आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि दो या उससे अधिक इंटरनेट नेटवर्क को एक मेन नेटवर्क में कंबाइन कैसे करना है। Speedify एक ऐप है, जो आपको अपने डिवाइस पर दो इंटरनेट कनेक्शन को कंबाइन करने देता है, और एक VPN की तरह काम करता है। एक फ्री Speedify अकाउंट आपको प्रति महीने 5GB डाटा यूज करने देता है। एक अनलिमिटेड अकाउंट की कीमत $8.99 प्रति महीने, या $49.99 प्रति वर्ष होती है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडो या मैक पर Speedify को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक वायर्ड कनेक्शन को यूज कर रहे हैं, तो एक ईथरनेट केबल को अपने कंप्यूटर के ईथरनेट पोर्ट से लेकर अपने मॉडेम या राउटर के ओपन LAN पोर्ट से कनेक्ट करें। अगर आप Wi-Fi कनेक्शन को यूज कर रहे हैं, तो मैक पर मेनू बार, या विंडो में टास्कबार की दाईं तरफ Wi-Fi आइकन (तीन आर्क लाइन वाला आइकन) को क्लिक करें। फिर अपने Wi-Fi नेटवर्क को सेलेक्ट करें और अपना वायरलेस पासवर्ड डालें।
  2. अगर आप एक वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन से कनेक्ट कर रहे हैं, तो आप अपने Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करके और फिर अपने कंप्यूटर के ईथरनेट पोर्ट को यूज करके अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं। हालाँकि, अगर आप दो वायर्ड या दो वायरलेस कनेक्शन कनेक्ट कर रहे हैं, या आपके कंप्यूटर में ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो आपको दूसरी ईथरनेट केबल कनेक्ट करने के लिए एक USB ईथरनेट एडाप्टर या दूसरे Wi-Fi कनेक्शन से कनेक्ट करने के लिए एक वायरलेस USB एडाप्टर खरीदने की आवश्यकता होगी।
    • अगर आप मैक को यूज कर रहे हैं, तो आपको एक वायरलेस USB एडाप्टर यूज कर सकने से पहले एडिशनल ड्राइवर इंस्टॉल करने होंगे। [१] सुनिश्चित करें कि आपका ख़रीदा हुआ एडाप्टर मैकOS के साथ कम्पेटिबल है। आप एक USB ईथरनेट एडाप्टर को यूज नहीं कर पाएंगे। [२]
  3. एक वेब ब्राउजर में https://speedify.com/download पर जाएं: आप PC या Mac पर किसी भी ब्राउजर को यूज कर सकते हैं।
  4. या Mac को क्लिक करें: अगर आप एक Windows यूजर हैं, तो Speedify के Windows वर्जन को डाउनलोड करने के लिए Windows को क्लिक करें। अगर आप एक Mac यूजर हैं।, तो Speedify के Mac वर्जन को डाउनलोड करने के लिए Mac को क्लिक करें।
    • Speedify के लिए Windows 7 या उसके बाद के वर्जन, या MacOS 10.10 या उसके बाद के वर्जन की जरुरत होती है।
  5. Speedify डाउनलोड हो जाने के बाद, Windows में " SpeedifyInstaller.exe ", या Mac में " SpeedifyInstaller.dmg " पर क्लिक करें। डिफ़ॉल्ट रूप से, आप अपने "Downloads" फोल्डर में अपने डाउनलोड की फाइल्स को देख सकते हैं, या अपने वेब ब्राउजर में देख सकते हैं। इससे Speedify इंस्टॉल हो जाता है।
  6. Speedify इंस्टॉल करने के बाद, ऐप ऑटोमेटिकली ओपन हो जाएगा। अगर आपको Speedify को ओपन करने की जरुरत पड़ती है, तो Windows के निचले-बाएँ कोने में Windows Start menu, या Mac के ऊपरी-दाएँ कोने में मैग्निफाइंग ग्लास जैसे आइकन को क्लिक करें। speedify टाइप करें, और फिर Speedify ऐप को क्लिक करें। इसका "S" के साथ नीला आइकन होता है।
  7. को क्लिक करें: यह स्क्रीन के बॉटम पर हटा बटन है।
  8. को क्लिक करें: यह पेज के बीच में हरा बटन है। यह बताता है कि आप प्राइवेसी की शर्तों से सहमत हैं।
  9. Speedify ओपन हो जाने के बाद, आपके दोनों कनेक्शन टॉप पर दिखाई देंगे। अगर Speedify के बगल वाला टोगल स्विच हरा है, तो दोनों नेटवर्क बोंड हैं। एक फ्री Speedify अकाउंट आपको प्रति माह 5GB तक डेटा का उपयोग करने देता है। एक अनलिमिटेड प्लान की कीमत $8.99 प्रति माह, या $49.99 प्रति वर्ष है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मोबाइल डिवाइस पर Speedify को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एंड्रॉयड को यूज कर रहे हैं, तो गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के लिए उसके आइकन को टैप करें। उसका आइकन रंगबिरंगे त्रिकोण जैसा दिखता है। अगर आप आईफोन या आईपैड को यूज कर रहे हैं, तो ऐप स्टोर को ओपन करने के लिए सफ़ेद "A" वाले नीले आइकन को टैप करें।
  2. टैब को क्लिक करें (iPhone और iPad केवल): अगर आप iPhone या iPad को यूज कर रहे हैं, तो सर्च पेज डिस्प्ले करने के लिए निचले-दाएँ कोने में सर्च टैब को टैप करें।
  3. एंड्राइड पर सर्च बार गूगल प्ले स्टोर में सबसे ऊपर होता है। iPhone और iPad पर, यह सर्च टैब नीचे होता है। सर्च बार पर टैप करें और फिर "Speedify" सर्च करने के लिए ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करें। इससे सर्च रिजल्ट की लिस्ट डिस्प्ले हो जाती है।
  4. इससे गूगल प्ले स्टोर में ऐप इन्फो का पेज या ऐप स्टोर में समान ऐप्स की लिस्ट डिस्प्ले हो जाती है।
  5. या GET को टैप करें: गूगल प्ले स्टोर में, Speedify को इंस्टॉल करने के लिए Install को टैप करें। iPhone और iPad पर, Speedify को इंस्टॉल करने के लिए उसके बगल में GET को टैप करें। उसका सफ़ेद "S" के साथ नीला आइकन होता है।
  6. Speedify इंस्टाल हो जाने के बाद, आप Speedify को ओपन करने के लिए अपनी होम स्क्रीन या ऐप्स मेनू पर "S" वाले नीले आइकन पर टैप कर सकते हैं, या ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर में उसके बगल में Open पर टैप कर सकते हैं।
  7. को टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम पर हरा बटन होता है।
  8. को टैप करें: यह पेज के बीच में हरा बटन है। यह बताता है कि आप प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हैं।
  9. आपके फ़ोन पर Speedify को कुछ फीचर की एक्सेस की जरुरत होती है। आपको iPhone और Android दोनों डिवाइस पर लोकेशन की अनुमति देनी होगी। Android पर, आपको फ़ोन स्टेट परमिशन को इनेबल करना होगा। iPhone और iPad पर, आपको Speedify VPN प्रोफाइल को इंस्टॉल करना होगा और नोटिफिकेशन की अनुमति देनी होगी। स्क्रीन पर बटन को टैप करें, और फिर इन फीचर को इनेबल करने के लिए Allow को टैप करें।
  10. को टैप करें: सभी जरुरी फीचर इनेबल करने के बाद, आप स्क्रीन के बॉटम पर हरे Continue बटन को टैप कर सकते हैं।
  11. , या No, I have an unlimited data plan को टैप करें: मोबाइल डिवाइस पर Speedify आपको एक समय में आपके मोबाइल डाटा और अपने wi-fi कनेक्शन को यूज करने देता है। अगर आपके पास एक अनलिमिटेड डाटा प्लान नहीं है, तो अपने मोबाइल डाटा कनेक्शन पर मासिक 2 gb की लिमिट लगाने के लिए Yes, apply data caps को टैप करें। फिर आगे बढ़ने के लिए Got it को टैप करें। अगर आपके पास एक अनलिमिटेड डाटा प्लान है, तो अपने मोबाइल कनेक्शन पर अनलिमिटेड डाटा की अनुमति देने के लिए No, I have an unlimited data plan को टैप करें।
  12. इससे आपके wifi और मोबाइल डेटा कनेक्शन दोनों के लिए इंटरनेट बॉन्डिंग ऑन हो जाती है। एक फ्री Speedify अकाउंट आपको प्रति माह 5GB तक डेटा का उपयोग करने देता है। एक अनलिमिटेड प्लान की कीमत $8.99 प्रति माह, या $49.99 प्रति वर्ष है।
    • अगर आपके डिवाइस पर एक और VPN प्रोफ़ाइल एक्टिव है, तो आपको सेटिंग मेनू में जाकर VPN को सर्च करना होगा। फिर Speedify को ऑन करने से पहले अपने करेंट VPN को डिसेबल कर दें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

लोड-बैलेंसिंग राउटर को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लोड-बैलेंसिंग राउटर आपके सभी इंटरनेट कनेक्शन को एक बड़े ब्रॉडकास्ट में कंबाइन कर देता है। मॉडेम के सभी कनेक्शन को प्रोसेस करने के लिए आप अपने लोड-बैलेंसिंग राउटर से विभिन्न वायरलेस नेटवर्क के साथ कई मॉडेम कनेक्ट कर सकते हैं।
    • दो कनेक्शन वाले लोड-बैलेंसिंग राउटर की कीमत $40 और $90 के बीच होगी।
  2. अगर आपके पास अलग-अलग मॉडेम से ब्रॉडकास्ट करने वाले दो या दो से अधिक वायरलेस नेटवर्क हैं, तो आप उन्हें ईथरनेट केबल के एक छोर को अपने चुने हुए मॉडेम पर स्क्वायर "इंटरनेट" पोर्ट से जोड़कर और फिर दूसरे छोर को अपने राउटर के पीछे वाले स्क्वायर पोर्ट से कनेक्ट करके अपने लोड-बैलेंसिंग राउटर से कनेक्ट कर सकते हैं।
  3. अपने कंप्यूटर पर राउटर का कॉन्फ़िगरेशन पेज को ओपन करें : आप अपने सामान्य नेटवर्क के IP एड्रेस को डालकर ऐसा करेंगे, जो आपकी कनेक्शन सेटिंग्स में मिल सकता है।
    • अगर आपके कंप्यूटर की कनेक्शन सेटिंग्स में IP एड्रेस से कनेक्ट करना आपको राउटर के कॉन्फ़िगरेशन पेज पर नहीं ले जाता है, तो प्रॉपर एड्रेस के लिए अपने राउटर की मैन्युअल के "Basic Setup" सेक्शन को चेक करें।
  4. को क्लिक करें: आपको यह टैब राउटर के पेज पर बाईं तरफ मिलेगा।
    • हालाँकि अधिकांश लोड-बैलेंसिंग राउटर के समान पेज होते हैं, लेकिन आप अपने लोड-बैलेंसिंग राउटर के मैन्युफैक्चरर के आधार पर अलग-अलग लोकेशन में थोड़े अलग ऑप्शन देख सकते हैं।
  5. पर क्लिक करें: दोबारा आपको यह पेज की बाईं तरफ मिलेगा।
  6. आपको यह बॉक्स पेज के टॉप पर मिलेगा।
  7. इस बॉक्स और इससे पहले वाले बॉक्स को अनचेक करना आपके लोड-बैलेंसिंग राउटर को आपके Wi-Fi नेटवर्क को एक सिंगल कनेक्शन में डिस्ट्रीब्यूट करने देगा। [३]
  8. या Save को क्लिक करें: आपकी सेटिंग्स सेव हो जाएंगी।
  9. अगर आपने अपने लोड बैलेंसिंग राउटर के सेटअप को कम्पलीट कर लिया है और आपका कंप्यूटर अभी आपके Wi-Fi मेनू में लोड-बैलेंसिंग राउटर के नाम से कनेक्ट है, तो आपको अपनी ब्राउज़िंग स्पीड में अंतर दिखाई देना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक पर एग्रीगेट कनेक्शन बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई स्पेशल राउटर यूज किए बिना मैक पर दो इंटरनेट कनेक्शन को कंबाइन करने के लिए, आपको हर कनेक्शन के राउटर के लिए ईथरनेट कनेक्शन को यूज करने की जरुरत पड़ेगी। इसका मतलब है कि आपके मैक में दो ईथरनेट पोर्ट होने चाहिए या ईथरनेट एडाप्टर लगाने की कैपेबिलिटी होनी चाहिए:
    • अगर आपके पास एक ईथरनेट पोर्ट और कम से कम एक USB-C (Thunderbolt 3) पोर्ट है, तो आप सेकंड ईथरनेट पोर्ट के लिए एप्पल USB-C ईथरनेट एडाप्टर खरीद सकते हैं।
    • अगर आपके पास कोई ईथरनेट पोर्ट नहीं है और कम से कम दो USB-C (Thunderbolt 3) पोर्ट हैं, तो आप दो ईथरनेट पोर्ट बनाने के लिए दो एप्पल USB-C ईथरनेट एडाप्टर खरीद सकते हैं।
    • अगर आपके पास एक USB-C (Thunderbolt 3) पोर्ट है और कोई ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो आप ईथरनेट से दो इंटरनेट कनेक्शन को कंबाइन नहीं कर सकते हैं। लोड-बैलेंसिंग राउटर को यूज करना ट्राई करें।
    • चूँकि आपका मैक केवल 802.3ad-कम्प्लायंट कनेक्शन को यूज करने वाले दो कनेक्शन को कंबाइन कर सकता है, तो आप USB 3.0 टू ईथरनेट एडाप्टर को यूज नहीं कर सकते हैं। [४]
  2. दो राउटर में से प्रत्येक की ईथरनेट केबल को यूज करते हुए, प्रत्येक केबल के एक एंड को प्रत्येक राउटर के पीछे "LAN" (या समान) पोर्ट में प्लग करें, फिर प्रत्येक केबल को अपने मैक के ईथरनेट पोर्ट में प्लग करें।
    • अगर आपके पास एक से अधिक ईथरनेट पोर्ट नहीं हैं, तो आपको पहले ईथरनेट एडाप्टर को अपने मैक से कनेक्ट करना होगा।
  3. स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में एप्पल लोगो को क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  4. को क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप पर है। इससे System Preferences window ओपन हो जाती है।
  5. को क्लिक करें: आपको यह ग्लोब के आकार का आइकन System Preferences window में मिलेगा। उसे क्लिक करने से Network window ओपन हो जाती है।
  6. यह विंडो की निचली-बाईं तरफ है। एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा।
  7. को क्लिक करें: यह ऑप्शन "Action" पॉप-अप मेनू में है। एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।
  8. को क्लिक करें: यह नई विंडो की निचली-बाईं तरफ है। उसे क्लिक करने से ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है।
  9. को क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में है।
  10. हर ईथरनेट कनेक्शन के बाएँ वाले चेकबॉक्स को क्लिक करें।
  11. विंडो के टॉप पर टेक्स्ट बॉक्स में अपने नए कनेक्शन का नाम टाइप करें।
  12. को क्लिक करें, फिर Apply को क्लिक करें: यह आके कंबाइंड इंटरनेट कनेक्शन को क्रिएट कर देगा और उससे कनेक्ट कर देगा। आपके मैक को अब ऑटोमेटिकली दो कनेक्शन के बीच डाउनलोड स्पीड और स्ट्रीमिंग को स्प्लिट कर लेना चाहिए।

सलाह

  • आपके इंटरनेट कनेक्शन को कंबाइन करने से आपकी डाउनलोड स्पीड दोगुनी नहीं होती है, यह दो कनेक्शनों के बीच एक्टिविटी को स्प्लिट करके आपकी बैंडविड्थ (जैसे कि, किसी भी धीमी स्पीड को नोटिस करने से पहले आपकी चीजों को डाउनलोड करने के लिए स्थान की मात्रा) को बढ़ाता है।
  • आपकी बैंडविड्थ कितनी इम्प्रूव हुई है देखने के लिए, अपने कंबाइन किए इंटरनेट कनेक्शन से बड़ी फाइल डाउनलोड करते समय एक मूवी स्ट्रीम करना ट्राई करें।
  • अगर आपके पास आपके घर या वर्क नेटवर्क के बाहर दूसरा वायरलेस नेटवर्क अवेलेबल नहीं है, तो आप अपना कस्टम वायरलेस नेटवर्क बनाने के लिए अपने स्मार्टफोन को एक वायरलेस हॉटस्पॉट के रूप में सेट कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगल-अलग इंटरनेट कनेक्शन को कंबाइन करना आपके ISP के कॉन्ट्रैक्ट के विरुद्ध जा सकता है। दो या उससे अधिक इंटरनेट कनेक्शन को कंबाइन करने से पहले अपने करेंट इंटरनेट कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल को चेक करना सुनिश्चित करें।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?