आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने फेसबुक पेज पर लगातार कंटेन्ट की एक्टिव स्ट्रीम आपके रीडर्स की दिलचस्पी को बनाए रखने में मदद कर सकती है। लगातार नए पेज रिलीज करने के काम से बचने के लिए, अपने पोस्ट को समय से पहले ही शेड्यूल कर दें! भले फेसबुक अब आपको अपने पर्सनल अकाउंट के लिए पोस्ट को पहले से शेड्यूल करने की सुविधा नहीं देता है (भले आप HootSuite के जैसे किसी एप का भी इस्तेमाल कर रहे हों), लेकिन आप अभी भी एक बिजनेस या ओर्गेनाइजेशन के लिए ऐसा कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको आपके फेसबुक पेज पर आगे के समय के लिए पोस्ट शेड्यूल करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कंप्यूटर पर (On a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.facebook.com पर लॉगिन करें: यदि आप पहले से साइन इन नहीं हैं, तो अभी ऐसा करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • फेसबुक आपको अपने पर्सनल अकाउंट के लिए अब पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा नहीं देता है। आप केवल आपके द्वारा मैनेज किए जा रहे किसी पेज के लिए ही पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं। पेज का इस्तेमाल आमतौर पर बिजनेस, ओर्गेनाइजेशन, ब्लॉग और पब्लिक फिगर्स के लिए किया जाता है।
  2. क्लिक करें: ये बाएँ मेनू में ऑरेंज फ्लैग के साथ एक विकल्प होता है।
    • यदि आपने पहले से एक पेज नहीं बनाया है, तो आप बाएँ मेनू बार में Pages क्लिक करने के बाद + Create New Page क्लिक करके बना सकते हैं।
  3. आपके द्वारा मैनेज किए जाने वाले पेज "Pages" हैडर के अंतर्गत बाएँ पैनल में दिखाई देंगे।
  4. क्लिक करें: ये बाएँ पैनल में नीचे की तरफ होता है।
  5. क्लिक करें: ये मौजूदा पोस्ट के ऊपरी-बाएँ कोने में मौजूद एक नीला बटन है।
  6. आप अपने पोस्ट को जैसा दिखाना चाहते हैं, उसे "Write something" फील्ड में टाइप करें। आप फोटो, टैग, इमोजी और अपनी पसंद से कुछ भी एड कर सकते हैं।
  7. ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। एक मेनू एक्सपांड हो जाएगा।
  8. ये Schedule Post विंडो को खोल देता है।
  9. अपने पोस्ट को पेज पर दिखाने के लिए एक डेट और टाइम सिलेक्ट करें: कैलेंडर को सामने लाने के लिए आज की डेट पर क्लिक करें, जहां से आप आने वाले समय की डेट को चुन सकते हैं (यदि चाहें, तो), और अलग टाइम चुनने के लिए वर्तमान समय को क्लिक करें। आप जिस डेट और समय को चुनते हैं, वो आपके टाइम ज़ोन की होती है।
    • आप अभी से 20 मिनट बाद का सबसे कम समय का पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं। आप आने वाले 75 दिनों तक के लिए पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं।
    • जरूरत के अनुसार AM या PM को सिलेक्ट करने का ध्यान रखें।
  10. अपने शेड्यूल पोस्ट को सेव करने के लिए Save क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो के निचले दाएँ कोने में एक नीला बटन होता है। आपका पोस्ट अब आपकी चुनी हुई डेट और समय पर आपके पेज के न्यूज फीड पर दिखाई देने के लिए शेड्यूल है।
    • अगर आप पोस्ट को शेड्यूल करने के बारे में अपना मन बदल लेते हैं, तो आप वापिस Publishing Tools पेज पर जाकर, बाएँ पैनल में Scheduled Posts सिलेक्ट करके और दूसरे ऑप्शन ( Publish , Reschedule , या Cancel ) के लिए पोस्ट के सामने के डाउन-एरो को क्लिक कर सकते हैं।
    • शेड्यूल किए पोस्ट को एडिट करने के लिए, Publishing Tools पर वापिस जाएँ, Scheduled Posts क्लिक करें और पोस्ट पर Edit क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फोन या टेबलेट पर (On a Phone or Tablet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. न तो रेगुलर मोबाइल एप और न ही मोबाइल वैबसाइट आपके पेज के लिए पोस्ट शेड्यूल करने का कोई विकल्प प्रदान करता है।
  2. ये अंदर एक सफेद स्टाइलाइज सर्कल के साथ एक ग्रे -नीला आइकॉन होता है। अगर आप साइन इन नहीं हैं, तो अपने उस फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें, जिसे आप पेज मैनेज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
  3. उस पेज को खोलें, जिस पर आप पोस्ट शेड्यूल करना चाहते हैं: Business Suite ऑटोमेटिकली आपके पेज को ओपन कर देता है। यदि आपके पास में एक से ज्यादा पेज हैं और आपको पोस्ट शेड्यूल करने के लिए एक-दूसरे को बदलने की जरूरत होती है, तो ऊपरी-बाएँ कोने में अपनी प्रोफ़ाइल आइकॉन को टेप करें और अब उस पेज को सिलेक्ट करें।
  4. टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में एक ग्रे बटन होती है।
  5. टैप करें: ये सबसे ऊपर पेज के नाम के नीचे होता है। ये New Post विंडो को खोल देता है।
  6. आप जिस पोस्ट को शेड्यूल करना चाहते हैं, उसे बनाएँ: आप अपने पोस्ट को जैसा दिखाना चाहते हैं, उसे "Write something" फील्ड में टाइप करें। आप फोटो, आपकी लोकेशन को टैग कर सकते, एक फीलिंग/एक्टिविटी को या नीचे के मेनू से अपनी पसंद से कुछ भी एड कर सकते हैं।
  7. टैप करें: ये ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। शेड्यूल के कुछ ऑप्शन के साथ में आपके पोस्ट का एक प्रिव्यू सामने आ जाएगा।
  8. सिलेक्ट करें: ये स्क्रीन में सबसे ऊपर "Scheduling Options" के अंतर्गत होता है।
  9. उस डेट और टाइम को सिलेक्ट करें, जब आप पोस्ट को आपके न्यूज फीड पर दिखाना चाहते हैं। जरूरत के अनुसार AM या PM को सही चुनने ल ध्यान रखें।
    • आप अभी से 20 मिनट बाद का सबसे कम समय का पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं। आप आने वाले 75 दिनों तक के लिए पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं।
    • आप जिस डेट और समय को चुनते हैं, वो आपके टाइम ज़ोन की होती है।
  10. या Done टैप करें: इस ऑप्शन का नाम शायद आपके एप के वर्जन के आधार पर अलग हो सकता है।
  11. ये ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। पोस्ट अब पेज के न्यूज फीड पर आपकी सिलेक्ट की हुई डेट और टाइम पर दिखाई देने के लिए शेड्यूल है।
    • आपके पोस्ट को शेड्यूल करने के बाद, आपको Posts & Stories स्क्रीन पर पहुंचा दिया जाएगा। अपने शेड्यूल पोस्ट को देखने के लिए ऊपरी-बाएँ कोने में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू पर टेप करें और Scheduled सिलेक्ट करें।
  12. अगर आप तय करते हैं कि आप पोस्ट को एडिट करना चाहते हैं, तो उसे तुरंत पब्लिश करें या पब्लिशिंग कैंसल करें, आप इनमें से कुछ भी कर सकते हैं। यहाँ इसे करने का तरीका बताया गया है:
    • यदि आपने Posts & Stories स्क्रीन को छोड़ दिया है, तो अभी वापिस आने के लिए सबसे नीचे मौजूद दूसरे आइकॉन (दो ओवरलेप होती विंडो) को टेप करें।
    • Posts टैब पर, ड्रॉप-डाउन मेनू से Scheduled सिलेक्ट करें।
    • शेड्यूल पोस्ट के दाएँ तरफ मौजूद तीन डॉट को टैप करें।
    • यदि आप कंटेन्ट को चेंज करना चाहते हैं, तो Edit सिलेक्ट करें, इसे अलग समय के लिए शेड्यूल करने के लिए Reschedule Post करें, इसे अभी पोस्ट करने के लिए Publish Post करें या इसके कंटेन्ट को डिलीट करने के लिए Delete Post करें।

सलाह

  • कई लोगों को लगता है कि नियमित इंटरवल पर पोस्ट को शेड्यूल करना, खासकर हाइ-ट्रेफिक टाइम पर, ज्यादा फॉलोअर्स दिलाता है।
  • इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके, आप फोटो, वीडियो या लिंक को भी ठीक वैसे ही अटेच कर सकते हैं, जैसे आप मैनुअली पोस्ट करते समय करते हैं। हालांकि, आप फोटो एल्बम या इवैंट शेड्यूल नहीं कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?