आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कभी-कभी आप चाहती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड यह याद रखे कि आप कितनी खास हैं और आपको याद करे। हो सकता है कि वो दूरी की वजह से आप से दूर हो या फिर कुछ समय से वो आप पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है। किसी भी तरह से, आप उसे अपनी याद दिलाने के लिए आप बहुत कुछ कर सकती हैं। अपने बॉयफ्रेंड को उसके लकी होने का अहसास दिलाने और आपकी याद दिलाने की कुछ सलाह पाने के लिए पढ़ते जाएँ।

ये गाइड The Awakened Lifestyle के संस्थापक हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच John Keegan के इंटरव्यू पर आधारित है। (10+ Texting Tips to Make Your Boyfriend Miss You and Remember How Special You Are)

विधि 1
विधि 1 का 11:

कभी-कभी पहले उसकी तरफ से मैसेज आने का इंतज़ार करें (Wait for him to text first sometimes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह उसे याद दिला सकता है कि वो आपके संदेशों को हल्के में ले रहा है: हो सकता है कि उसे आपके प्यारे गुड मॉर्निंग टेक्स्ट की ऐसी आदत लग गई हो कि वो ये भूल गया कि जरूरी नहीं आप हमेशा उसे मैसेज भेजेंगी ही! कभी-कभी उसे मैसेज न करने की कोशिश करें (भले ये कितना भी मुश्किल हो) और आप ये देखकर हैरान हो जाएंगी कि अब कितनी जल्दी आपको उसके गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मिलने शुरू हो जाएंगे। [१]
    • आपको इसे हर समय करने की ज़रूरत नहीं है। यदि आपके पास उसे बताने के लिए कुछ जरूरी बात है, तो फिर न रुकें और उससे बात करें। यह सिर्फ एक उपयोगी स्ट्रेटजी है जिसका उपयोग आप समय-समय पर उसे ये याद दिलाने के लिए कर सकती हैं कि कभी-कभी उसे भी बात शुरू करना होगी।
विधि 2
विधि 2 का 11:

समय लेकर जवाब दें (Take your time to respond)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे हर समय मैसेज भेजने के बजाय अपने समय को दूसरे काम से भर लें: जवाब देने से पहले एक या दो घंटे इंतज़ार करने से उसे आश्चर्य होगा कि आप क्या कर रही हैं और ये उसे फिर से आपके जीवन के बारे में जानने के लिए प्रेरित कर देगा। अपने दिन के काम को रोकने और हर बार उसके मैसेज का जवाब देने की बजाय, अपने शौक, अपने पैशन और अपने लक्ष्यों को पूरा करने पर ध्यान दें। ये उसके मन में आपके लिए और अधिक चाह जगाएगा और आपका काम होने के बाद आपके पास में उसे बताने के लायक और भी अधिक बातें रहेंगी। [2]
    • अपने फ्रेंड्स के साथ में प्लान बनाएँ और उनके साथ में रहते समय उन्हीं पर ध्यान दें, फिर चाहे उस दौरान आपको उसके मैसेज भी क्यों न मिल रहे हों। फिर, जब आप वापिस घर के लिए निकलें, तब उसे मैसेज करके बताएं कि आपने सबके साथ में कितनी मस्ती की। अगर वो तुरंत आपके मैसेज का जवाब दे, तो हैरान न हों।
विधि 3
विधि 3 का 11:

कन्वर्जेशन को आप रोकें (Be the first to end the conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि आप हर समय उससे बात करने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी: यदि अक्सर वो ही आप से कहता है कि उसे कहीं जाना है या कोई काम है, तो अब बातचीत को आप खत्म करने की कोशिश करें। उसे बताएं कि आप बिजी हैं और आपको काम से जाना है, लेकिन आप उससे बाद में बात करना या प्लान बनाना चाहेंगी। इससे उसे लगेगा कि आप भी बहुत इंट्रेस्टिंग लाइफ बिता रही हैं और वह भी इसका हिस्सा बनना चाहेगा। [3]
    • अगर आप दोनों सुबह एक-दूसरे को लगातार मैसेज करते रहते हैं, तो उसे कुछ ऐसा मैसेज करें, "मुझे अब इस असाइनमेंट पर काम करना है। उम्मीद है आपका दिन अच्छा जाएगा :)"
विधि 4
विधि 4 का 11:

अपने टेक्स्ट में थोड़े रहस्य रखें (Add some mystery to your texts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो आप से पूछता है कि आप क्या करने जा रही हैं, तो उसे एक ऐसा जवाब दें, जिसमें थोड़ा रहस्य हो। ये उसे आपके दिन के बारे में और अधिक जानने और आप से कुछ और सवाल करने के लिए प्रेरित करेगा। [4]
    • अगर वो आप से आपके रात के प्लान के बारे में पूछता है, तो ऐसा कुछ कहें, "मैं अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ मूवी देखने जा रही हूँ।" इससे उसे आपसे यह पूछने का मौका मिलेगा कि आप कौन सी फिल्म देखने जा रहे हैं और आप किसके साथ जा रहे हैं।
विधि 5
विधि 5 का 11:

अक्सर उसकी तारीफ करें (Compliment him every now and then)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उन्हें स्पेशल बनाने के लिए कभी-कभी उनकी तारीफ करें: हफ्ते में एक बार या कुछ और बार उसे ऐसा कुछ मैसेज भेजें, जो आपको उसके बारे में सच में अच्छा लगता है। उन गुणों पर ध्यान दें, जो उसे सबसे हटके और खास बनाते हैं। वो बहुत लकी है, जो उसे कोई ऐसा मिला, जिसे उसकी इतनी परवाह है, लेकिन अगर आप हमेशा उसकी तारीफ करते रहेंगी, तो हो सकता है कि वो इस रिश्ते को हल्के में लेना शुरू कर दे। यदि ये तारीफ थोड़ा कम बार-बार आएंगी, तो वह उनकी अधिक सराहना करेगा, और जब आप ऐसा नहीं करेंगे तो वो उन्हें याद करने लगेगा। [5]
    • उसे कुछ ऐसा भेजें, "तुम्हारी स्माइल के बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रही है। बस इसके बारे में सोचकर ही मेरा दिन बन जाता है।"
विधि 6
विधि 6 का 11:

जिन चीजों का आपको शौक है, उनके बारे में बात करें (Talk about things you’re passionate about)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैसेज के माध्यम से भी, जब आप उन चीजों के बारे में बात करते हैं जो आपके लिए मायने रखती हैं तो आप बहुत अधिक एनिमेटेड लगेंगे। उन चीजों के बारे में खुलकर बात करें, जिनके बारे में आप एक्साइटेड हैं और वो प्रोजेक्ट, जिन पर काम करने से आपको खुशी मिलती है। ये वो चीजें हैं, जो आपको खास बनाती हैं और ये उसे याद दिलाती हैं कि वो कितना लकी है, जिसके पास में आपके जैसे एक प्यारा व्यक्ति है। [6]
    • उसे एक गाने के बारे में अपडेट टेक्स्ट करें, जिसे आप लिख रही हैं या फिर वो कोलाज, जिस पर आपने सारा दिन काम किया।
    • अपने फेवरिट बैंड, मूवी और स्पोर्ट्स टीम के बारे में बात करें।
    • उसे भी मौका दें, ताकि उसे जो पसंद है, वो उसके बारे में आपको बता सके। उससे उसके फेवरिट शो के लेटेस्ट सीजन के बारे में पूछें या फिर पूछें अगर उसे उसकी पसंद के बैंड का लाइव कॉन्सर्ट पसंद आया हो।
विधि 7
विधि 7 का 11:

उसे सकारात्मक तरीके से प्रोत्साहित करें (Provide positive encouragement)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे यह याद रखने में मदद करें कि आप उस पर कितना विश्वास करते हैं: इससे वह आपके आस-पास और भी अधिक रहना चाहेगा। फिर चाहे ये एक जरूरी मीटिंग या बड़ा टेस्ट हो, उसे प्रोत्साहित करने के लिए एक टेक्स्ट भेजें और उसका हौसला बढ़ाएँ। ऐसा कुछ खास चुनें, जिसके बारे में वो कुछ समय से सोच रहा था। ये उसे दिखाएगा कि आपको उसकी फिक्र है और पूरी बातचीत के दौरान आप उसे सुन रही थीं, जिससे वह आपके बारे में प्यार से सोचेगा।
    • अगर वो उस बड़ी मीटिंग के लिए जा रहा है, जिसे लेकर वो परेशान था, तो उसे मैसेज करें, "You've got this! Good luck today :)"
विधि 8
विधि 8 का 11:

अपने दिन की तस्वीरें या वीडियो भेजें (Send him pictures or videos of your day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये अपने टेक्स्ट को और भी रोचक बनाने का यह एक मजेदार तरीका है: यदि वो अक्सर आप से पूछता है कि आप क्या कर रहे हैं, तो उसे दिखाने के लिए उसे एक फोटो या वीडियो भेजें। यदि वह देख सकता है कि आप दिन भर क्या करते हैं, तो यह उसे आपके और आपके जीवन से अधिक जुड़ाव महसूस करा सकता है। तस्वीरें जितनी दिलचस्प होंगी, वो आपको उतना ही अधिक जानना चाहेगा।
    • शायद आप एक लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में हैं। उसे अपने अपार्टमेंट की एक पिक्चर सेंड करें। उस पिक्चर के साथ में ऐसा एक टेक्स्ट भी एड करें, "Here's my view this morning. What's yours?"
    • हो सकता है कि आप अपना दिन पौधों को दूसरे गमले में लगाने में बिताने वाली हैं। तो उसे इस काम के बीच में इस तरह के एक फनी कैप्शन के साथ में एक पिक्चर सेंड करें, "I have no idea what I'm doing."
विधि 9
विधि 9 का 11:

उसे कुछ फ़्लर्ट भरा मैसेज करें (Text him something saucy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कम्फ़र्टेबल हैं, तो उसे एक फ़्लर्ट भरा मैसेज या क्यूट सेल्फी भेजें: एक ऐसा आउटफिट चुनें, जो आपको सेक्सी और कॉन्फिडेंट फील कराए और फिर उसे भेजने के लिए कुछ पिक्चर लें। अगर आप पिक्चर भेजने में कम्फ़र्टेबल नहीं हैं, तो फिर पिछली बार के ऐसे समय के बारे में बात करें, जब आप दोनों इंटीमेट हुए थे और आपको उसके बारे में क्या पसंद आया। वैकल्पिक रूप से, उसे एक फ़्लर्ट भरे मैसेज में बताएं कि अगली बार जब आप दोनों फिर से मिलेंगे, तब आप उसके साथ में क्या करना चाहती हैं। ये उसके मन में आपके लिए और अधिक चाहत पैदा करेगा और उसे आप से दोबारा मिलने के लिए एक्साइटेड कर देगा। [7]
    • उसे टेक्स्ट करें, "तुम्हारा हैंडसम चेहरा याद कर रही हूँ। मैं फिर से तुम्हारी बाँहों में आने का इंतज़ार नहीं कर सकती।"
    • आप ऐसा भी आजमा सकती हैं, "लास्ट नाइट के बारे में अभी भी सोच रही हूँ। तुम मेरे सपने में थे।" अगर वो इसके बदले में कोई फ़्लर्ट भरा जवाब देता है, तो फिर आप एक कदम आगे बढ़ाएँ और जवाब में कुछ और भी डाइरैक्ट कहें। ऐसा कोई मैसेज करके देखें, "I can still taste you on my lips."
    • अगर आप उसे कुछ फ़्लर्टी सेंड करने वाली हैं, तो पहले से उसे इसके बारे में बताकर सुनिश्चित कर लें कि आप गलत समय पर ऐसा नहीं कर रही हैं।
विधि 10
विधि 10 का 11:

उसे बताएं कि आप उसके बारे में सोच रही हैं (Tell him that you’re thinking of him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दूसरे शब्दों में, उसे बताएं कि आप उसे याद कर रही हैं: उसे याद दिलाएँ कि वो आपके मन में है और आप उसके साथ बात करने में और ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। यदि आप अपने बॉयफ्रेंड के मन में अपने लिए या आपके साथ ज्यादा समय बिताने के लिए और भी चाहत जगाना चाहती हैं, तो ऐसे में गेम्स खेलना आपको ज्यादा दूर नहीं ले जाएगा। सीधे बात करें और उसे एक स्वीट मैसेज भेजकर उसे बताएं कि वो आपके मन में है और आप फिर से उससे मिलने की उम्मीद में हैं।
    • उसे ऐसा मैसेज करें, "सारा दिन तुम्हारे बारे में सोचती रही। ऑफिस के बाद तुमसे मिलने तक इंतज़ार नहीं कर सकती!" या "तुम सारा दिन मेरे मन में थे। तुम्हें मिस कर रही हूँ।"
    • अगर आप दूरी की वजह से अलग हैं, तो बताएं जब आप दोनों मिलेंगे, तब आप क्या करेंगे। ऐसा कुछ आज़माएँ, "सुबह उठते मेरे मन में अपनी लास्ट मूवी डेट का ख्याल आया। मैं एक बार फिर से तुम्हारे साथ रिलैक्स होने और मूवी देखने को लेकर एक्साइटेड हूँ।"
विधि 11
विधि 11 का 11:

अपने मैसेज को पॉज़िटिव रखें (Keep your texts positive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बॉयफ्रेंड से बहुत ज्यादा शिकायत करने से बचें: आपके साथ दिनभर में हुई अच्छी बातों के ऊपर फोकस रखें और यहाँ तक कि नेगेटिव स्थिति में भी पॉज़िटिव सोचें। एक पॉज़िटिव एटिट्यूड रखने की पुष्टि करने के लिए, बहुत सारे फनी और प्लेफुल मैसेज भेजें। आपकी ये अच्छी ऊर्जा उन तक पहुंचेगी और ये उन्हें याद दिलाएगा कि वो आपको क्यों इतना ज्यादा पसंद करता है।
    • उसे उसके फेवरिट कॉमेडी सीन की वीडियो क्लिप्स या या मीम भेजें, जो उसके सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए आपको ठीक लगे। जब आप दोनों अपने दिन के बारे में बात करें, तब ऐसे फनी टेक्स्ट इस्तेमाल करें, जिनसे आपको लगे कि उसके चेहरे पर हंसी आए।
    • कभी-कभी उदास रहने में कोई बुराई नहीं है। बस इतना सुनिश्चित करें कि आप अपने सारे टेक्स्ट मैसेज में अपने साथ में हुई बुरी बातों का ही जिक्र न करती रहें। आपको उसे उन सभी मजेदार पलों की याद दिलाना है, जो आपने साथ में बिताए।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)
किसी लड़की को इम्प्रेस करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?