आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक यौन रूप से स्वस्थ बिल्ली 5 ½ से 12 साल की उम्र में यौन परिपक्व हो जाती है, और ये निर्भर करता है की उसे कितना खाना मिलता है और दिन की लम्बाई पर। [१] एक जंगली बिल्ली से अलग जिसे खाने के लिए लड़ना पड़ता है और सर्दियों के छोटे दिन अनुभव करने पड़ते है, एक घरेलू बिल्ली के पास पर्याप्त मात्रा में खाना और कृत्रिम रौशनी की सुविधा होती है । इसका मतलब है की जहाँ जंगली बिल्लियों का प्रजनन का एक समय होता है, उनके बच्चे वसंत और शुरुआती पतझड़ में पैदा होते है, वहीं आपकी घरेलू बिल्ली कभी भी यौन उत्तेजित हो सकती है, और शायद हर तीन से चार हफ्ते में होगी भी। अगर आप उसका कारण नहीं जानते है तो यौन उत्तेजित होने पर एक बिल्ली का व्यवहार चिंताजनक हो सकता है, पर ये तरीके आपको यह निर्धारित करने में मदद करेंगे की कहीं आपकी बिल्ली यौन उत्तेजित तो नहीं है ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

व्यवहार चिन्ह पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यौन उत्तेजित होने का दूसरा मतलब है आवाज़ लगाना। ऐसा इसलिए क्योंकि बिल्ली बहुत ज्यादा आवाज़ करने लगती है और अक्सर पूरे घर में रोती हुई या आवाज़ लगाती हुई घूमती रहती है। [२] यह एक दर्दनाक और व्यथित रोने की आवाज़ की तरह लग सकती है और इतनी तेज़ और निरंतर हो सकती है की आप रात भर सो न पाये ।
    • अगर आपकी बिल्ली स्वभाव से ही बातूनी है तो जरूरी नहीं है की उसका आवाज़ लगाना उसके यौन उत्तेजित होने का संकेत हो।
    • जब एक बिल्ली आवाज़ लगाती है, तो उसकी आवाज़ आम तौर पर ज्यादा तेज़ और ज्यादा निरंतर हो जाती है, और निचे दिए गए अन्य व्यवहारों के साथ होती है ।
  2. बेचैन व्यवहार और एक जगह पर न टिक पाना बिल्ली के यौन उत्तेजित होने का लक्षण है । [३]
    • यह बेचैनी ज्यादातर आवाज़ लगाने के समय ही होती है ।
  3. एक यौन उत्तेजित बिल्ली अक्सर ज्यादा प्यार करने लगती है। अगर आपकी बिल्ली स्वभाव से रूखी है तो अक्सर यह बदल जायेगा जब वह यौन उत्तेजित होगी । [४]
    • यौन उत्तेजित होने पर आपकी बिल्ली आपकी एड़ियो से इतनी ज़िद्दी तरीके से रगड़ेगी की चलते वक़्त आपके गिरने का कारण बन सकती है ।
    • यह व्यवहार उसके टोढी और गाल (जहाँ उसकी सुगंध ग्रंथि होती है ) फर्नीचर से रगड़ने में भी झलकेगा, खासकर आने और जाने की जगहों जैसे की दरवाज़े के फ्रेम पर।
    • यौन उत्तेजित होने पर बिल्ली की सुगंध बड़ी आसानी से बदल जाती है और वह इसे बड़ी ख़ुशी से फैलाती हुई ये जताती है की वो यौन सम्बन्ध के लिए तैयार है । [५]
  4. अक्सर एक संकेत जो एक यौन सम्बन्ध बनाने को तैयार बिल्ली का होता है वह है उसका अपनी पूँछ हटाने की प्रतिक्रिया । इसका आसान सा मतलब यह है की जब आप उसकी निचली कमर ख़ासकर उसकी श्रोणि और पूँछ का तल रगड़ते है तो वह अपना निचला हिस्सा हवा में उठा लेती है और अपनी पूँछ को एक तरफ कर लेती है । [६]
    • यह प्रतिक्रिया उसका तरीका है एक बिल्ले को उसकी योनि तक आसानी से पहुँचने के लिए ताकि वो यौन सम्बन्ध बना सके ।
  5. इस व्यवहार में बिल्ली अपना आगे का हिस्सा ज़मीन से चिपका लेती है और पिछला हिस्सा हवा में, और फिर इस मुद्रा में फर्श पर रेंगती है। [७]
  6. यौन उत्तेजना में कुछ बिल्लियाँ फर्श पर चारों तरफ पलटेंगी और साथ में रोने वाली आवाज़ निकालेगी । [८]
    • यह समझने वाली बात है की अगर आपको नहीं पता की यह व्यवहार सामान्य है, तो यह चिंताजनक लग सकता है, और यह एक आम कारण है पशु चिकित्सक को घबराई हुई कॉल करने का। हालाँकि यह इस बात का संकेत नहीं है की आपकी बिल्ली दर्द में है।
  7. जब एक बिल्ली यौन उत्तेजित होती है तो उसकी योनि का सूज जाना स्वाभाविक है। यह हलकी सूजन परेशान करती है, और संभावित है की आपकी बिल्ली काफी समय उस हिस्से को धोने में लगाये। [९]
    • एक आम निरीक्षक के देखने के लिए यह सूजन काफी छोटी है, तो शारीरिक रूप से बदलाव देखने की उम्मीद न रखें । [१०]
  8. यौन उत्तेजना में घर से प्यार करने वाली बिल्ली भी साहसिक हो जाती है । अगर एक बिल्ला आवाज़ लगाते हुए नहीं आता तो इस बात की सम्भावना है की बिल्ली एक दिन या कुछ इतने समय के लिए खुद ही बाहर एक बिल्ले को ढूंढने चली जाये। [११]
    • अगर आप की बिल्ली यौन रूप से विकसित है और आप नहीं चाहते की वह गर्भवती हो जाये तो उसे यौन उत्तेजना के समय घर के अंदर ही रखे और बिल्ली के आने जाने का पल्ला बंद कर दीजिये ताकि घुसपैठिए अंदर न आ पाये ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी बिल्ली के प्रजनन चक्र को समझिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिल्लियाँ बहुयौनउत्तेजित होती है यानी की वह एक साल में कई बार यौन उत्तेजित होती है। [१२]
    • यह कुत्तो से अलग है जो की द्वियौनउतेजना चक्र का अनुभव करते है, एक साल में केवल दो बार यौन उत्तेजित। [१३]
    • यौन उत्तेजना के दौरान आपकी बिल्ली की कोख फूल जाएगी क्योंकि अपेक्षित गर्भावस्था के लिए उसमे रक्त संचार बढ़ जायेगा। हालांकि आप इसे देख नहीं पाएंगे क्योंकि इस प्रक्रिया के कोई बाहरी लक्षण नहीं होते । [१४]
  2. जंगली बिल्लियों का प्रजनन समय वसंत और ग्रीष्म ऋतु के अंतिम समय में होता है। इसका मतलब बिल्ली के बच्चे कड़ाके की ठंड में होते है जब उनके बचने की सम्भवना कम हो जाती है । [१५]
    • कृत्रिम रोशनी की वज़ह से पालतू बिल्ली मूर्ख बन जाती है और वह सोचती है की अभी ठंड का मौसम नहीं है। और इस तरह अगर आपकी बिल्ली घर के अंदर ज्यादा समय बिताती है तो मौसम के बदलने से उसके प्रजनन चक्र पर थोड़ा या न के बराबर फर्क पड़ेगा। [१६]
    • एक बिल्ली जो घर के अंदर रहती है उससे आप साल भर यौन उत्तेजित होने की अपेक्षा करे ।
  3. एक बिल्ली का प्रजनन चक्र औसतन 21 दिनों का होता है। इन तीन हफ्तों में से सात दिनों तक का समय उसके यौन उत्तेजना में बिताने की अपेक्षा रखे । [१७]

सलाह

  • अपनी बिल्ली को यौन उत्तेजना के दौरान घर के अंदर रखे और संभावित यौन साथियों से दूर, जब तक की आप बिल्ली के बच्चे नहीं चाहते ।
  • बिल्लियाँ ज्यादातर चार से सात दिनों तक यौन उत्तेजित होती है ।
  • बिल्लियों की बढ़ती हुई जनसँख्या एक अहम समस्या है और जिसकी वज़ह से हर साल अनगिनत बिल्लियाँ बेघर हो जाती है और मानवीय तरीके से मार दी जाती है। इसकी वज़ह से आपको अपनी बिल्ली की नसबंदी कर देनी चाहिए अगर आप बिल्लियों के एक पेशेवर प्रजनक नहीं है ।
  • आप अपने इलाके के पशु चिकित्सक से अपनी बिल्ली की नसबंदी करा सकते है । अक्सर इसका ख़र्च ₹ 3000-₹ 9000 के बीच आता है और यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कहा रहते है और कहाँ से नसबंदी कराते है।

चेतावनी

बिल्लियों के लिए यह आम बात नहीं है की यौन उत्तेजना में वे अपनी योनि से कुछ निकाले, तो अगर आप खून या पीला-हरा द्रव्य निकला हुआ देखते है जब आपकी बिल्ली यौन उत्तेजित है, तो अपने पशु चिकित्सक से तुरंत सम्पर्क करे । [१८]

संबंधित लेखों

रेफरेन्स

  1. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  2. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  3. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  4. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  5. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  6. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  7. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  8. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  9. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  1. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  2. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  3. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  4. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  5. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  6. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  7. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  8. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.
  9. Reproduction in the Dog & Cat. Christiansen. Publisher: Bailliere Tindall.

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८७,१७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?