आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके जूते हमेशा ही चर्चा का विषय रहते हैं—गलत तौर पर? बदबूदार जूते शर्मिंदगी की बहुत बड़ी वजह साबित हो सकते हैं। खुशकिस्मती से, इस मामले में मदद मौजूद है। जूतों की बदबू से छुटकारा पाने के दर्जनों तरीके हैं। बदबू कितनी बुरी है, इसके मुताबिक कुछ घरेलू सामग्रियों का इस्तेमाल कर के आपके लिए सबसे कारगर उपाय हासिल करना उतना ही आसान हो सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फ़ौरन, आसान नुस्खे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक खास वजह से यह पुराना नुस्खा काफी मशहूर है—यह वाकई कारगर है। बदबूदार जूतों की जोड़ी के अंदर बेकिंग सोडा का एक बड़ा चमचा छिड़कने से बदबू को हटाने और नमी को सोखने में मदद मिलेगी जो कि बैक्टीरिया के पनपने की असली वजह होती है। बेहतरीन नतीजों के लिए, जब आप रात को जूते उतारते हैं तो उनमें बेकिंग सोडा छिड़क दें और सुबह उन्हें पहनने से पहले उलटा कर छिड़ककर बाहर निकाल दें।
    • आप चमड़े के जूतों में इसके इस्तेमाल से बचना चाहेंगे—क्योंकि बेकिंग सोडा उन्हें सुखा देता है। [१]
  2. कल के अखबार को कूड़ेदान में फेंकने के बजाय, इसे बदबू को दूर करने वाली तरकीब के तौर पर रीसायकल करें। अखबार का गुच्छा बनाकर बदबूदार जूतों में भर दें, फिर उन्हें कई दिनों तक एक सूखे स्थान पर रख दें। अखबार धीरे-धीरे जूतों के अंदर से बदबू और नमी को सोख लेगा जिससे वे ताजा और नए हो जाएंगे।
    • आप अपने पसंदीदा मीठी महक वाले पर्फ़्यूम या खुशबू को अखबार पर छिड़क कर आज़मा सकते हैं। विशेष रूप से वेनिला इक्स्ट्रैक्ट की कुछ बूंदें अच्छी तरह से काम कर सकती हैं। [२]
  3. अगर आपको कॉफी पीने की आदत है, तो जूतों की बदबू से लड़ने के लिए हर दिन पिसी, बची हुई कॉफी का इस्तेमाल करें। दोनों जूतों के अंदर मुट्ठी भर सूखी पिसी हुई कॉफी छिड़कना और उन्हें कुछ घंटों के लिए रहने देना बदबू हटाने का एक शानदार तरीका है। यहां सूखी, पिसी कॉफी का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है—नम कॉफी से आपके जूते भी नम हो जाएंगे (जो उन्हें सूखने पर पहले से 'बदतर' कर सकते हैं) और हल्के रंग के जूतों के भीतर कपड़े में दाग लग सकते हैं।
    • पिसी हुई कॉफी आम कामकाज से जुड़ी बदबू को हटाने में भी अच्छी तरह से काम करती है। फ्रिज में सूखी, पिसी हुई कॉफी का एक खुला कटोरा रखकर इसे आज़माकर देखें। इसका बेकिंग सोडा वाला ही असर देखने को मिलता है। [३]
  4. जूतों के अंदर के हिस्सों पर वाइट विनेगर को पेपर टोवेल या कपड़े के टुकड़े से रगड़ने पर पैरों की बदबू दूर होती है। जूतों को फिर से पहनने से पहले उन्हें पूरी तरह से सूखने दें —नहीं तो जूतों की बदबू की जगह पर विनेगर की महक आने लगेगी। अगर आपने ज़रूरत से ज़्यादा विनेगर इस्तेमाल कर लिया है तो अतिरिक्त नमी को सोखने में मदद करने के लिए अखबार को जूतों में ठूँस दें।
    • अगर चाहें तो, विनेगर के साथ बेकिंग सोडा विधि का इस्तेमाल आज़माकर देखें ताकि एक झागदार फोम बनाया जा सके जो जूतों में भर जाता है और बदबू को हटा देता है। [४]
    • इस नुस्खे के लिए सिर्फ़ वाइट विनेगर का ही इस्तेमाल करें। ऐपल साइडर विनेगर और बाल्समिक जैसी अन्य किस्में आपके जूतों में दाग लगा सकती हैं।
  5. ऐल्कहॉल एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक है - जो बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों की एक विस्तृत श्रृंखला का खात्मा करने में बेहद कारगर है। [५] यह जूतों की एक जोड़ी से बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करने के लिए एकदम सही है। कॉटन स्वॉब या क्यू-टिप को रबिंग ऐल्कहॉल (जिसे इसोप्रोपाइल ऐल्कहॉल भी कहा जाता है) में भिगोएं और अपने जूतों के अंदरूनी हिस्से को रगड़ें। अच्छी तरह से, स्वॉब को फिर से भिगोते हुए, भीतर के कपड़े के हर कोने को रगड़ना चाहिए।
  6. ये डिस्पोजेबल लॉंड्री ऐक्सेसरीज़ पैर की बदबू से छुटकारा दिलाने का एक सस्ता, सुविधाजनक तरीका है। बदबू को हटाने के लिए दिन के आखिर में रात भर के लिए दोनों जूतों में एक-एक शीट ठूँस दें। बेहतरीन नतीजों के लिए, ख़ुशबुदार ड्रायर शीट्स का इस्तेमाल कर के देखें - जो कुछ हद तक तो खराब बदबू को सोख लेती हैं, लेकिन लंबे समय तक आपके जूतों को उतना ख़ुशबूदार नहीं रख पातीं।
  7. कुछ साफ-सफाई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस अलग लगनेवाले नुस्खे के साथ कमरे के तापमान पर आने के बाद आपके जूतों से ताज़ा महक आएगी। [६] अपने जूतों को रातभर फ्रीजर में रखने से कथित तौर पर उन जीवाणुओं को मार दिया जाता है जिनके कारण जूतों से बदबू आती है।
    • हालांकि, ध्यान दें कि कुछ स्रोत इस तरीके को लेकर एकमत नहीं हैं। [७] आप इसे दूसरे नुस्खों के साथ जोड़कर आज़मा सकते हैं अगर आप सुरक्षा के साथ 'अच्छे' महक वाले जूतों की ज़रूरत है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

गंभीर बदबू से निपटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आपके कपड़े खराब होते हैं, तो आप (उम्मीद के मुताबिक) उन्हें धोते हैं, तो अपने जूतों के लिए भी इस विधि का उपयोग क्यों न करें? बेहतरीन नतीजों के लिए, जूते से सोल और लेस को निकाल दें, फिर सभी हिस्सों को एक साथ रखने के लिए किसी तकिए के खोल या कपड़े धोने के बैग में रखें। अपने स्टैंडर्ड डिटर्जेंट की मदद से गर्म या गुनगुने पानी से धोएं। विशेष रूप से बदबूदार जूतों के लिए धोने के क्रम को दोहराएं। [८]
    • अगर हो सके, तो जूते को धूप में सूखने दें। इससे उन्हें न केवल ताजी हवा मिलेगी ताकि वे “सूख” सकें - बल्कि सूरज की रोशनी बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया के लिए एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक के रूप में काम करेगी। [९]
    • ध्यान दें कि यह उन जूतों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो पानी से बर्बाद हो सकते हैं (जैसे चमड़े के जूते)।
  2. जो जूते सालों से पसीने, नमी और पैरों की बदबू के संपर्क में रहते हैं, उनमें बैक्टीरिया और फफूंदी लग सकती है, जो उनके कपड़े के भीतर गहराई तक पनपती हैं। इन जीवों को मारने के लिए, एक मजबूत कीटाणुनाशक में भिगोना जरूरी हो सकता है। इस विधि में ब्लीच का इस्तेमाल होता है, इसलिए यह गहरे रंग के जूतों के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं है। आप चमड़े जैसी संवेदनशील सामग्री के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे। नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
    • रबिंग ऐल्कहॉल में जूते भिगोएँ। इसे बाहर और अंदर के कपड़े को लगभग पांच मिनट तक पूरी तरह से सोख लेने दें।
    • जूतों को धूप में सूखने दें। यदि मौसम साथ नहीं दे रहा है, तो धीमा पर सेट करते हुए ड्रायर का उपयोग करें।
    • बराबर भागों ब्लीच और पानी मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और दोनों जूतों के अंदर और बाहर ध्यान से छिड़कें। स्प्रे हर जगह पहुँचे यह सुनिश्चित करने के लिए जुतों की टंग, सोल और लेस को बाहर निकाल लें।
    • यदि आपके पास एक एंटी-फंगल स्प्रे है, तो इसे ब्लीच मिश्रण की तरह उपयोग करें। अन्यथा, पहनने से पहले जूतों को हवा में फिर से सूखने दें।
  3. अगर आपके जूते 'विशेष रूप से' बदबुदार हैं, तो आप इस बदबू के स्रोत को खत्म करने के लिए उनमें से कुछ हिस्सों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं। इनसोल का एक नया सेट मुमकिन तौर पर सबसे असरदार चीज़ है जिसे आप खरीद सकते हैं। इनसोल को ऐक्सेसरीज़ के तौर पर उन्हीं जगहों पर बेचा जाता है, जहां से आप जूते खरीद सकते हैं और ये आमतौर पर काफी सस्ते होते हैं। वे बेहद सुकून दिला सकते हैं — जो कि बहुत से ऐसे लोगों के पैरों को अतिरिक्त आराम और सपोर्ट दिलाने के लिए बने हैं जिन्हें काफी वक्त तक चलना या खड़े रहना पड़ता है।
  4. बैक्टीरिया को मारने के लिए सावधानी से माइक्रोवेव करें: ऊष्मा बैक्टीरिया को मारने का एक शानदार तरीका है – यही एक वजह है जिसके चलते खाने से पहले मांस को आमतौर पर पकाया जाता है। आप बैक्टीरिया को मारने के लिए माइक्रोवेव में अपने जूते गर्म कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। बहुत अधिक देर तक गर्म करना आपके जूते या माइक्रोवेव को नुकसान पहुंचा सकता है। ऊपर दिए गए कुछ उपायों की तरह ही यह चमड़े या पानी के प्रति संवेदनशील सामग्री से बने जूतों के लिए एक अच्छा उपाय नहीं है। यह उपाय मेटल के हिस्सों वाले जूतों पर भी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। नीचे दिए गए चरणों का पालन करें::
    • एक कपड़े के टुकड़े या रैग को पानी में भिगो दें। जूते के अंदर और बाहर रगड़ें ताकि इसका मटीरीयल सभी तरफ़ से नम हो जाए, लेकिन इसे ज़्यादा भिगोना नहीं है।
    • जूतों को माइक्रोवेव में रखें। अगर आपके माइक्रोवेव में रोटेटिंग प्लेट हो तो इसे हटा दें।
    • 30 सेकंड के लिए उंचे तापमान पर जूतों को गरम करें। फिर रुकें और ध्यान से अपनी हथेली के पीछे के हिस्से से उनके तापमान की जाँच करें। यदि वे गर्म नहीं हुए हैं, तो और 30 सेकंड के लिए उन्हें गर्म करें।
    • जब तक जूते काफी गर्म न हो जाएं, तब तक 30 सेकंड के अंतराल के साथ उन्हें गर्म करते रहें। उन्हें हटाने के लिए चिमटे का उपयोग करें और उन्हें हवा में सूखने दें।
  5. बदबूदार जूतों से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका यह है कि आप अपने बदबू के स्रोत से लड़ें। अपने पैरों को जितना संभव हो सके साफ, सूखा और गंध रहित रखें, इससे आपके जूते शुरुआत में ही बदबूदार नहीं हो पाएंगे।
    • अपने पैरों को ताज़ा रखने का एक तरीका टैल्कम पाउडर का उपयोग करना है। अपने पैरों पर और अपने मोजे में इसे एक बार छिड़कने से पसीना आने पर नमी को अवशोषित करने में मदद मिलेगी और बैक्टीरिया पनपने से रोकने में मदद मिलेगी।
    • ज़्यादा सुझावों के लिए आर्टिकल पैरों की बदबू से कैसे छुटकारा पायें पढ़ें।

सलाह

  • बेकिंग सोडा से पुरानी स्टॉकिंग्स या पैंटी होज़ की एक जोड़ी को भरकर दूसरी ओर से बांधना एक बढ़िया और फिर से काम आने लायक़ तरकीब है। अपने जूतों को इस्तेमाल ना करते वक्त आप इसे जूतों में डालें ताकि यह बदबू को को सोखकर उन्हें बढ़ने का मौक़ा ना दे। [१०]
  • यदि आप पैसे खर्च कर सकते हैं, तो अतिरिक्त जोड़ी जूते खरीदने से आपको बदबू को कम करने में मदद मिल सकती है। हर दिन जूतों को बारी-बारी से उपयोग करने पर बीच-बीच में उन्हें बाहर खुली हवा में रखने का अतिरिक्त समय मिल जाता है, जिससे बदबू की मात्रा कम होने में मदद मिल सकती है।
  • हल्की बदबू के लिए, आप एक स्टिंक स्टॉपर स्प्रे खरीद सकते हैं। बहुत ज़्यादा बदबू के लिए यह कारगर नहीं है। यह बदबू पर ऊपरी असर करता है और इसे सुधारता नहीं है। हालांकि, अगर आपने जूतों की एक नई जोड़ी ली है और आपके पैर बदबूदार हैं, तो हर रात जूते उतारने के बाद इसका इस्तेमाल करने से आपको मदद मिल सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?