आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मार्बलिंग नाखूनों को अपडेट करने का एक सुंदर तरीका है। यह नाखूनों को जल्दी से और सफाई से पेंट करने का तरीका नहीं हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से मजेदार और रचनात्मक है। तो कुछ शानदार नेल आर्ट (nail art) कैसे बनाएँ जानने के लिए इस ट्यूटोरियल (tutorial) का पालन करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मार्बल्ड पानी को तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हमेशा की तरह धुंधला (staining) होने से बचाने के लिए और पॉलिश को लंबे समय तक लगे रहने देने के लिए बेस कोट को स्पष्ट रूप से लगाएँ। सफ़ेद पॉलिश के कुछ सॉलिड कोट लगाने से कलर और अच्छी सी चमक के साथ दिखेंगे। आगे बढ्ने से पहले आखरी कोट के सूख जाने का इंतज़ार करें।
  2. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    आपकी अंगुलिया गंदी हो सकती हैं, तो सुनिश्चित करें की नेल पॉलिश उन पर न चिपके। आप उन्हे पेट्रोलियम जेली, एल्मर्स ग्लू (Elmer's glue), क्यूटिकल ऑइल (cuticle oil), या स्कॉच टेप (scotch tape) से कवर करके उन्हे गंदा होने से बचा सकते हैं ।< [१] नींचे और कम से कम पहले संयुक्त जोड़ तक अंगुलियो को अच्छे से कवर करें।
  3. एक सही आकार का शॉट ग्लास या एक छोटा पेपर कप लें। इस पर स्थायी रूप से दाग लग सकता है, इसलिए ऐसा कप चुनें जिसे उपयोग करने के बाद फेंक दें, या उसे स्थायी कप बना लें जिसका की नेल पॉलिश लगाने के समय उपयोग करें।
    • नेल पॉलिश जहरीली होती है लेकिन अत्यंत कम मात्रा खतरनाक नहीं है। [२] यदि आप काँच के कटोरे (bowl) का उपयोग करती हैं और उसे बाद में धो लेती हैं तो शायद दूसरे कार्यो में इसे उपयोग करने के लिए सुरक्षित है।
  4. नेल पॉलिश को टेबल पर गिरने से बचाने के लिए टेबल पर समाचार पत्र बिछा दें। ये नेल पेंटिंग से ज्यादा मेस्सियर (messier) हो जाता है।
  5. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    इस तरह से ये पानी नेल पॉलिश को एक साथ बनाएँ रखते हुए बहुत ही जल्दी से सेट नहीं होने देता हैं। थोड़े से ठंडे या कुनकुने पानी का उपयोग करने पर आपको शायद बार-बार लगाने की कोशिश करनी पड़ सकती है।
    • छलक़ने से बचाने के लिए इसे ¾ ही भरें।
    • फिल्टर्ड पानी नेल पॉलिश को धीरे सुखाता है जिससे आपको और समय मिलता है। [३]
  6. कम से कम दो कलर चुनें जो एक दूसरे से एकदम अलग हो। कुछ और विभिन्न ब्राण्ड्स की बोतलें बैकअप के लिए रखे, क्यूंकि सभी पॉलिश से मार्बलिंग नहीं होती है। मार्बलिंग में बहुत सारी नेल पॉलिश का उपयोग होता हैं तो सस्ती सी चुनना सही रहेगा।
    • यदि आप कर सकते हैं तो अपेक्षाकृत नई नेल पॉलिश का उपयोग करें, क्यूंकि पुरानी नेल पॉलिश बहुत जल्दी से सेट हो जाती है।
    • सारे ढ्क्कनों को ढिला करके खोल दें ताकि आप अगले चरणों को जल्दी से कर सकें। [४]
  7. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    छड़ी को पानी की सतह के ऊपर पकड़ें और एक बूँद गिरने का इंतजार करें। यह सतह पर थोड़ा सा बाहर फैलना चाहिए, यदि यह बीच में क्लमप्ड (clumped) रहता है तो गिलास को हिलाएँ जब तक की ये थोड़ा सा पतला न हो जाए।
    • कुछ नेल पॉलिश गाढ़ी होती है आपको तब तक थोड़ी कोशिश करनी होगी जब तक की एक अच्छा तैरता हुआ गोला (circle) न बन जाए।
  8. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    एक दूसरा कलर चुनें और एक नयी बूँद पहले वाले सर्कल के बीच में गिराएँ। आप यहाँ पर रुक सकते हैं या और बूंदे गिरते हुए आगे बढ़ सकते हैं। 3 या 4 बूंदे सही रहती हैं, लेकिन आप 12 बूंदो तक डाल सकते हैं।
    • यदि आपके पास सिर्फ दो कलर हैं तो आप तीसरे बार बूँद गिराने के लिए पहले कलर का फिर से उपयोग करें।
  9. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    टूथपिक की टीप को सावधानीपूर्वक अंदर की रिंग में रखें। [५] पैटर्न बनाने के लिए इसे रंगो में खींचे। बहुत लंबा नहीं लेना है: सूखने से पहले आपको अपने नाखून इसमे डुबाने dip) की जरूरत है।
    • आसान और सुंदर पैटर्न के लिए, सूरज की किरणों के जैसे उसी बिन्दु से बाहर की तरफ निकलती हुई लाइनें खींचे।
    • टाई डाई (tie dye) लुक के लिए, टूथपिक को इस्पाइरल (spiral) पैटर्न में चलाएं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

नाखूनों को सजाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    पानी की सतह पर बने पैटर्न पर नाखून को धीरे से रखें। नीचे से रखते हुए ऊपर की ओर सीधा सेट करें। इसे लंबे समय तक ऐसे ही पकड़कर रखें ताकि नेल पेंट इस पर चिपक जाए। ऐसा करने में कुछ सेकंड या एक पूरा मिनट भी लग सकता है- आपको प्रयोग करके देखना पड़ेगा।
  2. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    यह सुनिश्चित करें की नाखून को वापस निकालते समय पॉलिश को हिलाते हुए बाहर न निकालें। पैटर्न आपके नाखून पर होना चाहिए।
    • यदि नेल पॉलिश आपकी अंगुली के आस पास जम गई हो तो उठाने से पहले उसे टूथपिक का उपयोग करके निकाल लें।
  3. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    बहुत ज्यादा पानी होने से आपके नाखून पर गैप (gap), या बुलबुले छोड़ सकता है, पानी की बूंदों को समाचार पत्र पर झटक कर निकाल लें। [६]
  4. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    नाखून के आसपास लगी नेल पॉलिश को कॉटन स्वेब (cotton swab) से निकाल लें। यदि शुरुआत में आपने अपनी अंगुली को पूरी तरह से कोट किया हैं, तो इसे साफ करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। यदि पॉलिश आपकी त्वचा पर चिपक गई हो तो स्वेब को नेल पॉलिश रिमूवर में डूबा लें।
    • यदि आपने टेप का उपयोग किया है तो उसे पॉलिश सूखने तक लगा कर रखें।
    • यदि आप डिज़ाइन से संतुष्ट नही हैं तो उसे पोंछ लें और फिर से बनाने की कोशिश करें। अभ्यास करने से ही ये बढ़िया आएगा।
  5. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    नेल पॉलिश को कप के किनारे करने के लिए टूथपिक को पानी में घुमाए। इससे आपको अगली डिज़ाइन बनाने के लिए जगह मिल जाएगी। बाकी के नाखूनो के लिए भी ऐसे ही दोहराएँ।
    • यदि पानी की सतह पर अभी भी फ़्लेक्स (flecks) हैं, तो पॉलिश की दूसरी बूंद डालें। टूथपिक से इसे फैला कर कुछ सेकंड तक ऐसे ही सूखने दें, फिर इसे बाहर निकाल लें ये आपने साथ फ़्लेक्स को भी बाहर निकाल लेगा। [७]
  6. Watermark wikiHow to पानी का उपयोग करके मार्बल नेल इफैक्ट बनाएँ
    चिपिंग से बचाने के लिए सील कर लें और सुंदर से पैटर्न का आनंद लें।

सलाह

  • यदि नेल पॉलिश बहुत जल्दी जम रही है तो ठंडे पानी का उपयोग करें। यदि नेल पॉलिश बहुत जल्दी बह रही हो तो कुनकुने पानी का उपयोग करें।
  • पानी में छोटे बदलाव से बड़ा बदलाव आ सकता है। यदि नेल पॉलिश पानी पर तैर नहीं रही है तो दूसरे प्रकार का पानी बदल कर देखें: बॉटल का (bottled), फिल्टर्ड (filtered) या नल का पानी।
  • पूरक (Complementary) कलर से बोल्ड प्रभाव पैदा हो सकता है।
  • इस तरह किसी भी टो नेल (toe nail) को पॉलिश करना मुश्किल हैं, क्यों कि इन्हैं पानी में उपर से नीचे (up side down) की तरफ डुबाना होता है। इसके बजाय 2-3 अलग अलग कलर की मोटी स्ट्रीप्स (thick stripes) बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके सूखने से पहले एक टूथपिक जल्दी से इस पर चला लें।

चेतावनी

  • डिस्पोसेबल फ़ोम वाले कटोरे का उपयोग न करें, क्यूंकी नेल पॉलिश प्लास्टिक को गला देगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कटोरा (bowl)
  • विभिन्न कलर की पॉलिश
  • कॉटन बड्स (cotton buds)
  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • बेस कोट
  • टॉप कोट
  • क्यूटिकल ऑइल (cuticle oil), पेट्रोलियम जेली, या टेप (त्वचा की सुरक्षा के लिए)
  • कमरे के ताप वाला पानी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,२८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?