आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पैसों की बचत करना उन कार्यों में से एक है जो कहना वास्तव में करने से बहुत आसान है - हर कोई यह जानता है कि लंबे समय में पैसा बचाना समझदारी है, लेकिन हम में से कई अभी भी इसे करने में कठिनाई महसूस करते हैं। बचत के लिए खर्च कम करने के अलावा भी और कई रास्ते हैं, यह अकेला चुनौतीपूर्ण हो सकता है। स्मार्ट मनी-सेवर्स को अपनी आय को बढ़ाने के साथ-साथ मौजूदा पैसों को कैसे अच्छी तरह से खर्च करें पर विचार करने की जरूरत है। निम्न बिन्दुओं से शुरुवात करें, जिसमे वास्तविक लक्ष्यों को निर्धारित करना, अपने खर्चो पर नज़र रखना और अपने पैसो पर लंबी अवधि में लाभ प्राप्त करना शामिल है।

बचत करने सम्बन्धी मुख्य बिंदु

  1. अपनी आय के एक हिस्से को सीधे बचत खाते या सेवा-निवृत्ति खाते में जमा करें।
  2. बजट बनाये और उसका गंभीरता से पालन करें।
  3. अपनी सभी ख़रीददारी पर नज़र रखें।
  4. अपने बचत खाते या सेवा-निवृत्ति खाते मे जल्द से जल्द जमा करना शुरू करें और उसे ज्यादा से ज्यादा ब्याज कमाने का पर्याप्त समय दें।
  5. जब और जहाँ संभव हो अपने विलासिता के सामान, आवास और भोजन में कटौती करें।
  6. जीवन में मुफ्त में मिली चीजों की सराहना करें।
  7. अनिवार्य ज़रूरतों पर खर्च को बुरा न माने, लेकिन फ़िज़ूलखर्ची न करें।
  8. कुछ पैसा आपातकालीन परिस्थिति या छह महीनों के खर्चे के लिए रखें।
  9. अपने क़र्ज़ का जल्द से जल्द भुगतान करें ताकि आप बचत कर सकें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जिम्मेदारी से पैसों की बचत करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खर्च करने के बजाय पैसा बचाने के लिए सबसे आसान तरीका है, यह सुनिश्चित करना कि आपको कभी भी पहली बार में पैसे खर्च करने का मौका नहीं मिलता है। अपनी मासिक आय में से एक हिस्से को बचत खाते या सेवा-निवृत्ति के खाते में जमा करें, जो कि आपको हर माह कितना खर्च करें और कितना बचाएं की चिंता और कठिनाई से बचाएगा। मूल रूप से, ऐसा करके आप अपने-आप बचत कर पातें हैं, और प्रत्येक माह बचाये हुए यह पैसे आप के ही उपयोग के लिए हैं, जो कि आप अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकते हैं। समय के साथ, मासिक आय से अपने बचत खाते में जमा करी गई छोटी राशी (खासतौर पर ब्याज सहित) भी एक बड़ा हिस्सा बन जाती हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द बचत शुरू करें।
    • स्वचालित बचत के लिए: अपने कार्यालय के पैरोल स्टाफ से बात करें (यदि आपका नियोक्ता तीसरे पक्ष की पैरोल सेवा लेता है तो)। यदि आप अपने मूल खाते के अलावा अपने बचत खाते की जानकारी दे सकते हैं; तो आप बिना किसी कठिनाई के सीधी जमा योजना स्थापित करने में सक्षम हो सकते हैं।
    • यदि किसी कारणवश आपकी स्वचालित बचत स्थापित नहीं हो पाती है तो (जैसे कि आप फ्रीलांस काम करते हैं या नकद में ज्यादातर भुगतान किया जाता है तो) निश्चित तौर पर एक विशिष्ट नकद राशि प्रत्येक माह बचत खाते में जमा कराएं और अपने इस लक्ष्य पर अड़े रहें।
  2. कुछ क़र्ज़ अनिवार्य रूप से अपरिहार्य है। उदाहरण के लिए, घर के लिए कर्ज़, केवल बहुत अमीर लोग ही एक मुश्त राशी का भुगतान कर घर खरीद सकते हैं, अभी भी लाखों लोग ऋण लेकर मकान खरीदते हैं और बाद में उसे धीरे-धीरे चुकाते हैं | हालांकि, सामान्य रूप से, यदि आप क़र्ज़ लेने से बच सकते हैं तो बचें। हमेशा नगद भुगतान करना, क़र्ज़ लेकर, लम्बे समय में उसे ब्याज सहित चुकाने से सस्ता होता है।
    • यदि ऋण लेना अपरिहार्य है, तो कोशिश करें कि खरीद की लागत का अधिक से अधिक उप-फ्रंट (नगद) भुगतान करें और कम से कम क़र्ज़ ले ताकि कम ब्याज चुकाते हुए जल्द से जल्द क़र्ज़ को चुका सकें।
    • हर किसी की वित्तीय स्थिति अलग-अलग होती है, ज्यादातर बैंक सलाह देते हैं कि आपका क़र्ज़ आपकी कर पूर्व आय का 10% होना चाहिए वहीँ 20% के नीचे कुछ भी स्वस्थ माना जाता है, जबकि 36% को ऋण की उचित मात्रा के लिए एक "ऊपरी सीमा" के रूप में देखा जाता है। [१]
  3. यदि आपको पता है कि आपको किस लिए बचाना है, तो बचत करना बहुत आसान है। गंभीरता से बचत करने के लिए अपनी पहुंच के भीतर के बचत लक्ष्यों को निर्धारित करें, जो कि आपको बचत करने के लिए प्रेरित करें। घर खरीदना या सेवा-निवृत्ति जैसे गंभीर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वर्षों या दशकों लग सकते हैं। इन मामलों में, एक नियमित आधार पर अपनी प्रगति की निगरानी करना महत्वपूर्ण है। केवल बड़ी तस्वीर पर एक नज़र के द्वारा आप जान जाओगे कि आप लक्ष्य के कितने करीब आ गए और अभी कितना और चलना बाकी है।
    • बड़े लक्ष्य, जैसे सेवानिवृत्ति को प्राप्त करने में बहुत लंबा समय लगेगा। इन लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए आवश्यक समय में, वित्तीय बाजार में आज की तुलना में काफी बदलाव आ जाएगा, इसलिए लक्ष्य निर्धारित करने से पहले थोड़ी सी बाजार के बारे में जानकारी जुटाने की ज़रुरत है| उदाहरण के लिए, सबसे अधिक वित्तीय सलाहकार कहते हैं कि आपको सेवानिवृत्त के बाद हर साल अपने वर्तमान जीवन शैली को बनाए रखने के लिए अपने वर्तमान वार्षिक आय का लगभग 60-85% की आवश्यकता होगी। [२]
  4. आप खुद को लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वाकांक्षी (लेकिन उचित) समय सीमा दें, आपका लक्ष्य एक महान प्रेरणास्रोत हो सकता है। उदाहरण के लिए, मान लो आपने एक लक्ष्य तय किया कि अगले दो सालो में मुझे घर लेना है| तो इसके लिए आपको पड़ताल करनी होगी की जिस तरह के मकान में आप रहना चाहते हैं उसकी औसत कीमत क्या है और उसी हिसाब से डाउन-पेमेंट के लिए बचत (आमतौर पर मकान की पूरी कीमत का कम से कम 20% डाउन-पेमेंट) करनी होगी| [३]
    • तो हमारे उदाहरण में, यदि आप जिस क्षेत्र में मकान देख रहे हैं वहां कीमत 50,00,000 लाख रुपए हैं तो आपको दो सालों में 50,00,000 × 20% = 10,00,000 लाख रुपए जमा करने की आवश्यकता होगी। आपकी आय पर निर्भर करता है कि यह संभव हो सकता है या नहीं।
    • समय सीमा अल्प समय के लक्ष्यों के लिए बेहद ज़रूरी है| उदाहरण के लिए आपकी कार को ट्रांसमिशन की ज़रुरत है लेकिन आप अभी उसके नए ट्रांसमिशन के खर्चे का वहन नहीं कर सकते, आप उसको जल्द से जल्द बदलने के लिए बचत करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आप उस स्थिति में न हों जहाँ आपके पास कोई रास्ता न हो। एक महत्वाकांक्षी लेकिन उचित समय सीमा आपके इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद कर सकती हैं।
  5. महत्वाकांक्षी बचत के लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध होना आसान है, लेकिन जब तक आप अपने खर्चों पर नज़र नहीं रखते, आपके लिए उन्हें प्राप्त करना मुश्किल होगा। अपनी वित्तीय प्रगति बनाये रखने के लिए, प्रत्येक माह की शुरुआत में अपनी आय का बजट तैयार करें। अपनी आय से अपने सभी प्रमुख खर्चों के लिए एक भाग नियत समय से पहले करें जो कि सुनिश्चित करेगा कि आपके पैसे बर्बाद नहीं हों, खासकर तब जब आप अपनी आय को अपने बजट के हिसाब से विभाजित करते हैं।
    • उदाहरण के लिए प्रति माह 60,000 रुपए की आय पर, बजट इस प्रकार हो सकता है:
      • हाउसिंग / उपयोगिताओं: 20,000 रुपए
        शैक्षिक ऋण: 6,000 रुपए
        खाद्य सामग्री: 10,000 रुपए
        इंटरनेट: 1,400 रुपए
        पेट्रोल: 3,000 रुपए
        बचत: 10,000 रुपए
        विविध: 4,000 रुपए
        विलासिता: 5,600 रुपए
  6. बचत करने वाले को तंग बजट रखना बहुत जरूरी है, लेकिन यदि आप अपने खर्चों का हिसाब नहीं रख पाते हैं, तो आपके लिए अपने लक्ष्यों पर टिके रहना मुश्किल हो सकता है। हरेक महीने के विभिन्न खर्चो का हिसाब रखने से आपको अपनी समस्या जानने और अपनी खर्चीली आदत को अपने बजट में लाने में मदद मिलेगी। हालांकि, अपने खर्च का हिसाब रखने के लिए एक गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता हैं। वैसे हर किसी को अपने बड़े-बड़े खर्चे जैसे आवास और ऋण अदायगी जैसे प्रमुख खर्चों का हिसाब रखना चाहिए, वित्तीय स्थितियों की गंभीरता के साथ अपने मामूली खर्चों पर दिया गया ध्यान अक्सर बढ़ जाता है।
    • हर समय अपने साथ एक छोटी सी नोटबुक रखें। अपने हर एक खर्चे को उसमे लिखने की आदत बना लें और रसीदों / बिल्स (खासकर बड़े-बड़े खर्चों वाली) को संभाल के रखें। अपने लंबी अवधि के रिकॉर्ड के लिए आप एक बड़ी नोटबुक या स्प्रेडशीट में अपने खर्च को लिख सकते हैं।
    • ध्यान दें कि, आजकल ऐसे कई एप्प्स हैं, जो कि आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं और इनकी मदद से आप अपने खर्चों को लिख सकते हैं (जिनमें से कुछ मुफ्त हैं)।
    • यदि आपको खर्च करने की समस्या है, तो आप खर्च कि हर एक रसीद को बचा के रखें, महीने के अंत में उनको अलग-अलग श्रेणी में बाँट लें और फिर प्रत्येक का मिलान करें। आप जान कर हैरान होंगे कि कितना सारा पैसा आपने ऐसे चीज़ो पर खर्च कर दिया जो आवश्यक नहीं थीं।
  7. आम तौर पर बचत खातों में धीरे धीरे जोड़े गए पैसों पर एक निश्चित दर से ब्याज मिलता है। जितना ज्यादा समय के लिए पैसा बचत खाते में रखेंगे उतना ही ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस प्रकार, संभवतः यह आपके हित में है कि आप जल्द से जल्द बचत करना शुरू करें। भले ही आप हर महीने एक छोटी सी राशि का योगदान अपने बचत में करने में सक्षम हो, लेकिन करें। लंबी अवधि के लिए ब्याज देने वाले खातों में छोड़ी गयी छोटी सी नकदी भी अपेक्षाकृत मूल राशि का कई गुना ज्यादा हो जाती है।
    • उदाहरण के लिए, मान लो आप अपने व्यवसाय के शुरूआती दिनों में 6,00,000 रुपए बचा के 4% वार्षिक ब्याज दर वाले बचत खाते में डाल देते हो, तो पांच वर्षो में आप इससे करीब 1,29,990 रुपए ब्याज अर्जित करोगे। हालांकि, अगर आप एक साल पहले इस पैसे को डाल देते तो बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के आप 30,000 रुपए अधिक अर्जित करते। यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण बोनस होता है।
  8. सेवानिवृत्ति खाते में योगदान करने पर विचार करें: जिस समय आप युवा, ऊर्जावान, और स्वस्थ होते हैं, सेवानिवृत्ति इतनी दूर दिखाई देती है कि उसके बारे में सोचना भी तकरीबन व्यर्थ लगता है। समय के साथ आप बड़े होते जाते हो और वह उत्साह ख़त्म होने लगता है, तब आप इस बारे में सोचते हैं| यदि आप उन कुछ किस्मती लोगो में से ना हो जिनको विरासत मिली हो, तो सेवानिवृत्ति के लिए बचत के बारे में आपको अपने व्यवसाय के स्थिर होते ही सोचना शुरू करना होगा | जितना जल्द उतना बेह्तर। जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है कि लगभग हर किसी की स्थिति अलग-अलग है हालांकि, यह बुद्धिमानी होगी की आप अपने वर्तमान जीवनयापन के स्तर को बनाए रखने के लिए अपनी वार्षिक आय का 60-85% अपनी सेवानिवृत्ति के बाद के प्रत्येक वर्ष के लिए रखें|
    • आपने पहले से ही ऐसा नहीं किया है, तो अपने नियोक्ता से सेवानिवृत्ति खाते के अंतर्गत योगदान के बारे में बात करें। इन सेवानिवृत्ति खाते में पैसा स्वचालित रूप से बचत के लिए प्रत्येक माह के वेतन से जमा होता है, इससे बचत आसान हो जाती है। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्ति खाते के अंतर्गत जमा की गयी राशि पर वेतन की बाकी राशि पर लगने वाले कर से कम कर लगता है| अतः कई नियोक्ता सेवानिवृत्ति खाता सेवा के साथ आनुपातिक मिलान कार्यक्रमों की पेशकश करते हैं। मतलब कुछ हिस्सा नियोक्ता अदा करते हैं।
    • 2004 से, इसके अंतर्गत आप अधिकतम 12,000 रुपए सालाना जमा कर सकते हैं। [४]
  9. यदि आप जिम्मेदारी से बचत कर रहे हैं, और आपके पास थोड़ा सा पैसा अतिरिक्त व्यय के लिए है; तो शेयर बाजार भी एक आकर्षक (लेकिन जोखिम भरा) अवसर हो सकता है| शेयर में निवेश करने से पहले आप यह जान ले कि कोई भी राशि जो आपने बाजार में निवेश की है वह खो सकती है, खासकर तब जब आपको पता न हो कि आप कर क्या रहे हैं| इसलिए कभी भी इसको लम्बे समय के निवेश के तौर पर नहीं लेना चाहिए| बल्कि इसको एक शिक्षित जुए के अवसर के तौर पर लेना चाहिए जिसको कि आप उस पैसे से खले रहे हैं, जिसे आप पूरी तरह से खो देने को तैयार हो। आमतौर पर सेवानिवृत्ति के लिए जिम्मेदारी से बचत करने वालों को शेयर बाजार में बिल्कुल भी निवेश करने की जरूरत नहीं है। [५]
    • शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें, शेयर बाजार में निवेश कैसे करें|
  10. जब आपको बचत करने में परेशानी आ रही हो, तो जोश खोना आसान है। आपकी स्थिति निराशाजनक लग सकती है - अपने लम्बे अवधि के लक्ष्यों को पाना आपको लगभग असंभव सा लगे। हालांकि, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप शुरूआत कितने कम पैसों से कर रहे हैं, बचत करना हमेशा संभव है। जितना जल्दी आप शुरू करेंगे, उतनी ही जल्दी आप अपने वित्तीय सुरक्षा के रास्ते पर होंगे।
    • यदि आप वित्तीय स्थिति के बारे में हतोत्साहित हैं, तो वित्तीय परामर्श सेवा के लिए बात करें। यह संस्थान अक्सर मुफ्त या बहुत सस्ते में काम करते हैं, जो कि आपको बचत करने और अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद देते हैं। नेशनल फाउंडेशन ऑफ़ क्रडिट परामर्श (NFCC), एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो कि बचत शुरू करने के लिए एक महान जगह है। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

खर्चो में कटौती

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको पैसों की बचत करने में परेशानी हो रही है, तो अभी शुरू करना बुद्धिमानी है। कई खर्चे ऐसे हैं, जिन्हे हम हलके में लेते हैं और यह खर्चे ज़रूरत से कोसों दूर हैं| विलासिता के खर्चो का त्याग वित्तीय बचत के लिए पहला महान कदम है, क्यूंकि ये आपके जीवन की गुणवत्ता या आपके काम करने की क्षमता को प्रभावित नहीं करेंगे। जबकि ईंधन खाने वाली कार और केबल टीवी सदस्यता के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल हो सकता है, जब आप अपने जीवन से उन्हें हटा देंगे तो आपको आश्चर्य होगा कि इन चीज़ो के बिना जीना कितना आसान है। अपने लक्जरी खर्च को कम करने के लिए कुछ आसान तरीके नीचे देखें:
    • वैकल्पिक टीवी या इंटरनेट प्लान से सदस्यता समाप्त करें।
    • अपने फोन के लिए किफ़ायती सेवा प्लान पर स्विच करें।
    • महंगी कार को बेच के एक ईंधन कुशल और सस्ते रख-रखाव वाली कार खरीदें।
    • उपयोग में ना आने वाले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेच डालें।
    • किफ़ायती दुकानों से कपड़े और घर का सामान खरीदें।
  2. ज्यादातर लोगों के लिए, आवास से संबंधित खर्च बजट में एक सबसे बड़ी कीमत बनाते हैं। इस वजह से, आवास खर्च में बचत से आप अपनी आय से पर्याप्त राशि को मुक्त कर सकते हैं, जो कि सेवानिवृत्ति बचत जैसे अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए खासा धन जुटा देगा। अपने जीवन की स्थिति को बदलना आसान काम नहीं है लेकिन यदि आप अपने बजट का संतुलन बनाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो आपको अपने आवास की स्थिति को फिर से गंभीरता से जाँच करना होगा|
    • यदि आप किराये के मकान में रह रहे हैं| तो हो सकता है, आप अपने मकान मालिक से सस्ते किराए के लिए भाव-ताव करना चाहेंगे| क्यूंकि, ज्यादातर मकान मालिक बार-बार किरायेदार को ढूंढने की रिस्क नहीं लेना चाहते, हो सकता आपको अच्छा सौदा मिल जाए, यदि आपका इतिहास अपने मकान मालिक के साथ अच्छा है| जरूरत पड़े, तो आप सस्ते किराए के लिए (बागवानी या घर को बनाए रखने) की तरह के काम का आदान प्रदान कर सकते हो।
    • यदि आप गिरवी का भुगतान कर रहे हैं| तो आप ऋण पुनर्वित्त के बारे में अपने ऋणदाता से बात करें। यदि आप अच्छी स्थिति में हैं, तो हो सकता है, आप अच्छे सौदे के लिए मोल-भाव कर सकते हैं| जब ऋण पुनर्वित्त करवाएं तो ध्यान रहे कि जितना संभव हो जल्द से जल्द अदायगी की योजना हो।
    • महंगे आवास की तुलना में सस्ते विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं। [७]
  3. बहुत से लोग भोजन पर आवश्यकता से बहुत अधिक खर्च करते हैं। जब आप अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में पेटू की तरह खा रहे हों, तो कंजूसी भूलना आसान है। यदि खर्चे को नियंत्रण से बहार निकलने की अनुमति दे दी जाए तो भोजन से संबंधित यह खर्च काफी बड़ा हो सकता है। सामान्यतः थोक में भोजन सामग्री खरीदना एक छोटी मात्रा में खरीदने की तुलना में लंबे समय में सस्ता विकल्प है। यदि आपके भोजन सामग्री संबंधित खर्चे अधिक हैं, तो बेस्ट प्राइस, मेट्रो जैसे वेयरहाउस फुटकर बिक्री की सदस्य्ता हासिल करने का विचार करें। रेस्तरां में सभी का अलग-अलग भोजन खरीदना महंगा विकल्प है, तो बाहर खाने के बजाय घर में खाने के प्रयास से भी काफी बचत होगी।
    • सस्ता, पौष्टिक खाद्य पदार्थ लें। तैयार, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ खरीदने की तुलना में, अपने स्थानीय किराने की दुकान के गलियारों में ताजा भोजन और उत्पाद तलाशने का प्रयास करें। आपको आश्चर्य होगा यह जानकार कि स्वस्थ खाना कितना सस्ता हो सकता है! उदाहरण के लिए, भूरे रंग के चावल, पौष्टिक भोजन 10 किलो के बड़े बोरे में प्रति किलो 80 रुपए से भी कम में आ सकता है।
    • छूट का लाभ लें। कई बड़े किराना स्टोर (विशेष रूप से बड़ी श्रृंखला) चेक-आउट काउंटर पर कूपन और छूट देते हैं। इनको बर्बाद न होने दें!
    • यदि आप बहार खाने के ज्यादा आदि हैं, तो इसे बंद करें। रेस्तरां में ऑर्डर की गयी डिश को घर में पकाना कहीं ज्यादा सस्ता होता है। नियमित रूप से अपने स्वयं के भोजन को पकाना आपको एक मूल्यवान कौशल सिखाता है; जिसे आप दोस्तों के मनोरंजन के हित के लिए, अपने परिवार को संतुष्ट करने के लिए, और रोमांटिक पलों में आकर्षित करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
    • आपकी स्थिति गंभीर है तो स्थानीय मुफ्त भोजन संसाधनों का लाभ लेने से न डरें। खाद्य बैंक, सूप किचन, और शरणस्थान जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन प्रदान करते हैं। यदि आपको मदद की ज़रूरत है, तो अधिक जानकारी के लिए सामाजिक सेवाओं के अपने स्थानीय विभाग से संपर्क करें।
  4. अधिकांश लोग बिना सवाल के प्रत्येक महीने अपनी उपयोगिता बिल पर कीमत स्वीकार करते हैं। वास्तव में, कुछ सरल कदम के साथ अपनी ऊर्जा के उपयोग (और इस प्रकार अपने मासिक बिल) को कम करना संभव है। यह उपाय इतने आसान है, कि यदि आप पैसे बचाने के लिए देख रहे हैं तो व्यावहारिक रूप से इन्हे न अपनाने का कोई कारण नहीं है। सर्वश्रेष्ठ यह कि, आप ऊर्जा उपयोग की मात्रा को कम करके अप्रत्यक्ष रूप से प्रदूषण उत्पादन की मात्रा को कम कर रहे हैं; जो की वैश्विक पर्यावरण पर अपने प्रभाव को कम करता है।
    • उपयोग न होने पर लाइट बंद करें। जब आप कमरे (या घर में) में नहीं हैं, तो लाइट्स चालु छोड़ने का कोई कारण नहीं है। यदि आपको यह याद रखना मुश्किल होता है तो दरवाज़े पर पर्ची लगा के रखने की कोशिश करें।
    • आवश्यकता न होने पर हीटर और AC के प्रयोग करने से बचें। ठंडक बनाये रखने के लिए खिड़कियों को खोलने या एक छोटे से निजी फैन का उपयोग करें। गर्म रहने के लिए कपड़ों की कई परतें पहने, कंबल या स्पेस हीटर का उपयोग करें।
    • अच्छे इन्सुलेशन में निवेश करें| यदि आप घर सुधार परियोजना के लिए खर्च कर सकते हैं, तो अपने घर की दीवारों में पुराने, टपकते इन्सुलेशन की जगह आधुनिक इन्सुलेशन लगाएँ, जिससे अपने घर की आंतरिक गर्म या ठंडी हवा को बनाए रखकर लंबे समय में पैसे बचा सकते हैं।
    • यदि आप सौर पैनलों में निवेश कर सकते हैं। तो अपने भविष्य में एक गंभीर निवेश (साथ ही प्लेनेट के लिए भी) के रूप में, सौर पैनल अपना सकते हैं। हालाँकि शुरुआत में स्थापित करने की लागत काफी अधिक हो सकती है, सौर प्रौद्योगिकी हर बीतते साल के साथ सस्ती हो जाती है।
  5. कार खरीदना, उसका रख-रखाव करना और उसे चलाना आपकी आय का बड़ा हिस्सा खा सकता है। आपकी ड्राइव पर निर्भर करता है, कि आप प्रति माह ईंधन पर हज़ारों रुपए खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी कार के लिए लाइसेंस फीस और रखरखाव के खर्च होंगे। ड्राइविंग के बजाय वैकल्पिक सस्ते (या मुफ्त) विकल्प का उपयोग करें। यह न केवल आपके पैसे बचाएगा, बल्कि संभवतः आपको व्यायाम के लिए अतिरिक्त समय खर्च करने देगा और आपके दैनिक यात्रा के तनाव में कटौती करेगा।
    • अपने आस-पास सार्वजनिक परिवहन विकल्पों की जाँच करें। जहाँ आप रहते हैं, उसके मुताबिक आपको कई तरह के सस्ते सार्वजनिक परिवहन के विकल्प मिल सकते हैं। अधिकांश बड़े शहरों में मेट्रो, भूमिगत रेल या शहरों से बाहर चल रही ट्राम लाइन होंगी, जबकि मध्यम आकार के शहरों में उपयोग करने के लिए बस या ट्रेन होंगी|
    • काम पर जाने के लिए पैदल या साइकल का इस्तेमाल करें| यदि आप अपने कार्यालय से नज़दीक रहते हैं तो कार्यालय तक जाने के ये दोनों ही मुफ्त और उत्कृष्ट तरीके हैं, साथ ही साथ ताजा हवा और व्यायाम हो जाता है।
    • यदि कार से ही जाना पड़े, तो कारपूलिंग पर विचार करें। ऐसा कर, आप अपने कार के अन्य सदस्यों के साथ ईंधन और रखरखाव का खर्च साझा करते है। इसके अलावा, आपको यात्रा के दौरान बात करने के लिए साथ मिल जाएगा।
  6. अपने व्यक्तिगत खर्चो में कटौती का मतलब अपने जीवन से विलासिता को बहार करना है, यदि आप बचत कर रहे हैं, तो इसका ये मतलब कतई नहीं की आप जीवन का आनंद लेना बंद कर दें। अपनी फुर्सत और मनोरंजन की गतिविधियों को किफायती विकल्पों में बदलकर आप अपने मनोरंजन और जिम्मेदारी के बीच सही संतुलन आसानी से कायम कर सकेंगे। यदि आप साधन सम्पन्न हैं, तो आप चकित हो जाएंगे कि कुछ ही रुपए खर्च करके कितना ज्यादा मज़ा मिल सकता है!
    • सामुदाईक गतिविधियों में भाग लें| आज, बहुत से कसबे और शहरों में स्थानीय क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम का ऑनलाइन कैलेंडर होता है| अक्सर, स्थानीय सरकार या समुदाईक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मुफ्त या सस्ते होते हैं। उदाहरण के लिए, एक मध्यम आकार के शहर में, मुक्त कला प्रदर्शनियों का पता लगाना, स्थानीय पार्क में फिल्म देखना, और दान-आधारित समुदाईक रैलियों में भाग लेना अक्सर संभव है।
    • किताबें पढ़ें। फिल्मों और वीडियो गेम की तुलना में किताबें सस्ती होती हैं (खासतौर पर यदि आप पुरानी किताबों की दुकान से खरीदें तो)। अच्छी किताबें बिल्कुल लुभावनी होती हैं, और ये आपको रोमांचक पात्रों के माध्यम से जीवन के अनुभव का या नई बातें जानने का मौका देती हैं, जिनसे अन्यथा आपका कभी सामना नहीं हो सकता है।
    • दोस्तों के साथ सस्ती गतिविधियों का आनंद लें। ऐसी लगभग अंतहीन चीज़ें हैं जो आप अपने दोस्तों के साथ कम पैसों या मुफ्त में कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप लम्बी पैदल यात्रा कर सकते हैं, या बोर्ड गेम खेल सकते हैं, पुरानी मूवी सस्ते थिएटर में देख सकते हैं, शहर के उन हिस्सों में जाएं जहाँ अभी तक कभी गए नहीं, या खेल खेलें।
  7. कुछ बुरी आदतें आपके पैसे बचाने के प्रयासों पर गंभीर आघात कर सकती हैं। बत्तर हालात में, ये गंभीर आदतें बुरी लत बन जाती है, जिनसे बिना इलाज़ के छुटकारा पाना मुश्किल है। इससे भी बदतर, लंबी अवधि में इन व्यसनों का आपके स्वास्थ्य पर बेहद खतरनाक परिणाम हो सकता हैं। अपने पैसों (और अपने शरीर) को इन व्यसनों के माध्यम से होने वाली परेशानियों से पहली ही बचाएं।
    • धूम्रपान न करें। आज, धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों को अच्छी तरह से जाना जाता है। फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, दिल का दौरा, और अन्य गंभीर बीमारियों का एक कारण धूम्रपान माना जाता है| [८] इसके ऊपर से, सिगरेट महंगी होती हैं - आप कहाँ रहते हैं उसके मुताबिक प्रति पैकेट 150 रुपए तक पड़ता है| [९]
    • जरूरत से ज्यादा शराब न पिएँ। दोस्तों के साथ एक या दो ड्रिंक आपको हानि नहीं पहुँचातें, नियमित रूप से अधिक मदिरा सेवन लंबे समय में जिगर की बीमारी, बिगड़ी मानसिक कार्यक्षमता, वजन बढ़ना, बेहोशी, और यहां तक कि मौत जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। [१०] इसके अलावा, शराब की लत छुड़वाना भी एक बड़ा वित्तीय बोझ हो सकता है।
    • नशीले पदार्थो का सेवन न करें| हेरोइन, कोकीन, और मेथमफेटामिने जैसे नशीले पदार्थ अत्यंत नशे की लत वाले हैं, और यह आपके स्वास्थ्य पर गंभीर हानिकारक (यहां तक कि घातक) प्रभाव देते हैं और शराब और तंबाकू से अधिक महंगे हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, ऐसा कहते हैं कि महान संगीतकार वेलोन जेनिंग्स एक समय अपनी कोकीन की आदत पर प्रति दिन करीब 90,000 रुपए से अधिक खर्च किया करते थे| [११]
    • यदि आपको नशे की लत पर काबू पाने में मदद की जरूरत है तो एडिक्शन हॉटलाइन को संपर्क करने में संकोच न करें। कई संबंधित हॉटलाइन यहाँ सूचीबद्ध हैं। here .
विधि 3
विधि 3 का 3:

होशियारी से पैसे खर्च करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब पैसा खर्च करने की बात आती है, तो कुछ चीजें हैं जिनके बिना सकारात्मक तौर पर बिल्कुल नहीं रहा जा सकता। जब पैसा खर्च करने की बात आती है तो आपकी पहली प्राथमिकता की चीज़े (भोजन, पानी, आवास और कपड़े) होती हैं| जाहिर है, यदि आप बेघर हो या भुखमरी से पीड़ित हों, तो वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करना बहुत-बहुत मुश्किल हो जाता है| तो आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी और काम में पैसा लगाने से पहले आपके पास अपनी न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा हो|
    • हालांकि, सिर्फ इसलिए कि भोजन, पानी, और आश्रय महत्वपूर्ण हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप उन पर शेख़ी मारें। उदाहरण के लिए, आप खाने के लिए बाहर जाने के खर्च पर कटौती करे, यह खर्च को कम करने का एक आसान तरीका है। इसी तर्ज़ पर, कम किराए या कम कीमत वाले घर वाले क्षेत्र में आवास रखना खर्च कम करने के लिए एक शानदार तरीका है।
    • आप कहाँ रहते हैं, इसके मुताबिक़, आवास की लागत आपकी आय का एक बड़ा हिस्सा खा सकती हैं। सामान्य तौर पर, ज्यादातर विशेषज्ञ आवास व्यवस्था के लिए खर्च आपकी आय के एक तिहाई से अधिक होने के खिलाफ हैं। [१२]
  2. यदि आपके पास पहले से ही आपातकालीन निधि नहीं है, तो तुरंत आप उसमे योगदान करना शुरू करें ताकि कभी अचानक आपकी आय बंद हो जाती हैं तो भी आप जीवनयापन कर सकें। अपने सुरक्षित बचत खाते में पर्याप्त पैसा अपनी नौकरी खोने कि घटना में, आपको अपने मामलों को सुलझाने की स्वतंत्रता देता है। आप अपने अनिवार्य खर्चों को करने के बाद, अपनी आय का एक हिस्सा इस बचत खाते को बनने में तब तक लगाना चाहेंगे जब तक की 3-6 महीने के लिए पर्याप्त पैसा इकठ्ठा न हो जाए।
    • ध्यान दें कि जीवनयापन के खर्च स्थानीय वित्तीय परिस्थति के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। यह संभव है, कि 90,000 रुपए एक शहर में कुछ महीने जीवित रहने के लिए काफी हैं, लेकिन यही किसी और शहर में एक सस्ते मकान के एक महीने का किराया भुगतान के लिए भी पर्याप्त नहीं हैं। यदि आप एक महंगे क्षेत्र में रहते हैं, तो आपको स्वाभाविक रूप से आपातकालीन निधि ज्यादा रखने की आवश्यकता होगी।
    • आपातकालीन निधि, आपको अपने कैरियर मे कठिनाई की स्थिति में न केवल मन की शांति देती है, बल्कि लम्बे समय में पैसा कमा के देती है। यदि आप अपनी नौकरी खो देते हैं और आपके पास आपातकालीन निधि नहीं है, तो हो सकता है कि आप मिलने वाली पहली ही नौकरी लेने को मजबूर हों, फिर चाहे वह अच्छा भुगतान न करती हो| वहीँ दूसरी और यदि आप बिना नौकरी के कुछ समय जीवनयापन कर सकते हैं, तो आप एक अच्छा भुगतान करने वाली नौकरी का चुनाव कर सकते हैं।
  3. अनियंत्रित ऋण, आपके पैसे बचाने के गंभीर प्रयासों को पटरी से उतार सकता हैं। यदि आप केवल अपने ऋण पर न्यूनतम भुगतान कर रहे हैं, तो आप अधिक जल्दी से इसे बंद करने की तुलना में ऋण को उसकी पूरी अवधी में चुका कर कहीं अधिक पैसा चुका चुके होंगे| लम्बे समय मे पैसा बचाने के लिए अपनी आय का अच्छा हिस्सा ऋण को जल्दी से जल्द भुगतान करने में उपयोग करें और ऋण समाप्त करें| एक सामान्य नियम के अनुसार, पहले अपने उच्चतम ब्याज वाले ऋण का भुगतान कर उसे बंद करना अपने पैसे का सबसे प्रभावी उपयोग है।
    • एक बार आपने अनिवार्य खर्चे कर लिए और एक उचित आपातकालीन निधि निर्मित कर ली उसके बाद, आप सुरक्षित रूप से अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए लगभग अपनी पूरी अतिरिक्त आय समर्पित कर सकते हैं। दूसरी ओर, यदि आपके पास आपातकालीन निधि नहीं है, तो आपको अपनी अतिरिक्त आय का एक हिस्सा मौजूदा ऋण चुकाने और एक हिस्सा आपातकालीन निधि में विभाजित करना पड़ सकता है।
    • यदि आप पर कई सारे ऋण हैं और आप पर यह भारी साबित हो रहे हैं, तो इनको सम्मिलित करने के बारे में देखें| संभव है कि सारे ऋण मिलकर एक कम ब्याज वाला ऋण बन जाये। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि इस एक ऋण का पुनर्भुगतान कार्यक्रम अपने प्रारंभिक ऋण की तुलना में ज्यादा समय तक किया जा सकता है|
    • आप अपने ऋणदाता से कम ब्याज के लिए बातचीत करने की कोशिश करना चाहते हो। आपका दिवालियेपन में जाना आपके ऋणदाता के सर्वोत्तम हित में नहीं है, इसलिए हो सकता है वह आपको कम ब्याज पर ऋण देने को तैयार हो जाये और आपको ऋण चुकाने की अनुमति दे।
    • अधिक जानकारी के लिए, देखें ऋण से बाहर कैसे आएं
  4. आपने आपातकालीन निधि स्थापित कर ली और सारे (या लगभग सभी) ऋण का भुगतान कर दिया है, तो शायद अब आप बचत खाते में अपने अतिरिक्त पैसों को बचाना शुरू करना चाहते हों। इस तरह से बचाये हुए पैसे आपातकालीन निधि से अलग हैं - जबकि आप अपनी आपात्कालीन निधि से पैसा निकालना नहीं चाहेंगे तब तक जब तक कि असल में उसकी ज़रुरत न हो| आपकी सामान्य बचत आपके बड़े-बड़े महत्वपूर्ण खर्चे जैसे कार की मरम्मत, कार्यालय तक आना-जाना| हालांकि, सामान्य रूप में, आप अपनी बचत को उपयोग में लाने से बचना चाहेंगे क्यूंकि समय के साथ वह बढ़ेगी| यदि आप अपने उम्र की युवा अवस्था में अपनी मासिक आय का कम से कम 10-15% समर्पित करने की कोशिश करते हैं तो ज्यादातर विशेषज्ञ इसे एक स्वस्थ लक्ष्य मानते हैं| [१३]
    • जब आपको वेतन मिलता है, तो तुरंत आवेग में आकर खरीददारी करना आकर्षक हो सकता है। इससे बचने के लिए, जैसे ही आपको वेतन मिलता है उसे एक खाते में अपनी बचत के रूप मे जमा करें। उदाहरण के लिए, अगर आप 10% बचत करना चाहते हैं और आपको 10,000 रुपए वेतन मिला है तो तुरंत 1,000 रुपए (दशमलव बिंदु एक अंक दायें बढ़ा कर जाने) जमा करें। इस अभ्यास से आपको अनावश्यक खर्च से बचने में मदद मिलेगी और बीते कुछ वर्षों में आप पैसे की एक अच्छी रकम जमा कर सकते हैं।
    • एक और भी बेहतर विचार, जितना हो सके बचत प्रक्रिया को स्वचालित कर डालें ताकि आपके पास आकर्षक पैसा न हो| उदाहरण के लिए, अपने नियोक्ता से बात करें और अपने बैंक के माध्यम से या किसी तीसरे पक्ष के अनुप्रयोग के साथ एक स्वचालित बचत प्रणाली स्थापित करें। इस तरह, आप एक बचत खाते में प्रत्येक माह वेतन से एक निर्धारित राशि या प्रतिशत का हस्तांतरण बचत के रूप में बिना कोई अतिरिक्त प्रयास करे कर सकते हैं।
  5. यदि प्रत्येक माह एक अच्छी स्वस्थ राशि बचत खाते में डालने के बाद अतिरिक्त पैसे बचते हैं तो आप कुछ खर्च गैर-अनिवार्य चीज़ो पर कर सकते हैं, जिनसे आपकी कार्य क्षमता बढ़ेगी, संभावित कमाई, और लंबे समय में जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। हालाँकि, इस तरह की खरीद ज़रूरी नहीं की भोजन, पानी, और आवास हो, ये स्मार्ट लम्बी अवधी में लाभ पहुचने वाले विकल्प हैं।
    • उदाहरण के लिए, अपने कार्यस्थल पर बैठने के लिए एक एर्गोनॉमिक कुर्सी खरीदना यह बिल्कुल जरूरी नहीं है| यह एक स्मार्ट पसंद है, जो आपको लम्बे समय तक बैठ के काम करने में मदद करती है और पीठ के दर्द में आराम देती है (जिसका इलाज कराना काफी महंगा हो सकता है यदि यह एक गंभीर समस्या बन जाए तो)। एक अन्य उदाहरण, अपने घर के पुराने परेशान करने वाले वॉटर हीटर को बदलना है। पुराना वाला अल्प समय में अच्छा हो सकता है लेकिन, नए से उसे बदल कर आप पुराने हीटर की मरम्मत में बार-बार होने वाले खर्चे को बंद कर सकते है, जिससे लम्बे समय में बचत होगी।
    • अन्य उदाहरण जो आपको कार्यस्थल तक सस्ते में पहुंचाए, जैसे मासिक या वार्षिक सार्वजनिक परिवहन पास, साधन जो आपको अपना काम और अधिक प्रभावशाली तरीके से करने में मदद दें, जैसे फ़ोन हैंडसेट यदि आप किसी ऐसे काम में लिप्त हो जहाँ आपके दोनों हाँथ व्यस्त रहते हैं और ऐसे सामान की खरीदारी जो आपके कार्य को आसान बनाये जैसे जूतों के अंदर डालने के लिए पोस्चर इम्प्रोविंग जेल।
  6. पैसे बचाने का कतई मतलब कठोर जीवन और दुर्बल रहना नहीं है| जब आप अपने सारे ऋणों को चुका दें, आपातकालीन निधि की स्थापना करें और उन स्मार्ट खरीददारी पर पैसा खर्च करें जो लंबे समय में प्रतिफल दे। अपने खुद पर थोड़ा पैसा खर्च करना ठीक है। तो उचित विलासिता खर्च से अपनी वित्तीय स्थिति के सुधार का जश्न मनाने से डरे नहीं।
    • विलासिता में वह सब शामिल है, जो अनिवार्य सामान या सेवा नहीं है और बहुत कम या कोई भी लंबी अवधि में लाभ प्रदान न करता हो। इस व्यापक श्रेणी में शामिल है महंगे रेस्तरां में भोज, लम्बी छुट्टियाँ, नए वाहन, केबल टेलीविजन, कीमती उपकरण, और भी बहुत कुछ।

सलाह

  • यदि आपको अप्रत्याशित नकदी प्राप्त होती है, पूरा या एक बड़ा हिस्सा उसमे से बचत में डालें, लेकिन साथ ही अपने नियमित रूप से अनुसूचित निर्धारित राशि को जमा करना भी जारी रखें। आप अपने बचत के लक्ष्यों तक जल्दी पहुचेंगे।
  • यदि आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं, तो अपने आप से पूछना, कि क्या मुझे सच में इसकी आवश्यकता है? आधे से ज्यादा समय इसका जवाब एक बड़े न में होगा।
  • अपनी आय की परवाह किए बिना अधिकांश लोग कुछ बचत कर सकते हैं। एक छोटी सी बचत शुरू करने से बचत की आदत बनाने में मदद मिलेगी। यहां तक कि बचत के रूप में महीने के $ 5 को आपको सिखाते हैं कि आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है।
  • हमेशा अपने खर्च को अधिक और अपनी आय को कम आँकें।
  • अपनी संपत्ति का ख्याल रखें। इस तरह, आपको कम सामान को बदलने की आवश्यकता होगी। और जबतक आवश्यकता न हो सामान बदली न करें| उदाहरण के लिए, इलेक्ट्रिक टूथब्रश की मोटर ख़राब होने का मतलंब यह नहीं की अब वह टूथब्रश काम ही नहीं करेगा। उसे इस्तेमाल करना जारी रखें और जब नया खरीदने के लिए तैयार हो तो नया लें या वारंटी की जांच करें।
  • कागज की मुद्रा से खरीदारी करें, छुट्टे पैसों से नहीं, हमेशा छुट्टे पैसों को बचाएं| सिक्कों को गुल्लक या जार में डालें| छुट्टे पैसे सटीक ना लगें पर समय के साथ जोड़ें जाएँ तो ये बचत में मदद करते हैं| कुछ बैंक अब मुफ्त सिक्का गिनने वाली मशीन की सुविधा देते हैं। आप जब अपने सिक्कों के एवज में भुगतान करवाएं तो चेक द्वारा भुगतान लें ताकि आपको नए कैश को खर्च की परीक्षा न देनी पड़े।
  • यदि आप कुछ खरीदने के लिए जाएँ तो हर बार उस चीज़ के बारे में सोचे जिसके लिए आप बचत कर रहे हैं और अब तक की बचत का मोटा-मोटा प्रतिशत जो वस्तु की कीमत हो तो अक्सर आप इसे नहीं खरीदेंगे।
  • यदि आप एक निशित राशि आय के रूप में नियमित तौर पर पाते हैं तो समय के साथ अपने पैसों का बजट बनाना आसान होगा| यदि आप अनियमित आय पाते हैं तो अपने खर्चों का अनुमान लगाना मुश्किल है क्यूंकि आप खुद नहीं जानते की अगली बार कब भुगतान होगा| अपने बजट की श्रेणियों को उनके महत्व के क्रमानुसार सूचीबद्ध करें और सबसे महत्त्वपूर्ण वस्तुओं को पहले पूरा करें। सुरक्षित रहें; मान कर चलें की फिर से पैसा मिले इसमें समय लगेगा।
  • द्रण संकल्प लें| उदहारण के लिए, द्रण संकल्प को तब तक दोहराएं जब तक उसमे डूब न जाएँ: ऋण एक विकल्प नहीं है।
  • यदि आप स्वयं को अपने सभी क्रेडिट कार्ड नष्ट करने करने नहीं दे सकते तो कम से कम उन्हें बर्फ की तरह फ्रीजर में जमा दें| उन्हें एक कंटेनर में पानी भरकर डाल दें, और फ्रीजर में रख दें। इस तरह जब आपका मन क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का हो तो आपको बर्फ के पिघलने का इंतज़ार करना होगा और इस दौरान आप अपने होश में आ सकते हैं और वास्तव में आपको एहसास होगा की जो आप खरीदने जा रहे थे वास्तव में उसकी आपको ज़रुरत ही नहीं है।
  • बचत के लिए गंभीर हैं? अपनी मिली धनराशि को दोगुना करने की कोशिश करें! ये बचत योजनाएं दो काम करेंगी: नियमित रूप से और जल्दी से पैसे बचाना, और वास्तव में यह बताएंगी की आप अपने शौक पर कितना खर्च कर रहे हैं, जब आपको इसकी दुगनी कीमत चुकानी पड़े।
  • कोई शौक है? अपनी राशि एकत्र करें। बचत के लिए एक महत्वपूर्ण आदत है कोई शौक का होना जैसे मॉडल हवाई जहाज, स्क्रैप-बुकिंग, कीचड में बाइकिंग, स्कूबा डाइविंग आदि; आप अपने लिए एक कठोर नियम बनाये की जब भी अपने शौक पर जो भी राशि खर्च करेंगे तो सामान राशि आप अपने बचत खाते में भी डालेंगे। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने लिए $45 के राइडिंग ग्लव्स खरीदते हैं तो एक और $45 आप अपने बचत खाते में भी जमा करेंगे।
  • जीवन में साधारण सुख का आनंद लें। गंभीर हताशा के दौरान भी लोग मज़े में थे, केवल विलासिता पर खर्च ही मज़ा नहीं है। बच्चों के पास सोअपबॉक्स डर्बी था, किशोरों के पास नृत्य प्रतियोगिता थी और हर किसी ने एकाधिकार खेला, पहेली खेली, बुक्स पढ़ी, और रेडियो सुना। दर्शन पर चर्चा या प्रार्थना करने के लिए एकत्र होते हैं; पोकर खेलते या क्रेजी रजाई तकिया बनाते; वाद्य यंत्र बजाते और नृत्य खेलते हैं। उन दिनों में, इसके लिए थोड़ी कल्पना और सरलता लगती थी, लेकिन वे अथाह आनंद का सेवन करते थे और इसलिए आप भी कर सकते हैं।
  • यदि आप भोजन, रहवास, उपकरण जैसी चीज़ों को साँझा कर सकते है तो करें| जो चारो और चला जाता है वही आसपास आ जाता है, जब यह दोस्तों के बीच में होगा तो जल्द ही आप पाएंगे आपके दोस्त भी यही कर रहे हैं और सभी का लाभ हो रहा है।
  • जमीन पर हर रोज कम से कम एक पैसा खोजने की कोशिश करें। इस पैसे को एक जार में डाल दें और आप पाएंगे कितनी तेज़ी से ये बढ़ते है!

चेतावनी

  • यदि आप गड़बड़ करते हैं तो खुद को दुःख न दें| सिर्फ, अगले भुगतान पर इससे अच्छा करने की कोशिश करें|
  • पूरे सप्ताह काम करने के बाद, हो सकता है आप थोड़ा विलासिता में लिप्त होना चाहते हो, खुद से कहते हुए की "मैं इसके लायक हूँ"। लेकिन ध्यान रहे जो चीजे आप खरीदने जा रहे हैं वह आपके लिए उपहार नहीं है| उन्हें आपको पैसो से खरीदना है| तो आप कहें निशित ही "मैं इसके लायक हूँ", लेकिन क्या मैं अभी इसके लिए समर्थ हूँ| यदि अभी समर्थ नहीं हूँ तो भी मैं अभी भी एक योग्य व्यक्ति हूँ, और मैं अभी भी अपने बचत के लक्ष्यों को पूरा करने के लायक हूँ|
  • आप किसी भी "विंडो शॉपिंग" के लिए बाहर न जाएँ। यह आपके लिए पैसा खर्च करने कि परीक्षा होगी आप हार बर्दाश्त नहीं कर सकते। केवल एक पूर्व निर्धारित सूची के आधार पर ही खरीदारी करें।
  • जबतक आप वास्तव में वित्तीय जलग्रीवा में न फंसे हो (बदहाली के 10 सेकंड के लिए और आपके तीन बच्चे भूख से मर रहे हैं) स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में कटौती करने की कोशिश न करें। आपके अपनी, अपने परिवार की, और अपने पालतू जानवरों की आधारभूत निवारक देखभाल $60 परामर्श और $30 दवाई पर खर्च हो सकते हैं, लेकिन इसकी अनदेखी आगे जाके महँगी समस्याओं और दिल के दर्द में योगदान देगी।
  • यदि आप अपने दोस्तों में खर्चीले है, तो आप उनके साथ हर समय बाहर नहीं जा सकते हैं| उनको समझाने के लिए आपके पास बहाने की एक सूची रखनी होगी जो बातये की आप उनके साथ हर समय क्यों नहीं जा सकते।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

पैसे बचाने के लिए, अपनी सैलरी के 10 से 20% हिस्से को सीधे अपने सेविंग अकाउंट में जमा करने की कोशिश करें। अगर ऐसा करना संभव नहीं है, तो फिर एंटरटेनमेंट या दूसरी लग्जरी चीज़ों के ऊपर पैसे खर्च करने से पहले, आपके ऊपर मौजूद किसी भी उधार को चुकाने को प्राथमिकता दें। आपका पैसा कहाँ पर लग रहा है, इसको ट्रैक करने के लिए आप चाहें तो एक बजट भी बना सकते हैं। ज़्यादातर बजट में हाऊसिंग, फूड, ट्रांसपोर्टेशन और रीक्रिएशन या मनोरंजन के खर्चे शामिल होते हैं, लेकिन आप, अपने हिसाब से खर्चों की लिस्ट तैयार करें। अपनी खर्च करने की आदतों को समझने के लिए, पूरे महीने में होने वाले खर्चों को ट्रैक करें और फिर ऐसे तरीकों की तलाश करें, जिन्हें आप पैसे बचाने के लिए, अपनी लाइफस्टाइल में अपना सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप नए के बजाय, यूज्ड कपड़ों को खरीदकर अपने खर्च को कम कर सकते हैं, यूटिलिटी बिल कम करने के लिए, आप आपके पानी और एनर्जी के इस्तेमाल में कमी ला सकते हैं और बाहर का खाना खाने की बजाय, अपने ही घर में खाना पका सकते हैं। याद रखें, बचत धीरे-धीरे बड़ी हो जाती है -- हर एक छोटी से छोटी चीज बहुत मायने रखती है। हमारे आन्ट्रप्रनर को-औथर से, नए खर्चे करने से बचने जैसी और भी बातें सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४३,७४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?