आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्याज उगाना आसान है और उनके बीज को बचाना महत्वपूर्ण है और कुछ आसान तरीकों से आप यह कर सकते हैं।

  1. प्याज को जमीन में बोएँ और उन्हें उगने दें। प्याज के फूल और बीज के गुच्छे को दूसरे सत्र में देखें|
  2. बीज के गुच्छे को सूखने दें। अधिकांश फूल सूख जाएँगे, और बीज अपने आप ही बहार गिरने लगेंगे।
  3. 3
    बीज के गुच्छे को काट दें और उन्हें पूरी तरह से सूखने दें।
  4. बीज को तने से दूर करें और उसे साफ़ करें। अधिकांश बीज अपने आप ही बहार गिर जाएँगे। बचे हुए बीज को एक बैग या थैले में डालें और एक एक कठोर सतह के खिलाफ क्रश करें। यदि आपके पास बहुत सारे बीज है, आप पवन (हवा) की सहायता से बीज को साफ कर सकते हैं। यह साफ किया हुआ बीज कलौँजी भी कहलाता है जो आचार को स्वादिष्ट बनाने मेँ महत्ती भूमीका निभाता है
    • यदि थोडा तना बच जाता है तो उस से कोई हानि नहीं होता है।
  5. 5
    बीज को एक ठंडे और सूखी जगह में रखें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?