आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गुच्ची बेल्ट काफी महंगी हो सकती हैं क्योंकि वह काफी पसंद किया जाने वाला डिज़ाइनर ब्रैंड है | इसी वजह से आप चाहेंगे की जो बेल्ट आप खरीदें वो नकली नहीं हो | अधिकतर नकली गुच्ची बेल्ट्स में थोड़ी बहुत कमियाँ होती हैं- जैसे ख़राब मटेरियल, गायब सीरियल नंबर स्टैम्प, या ढंग से नहीं हुई स्टिचिंग | जिस पैकेजिंग में बेल्ट आयी है उसको देखें, और फिर हाथ से बने डिटेल्स को देख कर फैसला करें की गुच्ची बेल्ट असली है या नकली |

विधि 1
विधि 1 का 3:

पैकेजिंग की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी असली गुच्ची बेल्ट्स गिफ्ट बैग में आती हैं | ये बैग डार्क ब्राउन रंग का होना चाहिए और इस पर डबल G लोगो (एक बैकवर्डस कैपिटल G और एक कैपिटल G सामने) बना होना चाहिए | ये लोगो बैग के पूरे सरफेस पर, बस उसके इंटीरियर में सबसे नीचे हिस्से को छोड़कर, बना होना चाहिए | [१]
    • उसके ऊपर एक डार्क ब्राउन स्ट्रिंग भी होनी चाहिए जिसे बाँधने से प्रोडक्ट बाहर नहीं गिरता है |
  2. डस्ट बैग पर गोल्ड लेटर्स में लिखे ब्रैंड नेम की खोज करें: सभी असली गुच्ची बेल्ट्स डस्ट बैग में आनी चाहिए | बैग गहरे रंग का चाहिए और उसके ठीक बीच में येल्लो गोल्ड लेटर्स से ब्रैंड नेम “GUCCI” लिखा होना चाहिए | एक स्ट्रिंग वाली एक ड्रॉस्ट्रिंग होनी चाहिए जो डस्ट बैग के टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद होनी चाहिए | [२]
    • डस्ट बैग के अंदर की तरफ एक टैग होना चाहिए जिसपर लिखा हो “Gucci Made in Italy |” अगर ये बेल्ट के साथ नहीं है, तो शायद बेल्ट नकली है |
  3. अगर आपने गुच्ची बेल्ट किसी गुच्ची स्टोर या रिटेलर के बजाय कहीं और से ख़रीदा है, तो आपको ख़रीददारी के सबूत के तौर पर असली रसीद की मांग करनी चाहिए | इससे आपके मन में उसके असली होने को लेकर कोई भी शक है तो वो दूर हो जायेगा |
    • असली बेल्ट की रसीद के ऊपर गुच्ची नाम, सही गुच्ची स्टोर या आउटलेट का एड्रेस (और कांटेक्ट इनफार्मेशन), और बेल्ट की डिस्क्रिप्शन/प्राइस लिखी होनी चाहिए |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेल्ट की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गुच्ची बेल्ट की सिलाई बिलकुल सटीक होनी चाहिए | थोड़ी सटीक नहीं-बिलकुल सटीक | आप उस उत्तम क्वालिटी के लिए पैसे दे रहे हैं जिसके लिए ये डिज़ाइनर ब्रैंड मशहूर है | हर स्टिच सीधा (टेढ़ा नहीं) होना चाहिए और सबकी साइज एक होनी चाहिए | [३]
    • अगर आपको सिलाई में सामने से ग़लतियाँ नज़र आ रही हैं, तो आप सोच सकते हैं की शायद ये एक नकली गुच्ची बेल्ट है |
  2. असली गुच्ची बेल्ट्स उत्तम कारीगरी का नतीजा होती हैं | अगर आप बेल्ट पर कहीं भी फ्रेयिंग देखें, तो शायद वो नकली होगा | ये खास तौर से तब सच होता है जब आप बिलकुल “नयी” गुच्ची बेल्ट खरीदते हैं और वो फ्रेयिंग के साथ आती है | [४]
    • अगर आप मटेरियल में कोई कमी देखें, तो ये इस बात का संकेत हैं की आपके हाथों में एक नकली बेल्ट है |
  3. ये सुनिश्चित करें की बेल्ट के बकल्स बेल्ट में सोल्डर हैं: नकली गुच्ची बेल्ट्स में अक्सर क्लिप ऑन बेल्ट बकल्स होते हैं, जबकि असली गुच्ची बेल्ट बकल्स बेल्ट के बड़े हिस्से में सोल्डर किये गए होते हैं | किसी भी असली गुच्ची बेल्ट में बेल्ट बकल को सही स्थान में रखने के लिए बटन नहीं होता है | [५]
    • कुछ मॉडल में बेल्ट बकल्स के पीछे स्क्रूज़ होते हैं, जबकि कुछ में नहीं होते हैं | आपको उस मॉडल की बेल्ट के स्पेसिफिक्स देखने पड़ेंगे |
  4. असली गुच्ची बेल्ट्स में अंदर की तरफ स्टैम्प होता है, जबकि उनके नकली विकल्पों में ये स्टैम्प नहीं होगा | कुछ नयी बेल्ट्स में, स्टैम्प बकल के पास होता है, जबकि पुरानी बेल्ट्स में लम्बाई की तरफ से बकल मध्य में होता है |
    • स्टैम्प पर ब्रैंड नेम, “Made in Italy,” और एक पहचान कराने वाला अंक होना चाहिए | [६]
  5. एक असली गुच्ची सीरियल नंबर 21 डिजिट का होना चाहिए | आम तौर पर, नंबर “114” या “223” से शुरू होना चाहिए |
    • अगर उसका नंबर “1212,” से शुरू हो रहा है तो वह निश्चित ही नकली है | आम तौर पर ये नकली गुच्ची बेल्ट को दिया जाने वाला सीरियल नंबर है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेल्ट के स्पेसिफिक्स जांचें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बेल्ट के लिए पैटर्न की शुरुआत दो G से होनी चाहिए; ये ना तो पैटर्न में कहीं और से शुरू होनी चाहिए और ना ही बीच में कटी हुई होनी चाहिए | बेल्ट बकल के हार्डवेयर में कोई स्क्रूज़ नहीं होने चाहिए | बेल्ट के अंदर का हिस्सा काला लेदर होना चाहिए | [७]
    • हर दो GG पैटर्न, के बाद दूसरे G के अंदर बेल्ट बकल के लिए होल्ड होना चाहिए |
  2. Black Imprime belt के ’“double G” बकल पर मैटेलिक फिनिश के लिए देखें: इस बेल्ट में, बकल पर एक सामान्य G और एक उल्टा G होता है | सामान्य G की मैट फिनिश होती है, जबकि उलटे G की मैटेलिक ब्लैक फिनिश होती है | बेल्ट के अंदर का हिस्सा सुएड मटेरियल का होना चाहिए | “double G” लोगो भी पूरी बेल्ट पर सही से प्रिंट होना चाहिए | [८]
    • इस मॉडल में बेल्ट बकल के पीछे के हिस्से में स्क्रूज़ होते हैं | बेल्ट बकल के पिछले हिस्से को जांचें और देखें की कहीं पर कोई स्क्रूज़ तो नहीं हैं |
  3. बेल्ट की साइज सीरियल नंबर के साथ लिखी होनी चाहिए, और बेल्ट में कहीं और नहीं लिखी होनी चाहिए- नकली बेल्ट में साइज नॉन-बकल एंड के लेदर पर लिखा होना चाहिए | स्टिचिंग में पूरी बेल्ट पर “double G” लोगो प्रिंट किया होना चाहिए | बेल्ट के अंदर का हिस्सा सुएड होना चाहिए |
    • असली गुच्ची बेल्ट्स में बकल को स्थान पर रखने के लिए बटन नहीं होना चाहिए | ये नकली बेल्ट होने का सबसे साफ़ संकेत है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?