आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

90 के दशक का समय, पॉप कल्चर (pop culture) और पॉप संगीत का बहुत अच्छा समय था, उस समय इसका बहुत ज्यादा प्रभाव फैशन ट्रेंड्स (trends) पर था | यदि आप भी 90 के दशक वाले कपड़ों से प्रभावित होकर वैसे दिखना चाहते हैं, तो फ्लैनल शर्ट्स (flannel shirts), बैगी जींस (baggy jeans), और कॉम्बैट बूट्स (combat boots) जैसी चीजें पहनें | उस समय के पापुलर फैशन में विंडब्रेकर्स (windbreakers), ट्यूब टॉप्स (tube tops), और ओवरऑल (overalls) भी प्रचलित थे | आप भी 90 के दशक के टॉप और बॉटम खरीदें, और उसके साथ 90 के दशक में चलने वाली एसेसरीज (accessories) पहनकर बड़ी आसानी से 90 के दशक के अनुरूप तैयार हो जाइए |

विधि 1
विधि 1 का 3:

90 के दशक के टॉप्स लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    स्केटबोर्ड ब्रेण्ड (skateboard) की टी-शर्ट पहनें, जिससे 90 के दशक का लुक आए: 90 के दशक में ग्राफिक (graphic) वाली टी-शर्ट बहुत पापुलर होती थीं, और स्केटबोर्ड की टी-शर्ट खासतौर पर ट्रैंड में थीं | आप भी स्केटबोर्ड वाली स्टाइल पाने के लिए ब्लाइंड (blind), टोय मशीन (toy machine), एलीमेंट (element) और वोलकॉम (volcom) जैसी ब्रैण्ड्स की टी-शर्ट लें | [१]
    • यदि आपको स्केटबोर्ड ब्रैण्ड्स की टी-शर्ट्स पसंद नहीं हैं, तो इसकी जगह आप विंटेज बैंड (vintage band) के शर्ट लें, जैसे कि निरवाना (nirvana) और एलिस इन चैंस (alice in chains) |
    • उदाहरण के लिए, आप टी-शर्ट अकेली भी पहन सकते हैं, और चाहें तो उसके ऊपर से स्वेटर या जैकेट भी पहन सकते हैं |
  2. 2
    90 के दशक के फैशन वाला सही लुक पाने के लिए फ्लैनल शर्ट पहनें: 90 के दशक के फैशन में फ्लैनल शर्ट्स बहुत ज्यादा चलती थीं, खासतौर पर रॉक म्यूजिक (rock music) में इसे सभी लोग पसंद करते थे | आपके स्केटबोर्ड टॉप के ऊपर फ्लैनल शर्ट पहनें या फिर प्लेन व्हाइट या ब्लैक शर्ट भी पहन सकते हैं | [२]
    • 90 के दशक में ज्यादातर लोग फ्लैनल शर्ट्स के साथ बैगी या रिप्ड (ripped) जींस पहनते थे |
    • ग्रीन, ब्राउन और बरगंडी जैसे नेचुरल कलर फ्लैनल शर्ट्स के लिए चुनें | आप फ्लैनल के लिए भड़कीले कलर जैसे कि रेड, ऑरेंज और यलो भी ले सकते हैं |
  3. 3
    पापुलर स्लीवलेस (sleeveless) टॉप के लिए बंडाना (bandana) टॉप या ट्यूब टॉप लें: 90 के दशक में कई महिलाएँ बंडाना को टैंक टॉप (tank top) के समान पहनती थीं | इसके लिए बंडाना को बीच से तिरछा फोल्ड कर के, इसे अपने चेस्ट पर रखें और पीछे तरफ अच्छे से बाँध लें | इसके साथ ही आप ट्यूब टॉप भी पहन सकते हैं | [३]
    • ट्यूब टॉप, स्लीवलेस क्रॉप (crop) टॉप होते हैं, जिन्हें सिर्फ छाती ढकने के लिए पहना जाता है |
    • यदि आप बंडाना को टॉप बना के नहीं पहनना चाहते हैं, तो फिर पैस्ले प्रिंट (paisley print) वाला टैंक टॉप बंडाना के समान पहनें |
    • टैंक टॉप को हाइ-वेस्ट डेनिम या ट्राउजर या फिर लेगिंग्स के साथ पहनें |
  4. 4
    फैशनदार लुक के लिए स्लिप ड्रेस (slip dress) पहनें: स्लिप ड्रेस बहुत पतली और सिल्की होती है, आमतौर पर इसे किसी ड्रेस या शर्ट के नीचे पहना जाता है | इसमें आप ब्लैक, व्हाइट, क्रीम, पीच, पिंक या आसमानी कोई सा भी कलर ले सकते हैं | आप स्लिप ड्रेस को सामान्य कपड़ों की तरह सामान्य जगहों पर और पार्टियों में पहनें | यदि आप चाहें तो इसके नीचे टी-शर्ट या टैंक टॉप भी पहन सकते हैं | [४]
    • आप वैलवेट की स्लिप ड्रेस भी खरीद सकते हैं |
    • स्लिप ड्रेसेस पूरी लंबाई में और घुटनों तक की लंबाई वाली आती हैं |
  5. 5
    90 के दशक को अपनाने के लिए रंगीन विंडब्रेकर को अपनी ड्रेस के साथ पहनें: विंडब्रेकर्स 90 के दशक में बहुत ज्यादा प्रचलन में थे! विंडब्रेकर्स में हवा अंदर नहीं जाती और ये जैकेट सारे कलर्स में आती हैं, उस समय के लोग इन्हें अलग-अलग ड्रेसेस के साथ पहनते थे | आप विंडब्रेकर के नीचे टी-शर्ट पहनें, और उसकी जिप चाहें तो बंद कर लें या खुला ही रखें | [५]
    • 90 के दशक के स्टाइल को पाने के लिए आप 2 या उससे ज्यादा कलर मिलाकर पहनें |
  6. 6
    ठंडों में गर्मी बनाए रखने के लिए कलरफुल कुगी (coogi) स्वेटर पहनें: ऑस्ट्रेलियन कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली कलरफुल कुगी स्वेटर, मोटी लेयर की होती हैं | यह 90 के दशक में हिप हॉप के समय से बहुत ज्यादा पापुलर हो गयी थीं | लोक प्रसिद्ध बीआईजी (BIG) भी इसे पापुलर बनाने में शामिल है, कुगीज मोटे धागों से ठंड के मौसम के लिए बनाई जाती है, इसलिए यह ठंडों में गरम रखने के लिए बहुत बढ़िया होती हैं | [६]
    • कुगी स्वेटर बहुत ज्यादा महँगी हो सकती हैं, इसलिए आप अपने यहाँ की थोक दुकानों पर या प्रेषित दुकान पर इसे ढूँढे |
    • आप 90 के दशक के पहनावे को अपनाने के लिए कलरफुल स्वेटर या अर्ग्यले (argyle) स्वेटर भी पहन सकती हैं |
  7. 7
    आप स्वेटशर्ट (sweatshirt) या स्वेटर को ठंड से बचने के लिए अपनी कमर पर बाँध लें: 90 के दशक में कमर पर स्वेटर या स्वेटशर्ट को कमर पर बांधने का बहुत चलन था | इसको बांधने के लिए इसे पीछे ले जाएँ और इसकी दोनों स्लीव्ज को आगे लाकर कमर पर बाँध लें | उस समय लोग ऐसा ठंड से बचने के लिए करते थे, पर कभी-कभी स्वेटर उनकी कमर पर ही बंधी रह जाती थी | [७]
    • आप फ्लैनल शर्ट या कार्डिगन स्वेटर को भी इसी तरह से बाँध सकते हैं |
    • इसके लिए आप रंगीन स्वेटशर्ट लें, जो आपके पहनावे को पूरा करने के लिए उससे मैच करती हो |
विधि 2
विधि 2 का 3:

90 के दशक के बॉटम लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    90 के दशक के टॉप्स के साथ बैगी या फ्लेयर्ड (flared) जींस लें: 90 के दशक में डेनिम का बहुत ज्यादा फैशन था, और बैगीज या फ्लेयर्ड बॉटम तो सबसे ज्यादा पापुलर स्टाइल थी | यह स्केटबोर्ड शर्ट और फ्लैनल शर्ट या टॉप पर सही मैच करेगी | आप फ्लेयर्ड जींस को टैंक टॉप या ट्यूब टॉप के साथ भी पहन सकते हैं | [८]
    • आजकल चलने वाले “बॉयफ्रेंड” जींस, उस समय के बॉटम के समान हैं |
    • एसिड-वॉश जींस 90 के दशक में बहुत प्रचलित थी | आप 90 के दशक का पुराना लुक पाने के लिए लाइट कलर की बैगी जींस लें |
  2. 2
    डैमेज हाइ-वेस्ट डेनिम या ट्राउजर पैंट लें: “मॉम” (mom) जींस, 90 के दशक में बहुत पापुलर थे, इसे हाइ-वेस्ट जींस भी कहा जाता है, और यह आपकी टुंडी तक आती हैं | 90 के दशक के सही बॉटम के लिए आप रिप्ड या ब्लीच जींस या फिर हाइ वेस्ट ट्राउजर पहनें | [९]
    • उदाहरण के लिए आप डैमेज डेनिम को ट्यूब टॉप या बैंड टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं |
    • ट्राउजर के साथ आप 90 के दशक में चलने वाला बटन वाला ब्लेजर पहनें |
  3. 3
    ओवरऑल पहनें पर उसकी स्ट्रेप्स (straps) खुली रहने दें: 90 के दशक में ओवरऑल का बहुत ट्रैंड था, हालाँकि बहुत से लोग इसकी स्ट्रेप्स को खुला ही रखते थे या एक स्ट्रेप बाँध लेते थे | यह प्लेन या ग्राफिक वाली टी-शर्ट के साथ बहुत जमते हैं | [१०]
    • आजकल के फैशन में भी ओवरऑल का ट्रैंड वापिस आ गया है, इसलिए यह आपको कपड़ों की दुकान पर आसानी से और बहुत सारे स्टाइल में मिल जाएंगे |
  4. 4
    90 के दशक के प्रोफेशनल विकल्प के लिए पैंट सूट भी पहन सकते हैं: पैंट सूट को उससे मैच करते हुये ट्राउजर और जैकेट के साथ पहना जाता है | इसके लिए आप एक प्लेन कलर का पैंट लें, और उसमें जैकेट या कोट मैच कर के पहनें | इससे आपको 90 के दशक का ऑफिशियल (official) लुक मिलेगा | [११]
    • पैंट सूट सभी कलर में आते हैं | आप इसके लिए ब्राइट कलर जैसे कि रेड, पर्पल, ब्लू ले सकती हैं | या फिर उसके न्यूट्रल (neutral) कलर जैसे कि खाकी या ब्राउन भी ले सकती हैं |
  5. 5
    कैजुअल और आरामदायक स्टाइल के लिए लेगिंग्स पहनें: कैजुअल और प्राचीन कपड़ों के विकल्प के रूप में 90 के दशक में लेगिंग्स बहुत ज्यादा चलन में थी | यह ढीली टी-शर्ट और ट्यूनिक के साथ अच्छी लगेगी | पुराने समय के लुक को पाने के लिए ब्राइट कलर की लेगी पहनें और उसके साथ स्वेटबैंड जरूर पहनें |
    • लेगिंग्स के ब्राइट कलर लें, जैसे कि पिंक, पर्पल और यलो | 90 के समय में पैटर्न वाली लेगिंग्स जैसे कि जिग-जैग, पोलका डॉट्स, और आग की लपटें वाली डिजाइन भी चलती थी |
  6. 6
    फैशनदार और आरामदायक विकल्प के लिए बाइक शॉर्ट्स (bike shorts) पहनें: 90 के दशक में जो एथलेटिक पुरूषों के लिए शॉर्ट्स चलते थे, वे आज के शॉर्ट्स से काफी छोटे होते थे | इसलिए उन्हें कवर करने के लिए वे नीचे बाइक शॉर्ट्स पहनते थे | कुछ समय बाद पुरूषों और महिलाओं में, ये बाइक शॉर्ट्स बहुत पापुलर हो गए | यह आपको 90 के दशक का लुक देने के लिए अच्छा कैजुअल ऑप्शन है | आप इन्हें ट्राइ करें | [१२]
    • बाइक शॉर्ट्स ब्लू, पिंक और पर्पल जैसे ब्राइट कलर में आते हैं |
    • महिलाएँ वन-पीस (one-pies) के नीचे अक्सर बाइक शॉर्ट्स पहनती थीं, और जब वे एक्सरसाइज करती थीं, तब लिटाड (leotard) के नीचे इन्हें पहनती थीं |
  7. 7
    कुछ अनोखे स्टाइल के लिए या स्कर्ट के जैसे सरोन्ग (sarong) को आजमाएँ: सरोन्ग एक लंबा कपड़ा होता है जिसे चेस्ट और कमर के चारों तरफ लपेटा जाता है | इसे दक्षिणी एशिया के लोग ट्रेडीशनल ड्रेस के रूप में पहनते थे, लेकिन यह 90 के दशक तक बहुत पापुलर हो गया | बहुत-सी महिलाएँ सरोन्ग को अपनी कमर के चारों ओर लपेटकर पहनती थीं, जिससे वो स्कर्ट के समान लगता था | [१३]
    • आप सरोन्ग को अपनी कमर के चारों ओर लपेटें, और इसके दोनों सिरों को पकड़कर अपने पेट पर नॉट बाँध लें | अब नॉट के दोनों सिरों को लपेटकर दाएँ और बाएँ में खोंस लें जिससे आपका कपड़ा अपनी जगह पर स्थित बना रहेगा |
    • टी-शर्ट्स या ट्यूब टॉप्स के साथ सरोन्ग को पहनें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

90 के दशक की एसेसरीज पहनिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    90 के दशक को दिखाने के लिए मूड रिंग (mood ring) पहनें: मूड रिंग एक ऐसी ज्वेलरी है जो थर्मोक्रोमिक (thermochromic) एलीमेंट से बनी होती है और उसके कलर टेम्परेचर के हिसाब से बदलते रहते हैं | मूड रिंग के कलर, रिंग पहनने वाले के मन की स्थिति को दर्शाते हैं कि कैसा है | आप भी 90 के दशक को प्रभावी बनाने के लिए अपने ड्रेस में मूड रिंग के स्टाइल जैसे कि बड़ा गोला, तितली या डॉल्फिन शेप ले सकते हैं | [१४]
    • हालाँकि मूड रिंग पुरूषों और महिलाओं दोनों की एसेसरी है, पर यह खासतौर पर लड़कियों में बहुत पापुलर हैं |
    • मूड रिंग 1970 के दशक में बनी थीं, लेकिन यह तब इतनी प्रचलित नहीं हुई थी, फिर 90 का दशक आते-आते यह बहुत ज्यादा पापुलर हो गईं |
  2. 2
    अपने पहनावे को रंगीन बनाने और उसे स्वरूप देने के लिए स्लैप ब्रेसलेट (slap bracelet) बाँधें: स्लैप ब्रेसलेट स्टील का बना एक पट्टा होता है जो कपड़े से, सिलिकॉन से या प्लास्टिक से कवर होता है, और यह लचीला होता है | आप इसे पहनने के लिए हल्के से अपनी कलाई पर थपकें, और इसका मेटल अपने आप ही कलाई पर घूमकर फिट हो जाता है | आप ब्रेसलेट को ट्यूब टॉप और लेगिंग्स के साथ पहन सकते हैं | [१५]
    • स्लैप ब्रेसलेट्स कई सारे कलर्स, पैटर्न्स और डिजाइन में आते हैं, जैसे कि कुछ जानवरों के प्रिंट्स में, जिग-जैग (zig-zag) प्रिंट में और पोलका डॉट्स में आते हैं |
  3. 3
    यदि आपके कान छिदे हैं तो हूप्स (hoops) इयरिंग्स पहनें: छोटे साइज के सिल्वर हूप इयरिंग्स उस समय की बहुत सारी टेलीविजन एक्ट्रेस पहना करती थीं | आप भी अपने दोनों कानों में एक-एक हूप पहनें | यदि आपके कानों में एक से ज्यादा छेद हैं, तो पहले वाले छेदों में बड़े हूप पहनें और उससे ऊपर वाले छेदों में छोटे साइज के इयरिंग्स पहनें | [१६]
    • आप काले और गोल्ड हूप्स भी ट्राइ कर सकती हैं |
  4. 4
    यदि आप 90 के दशक का ट्रैंड अपनाना चाहते हैं, तो अपनी बॉडी में पसंद की जगह सोचकर छिदवाएं: 90 के पहले बॉडी को छिदवाना इतना पापुलर नहीं था | उस समय के रॉक म्यूजिक और रॉक बैंड्स वाले टपोरी लोगों ने बॉडी छिदवाने के ट्रैंड को पापुलर बना दिया | इसलिए बहुत सारे रॉक के टीनेज (teenage) बच्चों ने अपने नाक, भौंहें, होंठ और निपल्स छिदवाए | यदि आप भी 90 के दशक का वास्तविक लुक चाहते हैं, तो अपनी पसंद अनुसार बॉडी छिदवाएँ | [१७]
    • ख्याल रखें कि यह छेद स्थायी नहीं होते हैं |
  5. 5
    90 के दशक कि पापुलर एसेसरीज के लिए एक स्नैपबैक हैट (snapback hat) पहनें: 90 के दशक में बहुत से लोग हिप-हॉप (hip-hop) से प्रभावित होकर स्नैपबैक हैट पहनते थे | आप अपनी पसंदीदा स्पोर्ट टीम की या फिर पसंद के लोगो (logo) की हैट खरीदें, और पूरा तैयार होने के बाद पहनें | 90 के दशक के असली स्टाइल के लिए, हैट की ब्रिम (brim) को घुमाकर अपने फेस के पीछे कर लें | [१८]
    • स्नैपबैक्स हैट अपनी बड़ी और सीधी ब्रिम के लिए प्रसिद्ध है | उसकी आगे की प्लास्टिक पट्टी दो भागों में मुड़ भी जाती है |
    • आप हिप-हॉप लुक के लिए स्नैपबैक हैट को कुगी स्वेटर और बैगी जींस के साथ भी पहन सकते हैं |
  6. अपने पहनावे में ग्रंज लुक (grunge) बढ़ाने के लिए जड़ाऊ बैल्ट पहनें: 90 के दशक में ग्रंज स्टाइल को दिखाने के लिए जड़ाऊ बैल्ट बहुत पहने जाते थे, और बहुत लोग इन्हें बैंड शर्ट्स और फ्लैनल शर्ट्स के साथ पहनते थे | जड़ाऊ बैल्ट्स को बैगी जींस के साथ पहनना बहुत पापुलर था | आप भी एक सिल्वर, पिंक, ब्लू या रेड कलर का जड़ाऊ बैल्ट पहनें | [१९]
    • आप ग्रंज या टपोरी स्टाइल के लिए एक जड़ाऊ चोकर (choker) या जैकेट भी पहन सकती हैं |
  7. 7
    कंगारूज (kangaroos), टिंबरलेंड (timberland), या डॉक मार्टन्स (doc- martens) जैसे ब्रैंड्स के शूज खरीदें: कंगारूज ब्रैंड्स के स्निकर्स (sneakers) ब्राइट कलर और जिप वाली छोटी-सी पॉकिट से बहुत पापुलर हो गए थे | हिप-हॉप म्यूजिक और डांस से टिंबरलैंड के बूट्स ज्यादा पापुलर हुये | डॉक मार्टन्स के कॉमबैट (combat) बूट्स स्टाइल ग्रंज म्यूजिक के कारण काफी पापुलर हुई थी | यह सभी उस समय के पापुलर ब्रैंड्स हैं, आप अपनी पसंदीदा स्टाइल के शूज पहनें और 90 के दशक वाले लुक को पूरा करें | [२०]
    • उदाहरण के लिए, आप बाइक शॉर्ट्स के साथ कंगारूज स्निकर्स पहन सकते हैं |
    • बैगी जींस और कुगी स्वेटर के साथ टिंबरलैंड बूट्स पहनें |
    • रॉक स्टाइल के लिए डॉक बूट्स और फ्लैनल शर्ट्स और जड़ाऊ बैल्ट पहनें |

सलाह

  • आप अपने बालों के टिप्स को 90 के दशक वाले हेयरस्टाइल के लिए ब्लीच भी कर सकते हैं |
  • 90 के दशक में और भी बहुत-से सिंबल पापुलर हुये, जैसे कि स्माइली फेस, यिन यांग सिंबल (yin yang symbol), डॉल्फिन और आग की लपटों और जानवरों वाले प्रिंट सभी शामिल हैं |
  • बकैट हेट्स और कलरफुल चश्मों का 90 के दशक में बहुत ट्रैंड था |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?