आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्याज को पानी में उगाना अपने किचन के कचरे को दोबारा इस्तेमाल करने का एक अच्छा तरीका होता है, और ये बताने वाली बात तो नहीं कि ये एक ऐसी मजेदार एक्टिविटी है, जो किसी भी बच्चे को सब्जियों के बारे में जानने में मदद करती है। इस तरीके से आपको पौधे की ग्रोथ को समझने का एक मौका मिल जाता है, क्योंकि इसमें आप जड़ों को पानी में बढ़ते हुए देख सकते हैं और साथ ही आप प्याज के ऊपर से स्प्राउट को बढ़ते हुए भी देख सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी करना बहुत आसान है; आपको केवल कुछ प्याज की, एक क्लियर ग्लास की और थोड़े ताजे पानी की जरूरत पड़ेगी। भले ही इस तरीके से प्याज आपकी विंडोसिल पर कुछ हफ्तों में बढ़ सकती है, लेकिन आखिर में आपको इस सब्जी को अच्छी तरह से पूरा बढ़ाने के लिए उसे मिट्टी में दोबारा रोपने की जरूरत होगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

प्याज के बल्ब को पानी में उगाना (Growing Bulb Onions in Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब तक कि आपका क्लियर जार पूरी तरह से पानी से लगभग पूरा नहीं भर जाता, तब उसमें फिल्टर वाला या नल का पानी भरते जाएँ। [१]
    • सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसे ग्लास या जार का इस्तेमाल करते हैं, जिसका सर्कम्फ़रेंस (ओपनिंग की परिधि) प्याज से छोटा है, ताकि प्याज पानी में न गिर पाए।
  2. प्याज के सर्कम्फ़रेंस पर पूरे में, एक-समान दूरी पर चार टूथपिक इन्सर्ट करें: प्याज को पानी में गिरे बिना रखे रहने के लिए, आपको सुनिश्चित करना होगा कि सब्जी को पूरा सपोर्ट मिल रहा है। टूथपिक्स को प्याज के बीच के भाग के ठीक नीचे रखने की पुष्टि कर लें। [२]
    • अच्छा होगा कि आप एक ऐसी प्याज का इस्तेमाल करें, जिसमें पहले से स्प्राउट निकले हैं। एक ऐसी प्याज, जिसमें पहले ही ग्रोथ प्रोसेस शुरू हो चुकी है, फिर उसके लिए पानी में बढ़ना ज्यादा आसान होगा।
    • अगर आप टूथपिक मेथड को यूज नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक क्लियर ग्लास जार को लगभग ऊपर तक छोटे पत्थरों या कंकड़ से भर सकते हैं। फिर, प्याज को पत्थरों के ऊपर रखें और केवल प्याज के बेस और जड़ों के अकेले लिक्विड से कवर होने का ध्यान रखते हुए, पानी से भरें। [३]
  3. प्याज, जड़ों को नीचे टूथपिक की मदद से रिम के ऊपर ग्लास पर सेट करें: प्याज की जड़ें और बेस को पानी में पूरा डूबा हुआ रहना चाहिए। इस तरीके से, जड़ें पानी को ले पाएँगी, जिससे प्याज बढ़ पाएगी, जबकि प्याज का बाकी का भाग, सड़न से बचते हुए, हवा से घिरा हुआ रहेगा। [४]
    • टूथपिक के द्वारा प्याज के सही तरीके से सपोर्ट होने की पुष्टि करने का टाइम निकालें, ताकि ये पानी में न गिर जाए। इस समय, प्याज के गीले नहीं होने की पुष्टि के लिए आपको टूथपिक्स को और आगे तक दबाने की जरूरत होगी।
  4. ग्लास और प्याज को एक ऐसी विंडोसिल पर रखें, जहां पर उसे भरपूर धूप मिलती हो: प्याज को बढ़ने के लिए काफी ज्यादा धूप की जरूरत होती है। साथ ही आपको ये भी सुनिश्चित करना है कि आप प्याज के बारे में भूलते नहीं हैं, इसलिए एक ऐसी धूप वाली खिड़की की तलाश करें, जहां पर उस पर ज्यादा लोगों का ध्यान पहुंचता हो। अब, आपके पास में केवल प्याज के बढ़ने का इंतज़ार करना और उसे देखने का ही काम रह गया है। एक हफ्ते भर के बाद, आपको पानी में जड़ें फैलती हुई दिखाई देंगी और ऊपर से ग्रीन स्प्राउट बढ़ जाएंगे।
    • प्याज को सड़ने से रोकने के लिए, पानी के गंदा होने या उसमें बदबू आना शुरू होने के पहले, रेगुलरली उसे चेंज करते रहा करें। ऐसा करने के लिए, आराम से प्याज को उठाएँ, पानी बदलें और प्याज को वापस जार के ऊपर रख दें।
  5. खाने के लायक गार्निश में यूज करने के लिए प्याज़ के ऊपर से पूरे ग्रीन स्प्राउट को काट लें: कुछ दिनों के बाद प्याज के ऊपर से एक खूबसूरत ग्रीन स्प्राउट निकल आएगा। पूरा स्प्राउट खाने योग्य है और उसमें स्वादिष्ट तेज और हर्बल टेस्ट होता है। कैंची लें और स्प्राउट को प्याज के ऊपर से काट दें, फिर उसे पतली स्ट्रिप्स में काट लें। कटे हुए पीस को सूप या सलाद में एक टेस्टी गार्निश के रूप में यूज करें। [५]
  6. जब आपको ऊपर से फूल आते दिखना शुरू हो जाए, तब प्याज को मिट्टी में रोपें: प्याज को पानी में रोपना, सब्जी की ग्रोथ की शुरुआती स्टेज को देखने का एक अच्छा तरीका होता है। हालांकि, प्याज इस तरीके से हमेशा नहीं बढ़ती रहेगी। कुछ हफ्ते के बाद, उसमें से एक फ्लॉवर स्टेम निकलना शुरू हो जाएगी। इस समय पर, आप या तो पूरी प्याज को मिट्टी में रोप सकते हैं या फिर प्याज को हटा भी सकते हैं। प्याज में फूल आना शुरू होने के बाद, ये पानी में और नहीं बढ़ सकती है और इसे मिट्टी में रोपा जाना चाहिए।
    • अगर आप प्याज को इसके पहले ही मिट्टी में रोपना चाहते हैं, तो आपको फ्लॉवर स्टेम के निकलने तक का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही आप प्याज में से सफेद जड़ें बढ़ती हुई देखते हैं, तब ये रोपने के लिए तैयार हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

हरे प्याज के स्क्रेप्स या निकले भाग को पानी में दोबारा बढ़ाना (Reviving Green Onion Scraps in Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक पूरी हरी प्याज को जहां पर सफेद डंठल हरी पत्ती से मिलता है, स्लाइस करें: शायद आपके पास में पहले से ही प्याज के कटे हुए पीस रखे होंगे, जिन्हें अब आप फेंकने वाले हैं। अगर ऐसा है, तो अच्छी बात है! आप बस उन्हें ही यूज करें। अगर नहीं, तो हरी प्याज की ताजी बंच को लें (जिसे स्कैलियन्स या स्प्रिंग ऑनियन के नाम से भी जाना जाता है) और प्रोपर कट करने के लिए बहुत आराम से चाकू या कैंची का इस्तेमाल करें। [6]
    • इस समय पर, आपके पास में लगभग एक एडल्ट की पिंकी फिंगर के साइज के बराबर व्हाइट बल्ब के पीस आ जाएंगे। अगर उनमें कहीं जरा सा भी हरा भाग छूट भी जाता है, तो कोई बात नहीं।
    • हटाए हुए हरे प्याज के टुकड़ों को इंग्रेडिएंट्स की तरह इस्तेमाल करें। हरी प्याज रामेन नूडल्स या टैकोज के जैसी डिश के लिए एक शानदार गार्निश बनती है। इसे बहुत पतले में काटें और अपनी डिश के स्वाद और रंग को बेहतर करने के लिए पर इसे उस पर फैलाएँ।
  2. हरी प्याज के टुकड़ों को जड़ों को नीचे रखकर क्लियर ग्लास में रखें: एक ऐसे ग्लास या जार की तलाश करें, जो लगभग संकरा हो, जिससे कि हरी प्याज सपोर्टेड रहें और वर्टिकली उसमें रखी रह सकें। [7] ये कुछ समय के लिए अपनी विंडोसिल में बढ़ेंगी, इसलिए आपको एक ऐसे डेकोरेटिव ग्लास या वास का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपके किचन में अच्छा दिखे।
    • आप चाहें तो इनके बंच को एक-साथ बांधकर सपोर्ट देने के लिए रबर बैंड भी यूज कर सकते हैं।
    • किचन स्क्रेप्स को उगाने के बारे में एक सबसे अच्छी बात ये है कि आप उन्हें बढ़ता हुआ देख सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित हो जाएँ कि आप एक क्लियर बर्तन ही यूज करते हैं, ताकि आप इस जादू को अपनी आँखों के सामने होते देख सकें।
  3. हरे प्याज के डंठल को कवर करने के लिए भरपूर पानी एड करें: आपको जड़ों को पानी में पूरा डुबोकर रखना है, लेकिन थोड़ा ऊंचाई से पानी डालने से सुनिश्चित हो जाएगा कि हरी प्याज आपके उसे दोबारा भरने से पहले ही सारे पानी को यूज नहीं कर लेती है। [8]
    • आप चाहें तो हरे प्याज के लिए नल के या फिल्टर के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, बस इतना सुनिश्चित करें कि ये साफ, ताजा पानी है।
  4. एक धूप वाली विंडोसिल में ग्रीन ऑनियन से भरी ग्लास रखें: अब, आपको केवल अपनी ग्रीन ऑनियन को धूप में बढ़ने का इंतज़ार करना है और उन्हें पूरा टाइम देना है। [9]
    • हरी प्याज को अपनी किचन की विंडोसिल में रखना (या फिर ऐसी कोई भी जगह, जहां पर आप बार-बार जाते हैं) उन्हें बढ़ने के लिए काफी धूप देगा, जबकि साथ में ये भी सुनिश्चित कर देगा कि आप उन्हें भूलते नहीं हैं।
  5. प्याज आपके द्वारा उन्हें दिए जाने वाले पूरे पानी को पी लेगी, इसलिए पानी के लेवल पर अपनी नजर रखें ताकि वो सूखने न पाएँ। [10] कुछ दिनों के बाद, बचा हुआ पानी गंदा हो सकता है या बेकार बदबू देने लग सकता है। अगर ऐसा होता है, तो उसे बाहर फेंक दें और अपने ग्लास को साफ पानी से भर लें।
  6. प्याज जब अपने साइज का तीन गुना हो जाएँ, तब हरे प्याज को हटा दें: बस कुछ दिनों के अंदर, आपको व्हाइट बल्ब से बाहर निकलने हुआ हरा डंठल दिखाई देगा। जैसे ही ये करीब 8 इंच (20 cm) तक लंबे हो जाते हैं, डंठल को पानी से निकाल लें। [11]
  7. डंठल से हरे स्प्रिग्स या तने को निकाल दें या पूरे बल्ब को मिट्टी में रोप दें: हरी प्याज केवल जरा ही लंबी उगेगी। जैसे ही तना 8 इंच या 20 cm या इससे ज्यादा लंबा हो जाए, फिर आप या तो हरे तने को काट सकते हैं और ग्रीन ऑनियन को एक इंग्रेडिएंट की तरह यूज कर सकते हैं या फिर आप सभी चीजों (जड़ों, व्हाइट बल्ब और ग्रीन तने) को मिट्टी में रोप सकते हैं और उसे बढ़ता हुआ देख सकते हैं। [12]
    • अगर आप इस समय पर डंठल के हरे भाग को काट देते हैं, तो आप बल्ब को वापस साफ पानी में रख सकते हैं और ये फिर से बढ़ जाएगी। भले ही ऐसा एक या दो बार काम करेगा, लेकिन कुछ साइकिल के अंदर पौधा बढ़ना बंद कर देगा। [13]

सलाह

  • ताजे प्याज का इस्तेमाल करें और ऐसी प्याज का इस्तेमाल न करें, जिसमें फफूंदी लगी है या जो सड़ने लगी है। क्योंकि प्याज पानी में डूबी होगी, इसलिए कोई भी फफूंदी या सड़न पूरे बल्ब पर फैलना शुरू हो जाएगी।
  • नए स्प्राउट की ग्रोथ को प्रमोट करने के लिए प्याज की पत्तियों को लंबा होने पर, उन्हें बार-बार प्रून करते रहें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

प्याज के बल्ब को पानी में उगाना

  • एक प्याज (स्प्राउटेड सबसे सही रहती है)
  • टूथपिक या छोटे पत्थर
  • एक क्लियर ग्लास या जार
  • साफ पानी

हरे प्याज के स्क्रेप्स या निकले भाग को पानी में दोबारा बढ़ाना

  • हरे प्याज का एक बंच
  • एक संकरा ग्लास कप
  • साफ पानी
  • एक चाकू या कैंची

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?