आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फेक नेल्स या नकली नाखून दिखते तो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन उन्हें निकालना जरा मुश्किल जरूर लग सकता है, खासकर अगर आपने इन्हें इसके पहले कभी नहीं निकाला हो। अपने फेक नेल्स को निकालने के लिए या तो आप सलून जाएँ या फिर घर पर खुद ही ऐसा करने की कोशिश करेंगी। अगर आपके नेल्स या टिप्स पर ग्लू है, तो आप उन्हें साबुन के पानी में भिगोने के बाद आराम से फ़ाइल कर सकती हैं। फिर, ग्लू के अवशेष को एक नेल बफर से और कुछ एसीटोन से हटा सकती हैं। एक्रिलिक नेल्स के लिए, उन्हें निकालने के लिए एसीटोन (acetone) इस्तेमाल करें और फिर ग्लू के बचे अवशेष को फ़ाइल करके निकाल दें। इस सबके बारे में कुछ भी पता चलने के पहले, ही आपको आपके स्ट्रॉंग और हैल्दी नाखून वापस मिल जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एसीटोन के बिना फेक नेल्स निकालना (Removing Fake Nails without Acetone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने नाखूनों को 15 मिनट के लिए साबुन वाले, गुनगुने पानी में भिगोएँ: एक बाउल या सिंक में गुनगुना पानी भर लें और उसमें थोड़ा सा जेंटल हैंड सोप मिला लें। अपने हाथों को बाउल या बेसिन में ऐसे रखें, ताकि आपके नाखून पर लगी ग्लू पूरी तरह से पानी में डूबी रह सके और उन्हें 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
    • साबुन और पानी, नेल ग्लू में सोख जाएगा और उसे सॉफ्ट कर देगा, जो उसे नाखून पर से निकालना आसान बना देगा।
    • आप चाहें तो ग्लू को सॉफ्ट करने के लिए, अपने नाखूनों को थोड़े से प्योर एसीटोन में भी डुबो सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये आपकी त्वचा, नाखून और क्यूटिकल्स के ऊपर, साबुन और पानी के मुक़ाबले ज्यादा कठोर होता है। [१]
    • वैकल्पिक रूप से, अपने हर एक नकली नाखून के ऊपर, क्यूटिकल ऑइल की कुछ बूंदें डाल दें और उसे कुछ सेकंड के लिए सोखने दें। [२]
  2. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    केवल ग्लू के सॉफ्ट होने के बाद ही, नकली नाखूनों को आराम से ऊपर उठाएँ: ऐसी किसी जगह की तलाश करें, जहां पर पहले से ही नाखून निकलना शुरू हो गया है और फिर नाखून को उसी जगह पर से आराम से निकाल लें। अगर आपको ऐसा लूज स्पॉट नहीं मिल रहा है, तो नकली नाखून को लूज करने के लिए सावधानी के साथ नेल फ़ाइल की टिप को फेक नेल की किनार पर चलाएँ।
    • अगर नाखून खुद आसानी से लूज नहीं हो रहा है, तो उसे निकालने की कोशिश न करें। अगर आपको ग्लू को थोड़ा और सॉफ्ट करना है, तो नाखून को कुछ और मिनट के लिए साबुन के पानी में भीगा रहने दें।
  3. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    एक्सट्रा ग्लू को सावधानी के साथ निकालने के लिए, एक नेल बफर (nail buffer) का इस्तेमाल करें: नकली नाखून निकल आएँ और आपके नाखून भी थोड़ा सूख जाएँ, फिर इसके बाद ज़्यादातर ग्लू को निकालने के लिए नेल बफर की “बफ़ (buff)” साइड का इस्तेमाल करें। जब आप ज़्यादातर या लगभग पूरी ग्लू को निकालने को लेकर खुश हो जाएँ, फिर पानी से धोकर पाउडर को निकाल दें।
    • अगर आपको ठीक लगे, तो आप अपने नाखून बफ़ करने के बाद, नेल बफर की “शाइन (shine)” साइड से अपने नेल्स को पॉलिश भी कर सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    एक कॉटन बॉल को एसीटोन में भिगोएँ और नेल ग्लू के बचे हुए अवशेषों को निकालने के लिए इसे अपनी उंगली के हर नाखून के ऊपर रगड़ लें। अपने हाथों को साबुन और पानी से धोकर, एसीटोन को और आपके हाथों और नाखूनों पर बचे अवशेषों को भी निकाल दें।
    • अगर एसीटोन से रगड़ने के बाद आपके हाथ रूखे महसूस होते हैं, तो उन पर थोड़ा सा नेल मॉइस्चराइज़र या क्यूटिकल ऑइल लगा लें। [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एसीटोन में भिगोकर फेक नेल्स को निकालना (Removing Fake Nails with an Acetone Soak)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    अपने नकली नाखूनों को जितना हो सके, उतना ट्रिम कर लें: एक्रिलिक नेल्स ऐसे मटेरियल्स से बने होते हैं, जो ग्लू में चिपके होने की बजाय, सीधे आपके असली नाखून से चिपकते हैं। नेल सीजर्स या क्लिपर्स का इस्तेमाल करके अपने असली नाखूनों को काटे बिना, अपने नकली नाखूनों को इतना ट्रिम कर लें कि वो छोटी, लेकिन कम्फ़र्टेबल लंबाई पर आ जाएँ। अब क्योंकि वहाँ पर घुलने के लायक बहुत कम मटेरियल रह जाएगा, इसलिए ये आपकी बची हुई रिमूवल प्रोसेस को आसान बना देगा। [४]
    • अपनी नेल बैड तक ट्रिम न करें, क्योंकि इसमें बहुत दर्द हो सकता है।
    • ये प्रोसेस SNS (डिपिंग पाउडर नेल्स) और एक्रिलिक नेल्स के लिए काम करती है।
  2. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    नकली नाखून की किसी भी ग्लॉसी सर्फ़ेस को ट्रिम कर दें: अगर एक्रिलिक नेल्स अभी भी आपके असली नाखून पर जुड़े हैं, तो चमकीली सर्फ़ेस को निकालने के लिए एक नेल फ़ाइल का इस्तेमाल करें। जब तक कि ग्लॉसी सर्फ़ेस पूरी खत्म नहीं हो जाती और आपके नाखून मैट (matte) नहीं दिखने लगते, तब तक फ़ाइल को नाखून के ऊपर सामने और पीछे रगड़ते रहें। नाखून के हर एक हिस्से को एक-समान रूप से रगड़ने की कोशिश करें। ये उन्हें निकालने की प्रोसेस को आसान और ज्यादा प्रभावी बना देगा। [५]
    • अगर आपको आपके नकली नाखून के नीचे से जरा सा भी असली नाखून निकलते नजर आता है, तो उस जगह को फ़ाइल करना बंद कर दें। अगर आप फ़ाइल करते रहती हैं, तो आप आपके असली नाखून को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
  3. एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ एक सस्ता और असरदार विकल्प होता है; हालांकि, कोई भी साफ कपड़ा भी अच्छे से काम करेगा। एसीटोन के लिए बचे हुए एक्रिलिक पर जाना आसान बनाने के लिए, नाखूनों पर जमी डस्ट को हटा दें। [६]
  4. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    अपने नाखून के आसपास की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली रगड़ लें: ये आपकी त्वचा को एसीटोन से बचाए रखने में मदद करेगी। अपने नेल बैड्स के ऊपर और नाखून के नीचे और उसके करीब की त्वचा पर एक पतली सी परत लगा लें। [७]
    • अगर आपकी त्वचा रूखी या सेंसिटिव है, तो पेट्रोलियम जेली को अच्छे से लगा लें।
  5. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    अपने 1 हाथ के सभी नाखूनों के ऊपर एसीटोन में डूबी कॉटन बॉल लपेट लें: अगर आपका एसीटोन एक ड्रिपर बॉटल में आया है, तो उसे आराम से कॉटन पैड पर निकाल लें। अगर एसीटोन एक रेगुलर बॉटल में आया है, तो आपको उसे एक छोटे डिस्पोज़ेबल बाउल में निकालना होगा और फिर उस बाउल में एक कॉटन पैड को डुबोना होगा। हर एक कॉटन पैड को, अपने हर एक नाखून के ऊपर रखें। [८]
    • अगर आपके पास में कॉटन पैड्स नहीं हैं, तो कॉटन बॉल्स भी आपके काम आ सकती हैं।
    • मेडिकल स्टोर या सुपरमार्केट से एसीटोन और कॉटन पैड्स खरीद लें। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो एक ऐसे एसीटोन-बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर को चुनें, जिसे सेंसिटिव स्किन के लिए डिजाइन किया गया हो।
    • एसीटोन से निकलने वाला धुआँ जहरीला भी हो सकता है, इसलिए इस काम को किस अच्छे हवा वाले कमरे में ही करें।
  6. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    हर एक नाखून और कॉटन पैड के चारों तरफ एल्यूमिनियम फॉइल लपेट लें: एल्यूमिनियम फॉइल का करीब 1 इंच (2.5 cm) x 2 इंच (5.1 cm) हिस्सा ले लें। कॉटन पैड को उसकी जगह पर रखें और फिर नाखून और कॉटन पैड के चारों तरफ फॉइल को लपेट लें। [९]
    • एल्यूमिनियम फॉइल गर्माहट और नमी को रोके रखेगी, ताकि ग्लू के सॉफ्ट होने के चांस के पहले ही एसीटोन भाप बनकर न उड़ने पाए। ये रिमूवल प्रोसेस को तेज करता है।
    • इस प्रोसेस को एक हाथ के सारे नाखूनों के लिए दोहराएँ और फिर अगले हाथ पर चले जाएँ। अगर आपको आपके एक हाथ के सोखने के दौरान, दूसरे हाथ के ऊपर काम करने में मुश्किल हो रही है, तो फिर आपके किसी फ्रेंड से आपकी मदद करने को बोलें या फिर जब तक कि आप एक हाथ से फॉइल और कॉटन पैड्स निकाल नहीं लेते, तब तक दूसरे हाथ के ऊपर काम करने का इंतज़ार करें। [१०]
  7. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    20 मिनट का एक टाइमर सेट करें और एसीटोन को अपना काम करने दें। अपने नाखूनों पर लगी फॉइल को निकाल लें और कॉटन पैड्स भी निकाल लें। आप नोटिस करेंगी कि ग्लू अब घुल चुकी है और आपका नकली नाखून भी अब सॉफ्ट हो चुका है। [११]
    • अगर पहला नाखून अभी भी ग्लू से ढंका है या फिर आपका नकली नाखून अभी भी अपनी जगह पर ही है, तो फिर फॉइल और पैड को और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।
    • ध्यान रखें, कि इस्तेमाल किए एसीटोन पैड को लकड़ी या प्लास्टिक की टेबल पर नहीं रखें, क्योंकि केमिकल्स सर्फ़ेस को डैमेज कर सकते हैं।
  8. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    नकली नाखून पर बचे घुले अवशेष को हटाने के लिए एक साफ किचन टॉवल का इस्तेमाल करें। नाखून साफ करते समय टॉवल के ऊपर थोड़ा सा प्रैशर डालें, लेकिन अगर आपके असली नाखून में दर्द होने लगे, तो रुक जाएँ। [१२]
    • अगर नकली नाखून आसानी से नहीं निकल रहा है, तो एसीटोन में डूबी कॉटन बॉल्स और फॉइल को बदल दें।
  9. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    एक्सट्रा ग्लू या पेंट को निकालने के लिए एक नेल फ़ाइल का यूज करें: आपके पूरे नाखून को फ़ाइल करने को लेकर परेशान न हों। इसकी बजाय, उन हिस्सों के ऊपर ध्यान दें, जहां पर ग्लू बची हुई है। बस कोशिश यही करें, कि आप बहुत ज्यादा ज़ोर से न प्रैस करें, क्योंकि आप भी आपके असली नाखून को फ़ाइल नहीं करना चाहेंगी। [१३]
    • मेडिकल स्टोर से एक नेल फ़ाइल खरीद लें: ध्यान रखें कि कुछ स्टोर्स पर इन्हें नेल बफर्स भी बोला जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ग्लू निकालने के बाद अपने नाखूनों को ट्रीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एसीटोन अगर छूट जाए, तो ये आपकी त्वचा को रूखा कर सकता है, इसलिए उसे गुनगुने पानी और नेचुरल सोप से निकाल लें। एक नेचुरल सोप आपकी त्वचा के ऊपर नेचुरल ऑइल्स छोड़ने में मदद करेगा। [१४]
    • अगर आपके पास नेचुरल सोप नहीं है, तो रेगुले सोप ही इस्तेमाल कर लें।
  2. Watermark wikiHow to नेल्स से नेल ग्लू निकालें (Remove Nail Glue from Nails)
    नेचुरल स्किन ऑइल को अपने हाथों और नाखूनों के ऊपर रगड़ें: नाखूनों के ऊपर से नेल ग्लू को निकालने की वजह से आपके हाथ रूखे हो सकते हैं। अपने नाखूनों, क्यूटिकल्स और हाथों के ऊपर नेचुरल ऑइल से अच्छे से मसाज करें ताकि उनकी नेचुरल नमी वापस रिस्टोर हो सके। [१५]
    • आल्मंड ऑइल और ऑलिव ऑइल अच्छे नेचुरल मॉइस्चराइज़र्स होते हैं। इन्हें किसी भी नेचुरल हैल्थ और ब्यूटी स्टोर से या फिर मेडिकल स्टोर से खरीद लें।
  3. अगर आप बहुत ज्यादा फेक नेल्स लगाया करती हैं, तो आपके नेचुरल नाखूनों पर इसके बीच में थोड़ा ब्रेक लेने का फायदा मिल सकता है। फेक नेल्स को निकालने के बाद, अपने नाखूनों पर फिर से फेक नेल्स या पेंट लगाने के पहले उनको कुछ दिनों से एक हफ्ते तक का समय दें, ताकि वो रिकवर हो सकें। [१६]
    • मैनीक्योर के 8 हफ्ते के बीच में अपने नाखूनों को एक हफ्ते का आराम देने की कोशिश करें।
    • ग्लू के बिना फेक नेल्स लगाने के बारे में सोचें, ताकि आप समझ सकें कि ये आपके लिए ग्लू निकालने की मुश्किल से ज्यादा बेहतर काम करता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बाउल या सिंक बेसिन
  • गुनगुना, साबुन का पानी
  • नेल बफर या फ़ाइल
  • एसीटोन
  • 10 कॉटन पैड्स
  • एल्यूमिनयम फॉइल
  • सॉफ्ट कपड़ा
  • पेट्रोलियम जेली
  • साबुन
  • नेल ऑइल
  • किचन टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,८१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?