आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पीवीसी पाइप की बाहरी चिकनी सतह की वजह से, ज़्यादातर लोगों को लगता है कि पीवीसी पाइपर को पेंट करना बहुत मुश्किल या नामुमकिन होता है। लेकिन सही टूल्स और तैयारी के साथ, ऐसा करना असल में आसान होता है। भले ही ये बात सच है कि पीवीसी में ऐसे कुछ खास कम्पाउण्ड होते हैं, जो प्लास्टिक को वॉटर-रजिस्टेंट बनाते हैं और बाहरी चीजों को उस पर चिपकने से रोकते हैं, कुछ हल्की सी स्कोरिंग या स्क्रब से और प्राइमर के एक कोट से आप आपके घर के पीवीसी पाइप्स को आपकी पसंद के किसी भी शेड में चेंज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पीवीसी पर स्प्रे पेंट करना (Spray Painting PVC)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बेसिक पेंट जॉब के लिए, आपको शायद हाइ-ग्रिट सैंडपेपर की एक बड़ी शीट, एसीटोन के एक छोटे कंटेनर, एक साफ कपड़ा, आपके चुने कलर के स्प्रे पेंट के एक या दो केन की और आप जिस पाइप को पेंट करना चाहते हैं, उस पीवीसी पाइप की जरूरत पड़ेगी। पेंट करना शुरू करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास में जरूरत की सभी चीजें मौजूद हैं।
    • प्रोपर वर्कशॉप सेफ़्टी अपनाएं। डस्ट और केमिकल्स को फिल्टर करने के लिए ग्लव्स, प्रोटेक्टिव आइवियर और एक वेंटीलेटेड फेसमास्क पहनें। [१]
    • एक ऐसा स्प्रे पेंट चुनें, जिसे खासतौर से Krylon Fusion या Rust-Oleum Plastic जैसे प्लास्टिक पर यूज किए जाने के लिए बनाया गया हो।
  2. आप जहां पर पेंटिंग करने का प्लान कर रहे हैं, वहाँ एक बड़ा कपड़ा या प्लास्टिक टार्प बिछाएँ। सारे फर्नीचर और आसपास के अप्लायन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स को ढँककर रखें। एक ऐसी जगह पर काम करने का ध्यान रखें, जहां पर प्रोपर एयरफ़्लो हो जैसे कि एक गैरेज या फिर दरवाजे और खुली खिड़कियों वाली कोई वर्कशॉप। [२]
    • अच्छी हवा वाली, ओपन स्पेस पर काम करें। ये न केवल पेंट को जल्दी सूखने में मदद करेगा, बल्कि आपको भी खतरनाक एसीटोन और पेंट की फ्यूम्स से बचाए रखने में भी मदद करेगा। [३]
    • स्प्रे पेंट लगाए जाने पर फैला करते हैं, इसलिए फर्श, काउंटरटॉप और किसी दूसरी वर्क सरफेस को प्रोटेक्ट करने के लिए एक ड्रॉपक्लॉथ आपके काम आएगा।
    • अगर आपके पास में ड्रॉपक्लॉथ नहीं है, तो आप न्यूज़पेपर की काफी सारी शीट्स को एक-दूसरे पर बिछाकर भी यूज कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    पीवीसी को पहले ही आपके द्वारा प्लान किए गए प्रोजेक्ट के आधार पर सही साइज में होना चाहिए। पहले से ही काटकर और असेंबल करके, सभी जरूरी माप का ख्याल रखें। इस तरह से, आपके पास केवल उसे अपने हिसाब से कलर करना और सीधे इन्स्टाल करने का काम ही होगा। [४]
    • जैसे, अगर आपके द्वारा पेंट किए जा रहे पीवीसी को एल्बो कॉर्नर में फिट किया जाना है, तो सैंड करने और पेंट करने के पहले उन्हें अपनी जगह पर लगाया जाना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    एक हाइ-ग्रिट सैंडपेपर से पीवीसी की बाहरी सरफेस पर जाएँ। ऐसा करने का सबसे असरदार तरीका ये है कि आप सैंडपेपर की शीट को अपनी हथेली पर रखें और अपने पूरे हाथ को पाइप के चारों ओर लपेटें। एक यूनिफ़ोर्म फिनिश के लिए आप पीवीसी को एक सिरे से दूसरे सिरे तक इसी तरह से लपेटने वाले मोशन में घिस सकते हैं। [५]
    • पीवीसी को जरूरत से ज्यादा सैंड न करें, क्योंकि इसकी वजह से अनियमित मोटाई की दीवार तैयार होगी, जो शायद ज्यादा तेजी से खराब हो जाएगी।
    • 220 या इससे ज्यादा ग्रिट वाले एक फ़ाइन सैंडपेपर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। [६]
  5. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    एक सूखे, साफ कपड़े के कोने को गीला करने के लिए एसीटोन की उल्टी की हुई बॉटल के मुंह पर रखें। फिर, एसीटोन से सैंड किए पीवीसी पर चलाएं। आपको पीवीसी की सरफेस को पेंटिंग के लिए तैयार करने के लिए इसे बहुत ज्यादा यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। [७]
    • पीवीसी को पोंछना सैंडिंग की वजह से बची हुई लूज ग्रिट को हटाने में मदद करेगा।
    • एसीटोन की वजह से प्लास्टिक फैल भी जाएगी और ज्यादा पोरस हो जाएगी, जिससे ये पेंट को बेहतर तरीके से रोक पाएगी। [८]
  6. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    स्लो, स्टेडी स्ट्रोक्स यूज करके, पीवीसी पाइप की पूरी लंबाई पर हर एक पास के दौरान पेंट को गिरने या टपकने से बचाए रखते हुए, पेंट की हल्की सी मिस्ट करें। पीवीसी की एक किनार को पेंट करने के बाद, दूसरी साइड पर पेंट करने के लिए उसे रोटेट करें। किसी भी बचे रह गए स्पॉट और गड़बड़ी के बिना, स्मूद, ईवन फिनिश रखने का लक्ष्य करें। [९]
    • जब तक कि आपको मनचाहा कलर नहीं मिल जाता, तब तक इसी तरह से एडिशनल कोट्स अप्लाई करते जाएँ।
    • कोट्स के बीच में पेंट को 20 से 30 मिनट के लिए सूखने दें। [१०]
  7. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    जैसे ही आप आपके चाहे हुए कलर और कवरेज को पा लेते हैं, फिर पीवीसी को एक साइड सेट करें और उसे सेट होने दें। पेंट किए पीवीसी को छूने के लायक सूखने के लिए 24 घंटे का या और ज्यादा समय लग जाएगा। पेंट को हाउसहोल्ड या कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने के पहले हीट, प्रैशर और स्क्रेचेस को सहन करने के हिसाब से अच्छी तरह से क्योर हो जाना चाहिए। [११]
    • अगर आप पीवीसी को किसी काफी गंदे या हैवी ड्यूटी जॉब के लिए इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे शायद 20 से 30 दिन तक भी क्योर किए जाने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

पीवीसी को हाथ से पेंट करना (Painting PVC by Hand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    पीवीसी को पेंटिंग के लिए तैयार करने के लिए सैंड करें: पीवीसी के पूरे एरिया को घिसकर स्लिक एकस्टीरियर को रफ कर लें। ये कलर को प्लास्टिक में ज्यादा आसानी से सेटल करने में मदद करेगा। ईवन फिनिश पाने के लिए कंसिस्टेंट प्रैशर और स्ट्रोक लेंथ का यूज करें। [१२]
    • इलेक्ट्रिक सैंडर यूज करने के पहले दो बार सोचें। ये बहुत ज्यादा पीवीसी को घिसकर हटा सकता है।
  2. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    आप से जितना हो सके, उतनी ज्यादा धूल और ग्रिट को साफ कर दें। एसीटोन को 20 से 30 मिनट तक सूखने दें। सुनिश्चित करें कि इस पार्ट के दौरान आपने ग्लव्स पहने हैं और आप अच्छे हवा वाले एरिया में काम कर रहे हैं।
    • सैंड किए एरिया को कवर करने के लिए कपड़े को जरूरत के अनुसार फिर से गीला करें।
    • कोशिश करें कि पीवीसी को ओवरसेचुरेट न करें। बहुत ज्यादा एसीटोन की वजह से प्लास्टिक घिस जाएगा, जिससे उसका स्ट्रक्चर कमजोर हो जाता है। [१३]
  3. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    सिरे से सिरे बढ़ते हुए, प्राइमर की एक हल्की लेयर ब्रश करें। प्राइमर पेंट को उस सरफेस पर चिपकने के लिए एंकरेज करता है, जिस पर स्मूद होने की वजह से उसका चिपक पाना मुश्किल होता है। एक अकेला कोट भी आपके काम आएगा। [१४]
    • बेसिक मैट व्हाइट में प्राइमर की तलाश करें। ये इतना वर्स्टाइल होगा कि ये पेंट के शेड को क्लियरली और ज्यादा अच्छी तरह से दिखने योग्य बना देगा।
  4. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    एक बार फिर, ठीक वैसे ही, जैसे आपने प्राइमर को लगाया था, पेंट को लंबे, स्मूद स्ट्रोक्स में एक से दूसरे सिरे तक लगाएँ। इस प्रोसेस के साथ पीवीसी को पलटें, जब तक कि आप हर एक किनार को पेंट नहीं कर लेते, तब तक इसी तरह से ओवर्लेपिंग स्ट्रिप्स पेंट करें। [१५]
    • छोटे, सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश यूज करें, लेकिन ये आपके पाइप से ज्यादा चौड़ा नहीं होना चाहिए।
    • ऐसे पेंट की तलाश करें, जो पीवीसी के वॉटर-प्रूफिंग इफेक्ट को दर्शाएँ, जैसे कि सेमीग्लॉस सेटिन, लेटेक्स या एक्रिलिक। [१६]
  5. Watermark wikiHow to पीवीसी पाइप पर पेंट करें (Paint PVC)
    कलर का दिखना शुरू होने के पहले आपको शायद मल्टीपल कोट्स अप्लाई करने की जरूरत पड़ेगी। हर एक कोट के बाद में कलर डार्क और ज्यादा गहरा होते जाएगा। जब आपका काम हो जाए, तब पीवीसी को 24 से 48 घंटे के लिए सूखने छोड़ दें। इसके बाद, आपके पास में प्लास्टिक पाइपिंग का एक ऐसा वाइब्रेण्ट, रेजिलेंट सेक्शन होगा, जिसे आप लगभग किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करके, उसकी खूबसूरती को बढ़ा सकेंगे! [१७]
    • ज़्यादातर पेंट के काम के लिए एवरेज 2 से 3 कोट्स की जरूरत पड़ती है।
    • ध्यान से इतना भी ज्यादा पेंट मत लगाएँ कि उसमें आसानी से बूंदें या बहता पेंट नजर आने लग जाए।

सलाह

  • आजकल, पीवीसी को कई अलग-अलग कलर में तैयार किया जाने लगा है। पीवीसी को पेंट करने की शुरुआत करने के पहले, एक बार चेक कर लें कि कहीं पीवीसी पहले ही आपके पसंद के कलर में तो उपलब्ध नहीं।
  • स्प्रे पेंट को अप्लाई करने के पहले अच्छी तरह से शेक किया जाना जरूरी होता है।
  • पीवीसी पाइप को किसी कवर वॉल या चेयर की मदद से उठाना, कलर को घिसे बिना उस पर पेंट करने का एक अच्छा तरीका होता है।
  • अपने प्रोजेक्ट को एक कम ह्यूमिडिटी वाले दिन के लिए प्लान करें, ताकि हवा में मौजूद नमी पेंट की चिपकने की क्वालिटी को प्रभावित न कर पाए।
  • पेंट किए पीवीसी को एक गीले वॉशक्लॉथ से पोंछकर साफ करें।

चेतावनी

  • साँसों के जरिए एसीटोन को या प्राइमर फ्यूम्स को अंदर लेना खतरनाक हो सकता है। किसी अच्छे हवा वाले, खुले एरिया में ही काम करने का ख्याल रखें और हो सके तो ब्रीदिंग ऐड या फेसमास्क यूज करें।
  • एसीटोन जब खुली त्वचा के संपर्क में आता है, तब इसकी वजह से हल्की इरिटेशन हो सकती है। एसीटोन और कॉस्टिक केमिकल्स के साथ में काम करते समय आपको पूरे समय ग्लव्स पहने रहना चाहिए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक पर यूज करने के लिए बने स्प्रे पेंट
  • हाइ ग्रिट सैंडपेपर
  • एसीटोन
  • साफ कपड़ा
  • वॉटर-रजिस्टेंट लेटेक्स या एक्रिलिक पेंट
  • प्राइमर
  • सॉफ्ट-ब्रिसल पेंट ब्रश
  • ड्रॉप क्लॉथ, प्लास्टिक टार्प या न्यूज़पेपर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?