आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बाथरूम साफ़ करना किसी को पसंद नहीं होता है, लेकिन बार बार करते रहने से यह काम आसान बन जाता है। अपने शॉवर, दीवारों, फर्श और टॉयलेट को साफ़-चमकदार रखने में कुशल होने के कुछ तरीके नीचे दिए गए है, जानने के लिए लेख को आगे पढ़ते रहें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सफाई की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    ऐसी सभी वस्तुओं को बाथरूम से हटा दें, जिनका बाथरूम से कोई संबंध नहीं है: कप, कपड़े और कचरे को बाथरूम से निकाल दें। साथ ही स्टोरेज टेबल और खिसकाने वाली कैबिनेट को भी हटा दें ताकि आप उसके नीचे से आसानी से सफाई कर पायें।
  2. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    टॉयलेट बाउल में थोड़ी ब्लीच या कोई अन्य निःसंक्रामक डालें: टॉयलेट ब्रश को बाउल में डालें और इसकी मदद से सफाई करें।
    • यह जरूर देख लें कि बाथरूम का दरवाजा खुला हो और उचित वायु संचार के लिए पंखा चालू हो।
    • ग्रीन विकल्प के लिए एक टेबल स्पून बैकिंग पाउडर को 75/25 सफ़ेद विनेगर और पानी के मिश्रण में मिला लें।
  3. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    सामान्यतः कमरे की सफाई करते समय हमेशा ऊपर से नीचे की ओर सफाई करें। बाथरूम के कोनों को तसल्ली से साफ़ करें और जमीन पर मौजूद धूल को ब्रश से साफ़ करें और बाद में झाड़ू से झाड़ दें। ऐसा करते समय डस्टर अच्छा काम करता है, लेकिन आप झाड़ू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आपको कोई नाजुक वाल-पेपर मिल गया है, तो कूड़े को किसी टॉयलेट पेपर या पेपर टॉवल में लपेट दें और इसे थोड़ा गीला कर दें।
  4. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    गंदे क्षेत्रों में किसी स्क्रब पाउडर का इस्तेमाल करें: यदि आपके पास नींबू है तो इसे टैंक, सिंक या नली के पास लगाएं और कॉमेट जैसे स्क्रबिंग पाउडर के साथ हल्के से रगड़ें। इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें तब तक अपना दूसरा काम पूरा कर लें। इससे आपके लिए स्क्रब करना और गंदे दागों को हटाना काफी आसान हो जाएगा।
    • लेबल को जरूर पढ़ें और यह पक्का कर लें कि आप सही उत्पाद का इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे फर्श को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। जाँचने के लिए इसे किसी कम दिखाई देने वाले स्थान पर इस्तेमाल कर सुनिश्चित करना बेहतर रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सतह की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    यदि सीलिंग पर ढलान है, तो इस पर वाटर ब्लीच/निःसंक्रामक घोल का छिड़काव करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें, ऐसा ही दीवारों (यदि उस पर टाइल्स लगी हों) के साथ करें या किसी अन्य क्लीनिंग उत्पाद का उपयोग करें। स्पंज या कपड़े के साथ आपने जिन टाइल्स पर स्प्रे किया है, उन्हें स्क्रब करें। किसी भी प्रकार के धारी वाले निशान से बचने के लिए इसे अच्छे से धोएं और इसे सफेद साफ़ कपड़े से सुखाएं।
    • स्क्रब करते समय रबर के दस्ताने पहनना अच्छा रहेगा, इससे आपके हाथ सूखे रहेंगे और हानिकारक उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं, तो उनसे भी त्वचा का बचाव होगा।
  2. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    शॉवर की दीवारों और शीर्ष भाग पर क्लीनिंग उत्पाद को स्प्रे करें और इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। साबुन के झाग को हटाने के लिए अच्छे से काम करने वाले ख़ास स्प्रे क्लींजर का इस्तेमाल कर कभी भी साफ़ नहीं किये गये टब्स को चुटकियों में साफ़ कर सकते हैं।
    • भारी पानी वाले क्षेत्र जहाँ हरे और जंग वाले धब्बे होते हैं, वहां ऐसे क्लींजर जो कैल्शियम, नींबू और जंग को हटाने के लिए उपयोग किये जाते हैं, उनका इस्तेमाल किया जाता है। ग्रीन क्लीनर्स या स्क्रब पैड्स या स्टील के तारों का इस्तेमाल कभी चीनी मिट्टी के बर्तनों पर ना करें। क्योंकि इससे उनकी फिनिशिंग खराब हो जायेगी।
    • शॉवर के ऊपरी भाग को गीला करें। शॉवर के ऊपरी भाग (हेड) पर अक्सर सख्त पानी या साबुन जमा हो जाता है, तो आप इसे हटा सकते हैं। एक रात के लिए विनेगर/पानी के मिश्रण से इसे भिगो दें तथा टूथब्रश की सहायता से साफ़ कर दें।
    • शॉवर के पास और दीवारों, शॉवर हेड और नल को रगड़ें, गर्म पानी से अच्छे से धोएं और टॉवल द्वारा सुखा लें। आप पेपर टॉवल या टॉवल से नल को चमका सकते हैं।
    • शॉवर कर्टेन (पर्दा) को ना भूलें; इस पर भी फफूंद जमने की संभावना होती है। 2/3 पानी, 1/3 ब्लीच का एक बोतल में मिश्रण बना लें और इससे धुंधले दागों को हटायें या आप साबुन व ब्लीच की थोड़ी मात्रा को गर्म पानी के साथ मिलाकर इसे धो सकते हैं।

  3. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    क्लीनर की थोड़ी सी मात्रा के साथ साबुन या टूथपेस्ट के झाग को साफ़ करें, इसके पूरे भाग पर अच्छे से कपड़ा घुमा कर साफ़ करें। अपने कचरे के डिब्बे, टिशु होल्डर या ऐसी अन्य वस्तुएं जो नियमित रूप से आपके बाथरूम में रहती हैं, को साफ़ करना ना भूलें। [१] नल और हैंडल के बीच की जगह के दागों की सफाई के लिए पुराना टूथब्रश या कॉटन की झाड़ू का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।
    • सिंक और काउंटर क्षेत्र को उस कपड़े या पेपर टॉवल से कभी साफ़ ना करें, जिससे आपने टॉयलेट को साफ़ किया है। इससे आपके सिंक और काउंटर एरिया में रोग फैलाने वाले कीटाणु जा सकते हैं। इससे बचने के लिए आप ऐसे कपड़े का उपयोग कर सकते हैं, जिसका उपयोग आप सिर्फ एनी जगहें साफ़ करने के लिए करते हैं।
    • ड्रावर और कैबिनेट के ऊपरी और सामने के भाग को पौछें। इस काम के लिए आप गर्म पानी, साबुन का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको सतह पर कीटाणु के होने की चिंता है, तो अपने साबुन के पानी में थोड़ी मात्रा में ब्लीच मिला लें।
  4. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    क्लीनर का उपयोग करके इसे पौंछें और टॉवल की सहायता से अतिरिक्त पानी को साफ़ कर दें। अपने कांच को चमकदार बनाने के लिए पानी में थोड़ा सिरका मिला लें। केवल पानी के साफ़ कर रहे है तो इसके बाद काँच को कपड़े से पौंछ लें।
  5. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    फ़्लश हैंडल से शुरू करते हुए बाहरी स्थान को ऐसे कपड़े से पौंछें। जो निःसंक्रामक में भिगोया हुआ हो। टॉयलेट बाउल की सभी बाहरी सतहों को अच्छे से धोएं और पौंछें, अंदर की तरफ से और सीट और लिड के ऊपरी और अंदरूनी भाग को साफ़ करें। हिंग्स और उठे हुए भाग को कपड़े या डिटर्जेंट की सहायता से भली-भांति साफ़ कर लें।
    • टॉयलेट की सफाई वाले ख़ास कपड़े या पेपर टॉवल को कहीं दूर फेंक दें, इसे फ़्लश ना करें।
  6. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    आपको शायद सख्ती से स्क्रब करने की जरूरत ना पड़े, साबुन वाला पानी लें और गंदगी के साफ होने की प्रतीक्षा करें। बाउल की अंदरूनी सतह को चिपचिपे अम्लीय क्लीनर से कोट कर दें। रिम की पूरी अंदरूनी सतह को ढंकने के लिए ख़ास सावधानी बरतें, यह अन्य जगहों पर अपने आप ही चला जाएगा। [२]
    • टॉयलेट बाउल के ब्रश से पूरी बाउल रिम को रगड़ने से पहले क्लीनर को आधा घंटा या अधिक समय तक लगे रहने दें। अंदर तक हल्के से स्क्रबिंग करके इसे थोड़ी देर के लिए ऐसा ही छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़ें और बस इसे फ्लश कर दें।
  7. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    सबसे दूर जगह से झाड़ू लगाने की शुरुआत करें। आपने जो भी कचरा या धूल अब तक इकट्ठा किया हैं, उन सभी को झाड़ें। झाड़ू के साथ गर्म ब्लीच वाले पानी का इस्तेमाल करें। फिसलन वाले साबुन को हटाने के लिए फर्श को साफ़ पानी से धोना ना भूलें। टॉयलेट बाउल के आसपास की जगह को साफ़ करना ना भूलें जहाँ से यह जमीन से जुड़ा होता है। यह जगह काफी गंदी होती है। इस जगहों पर बहुत सी धूल जमा होती है, इसलिए बेस बोर्ड्स या बेस मोल्ड्स को साफ़ करना ना भूलें।
  8. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    ऐसा कोई पुराना टूथब्रश लें जिसका उपयोग नहीं होता हो और इसे अच्छी तरह से साफ़ कर लें: इससे टूथपेस्ट के चिपचिपे भाग को हटा लें, जो इस पर हो सकता है। सफाई की दृष्टि से इस पर थोड़ी ब्लीच या कोई अन्य सुरक्षा उत्पाद डालकर रगड़ लें। टूथब्रश की मदद से आपको उन जगहों पर पहुँचने में मदद मिलेगी, जो बहुत ही छोटे या जहाँ सफाई की ज्यादा जरूरत होती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बाथरूम को साफ़ रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाथरूम में हवा का संचार रहने से फफूंद के जमाव को रोका जा सकता है, बाथरूम की सफाई नियमित रूप से करते रहें। शॉवर से बाहर आने के बाद हमेशा पंखा चालू करना ना भूलें और बाथरूम को सूख जाने दें और नमी को जमने से रोकें।
  2. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    सफाई के लम्बे अंतराल के बीच यह सुनिश्चित करने के लिए कि मोल्ड और फफूंद नहीं जम रहे हैं, इसके लिए उपयोग करने के बाद हर बार इसे पौंछना ना भूलें। पंखा चालू रखने से बाथरूम को फफूंद से मुक्त रखने में मदद मिलती है।
  3. जिसे हम अक्सर गंदगी कहते हैं, वह दरअसल अव्यवस्था होती है। यदि बाथरूम में कपड़े इकट्ठे करके रखे जाते हैं, तो हैम्पर रखें या गंदे कपड़ों को इकट्ठा करने के लिए लकड़ी का बॉक्स रखें। टूथब्रशों को ठीक से रखने के लिए कप या टूथब्रश होल्डर रखें। अन्य चीजों को पुराने शू बॉक्स में सिंक के नीचे रखें, जिससे सतह साफ़ रहे।
  4. भले ही यह गंदा ना दिखे, लेकिन पानी में मौजूद मिनरल्स बाउल में जमा हो सकते हैं, इसलिए नियमित रूप से टॉयलेट को ब्रश से साफ़ करते रहें। अगर आप यह सप्ताह में एक बार भी करते हैं, लेकिन इससे आपकी बड़ी सफाई भी आसान हो जाती है।
  5. Watermark wikiHow to बाथरूम की सफाई करें
    टूथपेस्ट के दाग और इसे सिंक में और कांच पर दाग लगने से बाथरूम गंदा दिख सकता है। टूथपेस्ट करने के बाद सफाई सुनिश्चित करें, इसे नीचे की ओर धोएं और ख़त्म कर लेने पर सिंक से बाहर धो दें।
    • इस काम में से ना लगाने के लिए आप यह माउथवाश करते वक़्त यह काम कर सकते हैं।

सलाह

  • सफाई बरकरार रखने के लिए रबर के ग्लव्स पहनें।
  • कई सारे छोटे कॉटन के कपड़ों से टूथब्रश जितनी ही मदद मिल सकती है (इन्हें सिर्फ सफाई के लिए ही रखें!)। इससे सभी कोनों और टाइल्स के बीच पहुँचने में मदद मिलती है।
  • कैल्शियम-लाइम हटाने वाले क्लीनर को शॉवर हेड पर स्प्रे किया जा सकता है, जिससे जमे हुए पानी को हटाने में मदद मिलती है और इससे शॉवर से आने वाला पानी तेज होता है। अच्छे परिणाम के लिए शॉवर लेने के बाद कभी-कभी स्प्रे कर दें।
  • फफूंद का सबसे बड़ा दुश्मन ब्लीच होता है। ब्लीच की थोड़ी सी मात्रा से भी फफूंद को बिना रगड़े भी हटाया जा सकता है।
  • सीलिंग को साफ़ करना ना भूलें। सीलिंग पर दागों को हटाने के लिए ब्लीच और पानी के मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें और इसका उपयोग करें।
  • बार कीपर्स की सहायता से टब को अंदर से धो लें।
  • स्पॉन्ज से रगड़ कर भी कांच को बेदाग़ साफ़ बनाया जा सकता है।
  • उपरोक्त निर्देशों के अनुसार टब को साफ़ कर लेने पर शॉवर क्लीनर से थोड़ा गीला करें जिसका आप प्रत्येक शॉवर के बाद इसे साफ़ रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • अच्छी सफाई के लिए टाइल्स के बीच में स्क्रब करें।
  • शावर के काँच पर जमने वाली भाप को जमने से रोकने के लिए आप अच्छी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कांच पर लगाये और रगड़ दें। इसके इस्तेमाल से काँच पर कोई भी दाग नहीं रहेगा,

चेतावनी

  • उत्पाद के लेबल को सावधानी से पढ़ें ताकि उन्हें ब्लीच के साथ मिलाया जा सके। विन्ड़ेक्स (windex) जैसे उत्पादों में अमोनिया होता है, इनके आसपास ब्लीच का उपयोग करने पर सावधान रहें।
  • अमोनिया (ammonia) और ब्लीच को कभी मिक्स ना करें। ब्लीच वाला एक कपड़ा भी अमोनिया के संपर्क में आने पर जहरीली गैस के रूप में प्रतिक्रिया देता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्पंज या स्क्रब ब्रश
  • वैक्यूम (vacuum)
  • झाड़ू (रबर वाली या रेगुलर)
  • डस्टपेन (dustpan)
  • ब्लीच
  • टॉयलेट क्लींजर और टॉयलेट ब्रश
  • आम बाथरूम क्लींजर (स्प्रे या पाउडर)
  • बाल्टी
  • मॉप (विकल्प, छोटे बाथरूम को स्पंज के साथ हाथ से पौंछा जा सकता है)
  • कपड़ा
  • पेपर टॉवल
  • ग्लास क्लींजर
  • रबर के दस्ताने (ग्लव्स)
  • स्प्रे बोतल
  • डिश सोप या लौंड्री डिटर्जेंट
  • स्टील वूल (वैकल्पिक)
  • टूथब्रश या कॉटन स्वेब (swab) (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४०,३३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?