आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने घर पर एक डिनर पार्टी रखी और किसी के हाथ से गलती से उसके नूडल्स की प्लेट गिर जाती है। वो सीधे जाकर उनके कपड़ों पर और आपके टेबल के कवर पर से गुजरी। अब इस दाग को निकालने के लिए आप क्या करेंगे? काफी सारे टोमेटो सॉस और मरीनारा (marinara) में और इसी तरह के दूसरी रेसिपी में तेल और टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों ही चीजों की वजह से दाग को निकाल पाना मुश्किल बन जाता है। या या अगर आपके कपड़े या टेबल क्लॉथ पर कोई पुराना टमाटर का निशान लगा है, तो आप ताजे निशानों और पुराने जमे निशानों को निकालना सीख सकते हैं। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक्रिलिक, फेब्रिक, नायलॉन, पॉलिएस्टर स्पेंडेक्स की सफाई करना (Cleaning Acrylic Fabric, Nylon, Polyester, Spandex) [२]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेब्रिक के ऊपर से सॉस को कुरेदकर (स्क्रेप करके) निकाल दें: जितना हो सके, उतनी जल्दी, अंदर की ओर ज्यादा दबाए बिना, सॉस को कपड़े के ऊपर से निकाल दें। आप चाहें तो कपड़े के ऊपर से जल्दी से टोमेटो सॉस को साफ करने के लिए एक पेपर टॉवल या एक कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। [३]
  2. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    [४] स्पंज को दाग के बीच से बाहर की ओर चलाएँ।
  3. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    दाग के ऊपर या तो लेमन जूस से स्पंज करें या फिर नींबू के एक स्लाइस का यूज करें और फिर उसे ही दाग के ऊपर रगड़ें।
    • अगर कपड़ा व्हाइट कलर का है, तो आप नींबू के रस की बजाय दाग पर सीधे व्हाइट विनेगर या हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड यूज कर सकते हैं। [५]
  4. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    एक स्टेन रिमूविंग स्टिक (stain removing stick), स्प्रे या जेल का यूज करें और उसे दाग के ऊपर लगा दें। स्टेन रिमूवर को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  5. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    दाग को धोएँ और फिर चेक करके देखें, कि दाग गया है या नहीं: दाग के पीछे की तरफ से फेब्रिक पर ठंडा पानी डालें। फेब्रिक को लाइट में पकड़कर रखें और देखें कि ऐसा करने के बाद दाग निकला है या नहीं।
  6. फेब्रिक को 30 मिनट के लिए इनमें से किसी एक सलुशन में भिगोएँ:
    • 1 लीटर गरम पानी
    • 1/2 चम्मच डिशवॉशिंग डिटर्जेंट
    • 1 चम्मच व्हाइट विनेगर
  7. कपड़े को उसके दाग वाले साइड को सामने की तरफ रखकर धूप में सुखाएँ। धूप की गर्माहट बाकी के बचे हुए दाग को भी निकाल देगी।
  8. फेब्रिक के ऊपर के केयर इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और अपने फेब्रिक को हमेशा की तरह धो लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ताजे निशानों को साफ करना (Cleaning Fresh Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    जितना हो सके, उतनी जल्दी, सॉस को कपड़े के ऊपर ज्यादा अंदर दबाए बिना, निकाल दें। आप चाहें तो कपड़े के ऊपर से जल्दी से टोमेटो सॉस को साफ करने के लिए एक पेपर टॉवल या एक कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। [६]
  2. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    दाग के पीछे की ओर पानी चलाएँ। आपको दाग को कपड़े पर से धक्का देकर बाहर निकालना है। पानी को कभी भी दाग के सीधे ऊपर मत चलाएँ, क्योंकि आपको दाग को और अंदर तक नहीं दबाना है। [५]
  3. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    क्योंकि टोमेटो सॉस में ऑइल होता है, इसलिए Dawn या पल्मोलिव (Palmolive) जैसे डिश सोप दाग को निकालने के काम आएंगे। दाग के ऊपर भरपूर डिश सोप रगड़कर उसे पूरी तरह से ढँक दें और इसे दाग के ऊपर सर्कुलर मोशन में रगड़ें। [७]
    • अगर आपका कपड़ा केवल ड्राई क्लीन हो सकता है, तो इस स्टेप को मत अपनाएं। अपने कपड़े को लोकल ड्राई क्लीनर्स के पास ले जाएँ और उन्हें दाग दिखा दें और उन्हें ही आपके लिए उसे निकालने दें।
    • डिश सोप को पहले कपड़े के एक छोटे छिपे हुए हिस्से पर लगाकर सुनिश्चित कर लें कि उससे कपड़े पर कोई नुकसान नहीं पहुँच रहा है। अगर कपड़े को साबुन से नुकसान पहुँच रहा है, तो आप डिश सोप की जगह पर एक रेगुलर लौंड्री डिटर्जेंट यूज कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    डिश सोप को पानी से अच्छी तरह से धोकर पूरा निकाल दें: कपड़े पर पीछे की तरफ से दाग के ऊपर बाहर की ओर धक्का देते हुए धोएँ।
  5. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    स्पंज या फिर पेपर टॉवल के जैसे एक सोखने लायक मटेरियल का यूज करके दाग को निकालने के लिए उसे ठंडे पानी से ब्लोट करें। अगर आपका कपड़ा सफेद है, तो आप दाग को ब्लीच करने के लिए आपके स्पंज से उस पर माइल्ड ब्लीच, व्हाइट विनेगर या हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड लगा सकते हैं। [८]
  6. हमेशा की तरह धोएँ और चेक करें कि कहीं दाग अभी भी बाकी तो नहीं: दाग को रौशनी में रखें और चेक करें कि दाग गया या नहीं। अगर दाग अभी भी लगा है, तो फिर दाग के ऊपर एक स्टेन रिमूविंग स्टिक, जेल या स्प्रे का यूज करें। जब कपड़ा गीला ही हो, तब स्टेन रिमूवर लगाएँ और उसे कम से कम 5 मिनट के लिए सेट होने दें और फिर इसके बाद एक बार फिर से धो लें। [९]
  7. फेब्रिक को, उसके दाग वाले साइड को ऊपर करके धूप में रखें और उसे पूरी तरह से सूख जाने दें। UV किरणें कपड़े के ऊपर बचे रह गए दाग को निकालने में मदद करेंगी। [१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

टमाटर के जमे हुए निशानों की साफ करना (Cleaning a Set Tomato Stain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    ये तरीका पुराने कपड़ों या फेब्रिक्स के ऊपर से निशानों को हटाने में मदद करेगा। और आपको पूरे कपड़े को गीला भी नहीं करना होगा, बस दाग वाले हिस्से को गीला कर दें।
  2. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे टोमेटो सॉस के दाग को हटाएँ (Remove Tomato Sauce from Fabrics)
    दाग के ऊपर डिशवॉशर डिटर्जेंट से (ब्लीचिंग नहीं) रगड़ें: सबसे पहले अपने डिशवॉशर डिटर्जेंट को कपड़े के किसी नजर न आने वाले भाग के ऊपर लगाकर चेक कर लें, कि उससे कहीं कपड़े के कलर या टेक्सचर पर कोई असर तो नहीं पड़ता। फिर, डिशवॉशर डिटर्जेंट से आराम से पूरे गीले दाग को रगड़ें।
  3. डिशवॉशर डिटर्जेंट के ऊपर एक आइस क्यूब से रगड़ें: आइस क्यूब से डिटर्जेंट के ऊपर रगड़ना जारी रखें। अब जब तक कि दाग निकलते हुए दिखना शुरू न हो जाए, तब तक उसे रगड़ते रहें।
  4. अगर दाग अभी भी लगा हुआ है, तो स्पंज और विनेगर का यूज करें और दाग को ब्लोट करके देखें कि वो गया या नहीं। विनेगर में मौजूद एसिड बचे हुए दाग को हटाने में मदद करेगा।
  5. अपने कपड़े को हैंडल करने के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और उसे हमेशा की तरह धो लें। कपड़े को उसके दाग वाले साइड को ऊपर रखकर धूप में सुखाएँ। धूप की UV किरणें कपड़े के ऊपर बचे रह गए दाग को निकालने में मदद करेंगी।

सलाह

  • अगर हो सके, तो दाग को तुरंत साफ करना शुरू कर दें। अगर आप दाग को तुरंत नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन फिर भी आप उसे साफ करने की कोशिश तो कर सकते हैं, लेकिन फिर भी जितनी जल्दी आप एक्शन लेंगे, दाग को निकालना उतना ही आसान होगा।
  • आप दाग को पानी में धोने के बाद नए दाग के ऊपर व्हाइट टॉवल मेथड यूज कर सकते हैं। एक क्लीन फ़ोल्ड के साथ, दाग को दबाएँ और टॉवल को देखकर चेक करें कि आप कितना निशान निकाल रहे हैं। अब जब तक कि आपको निशान निकलता दिखना बंद न हो जाए, तब तक इसी तरह से टॉवल को रखना और हटाना जारी रखें।
  • अपने कपड़े के क्लीनिंग इन्सट्रक्शन चेक करें। अगर आपके कपड़े को केवल ड्राई क्लीन किया जा सकता है, तो फिर उसे प्रोफेशनल के पास लें जाएँ। उन्हें बता दें कि दाग किस चीज का और कहाँ पर लगा है।

चेतावनी

  • जब तक दाग निकल नहीं जाता, फेब्रिक को तब तक ड्रायर में मत डालें। गर्माहट दाग को जमा देगी। [५]

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?