आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पास में डॉग है, तो उम्मीद है, कि आपके इस फ्रेंड ने आपके यार्ड की जमीन पर खोद-खोदकर एक गड्ढा (होल) बना लिया होगा। डॉग्स काफी सारी वजहों से जमीन खोदा करते हैं, जिनमें — बोरियत, हंटिंग (शिकार), कंफ़र्ट, अटेंशन पाने की चाह और उसका अपना नेचर शामिल हैं। एक हद तक, हो सकता है कि शायद आप भी अपने डॉग के द्वारा खोदे हुए हिस्से को स्वीकार कर लें। हालांकि, ऐसी कुछ मेथड्स जरूर हैं, जिनके जरिए आप आपके डॉग को आपके यार्ड पर ऐसे होल्स करने से रोक सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

उसके बिहेवियर को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप आपके डॉग के द्वारा जमीन खोदने के पीछे की वजह का पता लगा लेते हैं, तो आपके द्वारा उसके बिहेवियर में बदलाव लाने के बीच में आने वाली रुकावटों में काफी सुधार आएगा। कुछ खुदाई एकदम अलग होती हैं और उन्हें समझ पाना मुश्किल होता है, लेकिन आमतौर पर उनके इस बर्ताव के पीछे की वजह काफी स्पष्ट होती हैं।
    • डॉग्स अक्सर इन पाँच वजहों में किसी एक (या ज्यादा) वजहों से खुदाई किया करते हैं: एंटरटेनमेंट, फिजिकल कंफ़र्ट, अटेंशन पाने के लिए, भागने या शिकार की तलाश में। जब आपका डॉग खुदाई करे, तब उसे और उसके खुदाई करने के तरीके को देखें और उम्मीद है कि आपको खुद ही समझ आ जाएगा, कि वो आखिर ऐसा क्यों करता है। [१]
    • एक बात का ध्यान रखें, कि खुदाई करना काफी सारे डॉग्स का एक नेचुरल स्वभाव होता है और इसे पूरी तरह से रोक पाना शायद मुमकिन भी नहीं है। कुछ डॉग्स की नस्ल ही खुदाई करने वाली होती है; जैसे कि टेरियर्स (terriers) और डॉक्शंड (dachshunds) की नस्ल खुदाई करने के लिए जानी जाती है। अगर आपको मालूम है, कि डॉग के द्वारा इस तरह से की जाने वाली खुदाई से आपको बाद में बहुत तकलीफ होने वाली है, तो एक नया पालतू चुनते वक़्त डॉग की नस्ल की प्रवृत्ति के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लें। [२]
  2. हर एक डॉग लवर इस बात की गवाही दे सकता है, कि डॉग्स काफी हद तक बच्चों जैसे ही होते हैं, जिसमें अपनी इच्छा की चीज़ को पाने के लिए ध्यान खींचना भी शामिल है। आपके डॉग के मन में ये बात होगी, कि फिर भले एक नेगेटिव तरीके से ही सही, लेकिन आपके खूबसूरत से गार्डन में ऐसे एक गड्ढा खोदकर वो आपका ध्यान पाने में कामयाब हो जाएगा। [३]
    • अगर आपको लगता है, कि ऐसा मामला ही है, तो डॉग के द्वारा खुदाई करने के बाद उसे इग्नोर करें और उसके किसी दूसरे, अच्छे बर्ताव के लिए उसकी ओर ध्यान दें।
    • इसके साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपके डॉग को दूसरे मौकों पर आपके साथ काफी समय मिलता है। एक खुश डॉग को ऐसी किसी चीज़ को करके आपका ध्यान खींचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। खुदाई करने की वजह से डॉग को सजा देने के लिए उसकी नजरों से गायब हो जाने की वजह से आप उसके इस बर्ताव को सिर्फ और बदतर बना देंगे।
  3. डॉग्स अक्सर बोरियत के चलते भी खुदाई किया करते हैं। आपका डॉग अगर काफी वक़्त तक किसी चीज़ की तरफ नजर बनाकर रखता है, रिरियाता है या फिर गड्ढे खोदने जैसे किसी "हाइपरएक्टिव" बिहेवियर में शामिल होता है, तो इसका मतलब वो शायद बोर हो रहा है। अपने डॉग को बोर होने से बचाने के लिए: [४] [५]
    • खिलौने और प्लेटाइम के जरिए उसे एंटरटेनमेंट दें, खासकर तब, जबकि आपका डॉग काफी यंग हो और उसके पास में और कुछ करने को न हो। डॉग को एक्साइटेड बनाए रखने के लिए समय-समय पर खिलौनों को बदलते रहें।
    • वॉक और रन के जरिए अपने डॉग की जोरदार एक्सर्साइज़ कराएं। अपने डॉग को दिन में कम से कम दो बार वॉक पर जरूर लेकर जाएँ और उसे अच्छी तरह से थकाने के लिए एक टेनिस बॉल लॉंचर के साथ भी खेलें। एक थका हुआ डॉग जमीन खोदना भूल जाएगा।
    • आपके डॉग को दूसरे डॉग्स से भी मिलने दें। अपने डॉग को पार्क लेकर जाएँ और उसे वहाँ मौजूद अपने जैसे प्राणियों को सूंघने, उनके साथ घूमने और हिलने-मिलने दें। डॉग्स जब दूसरे डॉग्स के सामने होते हैं, तो वो कभी भी बोर नहीं होते।
  4. अगर आप अपने डॉग को इस अनचाहे काम को करने से रोकना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उसे जमीन खोदते हुए पकड़ना होगा। क्योंकि उम्मीद है, कि खुदाई वाला ज़्यादातर काम आपकी पीठ पीछे ही चल रहा होगा, इसलिए आपको कुछ ऐसे तरीके ढूँढने होंगे, जिनसे वो खोदने का काम शुरू करे। [६]
    • याद रहे: खुदाई करने के बाद, उसे इसके लिए सजा देना आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं कर देगा और शायद इसकी वजह से चिंता और भी बढ़ेगी और जिसकी वजह से वो और भी खुदाई करने लग जाएगा।
    • उसके द्वारा बार-बार खोदे जाने वाले एरिया को क्लोज करने के लिए गार्डन फेंसिंग (बाड़ी) का यूज करें। यहाँ तक कि छोटे-छोटे बेरिकेड्स भी उसे रोकने के लिए काफी हो सकते हैं।
    • बार-बार खोदी जाने वाली जगह पर पत्थर दबा दें। ये खुदाई को काफी कठिन और कम मजेदार बना देंगे। बड़े, सीधे पत्थर भी अच्छे रहेंगे, क्योंकि इन्हें साइड में कर पाना काफी कठिन होता है।
    • मिट्टी के नीचे चिकन वायर या चेन-लिंक फेंसिंग दबा दें। डॉग के पैर के नीचे मौजूद वायर, उसे अनकम्फ़र्टेबल फील कराएंगे। ये आमतौर पर फ़ेन्स के पास ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं (नीचे दी हुई सलाह देखें)।
  5. अगर आपका डॉग अभी भी खुदाई करना जारी रखता है, तो उसके डिस्करेज़मेंट के लिए कुछ और भी कम मजेदार चीज़ें करके देखें: अगर आप अपने डॉग को पोलाइट तरीके से डिस्करेज़ नहीं कर पाए हैं, तो ये वक़्त अपनी ट्रिक्स को बदलने का है। यहाँ पर आपके डॉग को डिस्करेज़ करने के कुछ कम मजेदार तरीके दिए हुए हैं। [७]
    • कुछ डॉग्स को अपने खुद के मल की बदबू बिल्कुल भी पसंद नहीं हुआ करती है। गड्ढों में अपने डॉग का मल डालने से, ये काम उसके लिए कम रुचिकर बन जाएगा। हालांकि, ऐसे कई सारे डॉग्स भी हैं, जो अपने खुद के मल को भी खा लेते हैं और इसे खुदाई करने की अपनी पसंदीदा जगह पर देखकर काफी खुश भी हो जाते हैं। ये पूरी तरह से डॉग पर डिपेंड करता है।
    • डॉग के किए हुए होल में एक हवा भरा हुआ गुब्बारा (बलून) दफना दें और इसे मिट्टी की लेयर से कवर कर दें। डॉग के द्वारा खुदाई करते हुए गुब्बारे के फूटने की वजह से मिलने वाला सरप्राइज़ डॉग को वहाँ से दूर ले जाएगा और खुदाई को उसके लिए कम मजेदार काम भी बना देगा।
    • आप भी कहीं ज्यादा क्रिएटिव हैं, आप चाहें तो जब भी डॉग "खुदाई नहीं किए जाने वाले एरिया" में घुसे, तो उसके लिए एक स्प्रिंकलर या ज़ोर से होने वाली आवाज को सेट कर सकते हैं।
    • एरिया की रक्षा करने के लिए साइट्रस पील्स (खट्टे छिलके) का यूज करें। बहुत सारे डॉग्स को ऑरेंज, लेमन और ग्रेपफ्रूट पील्स की खुशबू बिल्कुल भी नहीं अच्छी लगती है। (कुछ डॉग्स ऐसे भी होते हैं, जिनको इससे कोई परेशानी नहीं होती है।) ऑरेंज के छिलके या फिर अपने हाँथ में ऑरेंज जूस लगा लें और फिर अपने हाँथ को डॉग की नोज के पास ले जाएँ। अगर वो पीछे हट जाता है या घबराता है, तो आपको समझ आ जाएगा, कि ये आपके लिए काम करने वाला है।
  6. जरूरत के हिसाब से प्रोफेशनल असिस्टेंस की तलाश करें: अगर आपको अपने डॉग के द्वारा की जा रही खुदाई के पीछे की वजह को समझ पाने में तकलीफ हो रही है, या फिर आपको इसकी वजह मालूम होते हुए हुए भी अपने डॉग को नहीं रोक पा रहे हैं, तो यही वक़्त है, किसी एक जानकार को इस काम के लिए अपने साथ शामिल करने का। सर्टिफाइड डॉग ट्रेनर्स और एनिमल बिहेवियरिस्ट्स आपको आपके डॉग के द्वारा खुदाई करने के पीछे की वजह को समझने के लिए जरूरी सलाह और टेकनिक्स बताने में मदद कर सकते हैं। [८]
    • खुद को और अपने डॉग को बेसिक ट्रेनिंग क्लास में शामिल कर लें। बेसिक ट्रेनिंग में काल्म, असर्टिव अप्रोच इम्प्लीमेंट कर लें और आपका डॉग आपको अपना लीडर समझने लगेगा। जब सब-कुछ सही तरह से हो जाए, आपके डॉग को आपके लिए गहरी रिस्पेक्ट दिखाना चाहिए और फिर उसे ट्रेनिंग में सिखाई हुई सारी कमांड्स याद दिलाएँ।
    • अपने डॉग को "रुको (Stop)," "बैठो (Sit)," "झुको (Heel)," आदि कुछ बेसिक कमांड्स सिखाएँ। इन ट्रिक्स को रोजाना 10 मिनट के लिए प्रैक्टिस करें। फेलर को इग्नोर करें और सक्सेस के लिए उसे रिवार्ड (उसकी तारीफ कर दें) करें।
    • जब भी आप आपके डॉग को खुदाई करने के काम में बिजी पाएँ, तब नेगेटिव रिइंफोर्समेंट का यूज करें। उसे नजर आए बिना, ज़ोर से आवाज (जैसे कि, एक सोडा केन के अंदर बहुत सारे कोइन्स को डालकर हिलाना) करें, ये डॉग को डिस्ट्रेक्ट कर देगा। खुदाई करने के वक़्त होने वाली ये अजीब सी आवाज उसे इस काम से दूर कर देगा। [९]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कंडीशन्स को बदल देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके यार्ड का एक तैयार किया हुआ, एक ऐसा डिफ़ाइंड एरिया होगा, जहां पर खुदाई करने में कोई खराबी नहीं। अपने डॉग को रिस्ट्रिक्टेड एरिया में खेलने के बजाय, इसी एरिया पर खेलने के लिए उत्साहित करें। [१०] [११]
    • सैंडबॉक्स को डिफ़ाइन करने के लिए वूडन बीम्स या लो फेन्सिंग का यूज करें और इसे ताजी मिट्टी से भर दें।
    • सैंडबॉक्स को यूज करने के लिए अपने डॉग को प्रोत्साहित करने के लिए इसमें ट्रीट्स और खुशबूदार चीज़ें दबा दें।
    • अगर आप अपने डॉग को तय एरिया के अलावा किसी और एरिया में खुदाई करते हुए पाते हैं, तो बहुत दृढ़ता से कहें, "नो डिगिंग (No digging)!" और फिर उसे खुदाई के लिए तैयार किए गए उस एरिया पर ले जाएँ, जहां वो आराम से खुदाई कर सके। सैंडबॉक्स में खुदाई करने के लिए उसे फौरन शैबासी दें।
  2. अगर आपके घर के बाहर अपने डॉग को गरम मौसम में ठंडा रखने लायक कोई शेल्टर नहीं है, तो शायद वो खुद को गरम रखने के लिए भी खुदाई कर सकता है। ऐसा होना खासतौर पर तब मुमकिन है, जब आपका डॉग बिल्डिंग, पेड़ या पानी के सोर्स के नीचे खुदाई कर रहा हो। [१२]
    • अपने डॉग को दिन में गरमी (और ठंड) से बचने के लिए एक प्यारा सा, कम्फ़र्टेबल घर तैयार करके दे दें।
    • अपने डॉग को काफी ज्यादा ठंड या गरमी के माहौल में बिना प्रोटेक्शन के घर के बाहर न रहने दें। अगर जरूरी हो, तो अपने डॉग को अक्सर घर के अंदर ही रखा करें।
    • अपने डॉग के लिए एक ऐसे बाउल में पानी भरकर रखने की पुष्टि कर लें, जिसमें से पानी गिर न पाए, नहीं तो आपका डॉग सारा दिन बिना पानी के रह जाएगा।
  3. ऐसे सारे शिकार को दूर रखने की कोशिश करें, जिनके पीछे आपका डॉग भागता हो: कुछ डॉग्स नेचुरल शिकारी होते हैं और इन्हें पीछा करने में मजा आता है। अगर आपका डॉग पेड़ या पौधे की जड़ में खुदाई करता है, या फिर उसके द्वारा की हुई खुदाई वाले हिस्से तक जाने के लिए बने हुए रास्ते में दौड़ने के निशान बने हुए हैं, तो उम्मीद है, कि आपके डॉग ने अपने शिकार के लिए कोई जानवर देखा है। [१३]
    • उन्हें पकड़ने और वापस कहीं और छोड़ने का एक सेफ तरीका ढूंढ लें, फ़ेन्स लगा दें या फिर अपने यार्ड को इन अनचाहे जानवरों के लिए एक कम मजेदार या अनचाही जगह बना दें। (अगर आपको नहीं मालूम है, कि आप किस तरह के जानवर का सामना कर रहे हैं, तो इसे जानने के लिए एक एक्सपर्ट को कॉल कर लें।)
    • शिकार जानवर को अपने यार्ड से दूर करने के लिए किसी भी पॉइजन वाली चीज़ का यूज बिल्कुल नहीं करें। ऐसा कोई भी पॉइजन जो उन जानवरों को खतरा पहुंचा सकता है, वो आपके डॉग के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
  4. हो सकता है, कि आपका डॉग शायद कुछ पाने के लिए, कहीं जाने के लिए या बस दूर जाने के लिए वहाँ से भागने की कोशिश कर रहा हो। ऐसा खासकर तब होना ज्यादा मुमकिन है, जब आपका डॉग फ़ेन्स के पास में खुदाई कर रहा हो। अगर आपको ऐसा लग रहा है, कि यही मामला है, तो पता लगाने की कोशिश करें, कि आपका डॉग आखिर क्यों भाग रहा है या कहाँ जा रहा है और उसे यार्ड में ही रोके रखने के लिए कुछ खास चीज़ें दें। [१४]
    • फ़ेन्स की बॉटम बॉर्डर के नीचे कुछ चिकन वायर दबा दें। किसी भी तेज़ हिस्से को अच्छी तरह से दबाने और अंदर की तरफ होने की पुष्टि कर लें, या फिर हो सके तो इसे अपने डॉग से दूर ही रखें, ताकि आपका डॉग इससे खुद को कोई चोट न पहुंचा ले।
    • फ़ेन्स के सामने ऐसे आधे दबे हुए पत्थर लगा दें, ताकि ये प्रोग्रेस में रुकावट डाल सकें।
    • फ़ेन्स को ग्राउंड के और नीचे दबा दें। ऐसी फेन्सेस जिन्हें जमीन के लगभग 1 to 2 feet (0.3 to 0.6 m) गहरे नीचे दबाया जाता है, उनके तोड़े जाने की उम्मीद जरा कम होती है।
    • अगर आपका डॉग भागकर किसी और यार्ड (जैसे कि, किसी और डॉग के साथ) में जाने की कोशिश कर रहा है, तो आपको एक ऐसी नई फ़ेन्स तैयार करना होगी, जो उस दूसरे डॉग के घर के नजारे को रोक सके।
  5. डॉग के सामने जितने ज्यादा प्रलोभन होंगे, उसके लिए खुद को खुदाई करने से रोक पाना उतना ही कठिन रहेगा। अगर आप एक ऐसा यार्ड बना लेते हैं, जिसमें खुदाई करना जरा कम मजेदार हो, तो उसके इस बर्ताव को काबू में रख पाना जरा आसान हो जाएगा। [१५]
    • डॉग्स को ताजी जुती हुई जमीन को खोदना काफी पसंद होता है। अगर आप आपके गार्डन में काम कर रहे हैं, तो ताज़ी मिट्टी को फ़ेन्स के जरिए या ढँककर अपने डॉग की पहुँच से दूर रखने की कोशिश करें।
    • बाहर जाएँ और जाकर देखें, अगर आपके डॉग ने जमीन के नीचे बोन्स (हड्डी) या और किसी चीज़ को दबाया हो। अपने डॉग को आपको ऐसे करते हुए न देखने दें, नहीं तो ये उसे एक फन गेम की तरह लगने लगेगा, छिपाओ और ढूंढो। गड्ढों को फिर से भर दें और जरूरत के हिसाब से डिस्करेज़मेंट एड कर दें।
    • अगर आप गार्डनिंग करते हैं, तो अपने डॉग को आपको जमीन खोदते हुए या मिट्टी हटाते हुए न देखने दें, क्योंकि इससे उसे सीधे तौर पर पॉज़िटिव इशारे मिलेंगे। (बेसिकली, "अगर आप ऐसा कर सकते हैं, तो मैं भी क्यों नहीं?")
    • अपने गार्डन को क्लीन रखें। अट्रेक्टिव महक हटा दें। जैसा कि ऊपर भी बताया गया है, किसी भी तरह के छोटे-छोटे या दूसरे तरह के जानवरों से भी बचाव करें।

सलाह

  • इलेक्ट्रिक फेन्स (फार्म स्टोर से खरीदी हुए इलेक्ट्रिक फेन्स बॉक्स से लगी हुई) को काफी अच्छी डॉग फेन्स माना जाता है, ये डॉग को फेन्स के आसपास खुदाई करने से रोकने के लिए जमीन से लगभग 7 inches (17.8 cm) तक लगी हुई होती है। उन्हें इसे सिर्फ एक बार टच बस करना होता है।
  • अगर आप डॉग के मल को यूज करने वाली मेथड यूज कर रहे हैं, तो अपने ही डॉग के मल का यूज करें; किसी दूसरे डॉग का मल आपके काम नहीं आएगा।
  • एक चौड़े वायर को लगभग 3 feet (0.9 m) तक फ़ोल्ड कर लें और इसे ग्राउंड (ग्राउंड पर मौजूद 2 फीट फेन्सिंग के साथ) के साथ लगी हुई फेन्स के साथ जोड़ दें। इसके ऊपर घास उग जाएगी, और उसे भागने (उम्मीद तो यही है) से रोक लेगी।
  • डॉग को सीधे पनिशमेंट देने को आमतौर पर असरदार नहीं माना जाता है। और खुदाई करने के लिए उसे चिल्लाकर, डांटकर, मारकर या गुस्सा करके सजा देने की वजह से वो सिर्फ आपके सामने खुदाई करना छोड़ देगा।
  • डॉग ट्रेनिंग और बिहेवियर के लिए मौजूद अच्छी बुक्स को खरीदें और पढ़ें। टेलिविजन स्टार्स को भूल जाएँ और ऐसे ट्रेनर्स की बुक्स खरीद लें, जो सच में काम करने लायक है। आप अगर चाहें तो The Monks of New Skete ISBN 0316578398 के द्वारा उपलब्ध The Art of Raising a Puppy देख सकते हैं।
  • फेन्स के आसपास मौजूद गड्ढों को भरने के लिए सीमेंट (इसे सूखे में भर दें, फिर सीमेंट से भरे हुए गड्ढे में पानी भर दें, फिर जब तक ये ठोस न हो जाए, तब तक अपने डॉग को यार्ड में न जाने दें) काफी अच्छे से काम करती है।

चेतावनी

  • कुछ नस्लों को असल में खुदाई (इसका असल में उनके विनय या बोरियत से कोई लेना-देना नहीं होता) करने में मजा आता है। डॉग खरीदने से पहले उसकी नस्ल की खासियत के ऊपर अच्छी तरह से रिसर्च कर लें। अगर आप किसी भी वजह से खुश हुए डॉग के द्वारा की हुई खुदाई को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, तो इस तरह के डॉग को न खरीदें। कुछ खास तरह की नस्लें, जिन्हें खुदाई करने में काफी मजा आता है, उनमें ऑस्ट्रेलियन केटल डॉग्स (Australian Cattle Dogs) और पोर्तगुइज़ पोडेंगो मीडिओ (Portuguese Podengo Medio) के नाम शामिल हैं। साथ ही, ज़्यादातर टेरियर्स को खुदाई करना बेहद पसंद होता है, और जब तक कि वो भागने की कोशिश नहीं करते, तब तक उन्हें ऐसा करने भी दिया जाना चाहिए।
  • बहुत सारे डॉग्स सैंडबॉक्स मेथड (सैंडबॉक्स मेथड में) को यूज करने में असफल होते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,५०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?