PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

इन्टरनेट पर अनेक ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जिनसे पाउंड्स को किलोग्राम में बदला जा सकता है, मगर अधिकांश स्कूल अध्यापक आपसे अपना काम दिखाने को कहेंगे या आप उसमें लागू स्टेप्स का स्पष्टीकरण चाहेंगे। सबसे सीधी विधियों में से एक है कि पाउंड्स की संख्या को 2.2 से विभाजित कर दीजिये जिससे आप उत्तर के निकट पहुँच जाएँगे। इस लेख में पाउंड्स को किलोग्राम में बदलने में लगने वाले अलजेब्रा के चरण दिखाये गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सूत्र का उपयोग

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नीचे दी गई खाली जगह पर पाउंड्स की वह संख्या लिखिए जिसे बदलना है: सूत्र में यह “lb” से प्रदर्शित किया जाएगा। इस सूत्र का इस्तेमाल किलोग्राम की संख्या निकालने को किया जाएगा। एक किलोग्राम 2.2046226218 पाउंड्स (यहाँ से आगे इस 2.2 के लिए छोटा कर दिया जाएगा) होते हैं।
    • ____ lb * 1 kg
      2.2046226218 lb
      =  ? kg
  2. अंतिम परिणाम किलोग्राम में निकालने के लिए गणना करिए: आप पहले 1 kg को 2.2 lbs से भाग देंगे और फिर उस संख्या को पाउंड्स की उस संख्या से गुणा करेंगे जिसे बदलने की आप कोशिश कर रहे हैं।
    • उदाहरण: मान लीजिये की आप 4 पाउंड्स को किलोग्राम में बदलना चाहते हैं। आप पहले 1 kg को 2.2 lbs से भाग देंगे जिसका परिणाम होगा .45। उसके बाद .45 को 4 से गुणा करेंगे जिससे प्राप्त होगा 1.81। इस प्रकार 4 पाउंड्स 1.81 किलोग्राम के बराबर होंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मन ही मन गणना करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पाउंड्स में वज़न के पहले अंक को पूर्ण संख्या में से घटा दीजिये और फिर दो से भाग दीजिये: यह विधि अक्सर नर्सों द्वारा मरीज़ की डोज़ तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है क्योंकि डोज़ किलोग्राम में होती है और मरीज़ का वज़न अक्सर पाउंड में होता है।
    • उदाहरण: 46 lbs को बदलिए। 46 lbs में से 4 घटाइए, जो कि होगा 42 lbs। इस 42 को 2 से भाग दीजिये, जो कि होगा 21 किलोग्राम। (सूत्र के उपयोग से उत्तर होगा 20.87 किलोग्राम, जो कि मोटे तौर पर 21 किलोग्राम होगा।)

सलाह

  • अगर आप कोई होमवर्क असाइनमेंट कर रहे हों, तब सुनिश्चित करिए कि अपना पूरा काम दिखाया जाये और पहली विधि का इस्तेमाल किया जाये।
  • पाउंड्स में वज़न को 2.2 से भाग दीजिये। इससे आपको किलोग्राम में लगभग वज़न मिल जाएगा। यदि आप विशिष्ट उत्तर की तलाश में हों तब ऊपर दिये गए सूत्र तथा कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना ही सबसे विश्वसनीय विधि है।

चेतावनी

  • मन ही मन पाउंड्स को किलोग्राम्स में बदलने की विधि से केवल लगभग उत्तर ही मिलता है।

संबंधित लेखों

गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
भाग करें (Division Kaise Kare)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
दो संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य या LCM पता करें (Find the Least Common Multiple of Two Numbers)
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
किसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?