आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ताला खोल पाना एक बेहद उपयोगी कला है और अगर आप की चाबियाँ खो गयी हैं या आप उन्हें भूल गए हैं तो ये आपके बहुत काम आ सकती है | कुछ सहज औजारों और थोड़े सब्र से, आप किसी भी प्रकार के टम्बलर ताले को खोल सकते हैं, और बंद दरवाज़ों से लेकर पैडलॉक्स तक पहुँच सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

ताला खोलने से पहले की तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कोई ताला टूटा हुआ है तो आप उसे खोल नहीं पाएंगे | इसके इलावा जंग लगे ताले भी आप चाहे जितनी शातिर तकनीक का इस्तेमाल करें बंद ही रहेंगे | ताले को खोलने की शुरुआत करने से पहले उसकी पूरी अवस्था का जायजा लेना बेहतर है | [१]
    • जंग लगे ताले भी उपयुक्त लूब्रिकेंट के सही इस्तेमाल से खुलने वाली स्थिति में लाये जा सकते हैं |.
  2. एक प्रोफेशनल ताला खोलने की किट में टेंशन रिंच (Tension Wrench), पिक्क (Pick) और रेकिंग (Raking) औजार शामिल होते हैं | [२] आपको एक उपयुक्त लुब्रिकेंट, जैसे लुब्रिकेटिंग ग्रेफाइट की भी ज़रुरत होगी, जो की आपके स्थानीय हार्डवेयर स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा | [३]
    • आप घर में मोजूद सामान को भी औज़ार के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे बॉबी पिन या पेपरक्लिप |
    • एक ताला खोलने का सेट खरीदने के लिए आपको किसी स्पेशिलिटी स्टोर, जैसे स्पाई स्टोर या लॉकस्मिथ, या ऑनलाइन किसी सेलर पर जाना होगा |
    • हांलाकि एक ताला खोलने का सेट होना अधिकतर इलाकों में कानून के दायरे में होता है, फिर भी इन औजारों के साथ पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर, हो सकता है आपको ये साबित करना पड़े की आप कोई गुनाह नहीं करने जा रहे थे |
  3. ताला खोलने में तीन मुख्य औजारों के इस्तेमाल को समझें: सबसे आम ताला खोलने के औजारों के नाम और उपयोगिता जानने से उनके बारे में बात करना आसान होता है | ये इसलिए और ज़रूरी है क्योंकि आजकल के माहौल में कुछ औजारों के इस्तेमाल को बदल दिया गया है | [४] तीन मुख्य औज़ार हैं:
    • एक टेंशन रिंच | टार्क रिंच के नाम से भी जाना जाने वाला, ये औजार धातू का एक पतला टुकड़ा होता है और उसके दोनों छोर फ्लेर्ड होते हैं | वह या तो L या फिर Z शेप का होता, जहाँ Z की बीच की लाइन सीधी होती है | इस को प्लग (ताले का वो हिस्सा जो घूमता है) में डाल कर टेंशन लगायी जाती है |
    • एक लॉक पिक्क | इनमें आम तौर पर हैंडल होता है जो अंत में एक पतला धातू का टुकड़े से जुड़ा होता है और जो थोड़ा सा मुड़ा होता है | पिक्क ताले के तकनीकों के अंदरूनी भागों (पिंस) को घुमा सकता है |
    • एक रेक | ये कई रिज के साथ मिलने वाली पिक्क होती हैं | कुछ रेक के अंत में त्रिकोण पॉइंट होता है और कुछ के में गोल | ये ताले की तकनीक (पिंस) के अन्दर डाल कर घिसी जाती हैं ताकि ताला खुल जाए | [५]
  4. जब एक चाबी को प्लग के कीवे (Keyway: ताले का घूमने वाला हिस्सा) में डाली जाती है, उसके वार्ड (रिज/टीथ) स्प्रिंग लोडेड पिन को ऊपर ले आती हैं | हर लॉक पिन असल में दो चीज़ों से बनी होती हैं: की पिन और ड्राईवर पिन | जब एक की और ड्राईवर पिन की ब्रेक ताले की तकनीक से मेल खाती है, शियरलाइन भी कहा जाने वाला, ताला घूम कर खुल जाता है | [६]
    • आप ताला खोलते समय उसके अन्दर नहीं देख पाएंगे, इसलिए तकनीक की दिमाग में एक तस्वीर सोच लेना ज़रूरी है |
    • ताले में कितनी पिन मोजूद हैं ये हर ताले के लिए अलग होता है | पेडलॉक में 3-4 होती हैं, जबकि डोर लॉक्स में 5 से 8 होती हैं |
    • कुछ ताले, ख़ास तौर से यूरोप में, ऐसे बने होते हैं की उनमें पिन कीवे के ऊपर के बजाय नीचे स्थित होती हैं |
  5. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    ताले की पिंस कई बार इस्तेमाल नहीं होने की वजह से जम जाती हैं | इसके इलावा गंदगी से भी ताले को खोल पाना मुश्किल हो जाता है | ताले को लुब्रिकेट करके इन सब समस्याओं को ख़त्म कर उसे आसानी से खोलने की संभावनाओं को बढाएं |
    • कई तरीके के तालों के लिए लुब्रिकेंट में आसानी से स्प्रे एप्लीकेटर होते हैं जिनसे आप सीधे कीवे में उसको छिड़क सकती हैं | [७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कॉमन टंबलर लॉक को खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    ताला खोलने की प्रक्रिया के उद्देश्य को ध्यान में रखें: जब आप कीवे पर टेंशन रिंच से हल्का सा दबाव लगायेंगे, तो आप पिक्क की मदद से एक एक करके पिंस को ऊपर को धक्का देंगे | जब एक पिन सही से उठ गयी होगी, तो रिंच की टेंशन उसे वापस गिरने नहीं देगी और आप दूसरी पिन पर काम कर सकते हैं | जब सब पिन सेट हो जाएँगी, तो ताला खुल जायेगा |
  2. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    टेंशन रिंच को कीवे के ऊपर या नीचे डाले | हलके से रिंच को मोड़ें ताकि प्लग पर टार्क (टेंशन) लग सके | प्लग किसी एक तरफ दूसरी तरफ से ज्यादा मुड़ेगा | यही वो दिशा है जिसमें आपकी चाबी घूमती होगी |
    • टेंशन रिंच पर ज्यादा दबाव लगाना आसान है | जब आप ताले खोलने का प्रयास कर रहे हों, तो रिंच पर दबाव डालने के लिए आप सिर्फ एक ऊँगली का इस्तेमाल कर सकते हैं | [८]
  3. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    अपनी पिक्क को कीवे में डालें | अपनी पिक्क की सहायता से पिन की आउटलाइन को समझने का प्रयत्न करें | ऐसी पिन ढूँढें जो आसानी से मिल रही है | हलके से शुरू कर के पिक्क पर बढ़ता हुआ दबाव लगायें जब तक आपको ये नहीं लगे की स्प्रिंग रास्ता दे रही हैं | इसके बाद पिक्क को निकाल लें | [९]
    • अपने दिमाग में पिन की एक तस्वीर सोचें | ऐसा करने से आप पिन के हल को दिमाग में रख सकते हैं और अगर आपको फिर ताले को खोलना पड़े तो ये आपके काम आयेगा |
    • एक ही पिन पर ज्यादा दबाव डालने से, आप पिन स्प्रिंग की रेजिस्टेंस जांच सकते हैं | कुछ पिन दूसरी से ज्यादा स्टिफ हो सकती हैं और उन्हें ज्यादा दबाव की ज़रुरत होगी |
    • अक्सर, ताले के अन्दर की कार्यप्रणाली बहुत नाज़ुक होती है | ज्यादा दबाव डालने की गलती नहीं करें नहीं तो ताला या पिक्क टूट सकता है |
  4. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    कीवे के ऊपर और नीचे टेंशन रिंच को डालें | हलके दबाव से रिंच को घुमाएं | देखें की प्लग कैसे घूमता है | रिंच पर से दबाव को हटा लें | इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं | [१०]
    • इस स्थिति में, आपका उद्देश्य, प्लग की तंगी और पिन कहाँ ताले की तकनीक में लगती हैं, और अकड़ कर प्लग को मुड़ने नहीं दे रही है इस को समझना है |
  5. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    अपने टेंशन रिंच की मदद से प्लग पर हल्का सा दबाव लगायें | कीवे में पिक्क को डालें | जैसे जैसे आप टेंशन लगायें पिक्क से पिन को हलके से छूते जाएँ | रिंच पर टेंशन को छोड़ दें | इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक आप ऐसी पिन की पहचान नहीं कर पाएं जो हल्का टेंशन लगाने से औरों के देखे ज्यादा बायिंड (रेसिस्ट) कर रही है | ये सबसे पहली बायिन्डिंग पिन है |
    • जब आप बायिन्डिंग पिन की पहचान कर लेंगे, अपने टेंशन रिंच पर दबाव को बनाये रखें | ज्यादा दबाव से ताला फ्रीज़ हो सकता है, और कम दबाव से पिन रीसेट हो सकती हैं | [११]
  6. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    अपने टेंशन रिंच से लगातार दबाव बनाते हुए, धीरे धीरे कर के पहली बायिन्डिंग पिन को उठाने की कोशिश करें | अंत में, आपका टेंशन रिंच को धीरे से प्लग को घुमा देना चाहिए | अब आपकी पहली पिन अपने स्थान पर पहुँच गयी है | इसी तरह से अगली पिन की तलाश करें जो बाकियों से ज्यादा बायिंड कर रही है और उठा कर उसे सेट करें | ऐसा तब तक करें जब तक सारी पिन सेट नहीं हो गयी हैं |
    • कई सारे आम तालों में, पिन या तो आगे- से- पीछे या पीछे-से-आगे की ओर सेट होती हैं | लेकिन, ध्यान रहे की ये हमेशा सत्य नहीं होता है |
    • पिन को धीरे से उठाने से वह आसानी से सेट हो जाती है | अभ्यास के साथ गति तेज़ हो जाती है, खास तौर से अगर आप उसे नीचे लिखी रैकिंग तकनीक के साथ आज़माते हैं |
    • अपने टेंशन ट्रेंच पर ज्यादा टार्क लगाने से ताला फ्रीज़ हो सकता है | ऐसी स्थिति में, आपको रिंच पर दबाव कम कर के पिन को रीसेट कर के फिर शुरू करना होगा | [१२]
  7. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    जब आखरी पिन सेट हो जाए, ताले को अपने आप अलग हो कर खुल जाना चाहिए | आपको ताला खोलने के लिए अपने टेंशन रिंच से थोड़ा ज्यादा दबाव लगाना पड़ सकता है | अगर कीवे में पिक्क डाली हुई है तो आपको ज्यादा दबाव लगाना पड़ेगा, लेकिन ध्यान रहे की किसी पिन या स्वयं पिक्क को नुकसान नहीं पहुंचे | [१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

रेकिंग तकनीक की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    जैसे आप आम तौर पर करेंगे, अपने टेंशन रिंच से प्लग का जायजा ले लें | अपनी पिक्क को कीवे में डाल कर पिन की पोजीशन को समझने की कोशिश करें | एक पिन को दबा कर उसके कठोरपन का जायजा करें |
    • हांलाकि रेकिंग तकनीक उन लोगों के लिए ज्यादा तेज़ रहती है जो ताला खोलना बहुत अच्छे से जानते हैं, इसमें एक पिन एक बार में खोला जाता है, और इसलिए उन लोगों के लिए उत्तम है जिन्हें एक एक पिन खोलने का अनुभव है |
  2. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    एक साधारण पिक्क या रेक इस काम के लिए उपयुक्त रहेगी | अपने टेंशन रिंच से प्लग को हल्का दबाव लगातार लगायें | धीरे से अपने रेक-टूल को कीवे में डालें | टूल को ऊपर कर के जल्दी से कीवे से बाहर निकालें |
    • जब कीवे में से रेक टूल को बाहर निकालें, आपको टूल के सिर्फ उपरी हिस्से यानि टिप पर दबाव लगाना होगा |
    • आपकी पिक्क इतनी लम्बी होनी चाहिए की वह रेकिंग के दौरान ताले में मोजूद हर पिन के साथ संपर्क में आ सके | [१४]
  3. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    सफल होने से पहले आपको कई बार रेकिंग करनी पड़ेगी | रेकिंग करने के बाद, टेंशन रिंच पर दबाव कम करते हुए, ध्यान से ताले की आवाज़ों को सुनें | पिंस के खुलने की आवाज़ इस बात का अंदाज़ देते हैं की आप अपने टेंशन रिंच से सही प्रकार का दबाव लगा रहे हैं |
  4. Watermark wikiHow to ताला खोलें
    जो पिन सेट नहीं हुई हैं उनके साथ से रेक टूल को आगे पीछे करें: जैसे पहले बताया था वैसे पिन को रेक करें | अपने टेंशन रिंच पर दबाव लगातार बनाये रखते हुए, टूल की टिप से अनसेट पिन को “स्क्रब” करें | अगर पिन सेट नहीं हों पाएं, तो रिंच पर लगाया हुआ दबाव छोड़ें और फिर से कोशिश करें | तब तक ऐसा करें जब तक ताला अलग हो कर खुल नहीं जाए | [१५]
    • जब आपकी सभी पिन सेट हो जाएँ, आपको टेंशन रिंच पर लगाया हुआ दबाव बढ़ा कर स्क्रबिंग को तेज़ करना पड़ेगा |

विकीहाउ वीडियो: कैसे ताला खोलें

देखें

सलाह

  • सबसे आसानी से खुलने वाले ताले, जैसे तिजोरी और डेस्क ड्रावर वाले, को शायद ऐसे “खोलने” की ज़रुरत नहीं पड़ेगी | बस एक धातू का एक पतला टुकड़ा ताले के पीछे से डालें, और फिर ऊपर और नीचे घुमाते हुए उसे क्लॉकवाइज घुमाएं |
  • पिक्क को सेंडिंग कर के स्मूथ बनाएं और फिर उसे आप आसानी से कीवे में डाल कर आप इधर उधर घुमा सकते हैं |
  • पहले आसान, सस्ते ताले, या सेकंड हैण्ड एंटीक स्टोर से पुराने ताले पर अभ्यास कर लें |

चेतावनी

  • अगर ढंग से करेंगे, तो ताला खोलने की कोशिश उसे नुकसान नहीं पहुंचाता है | लेकिन, इससे उसके अंदर के तकनीक और ताला ख़राब हो सकते हैं |
  • आपके पास ताला खोलने का सेट का होना हो सकता है ये साबित कर दे की आप गलत तरीकों से ताला तोड़ कर अन्दर आना चाहते हैं |
  • ताले पर काम करते समय अपने ताले खोलने के औजारों के साथ ज़बरदस्ती नहीं करें | इससे या तो आपका पिक्क टूट सकता है या फिर ताला |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ताला
  • ताला खोलने का सेट (कम से कम, आपको टेंशन रिंच और पिक्क की ज़रुरत है)
  • लॉक लुब्रिकेंट (जैसे लुब्रिकेटिंग ग्रेफाइट)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

ताला खोलने के लिए, आपको ताले के घुमाने के लिए एक टेंशन रेंच या पाना की और ताले की अंदर की पिन को खोलने के लिए एक पिक या पकड़ने वाली किसी चीज की जरूरत पड़ेगी, जिससे ताला घूम सके। अगर आपके पास में ताला खोलने के लिए जरूरी प्रोफेशनल टूल्स नहीं हैं, तो आप एक पेपर क्लिप के सिरे को खींचकर बाकी के क्लिप के साथ में एक 90 डिग्री का एंगल बना सकते हैं, या फिर अपने पिक के लिए एक बॉबी पिन के उभरे हुए सिरे का यूज कर सकते हैं। टेंशन रेंच के लिए, आप एक चिपटे सिरे वाले स्क्रूड्राईवर का यूज कर सकते हैं या फिर एक पेपर क्लिप को मोड़कर उसे पूरा लंबा करके और फिर उसे मोटा करने के लिए आधे में मोड़ सकते हैं। सबसे पहले, अपने टेंशन रेंच के सिरे को ताले के नीचे से अंदर डालें। उसे इतना अंदर तक डालें कि ये ताले के अंदर की दरार तक पहुँच जाए, ताकि आप उसे घुमाकर ताले को खोल सकें। फिर, टेंशन रेंच को जगह पर पकड़े रखकर पिक को ताले के ऊपरी भाग में अंदर डालें। ताले को खोलने के लिए, पिक को पहली पिन के नीचे से खिसकाएँ, जो ताले के ऊपरी भाग की पहली रुकावट रहेगी और फिर उसे पूरा ऊपर धकेल दें। फिर, जब तक कि आप दूसरी पिन तक नहीं पहुँच जाते, तब तक अपने पिक को थोड़ा सा सामने ले जाएँ। जब तक आपको दूसरी पिन नहीं मिल जाती, अपने पिक को थोड़ा ऊपर और नीचे हिलाएँ, फिर उसे ऊपर उठाएँ। अब जब तक टेंशन रेंच घूम न जाए और ताला खुल न जाए, तब तक ताले में मौजूद हर एक पिन के लिए इस प्रोसेस को दोहराएँ। अपने टूल्स को चुनने और जंग लगे ताले को खोलने के बारे में और सलाह पाने के लिए, आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २९,६४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?