आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बिकनी वेक्स (bikini wax) से पहले शायद बालों की मात्रा बहुत ज्यादा लग सकती है, लेकिन अभी बालों को ट्रिम न करें। वेक्स करना शुरू करने से पहले, आपको वेक्स को पकड़ बनाने देने के लिए जरूरी बालों की लंबाई की आवश्यकता होगी। हो सकता है कि आप शायद अपने बिकनी वेक्स को तैयार करने को लेकर थोड़ा परेशान हों, खासतौर से जब आप ऐसा पहली बार कर रही हों। परेशान न हों, इस गाइड में बिकनी वेक्स से पहले बालों को ट्रिम करने के बारे में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब तैयार किए गए हैं। (How to Know Should You Trim Your Hair Before a Bikini Wax? What to Know Before You Get Your First Wax in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 8:

वेक्स करने से पहले क्या बालों को शेव करना चाहिए? (Should you shave before waxing?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नहीं, शेविंग से आपके बाल वेक्स इस्तेमाल करने के लिए बहुत छोटे हो जाएंगे: आपके बाल कितनी तेजी से बढ़ते हैं, उसके अनुसार अपनी बिकनी वेक्स से कम से कम 2 से 3 सप्ताह पहले से शेविंग करना बंद कर दें। बेहतर होगा यदि आप अपने बालों को लंबा हो जाने दें और फिर उन्हें ट्रिम करें, क्योंकि बहुत ज्यादा छोटे बालों पर वेक्स करने से उस पर वेक्स ठीक से पकड़ नहीं बना पाती है। [१]
    • यदि आप सैलून जा रही हैं, तो आगे का अपोइंटमेंट लें, ताकि आपको पता रहे कि आपको कब शेव करना बंद करना है।
विधि 2
विधि 2 का 8:

क्या प्युबिक हेयर बिकनी वेक्स के लिए बहुत लंबे हो सकते हैं? (Can pubic hair be too long for a bikini wax?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, 3⁄4 इंच (1.9 cm) से लंबे बाल, वेक्स करने के लिए लंबे होते हैं: यदि आप अपने बालों के बहुत लंबे होने की चिंता में हैं, तो एक स्केल की मदद से आप बालों को माप सकती हैं। यदि ये लंबे हैं, तो चिंता न करें। बस वेक्स करने से पहले अपने बालों को ट्रिम कर लें। [२]
    • वैसे, सैलून में आपके लंबे बालों को वेक्स किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा करने में आपको बहुत दर्द हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 8:

बिकनी वेक्सिंग के लिए बालों की आइडियल लंबाई क्या है? (What’s the ideal hair length for bikini waxing?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों की लंबाई 1⁄4 से 3⁄4 इंच (0.64 से 1.91 cm) होना सबसे सही रहता है: ये वेक्स में कम से कम असहूलियत पाने के लिए सबसे सही लंबाई है। अपने पास में एक रूलर रखें, ताकि आप अपने बालों की लंबाई को चेक कर सकें। सही माप लेने के लिए अपना पूरा समय लें। [३]
    • यदि आप अपने बालों को उसी दिन ट्रिम कर रही हैं, जिस दिन आप उन्हें वेक्स करने वाली हैं, तो तकरीबन 3⁄4 इंच (1.9 cm) नजदीक तक बालों को छोड़ दें, ताकि आप गलती से उन्हें बहुत ज्यादा छोटा न काट दें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

बिकनी वेक्स से पहले बालों को कैसे ट्रिम करें? (How do you trim hair before a bikini wax?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को 3⁄4 इंच (1.9 cm) काटने के लिए एक छोटी कैंची का इस्तेमाल करें: एक सेफ़्टी सिजर्स या मूँछें काटने वाली कैंची का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये इतनी छोटी रहती हैं कि आप इन्हें आसानी से अपने प्युबिक एरिया में ठीक से चला सकती हैं। एक आईने के सामने बैठें या खड़ी हो जाएँ, फिर सावधानी से अपने बालों को ट्रिम करें। धीमे आगे बढ़ें, ताकि आप से गलती से खुद को कट न लगे। [४]
    • अच्छा होगा यदि आप एक छोटी कैंची इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे आपको चोट लगने की संभावना कम होती है।
    • एक बार में केवल थोड़े बाल ही काटें, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें, कि आप उन्हें बहुत ज्यादा छोटा ट्रिम नहीं कर रही हैं।
विधि 5
विधि 5 का 8:

पहली बार बिकनी वेक्स के लिए कैसे खुद को तैयार करें? (How do I prepare for my first bikini wax?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने अपोइंटमेंट से पहले अपने बिकनी एरिया को धोएँ और सुखाएँ: पसीना, तेल और गंदगी वेक्स के लिए आपकी त्वचा पर चिपकना मुश्किल बना सकती है। यदि संभव हो, तो वेक्स कराने से पहले हल्का शॉवर लें। हालांकि, आप चाहें तो एक क्लींजिंग वाइप से भी उस एरिया को पोंछ सकती हैं। [५]
    • कुछ सैलून में आपको अपोइंटमेंट लेने पर जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए क्लींजिंग वाइप मिल सकती है।
    • प्रोफेशनल वेक्स कराते समय कोशिश करें कि आप अपने प्युबिक एरिया की "सफाई" के बारे में बहुत ज्यादा चिंता न करें। इस काम को करने वाले प्रोफेशनल को बिकनी वेक्स करने की आदत होती है।
  2. लोशन, पाउडर और बाकी के दूसरे पर्सनल केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें: इस तरह के प्रॉडक्ट वेक्स को चिपकने से रोक देते हैं। वेक्स कराने से पहले अपने प्युबिक एरिया में कोई भी चीज न लगाएँ। यदि आप भूल गई हैं, तो इस एरिया को धो लें या फिर पोंछकर साफ करने के लिए एक क्लींजिंग क्लॉथ इस्तेमाल करें। [६]
    • वेक्स करने से पहले साबुन या क्लींजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। केवल ऐसे किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें, जो आपकी त्वचा पर लगा रहेगा, जैसे कि लोशन।
  3. वेक्सिंग अपोइंटमेंट वाले दिन आरामदायक, ढीले कपड़े पहनें: वेक्सिंग के दौरान और तुरंत बाद में आपको कुछ समय के लिए थोड़ी असहूलियत महसूस होगी। चिंता न करें, क्योंकि कुछ समय के बाद में आपको अच्छा महसूस होने लगेगा! इस बीच, ऐसे बॉटम पहनें, जो आपकी त्वचा पर ज्यादा कसे न रहें और जिनसे घर्षण न पैदा हो। [७]
    • उदाहरण के लिए, आप स्वेटपेंट्स या ढीला स्कर्ट पहन सकती हैं।
विधि 6
विधि 6 का 8:

बिकनी वेक्स कितने समय तक चलती है? (How long does a bikini wax last?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये पूरी तरह से आपके बालों की ग्रोथ पर और आपको वेक्सिंग किए कितना समय हुआ है, पर निर्भर करता है। यदि आप नियमित रूप से वेक्स किया करती हैं, तो आपके बाल आखिर में पतले और बारीक उगना शुरू हो जाएंगे, जिससे आपकी वेक्सिंग के परिणाम भी ज्यादा समय तक चल पाएंगे। यदि आप एक प्रोफेशनल के पास जा रही हैं, तो वहाँ आपका काम करने वाले प्रोफेशनल से पूछकर देखें कि वो आपको आगे कब वेक्स करने के लिए आने का कहते हैं। [८]
    • याद रखें, आपको दोबारा वेक्सिंग कराने से पहले अपने बालों को थोड़ा लंबा बढ़ाने की जरूरत होगी।
विधि 7
विधि 7 का 8:

क्या वेक्स कराने के बीच में बालों को ट्रिम करा सकते हैं? (Can you trim hair between waxes?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, आप वेक्स कराने के बीच में बालों को ट्रिम करा सकती हैं: आपके बालों का अलग-अलग स्पीड से वापिस उगना पूरी तरह से नॉर्मल है, खासतौर से यदि आपने अभी-अभी वेक्स करना शुरू किया है। यदि इससे आपको परेशानी हो रही है, तो अपने बालों को ट्रिम करने के लिए सेफ़्टी सिजर्स का इस्तेमाल करें, ताकि बाल समान लेवल पर आ जाएँ। यदि आप बहुत जल्दी फिर से वापिस वेक्स करने का प्लान कर रही हैं, तो बालों को बहुत छोटा ट्रिम न करें। [९]
    • यदि आपके बालों से आपको कोई परेशानी नहीं हो रही है, तो आपको उन्हें ट्रिम करने की कोई जरूरत नहीं।
विधि 8
विधि 8 का 8:

वेक्स कराने से कब बचना चाहिए? (When should you avoid waxing?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे आप इस समय के दौरान वेक्स करा सकती हैं, लेकिन ये एक अच्छा विचार नहीं होता। अपने पीरियड के पहले, दौरान और बाद में आप दर्द के प्रति बहुत संवेदनशील होती हैं। अपने मेंस्ट्रुअल साइकिल के बीच में अपने वेक्स अपोइंटमेंट को फिक्स करें, ताकि आपको बहुत कम असहूलियत का सामना हो। [१०]
    • अधिकांश सैलून अभी भी आपको आपके पीरियड्स के दौरान बिकनी वेक्स करने देते हैं, बशर्ते आपको ये ठीक लगना चाहिए। समय से पहले अपने सैलून में बात कर लें और फ्रेश मेंस्ट्रुअल कप या टेंपून इस्तेमाल करें।
  2. बिकनी वेक्स कराने पर आमतौर पर वैसे ही असहूलियत होती है, लेकिन आमतौर पर इसमें बहुत दर्द नहीं होता है। हालांकि, टूटी या फटी हुई त्वचा पर वेक्स कराने से आपको बहुत दर्द महसूस हो सकता है और इसकी वजह से आपकी त्वचा को और भी ज्यादा नुकसान पहुँच सकता है। वेक्स करने से पहले अपनी त्वचा के ठीक होने का इंतज़ार करें। [११]
    • इसमें सनबर्न जैसी परेशानी शामिल हैं।
  3. यदि आप ऐसी दवाएं ले रहे हैं, जो आपकी त्वचा को पतला कर देती हैं, तो वेक्स न करें: वेक्स बालों के साथ में आपकी त्वचा की ऊपरी परत को भी साथ में निकाल देती है। भले ही ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं होती है, लेकिन पतली त्वचा बहुत आसानी से फट जाती है। यदि आप इनमें से कोई भी दवा ले रही हैं, तो इस दौरान वेक्स न कराएं: [१२]
    • एंटीबायोटिक दवा।
    • मुँहासे के लिए टॉपिकल ट्रेटीनोइन (रेटिनोइक एसिड)।
    • आइसोट्रेटिनॉइन (Isotretinoin), मुँहासे का एक उपचार, जो आपके सिस्टम में 6 महीने तक रहता है।

सलाह

  • यदि आप वेक्सिंग के दौरान होने वाली असहूलियत को लेकर चिंता में हैं, तो अपने अपोइंटमेंट से पहले एक ओवर-द-काउंटर दवाई लें।
  • खुद की वेक्सिंग करना मुश्किल हो सकता है। पहली बार वेक्सिंग करना शुरू करते समय अच्छा होगा यदि आप एक प्रोफेशनल सैलून चले जाएँ, ताकि आप खुद को इस प्रोसीजर के साथ में अवगत करा सकें। [१३]

चेतावनी

  • बिकनी वेक्स के 24 घंटे के बाद तक वर्कआउट या सेक्स न करें, क्योंकि इससे आपको असहूलियत हो सकती है। अपनी त्वचा को आराम और ठीक होने देने के लिए थोड़ा समय दें। [१४]
  • वेक्स अगर बहुत गरम हुई, तो वेक्सिंग से आपकी त्वचा जल सकती है। [१५]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?