आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

धर्म के बारे में बात करना एक बहुत ही रोचक और अपने ज्ञान को बढ़ाने वाला अनुभव हो सकता है, लेकिन ये एक ऐसा विषय है, जिसे बहुत सावधानी से उठाया जाना चाहिए। चूंकि प्रत्येक व्यक्ति का अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ में एक अद्वितीय और व्यक्तिगत रिश्ता होता है, इसलिए इस बारे में चर्चा करते समय आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं उसका सम्मान करने में सक्षम होने के लिए खुद को कुछ सुझाव प्रदान करना एक अच्छा विचार है। इस गाइड में धर्म के बारे में बात करने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब को तैयार किया गया है। चाहे आप किसी विशेष धर्म के बारे में सीखना चाहते हैं या फिर किसी जानकार के विश्वासों को समझना चाहते हैं, उनके लिए इस गाइड में दी गई सलाह का इस्तेमाल करें, ताकि आप बातचीत कर सकें जो संदर्भ की परवाह किए बिना दोनों पक्षों के लिए विनम्र और फायदेमंद हो। (How to Talk About Religion in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 7:

क्या किसी व्यक्ति से उसके धर्म के बारे में पूछना उचित होगा? (Is it okay to ask someone about their religion?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हां, लेकिन पहले आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि वो व्यक्ति इसके साथ सहज है: कई लोगों के लिए, अपने धर्म के साथ में एक बहुत ही व्यक्तिगत और सार्थक रिश्ता होता है। इसी वजह से, यह महत्वपूर्ण है कि आप अन्य लोगों के धर्म के बारे में पर चर्चा करते समय वास्तव में संवेदनशील हों। किसी से उनके धर्म के बारे में मजाक के रूप में पूछने से या फिर उसमें गलतियों को इंगित करने से बचें। [१]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप किसी मित्र के यहूदी धर्म के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आपको पहले उनसे पूछ लेना चाहिए कि क्या वो आपसे इस बारे में बात करने में सहज होंगे। आप ऐसा पूछ सकते हैं, "क्या आपको कोई आपत्ति है यदि मैं आपसे आपके धर्म के बारे में कोई प्रश्न पूछूं?"
    • यदि वो इसके लिए हाँ कह देते हैं, तो अपने ज्ञान का विस्तार करने की इच्छा से उनसे प्रश्न पूछें। यदि वे मना करते हैं, तो आप "मैं समझता हूँ!" कहकर जवाब दे सकते हैं और उन्हें अपना मन बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश न करें।
विधि 2
विधि 2 का 7:

अन्य धर्मों के प्रति सम्मान कैसे दिखाएँ? (How do you show respect for other religions?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका कोई दोस्त या व्यक्ति आपसे अलग धर्म को मानता है, तो आपके बीच में अंतर पर या फिर उनके धर्म के बारे में आपके मतों पर ज्यादा ध्यान न दें। नई चीजें सीखने को तैयार रहें। हो सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कितने मूल्य साझा करते हैं, जिसका धर्म आपसे अलग है। [२]
  2. दुनिया भर के धर्मों के बारे में ज्ञान प्राप्त करें: अपने समुदाय में और इसके आगे भी मौजूद अलग-अलग धर्मों के बारे में बुक्स पढ़ें और पॉडकास्ट सुनें और अलग-अलग तरह की मान्यताओं वाली धार्मिक किताब पढ़ने के बारे में भी विचार करें। ये आपको धर्म के विषय में अपने मन को बड़ा करने में मदद कर सकता है, अपने और दूसरों के बारे में चीजें सीखने में मदद कर सकता है और अधिक उन्नत परिप्रेक्ष्य के साथ धार्मिक बातचीत को देखने में मदद कर सकता है। [३]
    • आप चाहें तो और भी अधिक जानकारी पाने के लिए अपने धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म के समारोह में जाने पर भी विचार कर सकते हैं। बेशक, यदि आप वहाँ जाने का सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप पहले किसी से बात करने का प्रयास करें और पूछें कि क्या आपकी उपस्थिति का स्वागत किया जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 7:

क्या आप स्कूल में धर्म के बारे में बात कर सकते हैं? (Can you talk about religion in school?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हां, लेकिन यदि आप किसी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं या पढ़ा रहे हैं, तो केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ऐसा करें: छात्र धर्म पर चर्चा कर सकते हैं और दुनिया के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए विषय के बारे में अधिक जान सकते हैं। दूसरे शब्दों में, धर्म को केवल एक धर्मनिरपेक्ष नजरिए के माध्यम से पढ़ाया जा सकता है। इस वजह से, शिक्षकों को छात्रों को एक विशेष धर्म में परिवर्तित करने के लिए धर्म सिखाने की अनुमति नहीं है। [४]
    • अगर आप एक टीचर हैं, तो कोशिश करें कि अपने स्टूडेंट को उनके धर्म के बारे में भ्रमित करने की स्थिति में न डालें। भले ही आप किसी ऐसे धर्म पर रिसर्च कर रहे हैं, जिसका एक छात्र आपकी कक्षा का सदस्य है, तो आपको उस छात्र से उसके धर्म के बारे में बात करने के लिए नहीं कहना चाहिए। यह उसे उसके क्लासमेट्स से दूर कर सकता है। [५]
    • यदि आप धर्म के बारे में बात करना चाहते हैं या इसे कक्षा में पढ़ाना चाहते हैं, तो केवल एक पर जोर देने के बजाय अलग-अलग धर्मों के बारे में बात करने में समान समय व्यतीत करने का ध्यान रखें।
  2. हाँ, यदि आपका स्कूल किसी धार्मिक संगठन का हिस्सा है: उदाहरण के लिए, कैथोलिक स्कूलों में जब धर्म की बात आती है तो पब्लिक स्कूलों की तुलना में अलग दिशानिर्देश होते हैं। उदाहरण के लिए, धार्मिक स्कूलों और निजी स्कूलों में, शिक्षकों को उस धर्म के बारे में पढ़ाने और प्रार्थना में छात्रों का मार्गदर्शन करने की अनुमति है। [६]
विधि 4
विधि 4 का 7:

ऑफिस में धर्म के बारे में कैसे बात करें? (How do you talk about religion in the workplace?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बातचीत के लिए सही समय और दृष्टिकोण सावधानी से चुनें: अगर आप शिफ्ट के बीच में हैं, तो ये समय अपने सहकर्मी से धर्म के बारे में पूछने का या फिर धार्मिक बहस छेड़ने के लिए सही नहीं है। [७] हालांकि, ऐसे समय भी होते हैं जब धर्म के बारे में बात करना उचित होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप दोनों ब्रेक पर हैं और ध्यान देते हैं कि कोई विशेष धार्मिक अवकाश आने वाला है, और यदि आप दोनों ही सम्मानजनक, ओपन-माइंडेड स्पेस में हैं, तो आप दोनों इसके बारे में बात कर सकते हैं। [८]
    • किसी सहकर्मी, खासतौर से यदि वह आपसे भिन्न धर्म से संबंध रखता है, तो उस पर दबाव न डालें या बहुत अधिक व्यक्तिगत प्रश्न न पूछें।
    • यदि कोई सहकर्मी स्वेच्छा से अपने विश्वास को सामने लाता है, और यदि आप ऐसा करने में सहज महसूस करते हैं, तो उसे इसके बारे में बात करने के लिए जगह दें। वो जो कहता है, उसे सुनें और उसके साथ में बहस करने से या उसकी अलग-अलग मान्यताओं को इंगित करने से बचें, ताकि आप उसे अलग न करें।
    • उदाहरण के लिए, कंपनी के हॉलिडे इमेल्स और वर्कप्लेस डेकोरेशन को सभी धर्मों के अनुसार उचित बनाने की कोशिश करें।
  2. आप जॉब इंटरव्यू के दौरान किसी के धर्म के बारे में नहीं पूछ सकते हैं: जैसे कि, "आप किस धर्म में विश्वास करते हैं?" या "क्या आप वीकेंड पर धार्मिक सर्विस अटेण्ड करते हैं?" इस तरह के सवाल, को रुड और आक्रामक माना जा सकता है। इसके अलावा, नियोक्ताओं को भी किसी को उनके विश्वास के आधार पर काम पर रखने, नौकरी से निकालने या शर्तों को लागू करने की अनुमति नहीं है। इसे धार्मिक भेदभाव माना जाता है और इसे हर समय टाला जाना चाहिए। [९]
विधि 5
विधि 5 का 7:

अपने पार्टनर से धर्म के बारे में कैसे बात करें (How do I talk to my partner about religion?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बारे में ईमानदार रहें कि आपका विश्वास आपके लिए क्या मायने रखता है: अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो ऐसे में संघर्ष से बचने के लिए उन विषयों से बचने की इच्छा हो सकती है, जिन पर आप असहमत हैं। यह महसूस करना महत्वपूर्ण है कि यह अंतर दूर नहीं होगा, इसलिए बेहतर है कि इसके बारे में खुलकर बात की जाए। [१०]
    • आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से आपके जीवन में धर्म की भूमिका के बारे में अपने और अपने साथी के साथ स्पष्ट रहें।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप अपने ईसाई धर्म को अपने जीवन के एक बड़े हिस्से के रूप में देखते हैं, तो उन परंपराओं और मूल्यों के बारे में खुले रहें जो आपके लिए मायने रखती हैं। यहां तक ​​कि अगर आपका साथी ईसाई नहीं है, तो यह महत्वपूर्ण है कि एक मजबूत और घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए वह आपके इस हिस्से के बारे में जानता है।
    • अपने जीवनसाथी को अपने धर्म की धार्मिक सेवा में आमंत्रित करने पर विचार करें। यदि आप अपने साथी के विश्वास के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो पूछें कि क्या आप उसके साथ किसी सेवा में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद, आप एक दूसरे से सेवा के बारे में बात करें। [११]
  2. निर्धारित करें कि यदि आपके बच्चे हैं तो धर्म आपके जीवन में क्या भूमिका निभाएगा: विशेष रूप से यदि आप दोनों की आस्थाएं अलग-अलग हैं, तो इस बारे में आपके अलग-अलग विचार हो सकते हैं कि आप अपने बच्चों को अपने विश्वास का परिचय कैसे देना चाहते हैं। अपने साथी के साथ इस बारे में खुलकर बात करें कि आप में से प्रत्येक इस बारे में कैसे बात करना चाहता है, चाहे वह आपके द्वारा माने जाने वाले विश्वास के अनुसार उनका पालन-पोषण करना हो या एक अंतरधार्मिक परिवार के रूप में दोनों धर्मों से उनका परिचय कराना हो। [१२]
    • उदाहरण के लिए, कई अंतरधार्मिक परिवार अपने घर में कई धार्मिक छुट्टियां मनाते हैं, जैसे क्रिसमस और हनुक्का। [१३]
विधि 6
विधि 6 का 7:

अपने बच्चे को धर्म के बारे में कैसे एक्सप्लेन करेंगे? (How do you explain religion to a child?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बच्चों को अपनी धार्मिक मान्यताओं के बारे में बताएं: यदि आप धार्मिक हैं, तो संभावित रूप से आपको अपने विश्वास के बारे में अपने बच्चों के साथ शेयर करने का प्लान कर लेना चाहिए। बच्चों को अपने धार्मिक मूल्यों और शिक्षाओं के बारे में समझाएं और प्रत्येक परंपरा के उद्देश्य को समझने के लिए उनका मार्गदर्शन करें। उदाहरण के लिए, धार्मिक छुट्टियों के दौरान, आप उन्हें छुट्टी के पीछे का मूल अर्थ समझा सकते हैं और साथ ही समझा सकते हैं कि छुट्टियों के उत्सव को बनाए रखना क्यों महत्वपूर्ण है। [१४]
    • सोते समय, अपने विश्वास के बारे में बच्चों की कहानियों को पढ़ने, बच्चों के लिए धार्मिक टेलीविजन कार्यक्रम देखने और उन्हें आयु-उपयुक्त धार्मिक सामुदायिक कार्यक्रमों में ले जाने पर विचार करें।
  2. अपने बच्चे को खुले विचारों वाला बनने के लिए प्रेरित करें और दूसरों की विश्वास प्रणाली को समझने के लिए प्रोत्साहित करें, उन्हें समझाएं कि दुनिया में कई अलग-अलग धर्म हैं। उन्हें बताएं कि हर किसी के अपने अनूठे विश्वास और परंपरा होती हैं। [१५]
    • सोने से पहले, विभिन्न धर्मों के बारे में बच्चों की किताबें पढ़ने की कोशिश करें, बच्चों के लिए धार्मिक टेलीविजन कार्यक्रम देखें, और कई अलग-अलग धर्मों के सामुदायिक कार्यक्रमों में भाग लें ताकि उन्हें और जानने में मदद मिल सके। [१६]
    • अपने बच्चे को यहूदी धर्म, ईसाई, इस्लाम, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म सहित दुनिया भर के धर्मों के बारे में सिखाएं।
  3. धर्म एक बहुत गूढ और बड़ा विषय है, इसलिए छोटे बच्चों को इसे समझने में मुश्किल होना संभव है। जब आप अपने बच्चे के साथ धर्म के बारे में बात करें, तब उनके सवालों को सम्मान के साथ में सुनें और फिर आप से जितनी अच्छी तरह से हो सके, उस तरह से उनका जवाब दें। [१७]
    • अगर आपको अपने बच्चे के सवालों के जवाब नहीं पता हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करने की जरूरत पड़ सकती है! इसे अपने बच्चे के साथ में मिलकर सीखने और एक-साथ इस विषय के बारे में पढ़ने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल करें।
विधि 7
विधि 7 का 7:

धर्म के अंतर को आप कैसे समझाएँगे? (How do you address religious differences?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका कोई परिचित आपसे अलग धर्म में आस्था रखता है, तो उसके विश्वास का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। उनकी बात को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनके धर्म के बारे में पढ़ने की कोशिश करें। केवल उनके बीच के अंतर को सहन करने के बजाय, अपने जीवन में उनकी धार्मिक प्रथाओं के प्रतीक को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनकी विश्वास प्रणालियों के पीछे के दर्शन पर खुद को शिक्षित करें। [१८]
    • यदि आपका कोई मित्र इस्लाम धर्म मानता है और रमजान के दौरान उपवास करता है, तो इस्लाम में उपवास के आध्यात्मिक अर्थ के बारे में जानने के लिए समय निकालें।
  2. किसी के साथ सार्थक दोस्ती या संबंध रखने के लिए आपको अपने धार्मिक विचारों पर सहमत होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आपको दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण का सम्मान करने की आवश्यकता है। यदि आप धर्म पर असहमत हैं, तो उनके साथ में बातचीत को, इसके बारे में अधिक समझने के प्रयास के रूप में देखें या विषय पर चर्चा न करें। [१९]

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?