आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लीच और क्लोरीन जैसे पानी या केमिकल्स आपके लाइट (हल्के रंग) के बालों को डैमेज कर सकते हैं और उनके कलर को ताँबे जैसा (brassy) और पीला कर देते हैं। फिर चाहे आपके नेचुरल ब्लोंड (blonde) हैं, आपने आपके बालों को हल्के कलर में डाई किया है या फिर वो अभी भूरे हो गए हैं, तो एक पर्पल शैम्पू (Purple Shampoo) आपके बालों में एक ज्यादा नेचुरल और ग्लॉसी कलर रिस्टोर कर सकता है। आप पर्पल शैम्पू किस तरह से इस्तेमाल करते हैं, ये पूरी तरह से आपके ऊपर है—आप इसे महीने में एक बार तक या फिर हफ्ते में दो बार तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि बहुत बार इस्तेमाल करने की वजह से आपके बाल पर्पल हो सकते हैं। जब तक कि आप पर्पल शैम्पू को सावधानी के साथ इस्तेमाल करते हैं, आप आपके बालों के नेचुरल कलर को मेंटेन कर सकते हैं और डैमेज को रिवर्स कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पर्पल शैम्पू चुनना (Choosing a Purple Shampoo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक गाढ़े कलर और कंसिस्टेन्सी वाला पर्पल शैम्पू चुनें: एक हाइ-क्वालिटी पर्पल शैम्पू के कलर को ट्रांसपेरेंट नहीं, ओपेक (opaque) या अपारदर्शी होना चाहिए। अगर आप ऐसा कर सकें, तो खरीदने के पहले, पर्पल शैम्पू के सॉलिड कलर की जांच करने के लिए, उसकी जरा सी मात्रा को अपनी उंगली पर लेकर देख लें। [१]
    • इसके अच्छे विकल्पों में, मेट्रिक्स सो सिल्वर (Matrix So Silver) पर्पल शैम्पू और पॉल मिशेल प्लेटिनम ब्लोंड (Paul Mitchell Platinum Blonde) पर्पल शैम्पू शामिल हैं।
    • इन शैम्पू को आप ऑनलाइन, किसी लोकल ब्यूटी स्टोर पर या फिर किसी ऐसे सलून पर पा सकते हैं, जो रिटेल प्रॉडक्ट्स भी बेचता हो। हालांकि, आपको पहले सलून को कॉल करके, पता करना होगा कि उनके पास स्टॉक में ये मौजूद है या नहीं।
  2. ग्रे, सिल्वर या प्लेटिनम बालों के लिए थोड़ा ज्यादा गाढ़ा शैम्पू खरीदें: ज्यादा डार्क पर्पल फॉर्मूला, जिनमें से कुछ में इंडिगो या ब्लू रंगत भी रहती है, ये प्लेटिनम, ग्रे या लाइट ब्लोंड कलर के बालों के ऊपर अच्छी तरह से काम करते हैं। ब्राइट पर्पल या वायलेट शैम्पू को न चुनें और ऐसे डार्क शैम्पू की तलाश करें, जिन्हें खासतौर पर पेल (पीले) बालों के लिए बनाया गया है। [२]
  3. अगर आपके बाल ब्लोंड हैं, तो एक ब्राइट पर्पल शैम्पू चुनें: ब्लोंड बालों को उनके टोन से इस ताँबे जैसे कलर को निकालने के लिए कम पर्पल कलर की जरूरत होती है। इंक जैसे वायलेट शैम्पू से दूर रहें और अपने बालों को जरूरत से ज्यादा सेचुरेट करने से बचने के लिए एक ब्राइट कलर को चुनें।
    • कलर जितना ज्यादा लाइट होगा, ये आपके बालों से उतना ही कम ताँबे जैसे कलर (brassiness) को सोखेगा। आपके लिए सही पर्पल शैम्पू चुनते समय इस बात को ध्यान में रखें।
  4. अगर आपके बाल डार्क या काले हैं, तो पर्पल शैम्पू न इस्तेमाल करें: पर्पल शैम्पू तब आपके लिए अच्छे होते हैं, जब आप आपके ब्लोंड या सिल्वर बालों को ब्रास जैसे कलर से एक ब्राइट, ज्यादा न्यूट्रलाइज कलर में बदलने का सोच रहे हों। ये काले या डार्क कलर के बालों के ऊपर उतना असरदार नहीं होगा। अगर आपके बाल डार्क हैं, तो फिर उनके लिए किसी दूसरे शैम्पू ट्रीटमेंट की तलाश करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पर्पल शैम्पू लगाना (Applying Purple Shampoo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शैम्पू लगाने के पहले, अपने बालों को पूरा गीला कर लें। गुनगुना पानी आरामदायक होने के साथ ही आपके बालों के लिए भी अच्छा होता है। इसका टेम्परेचर आपके बालों के शाफ्ट को फैलाने में मदद करता है और उन्हें पर्पल शैम्पू को बेहतर तरीके से सोखने में मदद करता है। [३]
  2. पर्पल शैम्पू को अपने बालों पर जड़ से लेकर सिरे तक लगाएँ। जब आप शैम्पू को अपने बालों में लगाएँ, तब उसे आराम से बालों पर मसाज करते, शैम्पू का लेदर या झाग बनाते जाएँ। आप शैम्पू से जिन "परेशानी वाले एरिया" "problem areas"—ब्रास जैसे या यलो कलर के बालों को ठीक करने का सोच रही हैं, उनके ऊपर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। [४]
    • अगर आप हाइलाइट्स के ऊपर पर्पल शैम्पू इस्तेमाल कर रही हैं, तो फिर शैम्पू को केवल ब्लोंड स्ट्रीक्स पर ही लगाएँ। पर्पल शैम्पू का डार्क बालों पर कोई असर नहीं होता है।
    • आगे जाकर डैमेज बालों को रोकने के लिए, शैम्पू करते समय अपनी जड़ों के ऊपर ज्यादा ध्यान दें।
  3. अगर आपके बल नेचुरली ब्लोंड हैं, तो शैम्पू को करीब 2 से 3 मिनट के लिए लगा रहने दें: अगर आपके बालों में वार्म, नेचुरल ब्लोंड कलर है और हल्का सा ब्रास जैसा कलर है, तो फिर 2 से 3 मिनट काफी रहेंगे। कुछ मिनट पूरे होने के बाद, अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें। [५]
    • आपकी जड़ों को, आपके बालों के सिरों से ज्यादा समय तक शैम्पू को सोखने के समय की जरूरत पड़ेगी, इसी वजह से आप उन पर पहले शैम्पू लगाते हैं। सिरे काफी पोरस होते हैं और आसानी से टोन को बदल लेते हैं।
    • रिकमेंड किया हुआ टाइम, हर ब्रांड के लिए अलग हो सकता है। शैम्पू को करीब 5 मिनट तक के लिए लगाए रखना जरूरी हो सकता है।
  4. ब्रास जैसे या कलर में रंगे बालों के लिए शैम्पू को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें: अगर आपके बाल विषेशरूप से बेरंगे हों या फिर आपने अभी हाल में अपने बालों को ब्लोंड किया है, तो शैम्पू को 5 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। आपके बालों को टोन को सोखने के लिए शायद और ज्यादा समय की जरूरत भी हो सकती है। फिर, ठंडे पानी से शैम्पू को धो लें। [६]
    • अगर आपने इसके पहले कभी भी पर्पल शैम्पू का इस्तेमाल नहीं किया है, तो उसे 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें। अगर अपने बालों को सुखाने के बाद आपको बहुत थोड़ा सा या फिर जरा भी फर्क नजर नहीं आता है, तो फिर अपने अगले ट्रीटमेंट के लिए, शैम्पू को 10 से 15 मिनट के लिए छोड़कर देखें।
    • अगर आप शैम्पू को 15 मिनट से ज्यादा देर के लिए लगा रहने देते हैं, तो फिर अपने बालों में हल्की सी पर्पल रंगत बची रहने की उम्मीद रखें। भले ही ये ग्रे या सिल्वर कलर के बालों के लिए काम करेगा, लेकिन आपके नेचुरल ब्लोंड आपको बर्बाद हुए जैसे नजर आएंगे। [७]
  5. ग्रे, सिल्वर या प्लेटिनम बालों के लिए शैम्पू को 30 मिनट के लिए लगा रहने दें: भले ही डार्क कलर वाले लोगों के मन में, उनके बालों के कलर के निकलने की चिंता रह सकती है, लेकिन शैम्पू को ज्यादा देर के लिए छोड़ने पर, सिल्वर और प्लेटिनम कलर को फायदा मिलता है। आपके बालों में मौजूद कलर या उनके ताँबे जैसे कलर के हिसाब से, शैम्पू को धोने के पहले, उसे अपने बालों में करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें। [८]
    • डार्क ब्लोंड पर पर्पल शैम्पू इस्तेमाल करने के विपरीत, प्लेटिनम या सिल्वर बालों से वार्म टोन को पूरी तरह से निकालने का लक्ष्य होता है।
    • अगर आप आपके बालों पर इतने समय के लिए शैम्पू को लगा रहने देने का सोच रहे हैं, तो फिर आपको इंतज़ार के दौरान अपने बालों पर एक प्लास्टिक कैप लगाना पड़ सकता है।
  6. शैम्पू धोने के बाद, अपने बालों को नॉर्मली कंडीशन करें: अपने बालों को नमी देने के लिए, कंडीशनर के साथ अपने बालों का धोना पूरा करें। अगर आपका मन हो, तो आप आपके टोन की इंटेन्सिटी को और बेहतर बनाने के लिए, पर्पल शैम्पू के साथ में पर्पल कंडीशनर इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • पर्पल कंडीशनर इस्तेमाल करने पर ऐशी (ashy) टोन मिल सकती है। केवल तभी इस्तेमाल करें, अगर आप पेल हेयर पाना चाहती हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पर्पल शैम्पू से बालों के कलर को मेंटेन करना ( Maintaining Your Hair Color with Purple Shampoo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब भी आपको आपके बालों में ब्रास जैसा कलर दिखाई दे, तब या फिर हफ्ते में एक बार पर्पल शैम्पू इस्तेमाल करें: अपने बालों की रंगत को लाइट और एक-समान रखने के लिए, आपके पर्पल शैम्पू को एक बिना-रंगत के शैम्पू को बीच-बीच में बदलकर इस्तेमाल करें। अगर आपके वार्म,नेचुरल ब्लोंड कलर के बाल हैं, तो आप शैम्पू को केवल यलो कलर नजर आने पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके बालों के ऊपर ध्यान दें और एक रूटीन बनाते समय अपने जजमेंट का इस्तेमाल करें। [९]
    • अगर आपको कई महीनों के बाद भी कोई फर्क नहीं दिख रहा है, तो आप इस रूटीन को कभी भी हफ्ते में 2 से 3 बार भी बना सकते हैं। [१०]
  2. अगर पर्पल शैम्पू आपके बालों के लिए बहुत स्ट्रॉंग है, तो आपके पर्पल शैम्पू को घोल लें: हालांकि पर्पल शैम्पू आपके बालों को डाई नहीं करता है, लेकिन अगर ये बहुत स्ट्रॉंग होगा, तो बालों को धोने के बाद, आपको उन पर एक पर्पल रंगत नजर आ सकती है। इसे रोकने के लिए, आपके पर्पल शैम्पू को 2:1 के रेशो में पानी के साथ मिला लें और उसे एक स्प्रे बॉटल में रख दें। [११]
    • अगर आपको मिक्स्चर को और भी घोलना पड़े, तो और पानी मिला लें।
    • ये ऑप्शन ऐसे लोगों के लिए काम करता है, जिनके बाल पहले से ही वार्म हैं, जो केवल उनके कलर को टच अप करना चाहते हैं।
  3. ग्लॉसी फिनिश के लिए अपने सूखे बालों को पर्पल शैम्पू लगाएँ: बाथ या शावर में शैम्पू इस्तेमाल करने की जगह पर, शैम्पू को गीला करने के पहले ही अपने बालों पर मसाज कर लें। उसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर उसे ठंडे पानी से धो लें। शैम्पू को सूखा लगाने से आपके बाल ग्लॉसी रह सकते हैं और उनमें मौजूद ब्रास जैसी रंगत से भी छुटकारा मिल सकता है। [१२]
    • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ब्रास कलर लिए हैं और आपको पर्पल शैम्पू से धोने के बाद भी बहुत कम ही रिजल्ट्स देखने को मिले हैं, तो फिर इस मेथड को ट्राय करके देखें।
  4. पर्पल शैम्पू समय के साथ आपके बालों को रूखा बना सकते हैं। उन्हें बेजान होने से रोकने के लिए, पर्पल शैम्पू इस्तेमाल करने के बाद, हर महीने में एक बार या जब भी आपको आपके बाल रूखे महसूस हों, तब डीप कंडीशन करें। [१३]
    • अगर आपके बाल फ्रिजी (frizzy) हैं या बिखरे हैं, अक्सर उनमें स्पिलट एन्ड्स आते हैं, एक डल कलर मौजूद है या फिर बहुत नाजुक हैं, जो कभी भी टूट जाते हैं, तो आपके बाल शायद रूखे हैं। [१४]

सलाह

  • पर्पल शैम्पू इस्तेमाल करते हुए धैर्य रखें। हालांकि आपको शुरुआत में कुछ रिजल्ट्स नजर आ सकते हैं, लेकिन आपके बालों के कलर में कोई फर्क देखने में कई ट्रीटमेंट्स लग सकते हैं।

चेतावनी

  • क्योंकि पर्पल शैम्पू एक हेयर डाई नहीं है, इसलिए ये आपके बालों को ब्लोंड नहीं करेगा। ये केवल बालों के डैमेज को ठीक करेगा और आपके बालों को उनके शुरुआती कलर को वापस लौटा देगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?