आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्लास्टिक बोतल ट्रैप का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपने प्रॉपर्टी में पनपने वाले मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। यह मॉस्किटो ट्रैप मच्छरों को आकर्षित करके उन्हें मार देता है। इस ट्रैप में डाला हुआ लिक्विड लगभग दो सप्ताह तक चलता है, और फिर, इस लिक्विड को आसानी से बदला जा सकता है। [१] अपने घर या प्रॉपर्टी में अनेक मॉस्किटो ट्रैप रखें ताकि यह असरदार साबित हो।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ट्रैप बनाने के लिए सामग्री तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्लास्टिक बोतल से मॉस्किटो ट्रैप बनाने के लिए आपको नीचे दी गई सामग्री इकट्ठा करनी होगी। हर एक वस्तु आपको आसानी से स्थानीय किराने और हार्डवेअर की दुकान में मिल जाएगी।
    • एक खाली, 2 लीटर की प्लास्टिक बोतल
    • मार्कर या पेन
    • बॉक्स कटर
    • मेज़रिंग टेप
    • 1/4 कप ब्राउन शुगर
    • 1 से 1 1/3 कप गर्म पानी
    • 1 ग्राम खमीर या यीस्ट (yeast)
    • मेज़रिंग कप
    • टेप (डक्ट, स्क्रॉच, या इलेक्ट्रीक टेप इस्तेमाल कर सकते हैं)
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    ढक्कन से लगभग 4 इंच (10 सेंटीमीटर) की दूरी 2 लीटर की बोतल का लगभग आधा हिस्सा बनता है। बोतल पर 4 इंच की दूरी नापने के लिए एक रूलर या मेज़रिंग टेप का इस्तेमाल करें।
    • टेप में 4 इंच नापने के लिए उसे खींचें।
    • टेप के एक सिरे को बोतल के ढक्कन पर रखें।
    • पेन का इस्तेमाल करके, टेप के दूसरे सिरे पर निशान लगा दें; यह लंबाई 4 इंच होगी।
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    ढक्कन से 4 इंच की दूरी पर बोतल के चारों ओर घेरा लगाएं: आपको प्लास्टिक बोतल को आधे में काटना पड़ेगा। यहां मापी गई लंबाई सटीक होने की आवश्यकता नहीं है, परंतु आधे में निशान लगाना बोतल को काटने में आपकी मदद करेगा। बोतल के चारों ओर ढक्कन से 4 इंच नीचे एक घेरा बनाने के लिए पेन से किए निशान को केवल गाइड के तौर पर इस्तेमाल करें। यह घेरा बोतल को आधे में काटने में गाइड करता है।
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    [२] निशान लगाए गए गाइड लाइन पर सावधानी से बोतल को दो हिस्सों में काट लें। बोतल के दोनों हिस्सों को अलग से रखें; ट्रैप बनाने के लिए आपको उन दोनों हिस्सों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
    • प्लास्टिक की बोतल काटते वक्त उसकी नुकीली किनारों से सावधान रहें।
    • किनारों को एकदम सही से कटा होने की ज़रूरत नहीं है, इसलिए यदि आप निशान लगाए गाइड लाइन से थोड़ा दूर काटते भी हैं, तो चिंता न करें।
  5. मेज़रिंग कप की मदद से 1/4 कप ब्राउन शुगर माप लें। ब्राउन शुगर को कप में ही रहने दें; अगले चरण में आपको इसे बोतल में डालना है।
  6. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    आप पानी को स्टोव पर या माइक्रोवेव में गर्म कर सकते हैं, जो भी आपको सुविधाजनक लगें। जब पानी से स्टीम निकलने लगेगी, वह ट्रैप में डालने के लिए उचित है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मॉस्किटो ट्रैप असेम्बल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    पानी धीरे से डाले; क्योंकि यह गर्म है, आप नहीं चाहेंगे की गर्म पानी की छींटे आपको कोई नुकसान पहुँचाएं।
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    ध्यानपूर्वक बोतल के निचले हिस्से में मेज़रिंग कप से ब्राउन शुगर डाल दें। कोशिश करें कि किनारों पर ब्राउन शुगर न गिरें। पूरा ब्राउन शुगर डालने के बाद मेज़रिंग कप को अलग से रख दें।
  3. गर्म पानी पूरी तरह से ठंडा होने तक इस बोतल को अलग से रख दें। पानी को ठंडा होने में कम से कम 20 मिनट लगेंगे।
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    आपको मिश्रण को मिलाने की आवश्यकता नहीं है। यीस्ट (yeast) ब्राउन शुगर के साथ मिलने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस उत्पन्न करता है, जो मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करता हैं। [३]
  5. इस स्टेज में बोतल के ढक्कन वाला हिस्सा नीचे की तरफ़ होना चाहिए। जब बोतल के ऊपरी हिस्से को एक हाथ से पकड़ रखते हैं, तभी बोतल के निचले हिस्से को दूसरे हाथ से पकड़े।
  6. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    बोतल के ऊपरी आधे हिस्से को बोतल के नीचे वाले हिस्से के अंदर उल्टा रखें: [४] बोतल के दोनों हिस्सों के कटे हुए किनारे एक दूसरे में सम्मिलित करने के लिए ऊपरी हिस्से को पूरी तरह से निचले हिस्से में धकेल दें। सुनिश्चित करें की बोतल के ढक्कन वाला हिस्सा घोल से ऊपर है।
    • वयस्क मच्छरों के लिए बोतल में और ढक्कन के नीचे उड़ने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
    • यदि बोतल में उड़ने के लिए मच्छरों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, तो घोल को थोड़ा खाली कर दें।
    • अब, मच्छर ट्रैप के अंदर उड़ सकेंगे और घुटन या भूख से मर जाएंगे।
  7. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    टेप की मदद से बोतल के कटे दोनों हिस्सों को चिपका दें: किनारों को सम्मिलित करने के लिए टेप का इस्तेमाल करें। बोतल के किनारों को कुछ टेप की मदद से चिपका देने से बोतल के दोनों हिस्से एक दूसरे से बिना हिले चिपके रहेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मॉस्किटो ट्रैप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    यदि किसी कमरे या घर के किसी अन्य क्षेत्र में मच्छरों ने हमला बोल दिया है, तो ट्रैप को उस जगह पर रखें। अपनी इच्छानुसार कोई भी स्थिर सतह जैसे डेस्क, काउंटर या ज़मीन पर ट्रैप रखें। ट्रैप को आने जाने वाले रास्ते में न रखें अन्यथा ठोकर लगकर सारा घोल नीचे गिर जाएगा।
  2. गौर करें कि कब ट्रैप मरे कीड़ों से भर गया है या घोल अप्रभावी हो गया है: आखिरकार, ट्रैप के कारण कई मच्छर मर जाएंगे और ट्रैप को फिर से असरदार बनाने के लिए आपको उसे साफ़ करना पड़ेगा। भले ही ट्रैप में अधिक मच्छर न फँसे हो, समय के साथ, ट्रैप में मौजूद लिक्विड बेअसर हो जाता है, क्योंकि घोल में मौजूद यीस्ट फर्मेंट होने के लिए सारा शुगर इस्तेमाल कर लेता है और मच्छरों को आकर्षित नहीं कर पाता; कई स्रोतों के मुताबिक यह घोल दो सप्ताह तक ही कार्य करता है। [५]
    • कैलेंडर की मदद से पता लगाएं कि कब घोल बदलने की आवश्यकता है।
    • बोतल मरे कीड़ों से भर जाने पर घोल बदल दें, भले ही दो सप्ताह अभी पूरे न हुए हो।
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक बोतल मॉस्किटो ट्रैप बनाएं
    आवश्यकता होने पर यीस्ट और ब्राउन शुगर के घोल को बदल दें: सौभाग्य से, यह मॉस्किटो ट्रैप दुबारा इस्तेमाल कर सकते हैं! टेप को निकालकर बोतल के हिस्सों को अलग कर दें। फिर, ट्रैप के दोनों हिस्सों को पानी से धो लें। बाद में, मॉस्किटो ट्रैप लिक्विड बनाकर ट्रैप के निचले हिस्से में भर दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक खाली, 2 लीटर की प्लास्टिक बोतल
  • मार्कर या पेन
  • बॉक्स कटर
  • मेज़रिंग टेप
  • 1/4 कप ब्राउन शुगर
  • 1 से 1 1/3 कप गर्म पानी
  • 1 ग्राम खमीर या यीस्ट (yeast)
  • मेज़रिंग कप
  • टेप (डक्ट, स्क्रॉच, या इलेक्ट्रीक टेप इस्तेमाल कर सकते हैं)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?