आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक्रिलिक (acrylics) या जेल (gel) जैसे नकली नाखून या फेक नेल्स आपके नेचुरल नेल्स को तुरंत ही भद्दे से ग्लैमरस बना देते हैं। हालांकि, जब आप अपने नाखूनों को साफ करना स्टार्ट करने के लिए तैयार हो जाएँ, फिर आप खुद भी नहीं चाहेंगी कि किसी को आपके नकली नाखून निकालने के लिए किसी को पैसे दें। अच्छी बात ये है कि आप ठीक किसी टेक्निशियन के द्वारा यूज की जाने वाली टेकनिक्स का यूज करके अपने घर पर भी अपने फेक नेल्स को निकाल सकती हैं और आपके नेल्स बस थोड़े ही समय में दोबारा एक नए लुक के लिए तैयार हो जाएंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

एसीटोन में भीगी कॉटन और टिन फॉइल का यूज करना (Using Acetone-Soaked Cotton and Tin Foil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    सर्फ़ेस एरिया को कम करने के लिए एक्रिलिक नेल्स को ट्रिम कर लें: अगर आपके नेल्स एक्रिलिक हैं, तो पहले उन्हें ट्रिम करना, उनके उस सर्फ़ेस एरिया को कम कर देगा, जहां पर एसीटोन को अंदर जाना है। ये एसीटोन के लिए आपके नेल्स को लूज करना आसान बना देता है। एक्रिलिक नेल्स को आपके नेचुरल नेल्स के लेवल तक काट लें। [१]
    • जब तक कि आप एकिलिक्स को पूरा नहीं निकाल लेती, तब तक अपने नेचुरल नेल्स को ट्रिम मत करें।
  2. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    एक्रिलिक को पतला करने या फिर ऊपर की जेल कोट को निकालने के लिए एक मोटे नेल फ़ाइल का यूज करें: एक्रिलिक्स के ऊपर, वो जहां पर नेचुरल नेल्स (क्यूटिकल बेड के करीब) से मिलते हैं या फिर जेल नेल्स की सर्फ़ेस के ऊपर पीछे और सामने के मोशन का यूज करें। जब तक कि आपके एक्रिलिक्स के अंदर का अधेसिव न दिखने लगे या जेल नेल्स की चमकीली प्रोटेक्टिव कोट नहीं निकल जाती, तब तक अपने नेल्स को फ़ाइल करते रहें। [२]
    • अपने नेल्स को फ़ाइल करना मत छोड़ें! फ़ाइल करने में टाइम लगाना, एसीटोन के लिए काम करना और आपके नेल्स को तेजी से लूज करना आसान बना देता है।
    • बहुत ज्यादा नीचे तक फ़ाइल मत करें! आप आखिर में अपने नेल के हिस्से के एक भाग को निकाल सकते हैं और इससे नेल इन्फेक्शन का भी रिस्क हो सकता है।
  3. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    अपनी उँगलियों के सिरों को लपेटने के लिए 10 फॉइल रेक्टेंगल काट लें: फॉइल काटने के लिए कैंची का यूज करें। हर एक रैप को करीब 4 by 2 in (10.2 by 5.1 cm) तक होना चाहिए। [३]
    • और ज्यादा बनाने के पहले एक को चेक कर लें। ध्यान रखें कि सभी रैप इतने बड़े हैं कि वो आपके नाखून और कॉटन बॉल के ऊपर पूरा जा सके। फॉइल के सिरे को इस तरह से ओवर्लेप होना चाहिए, ताकि आप रैप को सिक्योर कर सकें।
  4. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    कॉटन बॉल या गेज को एसीटोन में भिगो लें और उसे अपने नाखून के ऊपर रख लें: कॉटन बॉल या गेज के ऊपर इतना एसीटोन डालें कि वो गीला तो हो जाए, लेकिन टपके नहीं। फिर, कॉटन को सीधे अपने नेल के ऊपर रख लें। [४]
    • एक्रिलिक्स के लिए, अधेसिव को सामने लेकर आने के लिए सुनिश्चित करें कि कॉटन उस एरिया के ऊपर रखा है, जहां पर आपने फ़ाइल किया है।
    • जेल नेल्स के लिए, सुनिश्चित करें कि एसीटोन में भीगी कॉटन आपके पूरे नाखून को ढँक रही है।
    • एक बात का और ध्यान रखें कि आप एक नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर भी यूज कर सकती हैं, लेकिन इसमें प्योर एसीटोन के मुक़ाबले ज्यादा समय लगेगा।
  5. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    एसीटोन में भीगे कॉटन से अपने नाखूनों को सिक्योर करने के लिए अपने नाखून के चारों तरफ एक फॉइल लपेट लें: अपनी फिंगरटिप को फॉइल रैप के सेंटर में रखें। फिर, फॉइल के ऊपरी हिस्से को अपने नाखून की टिप के ऊपर लपेटें और साइड्स को अपने नेल के ऊपर एक टेंट की तरह ले आएँ। अपनी फिंगरटिप और कॉटन को टाइट करने के लिए फॉइल के सिरे को इनके ऊपर कुछ बार लपेटें। [५]
    • अगर फॉइल उतनी अच्छी नहीं दिख रही है, जैसी ये सलून में दिखती है, तो इसे लेकर परेशान मत हों! जब तक कि फॉइल आपकी फिंगरटिप के ऊपर सिक्योर रहती है, एसीटोन में डूबी कॉटन लगी रहेगी और अपना काम करेगी।
  6. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    जब तक कि आप आपके सारे नेल्स को नहीं लपेट लेती हैं, तब तक एसीटोन में डूबे कॉटन बॉल्स या गेज को लगाना और अपनी उँगलियों को फॉइल में लपेटना जारी रखें। [६]
    • अगर मुमकिन हो, तो आखिरी के कुछ रेप्स में मदद के लिए अपने किसी फ्रेंड या फैमिली मेम्बर से मदद की मांग करें।
    • एक बार में केवलेक हाथ को या फिर कुछ ही नेल्स के ऊपर काम करना भी एक और दूसरा ऑप्शन होता है।
  7. जब रैप्स लगे होंगे, तब आप ज्यादा कुछ नहीं कर पाएँगी, इसलिए करीब 20 मिनट के लिए आराम करने का प्लान कर लें। कोई शो देखें, म्यूजिक सुनें या फिर आराम से बैठें और रिलैक्स करें। [७]
    • फॉइल की वजह से आप शायद 20 मिनट के लिए आपके फोन की टच स्क्रीन को टच नहीं कर सकेंगी, इसलिए अभी अपने फोन को चार्ज करने का अच्छा समय है!
  8. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    बचे हुए अधेसिव या पॉलिश को निकालने के लिए क्यूटिकल पुशर का यूज करें: टाइम पूरा होने के बाद, 1 रैप को निकालें। क्यूटिकल पुशर की टिप को आराम से एक्रिलिक और आपके नेचुरल नेल के बीच में इन्सर्ट करके, एक्रिलिक को खींचने की कोशिश करें। जेल नेल्स के लिए, एक क्यूटिकल पुशर का यूज करके थोड़े से पॉलिश को निकालने की कोशिश करें। अगर एक्रिलिक या जेल नेल पॉलिश आसानी से निकल आता है, तो फिर एक बार में एक रैप निकालते जाएँ और हर एक नेल से अधेसिव या पॉलिश निकालने के लिए क्यूटिकल पुशर का यूज करें। [८]
    • एक्रिलिक या जेल पॉलिश बहुत आसानी से नहीं निकल रहा होगा, तो आपने जिस रैप को निकाला है, उसे वापस लगा लें। बाकी के रैप्स को और 5 मिनट के लिए अपनी जगह पर लगा रहने दें और फिर से चेक करें।
    • ध्यान रखें, कि एक बार में केवल एक ही रैप निकालना और अधेसिव या जेल पॉलिश को तुरंत स्क्रेप करके निकाल दें।
  9. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    अधेसिव के चिपके रह गए हिस्सों को एक छोटे फ़ोम बफर (foam buffer) से बफ़ करके निकाल लें: जब आप सारे एक्रिलिक्स या जेल नेल्स को निकाल लें, उसके बाद बफर की मदद से अधेसिव या पॉलिश के बचे हुए हिस्से को निकाल लें। एक बहुत जेंटल प्रैशर अप्लाई करते हुए, बफर को हर एक नाखून के ऊपर पीछे और आगे वाले मोशन में रगड़ें। [९]
    • हो सकता है कि अधेसिव या पॉलिश के अवशेषों को निकालने के लिए आपको किसी एक स्पॉट पर थोड़ा ज़ोर से बफ़ करना पड़े।

    सलाह : एसीटोन का आपके नाखून के आसपास की त्वचा के ऊपर ड्राइंग (सुखाने वाला) इफेक्ट होगा। अपने नकली नाखूनों को निकालने के बाद, अपने हाथों और नाखूनों के ऊपर एक अच्छा गाढ़ा हैंड लोशन लगा लें।

विधि 2
विधि 2 का 3:

नाखूनों को एसीटोन में भिगोना (Soaking Your Nails in Acetone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक्रिलिक नेल्स को काट लें, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा छोटे रहें: अगर आपके एक्रिलिक नेल्स हैं, तो ये सर्फ़ेस एरिया की मात्रा को कम कर देगा और एसीटोन के लिए आपके नाखूनों को लूज करना आसान कर देगा। अपने एक्रिलिक नेल्स को नीचे आपके नेचुरल नेल्स के लेवल तक ट्रिम कर लें। [१०]
    • अभी अपने नेचुरल नेल्स को ट्रिम मत करें! जब तक कि आप आपके फेक नेल्स को निकाल नहीं लेती हैं, तब तक उन्हें ट्रिम मत करें।
  2. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    एक मोटे नेल फ़ाइल से एक्रिलिक या जेल नेल की सर्फ़ेस को फ़ाइल कर लें: एक मोटा ग्रिट एमरी बोर्ड या नेल फ़ाइल लें और उसे हर एक नाखून के ऊपर पीछे और सामने रगड़ें। एक्रिलिक्स के लिए, जब तक कि अधेसिव सामने नहीं दिखना शुरू हो जाता, तब तक जहां पर एक्रिलिक आपके नेचुरल नेल से मिलता है (क्यूटिकल बेड के करीब), उस एरिया को फ़ाइल करें। जेल नेल्स के लिए, पूरी की पूरी सर्फ़ेस को तब तक फ़ाइल करें, जब तक कि उनमें जरा सी भी चमक बाकी न रह जाए। [११]
    • एक्रिलिक नेल्स आपके नेचुरल नेल के ठीक ऊपर आते हैं, इसलिए जब तक कि आप उन्हें फ़ाइल नहीं कर लेते, एसीटोन के लिए नेल के अंदर तक पहुँच पाना मुश्किल होगा। इसी तरह से, जेल नेल्स की एक क्लियर टॉप कोट होती है, जो पॉलिश को प्रोटेक्ट करती है। नेल्स को सोखने के पहले एक्रिलिक या जेल टॉपकोट को फ़ाइल करना इस प्रोसेस को ज्यादा तेज और आसान बनाने में मदद करेगा।
  3. एक ऐसे उथले ग्लास का यूज करें, जिसमें 1 बार में आपकी सारी फिंगरटिप्स अच्छी तरह से फिट आ जाएँ। इस साइज डिश की केपेसिटी करीब 2 कप (500 mL) होना चाहिए। डिश को आधा प्योर एसीटोन से भर लें। [१२]
    • आप किसी भी मेडिकल स्टोर या ग्रोसरी स्टोर से नेल सप्लाई सेक्शन में एसीटोन को खरीद सकते हैं।
    • अगर आप चाहें, तो एक नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर भी यूज कर सकते हैं। इसमें केवल एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर के मुक़ाबले ज्यादा समय लगेगा।
  4. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    एसीटोन को गरम करना, उसे तेजी से काम करने और नेल्स को ज्यादा प्रभावी तरह से निकालने के लायक बनाने में मदद करेगा। एक ऐसी डिश लें, जिसका साइज आपकी एसीटोन डिश के साइज से 2 गुना ज्यादा है और उसे टैप के बहुत गरम पानी से करीब ¼ तक भर लें। फिर, एसीटोन डिश को पानी से भरे बाउल में रख दें। [१३]
    • बस इतना ध्यान रखें कि पानी ओवरफ़्लो होकर एसीटोन से भरी डिश में नहीं जा रहा है! एसीटोन डिश को धीरे-धीरे पानी से भरी डिश में सेट कर दें। अगर ये ऐसी दिख रही है कि पानी ओवरफ़्लो हो सकता है, तो फिर थोड़ा सा निकाल लें और फिर दोबारा ट्राय करके देखें।

    सलाह : एसीटोन बेहद कठोर होता है और ये आपकी त्वचा को रूखा कर सकता है। अगर इच्छा हो, तो आप एसीटोन के इस रूखेपन के असर को कम करने के लिए एसीटोन की डिश में बेबी ऑइल की कुछ बूंदें मिला सकती हैं। [१४]

  5. अपने नेल्स को 10 मिनट के लिए एसीटोन में भिगोए रखें: अपने नेल्स को एसीटोन में अपने क्यूटिकल्स के लेवल तक डुबोए रखें और उन्हें 10 मिनट के लिए वहीं पर बनाए रखें। एसीटोन एक्रिलिक नेल्स के अधेसिव को लूज कर देगा या फिर अगर आपके जेल नेल्स हैं, तो ये पॉलिश को घोल देगा। [१५]
    • स्किन से कांटैक्ट करने वाले एसीटोन की मात्रा को कम करने के लिए, अपनी उँगलियों को इस तरह के एंगल में रखें, ताकि केवल नेल्स ही एसीटोन में डूबें।
  6. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    अपने नाखूनों को एसीटोन से निकाल लें और देखें अगर वो लूज हो गए हों: जैसे ही टाइम पूरा हो जाए, अपनी फिंगरटिप्स को एसीटोन से बाहर निकाल लें और फिर अपने नेल्स को चेक करें। एक वुडन क्यूटिकल पुशर के सिरे को अपने नेचुरल नेल और एक्रिलिक नेल्स के बीच के एरिया में इन्सर्ट करें और देखें अगर वो आसानी से निकल रहा हो। बचे हुए जेल पॉलिश को आराम से स्क्रेप करके निकालने के लिए क्यूटिकल पुशर के सिरे का यूज करें। ऐसा आपके सारे नेल्स के लिए करें। [१६]
    • अगर एक्रिलिक्स निकालने के लिए अभी भी बहुत हार्ड हैं या फिर आपके जेल नेल्स को स्क्रेप कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है, तो अपने नेल्स को वापस कुछ और मिनट के लिए एसीटोन में रख लें।
  7. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    क्यूटिकल पुशर की मदद से बचे हुए अधेसिव या जेल पॉलिश को स्क्रेप करके निकाल दें: अपने नेल्स को सोख लेने के बाद और जब आप एक्रिलिक्स को या एक्सट्रा पॉलिश को आसानी से क्यूटिकल पुशर की मदद से निकाल सकें, फिर उन्हें निकालना जारी रखें। सारे एक्रिलिक्स को निकाल लें या सारे जेल पॉलिश को स्क्रेप करके निकाल दें। [१७]
    • अगर आपने एक्रिलिक्स लगाए हैं, तो फिर आपको क्यूटिकल पुशर के साथ बचे हुए अधेसिव को भी स्क्रेप करके निकालना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेंटल फ्लॉस से एक्रिलिक्स को निकालना (Removing Acrylics with Dental Floss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात को समझ लें कि इस टेक्निक से आपके नेचुरल नेल भी डैमेज हो सकते हैं: एक्रिलिक नेल्स निकालने की इस मेथड को प्रोफेशनल्स के द्वारा रिकमेंड नहीं किया जाता है। फ्लॉस यूज करने से आपके फेक नेल्स के साथ में आपके नेचुरल नेल्स के हिस्से भी खिंचकर निकल आते हैं, जो बहुत दर्दभरा होता है और संभावित रूप से जिसकी वजह से इन्फेक्शन भी हो सकता है।
  2. ये काफी अच्छी तरह से मिल जाते हैं और ये फेक नेल्स निकालने के लिए परफेक्ट भी होते हैं। इस प्रोसेस को और भी आसान बनाने के लिए, आपको एक ऐसी ब्रांड को चुनना चाहिए, जिसे ग्लाइड (Glide) जैसे टाइट स्पेस वाले दांतों के बीच में फ्लॉस करने के लिए बनाया गया हो। [१८]
    • अगर आपके पास में फ्लॉसर स्टिक नहीं है या फिर आप खरीदना नहीं चाहते हैं, तो फिर आप एक रेगुलर फ्लॉस का यूज भी कर सकती हैं। हालांकि, क्योंकि आप आपके एक अकेले हाथ से फ्लॉस को टाइट नहीं रख पाएँगी, इसके लिए आपको आपके किसी फ्रेंड की मदद की जरूरत पड़ेगी।
  3. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    फेक नेल्स को लूज करने के लिए फ्लॉसर के टूथपिक पार्ट का यूज करें: फ्लॉसर के एंड को पॉइंटेड होना चाहिए। एक गैप बनाने के लिए, इस एंड को आपके एक्रिलिक के पार्ट के अंदर पकड़ें। ऐसा करते समय, ध्यान से बहुत ज्यादा भी नहीं कुरेदने के प्रति सावधान रहें। केवल एक्रिलिक के उस सिरे को ऊपर उठाएँ, जहां से ये आपके नेचुरल नेल्स से मिलता है। [१९]

    सलाह:एक क्यूटिकल स्टिक भी एक्रिलिक को कुरेदने के काम आ सकती है। [२०]

  4. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    फ्लॉस को आपके नेचुरल नेल के ऊपर दबाएँ और उसे एक्रिलिक नेल के नीचे मूव करें: फ्लॉस को आपके नेचुरल नेल के सामने, जहां से एक्रिलिक नेल शुरू होता है, रखें। फिर, नीचे दबाएँ और फ्लॉस को एक्रिलिक के अंदर से मूव करें। [२१]
    • अगर आपके पास में ऐसा कोई है, जो रेगुलर फ्लॉस यूज करने में आपकी मदद कर सकता है, तो उन से फ्लॉस को टाइट रखने का और उसे आपके नेचुरल नेल्स के सामने प्रैस करने का कहें। [२२]
  5. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    फ्लॉस को एक्रिलिक के अंदर इस्तेमाल करने के लिए पीछे और सामने वाले मोशन का यूज करें: फ्लॉसर को पीछे और सामने मूव करें, जैसे कि आप आपके दांतों को फ्लॉस कर रहे हैं। ऐसा करते समय, एक्रिलिक नेल्स को अपनी एक उंगली से नीचे दबाकर सीधा रखें। जब तक कि आपके नेल के एंड पर नहीं पहुँच जाते और एक्रिलिक नेल्स बाहर नहीं आ जाते, तब तक फ्लॉस को सामने की तरफ चलाते रहना जारी रखें। [२३]
    • ऐसा करते समय ध्यान से अपने हाथों को धीमे-धीमे चलाएँ! अगर आप बहुत तेजी से हाथ चलाएंगी, तो आप आपके नेचुरल नेल्स के हिस्सों को भी निकाल लेंगी। [२४]
  6. Watermark wikiHow to नकली नाखून उतारें
    अपने सारे एक्रिलिक नेल्स निकालने के लिए इस प्रोसेस को रिपीट करें: जब तक कि आप आपके सारे नेल्स को निकाल नहीं लेती हैं, तब तक एक बार में 1 ही नेल को निकालते रहना जारी रखें। ये पूरा करने के बाद, अपने नेल्स को साफ करने के लिए उन्हें ट्रिम, फ़ाइल और बफ करें। फिर, अपने नेल्स को अपनी इच्छा के अनुसार सेट कर लें! [२५]

चेतावनी

  • प्योर एसीटोन ज्वलनशील (flammable) होता है! उसे हीट से और आग से दूर रखें।
  • प्योर एसीटोन से सर्फ़ेस और कपड़ों के ऊपर दाग लग सकते हैं या उनका रंग उड़ सकता है। शुरुआत करने के पहले, अपने वर्क एरिया को एक टॉवल से कवर कर लें और खुद भी एक पुरानी टी-शर्ट पहन लें।
  • एक्रिलिक या जेल नेल्स को पहले एसीटोन से लूज किए बिना कभी भी खींचने या निकालने की कोशिश मत करें! ऐसा करके आप आपके नेचुरल नेल्स के हिस्सों को भी साथ में खींच लेंगी, जो बहुत ज्यादा दर्दभरा होता है और जिसकी वजह से आपको इन्फेक्शन भी हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एसीटोन में भीगी कॉटन और टिन फॉइल का यूज करना

  • मोटी नेल फ़ाइल
  • प्योर एसीटोन
  • टिन फॉइल (Tin foil)
  • कैंची
  • कॉटन बॉल्स या गेज
  • क्यूटिकल पुशर
  • फ़ोम नेल बफर

नाखूनों को एसीटोन में भिगोना

  • मोटी नेल फ़ाइल
  • एक छोटा उथला 2 कप (500 mL) केपेसिटी वाला बाउल
  • बड़ा 4 कप (1000 mL) या ज्यादा केपेसिटी का बाउल
  • प्योर एसीटोन
  • गरम पानी
  • बेबी ऑइल (ऑप्शनल)
  • क्यूटिकल पुशर

डेंटल फ्लॉस से एक्रिलिक्स को निकालना

  • डेंटल फ्लॉस स्टिक्स या रेगुलर फ्लॉस और आपकी मदद के लिए एक और दूसरा इंसान

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,५६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?