आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके बेड पर पड़े साफ कपड़ो के ढेर को जल्दी से सही करना चाहते है। नीचे दिए गए टी शर्ट समेटने के आसान तरीको में से किसी एक का इस्तेमाल करें। यदि आप इन आसान चरणों का अनुसरण करते है, आप जान पाएंगे कि किस तरह से बिना सलवटे बने टी शर्ट को आसानी से तह किया जा सकता है!

विधि 1
विधि 1 का 3:

सामान्य तह करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह तरीका कॉलर या बिना कॉलर वाले टी-शर्ट के लिए काम करेगा।
  2. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    इसे अपने अंगूठे और तर्जनी ऊँगली के बीच दबाएँ।
  3. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    बाँहों को अन्य तीन उँगलियों की सहायता से पीछे की तरफ मोड़ें।
  4. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    इसके अलावा आप टी शर्ट को कोहनियों पर भी नियंत्रित कर सकते है। सुनिश्चित करें कि टी शर्ट दोनों तरफ से कम से कम एक इंच तक मोड़ा हुआ है।
  5. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    कॉलर को पकडे और पीछे की मोड़ते हुए किनारों की ओर ले जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ज्यादा जटिल समेटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टी शर्ट को कॉलर की ओर से दोनों कंधो को एक एक हाथ से पकड़ें जिसमे टी शर्ट का मुख आपकी ओर हो।
  2. आपको अंगूठो का इस्तेमाल करते हुए कॉलर के दोनों ओर पकड़ बनाये।
  3. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    आपको कॉलर के दोनों तरफ से एक इंच फैब्रिक चाहिए जहाँ से आप मोड़ेंगे।
  4. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    जब आपको निश्चित बाह्य निशान मिल जाये, अतिरिक्त तीन अँगुलियों का इस्तेमाल कार्टर हुए टी शर्ट को दोनों तरफ से मोड़ें, बाँहों को भी साथ में मोड़ें,इन्हें बहरी ओर मोड़ें। आपको एक लम्बा आयताकार आकार दिखाई देगा।
  5. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    टी शर्ट के सबसे निचले हिस्से को लें और उसे 3 इंच ऊपर की तरफ मोड़ दें। cross chwck with en article.
  6. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    बाकी के टी शर्ट को, 3 मुड़े हुए भागो में समेट लें। पहला मोड़ कॉलर को छूना चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    जब आप पूर्ण कर चुके है तो इसे उलट दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

साइड से समेटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    टी शर्ट को आपकी ओर रखते हुए इसे लंबाई में बीच से मोड़ दें, आस्तीन व्यवस्थित पंक्ति में होने चाहिए।
  2. आस्तीन को पीछे की तरफ टी शर्ट के कॉलर की ओर मोड़ें।
  3. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें
    वहाँ से टी शर्ट के ऊपरी भाग, कॉलर, और मुड़ी हुई आस्तीनों को हेम पर मोड़ दें।
  4. Watermark wikiHow to टी शर्ट को तह करें

सलाह

  • जब आप टी शर्ट तह कर रहे होते है तो उसे समतल सतह पर रखने से यह आसान हो जाता है।
  • टी शर्ट को सूखने के तुरन्त बाद तह कर लेने से उन में सलवटे बनने की संभावना कम हो जाती है।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?