आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ट्यूलिप्स (Tulips) किसी भी फ्लावर गार्डन या लॉंन के लिए एक खूबसूरत एडिशन होते हैं। एक सही मेंटेनेन्स और अटेन्शन के साथ, आप कई सालों तक खूबसूरत ट्यूलिप्स उगा सकते हैं। इसमें न तो पानी देने का कोई शेड्यूल होता है और न ही मुश्किल फर्टिलाइजेशन टेक्निक्स – जिसकी वजह से ये बहुत आसान होता है। फिर भले आप अभी शुरुआत कर रहे हों या फिर इसमें माहिर हों, ये फूल किसी भी गार्डन के लिए एक अच्छी चॉइस होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने ट्यूलिप बल्ब्स लगाना (Planting Your Tulip Bulbs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सर्दियों से लगभग 6 से 8 हफ्ते पहले, फॉल (पतझड़) में अपने ट्यूलिप को लगाएँ: ट्यूलिप बल्ब्स को नॉर्दर्न क्लाइमेट में सितंबर या अक्टूबर में और साउदर्न क्लाइमेट में अक्टूबर या नवंबर में लगाया जाता है। आपका क्लाइमेट जितना ज्यादा गरम होगा, आपको उतने ही देर से लगाया जाना चाहिए। मिट्टी को 60°F (15°C) से कम होना चाहिए। [१]
    • अगर आपने उन्हें पहले खरीद लिया है, तो आप चाहें तो रोपने के सीजन के 2 महीने पहले तक अपने ट्यूलिप बल्ब्स को रेफ्रीजरेटर (या किसी दूसरी कूल,ड्राई लोकेशन) में रख सकते हैं। हालांकि, उन्हें एप्पल्स के करीब मत रखें, क्योंकि ये एथिलीन (ethylene) निकालते हैं, जो ट्यूलिप बल्ब्स को बर्बाद कर देती है।
    • खूबसूरत बल्ब्स को स्प्रिंग में लाने के लिए ज़्यादातर बल्ब्स को तकरीबन 12-14 हफ्ते के "कोल्ड पीरियड" की जरूरत होती है। अगर उन्हें "पहले से ही ठंडा" नहीं किया गया हो, तो फिर बल्ब्स को 1st दिसंबर के बाद मत खरीदें।
  2. आप अपने ट्यूलिप्स को जिस जगह पर लगाते हैं, वहाँ पर दिनभर में बहुत कम धूप आना चाहिए। बहुत ज्यादा गरम जगहों पर, इन्हें सिर्फ सुबह की धूप में ही रखा जाना चाहिए। [२] ट्यूलिप्स को धूप की जरूरत होती है, लेकिन उन्हें ठंडी मिट्टी की भी जरूरत होती है – उन्हें इतनी भी ज्यादा धूप मत दें, जो उन्हें जलाकर राख़ कर दे।
    • अगर आप नॉर्थ में रहते हैं, तो पूरे दिन की धूप ठीक रहेगी (मिट्टी खुद भी ठंडी रहेगी)। लेकिन अगर आप साउथ की ओर रहते हैं, जहां पर ज्यादा गर्मी होती है, तो फिर दोपहर में इसके ऊपर छाँव कर देना, मिट्टी को ठंडा बनाए रखने के लिए ठीक रहेगा। [३]
  3. एक ऐसी रेतीली, अच्छी तरह से ड्रेन होने वाली मिट्टी चुनें, जिसका pH 6 से 6.5 के बीच हो: ट्यूलिप की ऐसी कोई सब-स्पेसीज़ नहीं है, जिन्हें ज्यादा मॉइस्चर की जरूरत होती है। मिट्टी को अच्छी तरह से ड्रेन होने वाली, न्यूट्रल से हल्की सी एसिडिक, फर्टाइल और यहाँ तक की सैंडी (रेतीली) भी होना चाहिए। [४]
    • गीली मिट्टी ट्यूलिप को बर्बाद करने का काम करती है। अपने ट्यूलिप्स में कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी मत डालें – सही ड्रेनिंग की पुष्टि करने के लिए, आप उस एरिया पर श्रेडेड पाइन बार्क या सैंड भी एड कर सकते हैं।
  4. ट्यूलिप बल्ब्स लगाने से पहले, मिट्टी को लूज करने के लिए एक प्लांटिंग फोर्क या टिलर (tiller) यूज करें। मिट्टी में तकरीबन 12 inches (30.5 cm) से 15 inches (38.1 cm) तक खोद लें। फिर, मिट्टी में 2 inches (5.1 cm) से 4 inches (10.2 cm) तक कम्पोस्ट मिला लें।
  5. बल्ब्स को, बल्ब की खुद की गहराई से तीन गुना ज्यादा गहरी जगह पर लगाएँ: बल्ब जितना ज्यादा बड़ा होगा, आपका गड्ढ़ा भी उतना ही ज्यादा बड़ा होना चाहिए। इसे 12 inches (30.5 cm) से 15 inches (38.1 cm) गहरा होना चाहिए। सही ड्रेनेज की पुष्टि करने के लिए, मिट्टी को ढ़ीला कर दें या फिर रेज्ड बेड (उठी हुई क्यारी) बना लें।
    • बल्ब जितना ज्यादा बड़ा होगा, उसका फूल भी उतना ही बड़ा आएगा। [५]
    • अगर आप एक गरम क्लाइमेट में रहते हैं, तो फिर आप ठंडे माहौल को बनाने के लिए, अपने बल्ब्स को तकरीबन 4-6 हफ्ते के लिए फ्रिज में रख सकते हैं। मॉइस्चर बनाए रखने के लिए उसे हर दो हफ्ते में हल्का सा पानी सींचते जाएँ।
  6. बल्ब्स को एक-दूसरे से तकरीबन 6 inches (15.2 cm) या और ज्यादा पर लगाएँ: उन्हें अच्छी तरह से बढ़ने के लिए 4–6 inches (10.2–15.2 cm) अपनी खुद की मिट्टी की जरूरत पड़ती है, नहीं तो ये एक-दूसरे के न्यूट्रीएंट्स को खींच लेते हैं। एक ऐसा प्लॉट साइज चुनें, जो आपके सारे ट्यूलिप्स को उनकी खुद की "अपनी जगह" दे सके।
    • हर एक बल्ब के पॉइंट वाले एंड को ऊपर लगाएँ। गड्ढ़े को वापस मिट्टी से भर दें और मिट्टी को आराम से उसकी जगह पर पर दबा दें।
    • ट्यूलिप्स बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं। फिर चाहे आपने कुछ ही क्यों न लगाए हों, बस कुछ ही सालों के अंदर आपको उनकी एक पूरी फैमिली बनी मिल जाएगी। [६]
  7. अपने ट्यूलिप बल्ब्स प्लांट करने के बाद, उन्हें कटी हुई पत्तियों, लकड़ी के टुकड़ों या मल्च से कवर कर दें। अगर आपके गार्डन में ऐसे रोडेंट्स या जानवर हैं, जिन्हें लेकर आप परेशान हैं, तो फिर आपको बल्ब्स के चारों तरफ एक केज (पिंजरे जैसा) या फ़ेन्स (बाड़ी) लगाना होगी। आप चाहें तो पेस्ट्स से बचने के लिए मिट्टी में काँटेदार पत्तियाँ या ग्रेवल (पत्थर) भी डाल सकते हैं।
    • बल्ब्स को प्रोटेक्ट करने वीड्स (weeds) को कंट्रोल करने और मॉइस्चर रोकने के लिए, मल्च, पत्तियाँ या लकड़ी के टुकड़ों को एक 1 inch (2.5 cm) से 2 inches (5.1 cm) तक मोटी लेयर डाल दें।
    • अगर आप पेरेनियल्स (सदाबहार) लगा रहे हैं, तो आपको उन्हें बढ़ते रहने के लिए हर साल फीड करना होगा। आप चाहें तो हर फॉल (पतझड़) में प्रोसेस को वापस बढ़ाने के लिए, ओर्गेनिक मटेरियल, कम्पोस्ट या बेलेंस्ड टाइम-रिलीज बल्ब फूड यूज कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने ट्यूलिप्स की देखभाल करना (Caring for Your Tulips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पौधा लगाने के बाद, ट्यूलिप को ग्रोथ बढ़ाने के लिए सच में पानी की जरूरत होती है। ये उन बहुत कम बार में से एक है, जब आपको उन्हें पानी देने की जरूरत पड़ती है।
    • अब जब तक आपको उनमें पत्तियाँ नजर न आ जाएँ, तब तक उन्हें फिर से पानी मत दें। फिर, आपको उन्हें पानी की सिर्फ हल्की सी बौझार देना होगी और बस इतना ही काफी है। [७]
  2. बढ़ रहे ट्यूलिप्स को केवल सूखे दिनों के दौरान ही पानी दें: अगर आपके एरिया में कुछ हफ्तों से बारिश नहीं हुई है, तो फिर अपने ट्यूलिप्स को हल्का सा पानी दे दें। ये उन कुछ मौकों में से एक मौका है, जब आपको आपके ट्यूलिप को मॉइस्चर देने होगा।
    • ट्यूलिप्स को अक्सर स्प्रिंग के दौरान बहुत ज्यादा बारिश होने और मॉइस्चर की वजह से कम पानी की जरूरत हुआ करती है। ज़्यादातर टाइम, मौसम खुद ही आपके लिए इस पौधे की देखभाल करेगी। इन्हें सिर्फ नॉर्मल बारिश की जरूरत होती है। [८]
  3. अगर आपके एरिया में ज्यादा बारिश हुई है, तो अगर हो सके, तो एरिया से एक्सट्रा पानी निकाल दें। ट्यूलिप गीले नहीं रह सकते हैं और एकदम गीली मिट्टी आपके खूबसूरत फूल को खत्म कर सकती है। अपने ट्यूलिप्स को सूखा रखने में मदद पाने के लिए, आपको अपने ट्यूलिप्स के आसपास के एरिया में कुछ श्रेडेड बार्क या सैंड एड करने के बारे में सोचना चाहिए।
    • अगर आप, आपने जिस एरिया पर अपने ट्यूलिप्स को लगाया है, वहाँ पर पानी इकट्ठा होते हुए पाते हैं, तो फिर आपको अपने पौधे को एक सूखी जगह पर ले जाने के बारे में सोचना चाहिए। उन्हें, उनकी आसपास की मिट्टी के साथ में खोदकर निकाल लें और फिर ऐसी जगह की तलाश करें, जहां बारिश तो होती है, लेकिन उसका पूरा पानी ड्रेन भी हो जाता है।
  4. अपने ट्यूलिप्स की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए, उन्हें फॉल शुरू होते ही एक बार और स्प्रिंग की शुरुआत में एक बार फर्टिलाइज करना ठीक रहता है। प्लांटिंग के करीब तीन से चार हफ्ते के बाद एक बेलेंस्ड लिक्विड फर्टिलाइजर ठीक तरह से काम करती है। ये करना खासतौर पर पेरेनियल्स (सदाबहार) के लिए ज्यादा जरूरी होता है।
    • हर एक ट्यूलिप बल्ब के आसपास तकरीबन एक चम्मच फ्लावर या प्लांट फर्टिलाइजर फैला दें या डाल दें। ये उनमें ठंड के दौरान, उनके पूरे "हाइबर्नैशन (hibernation)" पीरियड तक बना रहेगा। ट्यूलिप्स न्यूट्रीएंट्स को खुद में लंबे समय तक बनाए रखने में माहिर होते हैं।
    • क्या आप फॉल में अपने ट्यूलिप्स को फर्टिलाइज करना भूल गए हैं? आप बढ़ने वाली पत्तियों पर एक फास्ट-रिलीज नाइट्रोजन फर्टिलाइजर यूज कर सकते हैं। [९]
    • ट्यूलिप्स को अपनी किस्म के अनुसार हैंडल करना बहुत आसान होता है। अगर आप एन्यूयल लगा रहे हैं, तो फिर आपको शायद फर्टिलाइजर की जरा भी जरूरत न पड़े। अच्छे क्लाइमेट में आप आपके ट्यूलिप को लगा सकते हैं और फिर उसे एकदम भूल सकते हैं, न कोई सिंचाई या न ही फर्टिलाइजेशन की जरूरत होती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्यूलिप्स को ब्लूमिंग के बाद की देखभाल देना (Giving Tulips After-Blooming Care)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी तरह की ब्लाइट्स (blights) और बीमारी की तरफ नजर रखें: ब्लाइट्स (या ट्यूलिप फायर) पत्तियों के ऊपर ब्राउन स्पेक्स बनाती हैं और फ्लावर के कलर को ग्रे में बदल देती है। अगर किसी भी बल्ब पर कोई बीमारी लगी है, उन्हें खोदकर निकाल लेना और उसे किसी दूसरी ट्यूलिप पर फैलने से रोकने के लिए दूर फेंक दें। अगर पौधे का सिर्फ कोई एक हिस्सा ही डैमेज हुआ है, तो पौधे को उससे बचाने के लिए, उस हिस्से को काटकर फेंक दें। [१०]
    • अपने ट्यूलिप्स की भरपूर देखभाल करना, अपने ट्यूलिप्स को बीमारी से बचाने का एक अकेला तरीका है। आप सिर्फ पर्याप्त मात्रा में मॉइस्चर, हल्की सी छाँव मिल रहे होने और उसे एक अच्छी, हल्की सी एसिडिक मिट्टी में लगाए जाने की पुष्टि कर सकते हैं।
    • एफ़िड्स (Aphids) भी एक प्रॉब्लम हो सकते हैं, लेकिन इन्हें पानी से आसानी से स्प्रे किया जा सकता है।
  2. अपने ट्यूलिप में फूल आने के बाद, उन्हें डैडहैड (सूखे हुए फूल या पौधे को हटाना) करें: ट्यूलिप एक बार बढ़ने के बाद बीज बनाना शुरू कर देते हैं और ये बीज बल्ब को कमजोर कर देते हैं, जो उसे अनअट्रेक्टिव बना देता है। डैडहैडिंग की ये प्रोसेस पेरेनियल्स और एन्यूयल्स के लिए बेस्ट होती है। [११] यहाँ इसे किए जाने का तरीका बताया गया है:
    • शियर्स (कैंची की तरह) लें और फूलों के पूरी तरह से बढ़ने के बाद, उन्हें पौधे के तने पर से काट दें।
    • ज़्यादातर स्टेम को तकरीबन छह हफ्तों के लिए या फिर जब तक कि उसके पत्ते पीले होना न शुरू हो जाएँ, तब तक अपनी ही जगह पर रहने दें।
    • पत्तियों को ग्राउंड लेवल पर काट दें और एक बार जैसे ही छह हफ्ते बीत जाएँ, तब तक पौधे के बचे हिस्से को अलग कर दें। अगर आप चाहें तों उस लोकेशन को मार्क कर दें, ताकि बाद में आप बल्ब्स को पा सकें।
    • हालांकि, इसे स्पेसीज़ ट्यूलिप्स के साथ मत करें। आपको उन्हें उनके बीज से वापस उगाना है और उनकी एक पूरी कॉलोनी भी बनाना है।
  3. कुछ ट्यूलिप्स एन्यूयल्स होते हैं, जिसका मतलब उनकी पूरी लाइफ इस एक साल के अंदर खत्म हो जाती है ‐ वो और उनके ऑफस्प्रिंग (आने वाला हिस्सा) वापस नहीं आता है। एक बार जैसे ही सारे ट्यूलिप्स खिल जाएँ और खिलकर सूख जाएँ, पूरे पौधे को बल्ब से लेकर टिप तक अलग कर दें। [१२]
    • बात जब ट्यूलिप्स की आती है, तब बहुत सारे फार्मर्स गार्डनिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोग एन्यूयल्स को ही चुनते हैं। ये आसानी से बढ़ने वाले, सस्ते होते हैं और साल के पूरा होने के बाद, बस सब खत्म हो जाता है। ये अगले साल और भी बढ़ सकते हैं और दूसरी वेराइटीज के साथ भी एक्सपेरिमेंट करें।
  4. पता करें, कि आपके ट्यूलिप्स वापस आने लायक हैं या नहीं: अगर आप पेरेनियल लगा रहे हैं, आपने बल्ब को ग्राउंड में छोड़ा होगा और अपने ट्यूलिप्स की भरपूर देखभाल भी की होगी, तो आप अगले साल देखेंगे, कि आपके पास खूबसूरत ट्यूलिप्स की एक और नई फसल है (आप शायद ऐसा भी पा सकते हैं, कि आपके पास में बहुत सारी फसल भी हैं – ट्यूलिप्स बहुत जल्दी बढ़ा करते हैं)। यहाँ पर ऐसी वेराइटीज दी हुई हैं, जो बिल्कुल कोई भी कोशिश किए बिना, आसानी से वापस आ जाते हैं: [१३]
    • "ऑलिंपिक फ्लेम (Olympic Flame)" ट्यूलिप
    • "पेपरमिंट स्टिक (Peppermint Stick)" ट्यूलिप
    • क्रोकस (Crocus) ट्यूलिप
    • "नेगरिता (Negrita)" ट्राइअम्फ (Triumph) ट्यूलिप
    • "स्प्रिंग ग्रीन" वेरिडिफ्लोरा (Veridiflora) ट्यूलिप

सलाह

  • दूसरे एरिया में प्लांट करने के लिए ज्यादा ट्यूलिप पाने के लिए पत्तियों और स्टेम के ब्राउन होने के बाद बल्ब्स को खोद दें।

चेतावनी

  • फूल आने के फौरन बाद ट्यूलिप्स को फर्टिलाइज करने को लेकर सावधान रहें। ऐसा करना बीमारी बढ़ने के चांस को बढ़ा सकता है।
  • 2 inches (5.1 cm) से ज्यादा मल्च यूज करना, उन्हें धूप पाने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत में डालकर, आपके ट्यूलिप्स को बर्बाद कर सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?