आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गुड़हल (hibiscus) के पौधों को सर्दियों के लिए तैयार करना काफी आसान है क्योंकि वे बहुत कम देखभाल के साथ साल भर घर के बाहर रह सकते हैं। लेकिन उष्णकटिबंधीय या ट्रॉपिकल गुड़हल को देश के सबसे गरम हिस्सों को छोड़कर बाकी सब जगहों में घर के अंदर लाने की ज़रूरत होती है। इस आर्टिकल में पुष्ट या हार्डी (hardy) और ट्रॉपिकल (tropical), दोनों टाइप के गुड़हल को सर्दियों के लिए तैयार करने का तरीका बताया जायेगा।

भाग 1
भाग 1 का 3:

जमीन में बोये हुए गुड़हल को सर्दियों के लिए तैयार करें (Winterizing Ground-Planted Hibiscus)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें कि गुड़हल का पौधा हार्डी या ट्रॉपिकल है: गुड़हल को सर्दियों के लिए तैयार करने से पहले ये पता करना ज़रूरी है कि वह हार्डी या ट्रॉपिकल टाइप का है। हार्डी वैरायटी के पौधे 5 से ऊँचे नंबर वाली ज़ोन्स (और जानकारी के लिए सलाह का सेक्शन देखें) में बाहर जीवित रह सकते हैं। लेकिन जब टेम्प्रेचर 10 °C ( 50 °F) से कम हो जाता है तो ट्रॉपिकल टाइप के पौधों को एक कंटेनर में ट्रांसफर करके घर के अंदर रखने की ज़रूरत होती है। [१]
    • ट्रॉपिकल टाइप के पौधों की पत्तियां गहरे रंग की और चमकदार होती हैं और फूल छोटे होते हैं। आमतौर पर उनके फूल दो रंगों के होते हैं। लेकिन कुछ ऐसे किस्म के पौधे भी होते हैं जिनके फूलों का एक ठोस रंग होता है। ये पौधे −4 °C (25 °F) से कम के टेम्प्रेचर में जीवित नहीं रह सकते हैं।
    • हार्डी टाइप के गुड़हल की पत्तियां स्मूद और चमकदार नहीं होती हैं। उनके फूल बड़े होते हैं। वे ठंडक या लो टेम्प्रेचर को ट्रॉपिकल टाइप के गुड़हल से ज्यादा अच्छे से बर्दाश्त कर सकते हैं।
  2. पतझड़ के अंतिम चरण या सर्दियों की शुरुआत में गुड़हल में पोटैशियम फर्टिलाइज़र डालें: गुड़हल के पौधे में अक्टूबर या नवम्बर में पोटैशियम फर्टिलाइज़र डालें ताकि अगले साल खूब ज्यादा फूल खिलें।
    • उस समय उसमें नाइट्रोजन फर्टिलाइज़र न डालें। नाइट्रोजन नयी पत्तियों को उगने के लिए प्रोत्साहित करेगा जो ठंडे मौसम से डैमेज हो जाएँगी या सर्दियों में नष्ट हो जाएँगी।
  3. गुड़हल के पौधे की पतझड़ के महीनों में देखभाल करें: अगर बारिश न हो तो आप गुड़हल में हफ्ते में एक या दो बार खूब सारा पानी डालें। स्टेम्स के पास से गिरी हुई पत्तियों और अन्य मलबे को हटायें ताकि पौधा बीमारी से बचा रहे।
    • पतझड़ के समय ये स्टेप्स लेने से उन्हें वसंत के समय दोबारा हरा-भरा बनने और सुंदर फूलों को उत्पन्न करने में मदद मिलेगी।
    • मिट्टी पर घास पात डालने के बाद आपको ये काम करने की ज़रूरत नहीं होगी।
  4. पौधे के चारोंओर की मिट्टी पर घास पात का एक मोटा लेयर फैलाएं: घास पात का मोटा लेयर फैलाने से गुड़हल अनपेक्षित रूप से टेम्प्रेचर के घटने पर सुरक्षित रहेगा। [२] घास पात के नीचे खाद का एक लेयर डालने से भी पौधों को सुरक्षित रहने में मदद मिल सकती है।
    • जड़ों के हिस्से में ऑर्गनिक घास पात का 2” से 3” (5.1 cm से 7.6 cm) मोटा लेयर फैलाएं। लेकिन घास पात को स्टेम्स से कुछ इंच दूर रखें।
    • अगर वहां पर पहले से घास पात पड़ा हो तो उसे एक रेक (rake) से ढीला करें और ज़रूरत हो तो नया घास पात डालें ताकि उसका लेयर 2” से 3” मोटा हो जाये।
  5. गुड़हल के पौधे को बहुत ज्यादा ठंडक या फ्रॉस्ट से बचाएं: आप हल्की कॉटन की शीट या फ्रॉस्ट कवर (frost cover) से पौधे को ढकें जिसमें से उसको हवा और रोशनी मिल सके। इस तरह आप उसको फ्रीज़ करने वाले टेम्प्रेचर से काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं। जिन जगहों पर बहुत ज्यादा फ्रॉस्ट नहीं होती है वहां पर सर्दियों के बहुत ज्यादा ठंडे दिनों में आप पौधे पर छोटी सजावट के लिए यूज़ करी जाने वाली लाइट्स को टांगकर और पास के बिजली के सॉकेट से कनेक्ट करके उसे सुरक्षित रख सकते हैं।
    • इन लाइट्स को नीचे के फ्रॉस्ट कवर के साथ या यूँ ही अकेले यूज़ किया जा सकता है।
  6. अगर आपका ट्रॉपिकल टाइप का गुड़हल जमीन में लगा हुआ है तो आपको उसे एक बड़े कंटेनर में ट्रांसफर करके घर के अंदर रखना पड़ेगा ताकि वह सर्दियों में जीवित रह सके। उसे दोबारा बोते समय गार्डन की सॉइल यूज़ करने के बजाय हाउसप्लांट पॉटिंग सॉइल (houseplant potting soil) यूज़ करें।
    • गुड़हल को खोदकर निकालने के लिए आप गुड़हल के चारोंओर बेलचे को स्टेम्स से 6” से 8” (15.2 cm से 20.3 cm) दूर मिट्टी में धक्का दें ताकि जड़ कटकर अलग हो जाये। फिर बेलचे की टिप से उसे उठायें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

कंटेनर में उगने वाले गुड़हल को सर्दियों के लिए तैयार करें (Preparing Container-Grown Hibiscus for Winter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंटेनर में उगने वाले गुड़हल को चेक करें कि उसके ऊपर कोई कीट हैं या नहीं: जब टेम्प्रेचर कम होने वाला हो, मालियों को उससे कुछ दिन पहले कंटेनर में उगने वाले गुड़हल पर कीटों के मौजूद होने के संकेतों को देखना चाहिए।
    • अगर हानिकारक कीट दिखाई दें तो एक सूटेबल कीटनाशक या पेस्टिसाइड अप्लाई करें। [३] गुड़हल को घर के अंदर लाने से कुछ दिन पहले, खासतौर से अगर फैमिली के किसी मेम्बर को एलर्जी हो तो, ये करना सबसे अच्छा है।
  2. आप पौधे को दो-चार बार पानी से रिंस करके फिर घर के अंदर लायें तो अच्छा है। इससे पत्तियों में अगर कोई कीट छिपे होंगे, या उनके ऊपर गंदगी और पराग होगा वह हट जायेगा। [४]
    • कंटेनर को अंदर लाने से पहले एक हल्के से गीले कपड़े से पोंछें तो अच्छा है ताकि कम गंदगी और एलर्जी उत्पन्न करने वाले एजेंट्स घर के अंदर आयें।
  3. पौधे को अंदर लाने से पहले उसमें ऑस्मोकोट (Osmocote) जैसा समय से रिलीज़ होने वाला फर्टिलाइज़र (time-released fertilizer) डालना अच्छा है। जिन गुड़हल के पौधों में नियमित रूप से फर्टिलाइज़र डाला जाता है वे वसंत में ज्यादा जल्दी दोबारा खिलते। [५]
  4. गुड़हल के पौधे को सुव्यवस्थित रखने के लिए उसकी छंटाई करें: जो पौधे बेहद बड़े हो गए होंगे उनको सर्दियों से पहले ट्रिम करने की ज़रूरत होगी। गुड़हल ज्यादा छंटाई को सहन कर सकते हैं इसलिए अगर उनको काटकर शेप दिया जाये तो कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।
    • गुड़हल के फूल नयी स्टेम्स पर खिलते हैं इसलिए उसकी पतझड़ के मौसम में छंटाई करने से अगले वसंत और गर्मियों में खूब ज्यादा फूल खिलेंगे।
    • ज्यादा फूल प्राप्त करने के लिए जब नयी स्टेम्स 8” (20.3 cm) लम्बी हो जाएँ तो उनकी टिप्स को काटें। जब वे 1 फुट (0.3 m) लम्बी हों तब फिर से काटें। इस तरह काटने से ज्यादा स्टेम्स निकलेंगी और ज्यादा फूल खिलेंगे।
भाग 3
भाग 3 का 3:

घर के अंदर गुड़हल की देखभाल करें (Caring for Hibiscus Indoors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने गुड़हल की खास वैरायटी की देखभाल करने के बारे में जानकारी प्राप्त करें: घर के अंदर लाने के बाद भी गुड़हल के पौधे को आने वाले महीनों में जीवित रखने के लिए उसकी देखभाल करने की ज़रूरत होगी। मालियों को सामान्य अनुमान लगाकर काम करने के बजाय अपने गुड़हल की खास वैरायटी के बारे में पता करके उसकी देखरेख करनी चाहिए।
    • लेकिन अगर पौधे का टैग खो गया हो या वह आपको गिफ्ट जैसे मिला हो तो आप इस आर्टिकल को देखकर कुछ टिप्स प्राप्त कर सकते हैं जो गुड़हल की अधिकांश वेरायटीज के लिए सूटेबल हैं।
  2. [६] गुड़हल को घर के अंदर पनपने के लिए गरमाई और रोशनी, दोनों की ज़रूरत होती है। लेकिन रोशनी से गरमाई ज्यादा ज़रूरी होती है। आदर्श रूप से पौधों को खिड़की के पास रखना चाहिए जहाँ उनको पर्याप्त गरमाई मिल सकती है।
    • अगर पौधों को सर्दियों में एक ऐसे कमरे में रखना है जहाँ कोई खिड़कियाँ नहीं हैं या कम रोशनी है तो वहां पर उनके लिए एक लैंप लगाने से उनको फ़ायदा होगा। मालियों को ध्यान रखना चाहिए कि लैंप पौधों से काफी दूर हो ताकि वे जले नहीं।
    • जिन पौधों को घर के बाहर की बिल्डिंग्स, जैसे कि शेड या गैरेज में रखा जाता है उनको जीवित रखने के लिए किसी टाइप के हीटर से गरमाई प्रदान करने की ज़रूरत होती है। इस काम के लिए एक छोटी जगह पर यूज़ किया जाने वाला हीटर भी पर्याप्त है।
  3. आमतौर पर ट्रॉपिकल पौधों के लिए 13 °C (55 °F) से ऊँचा टेम्प्रेचर रखने की ज़रूरत होती है। लेकिन हर प्रजाति की ठंडक को सहने की भिन्न क्षमता हो सकती है इसलिए मालियों को अपने खास वैरायटी के पौधे की ज़रूरतों के बारे में पता करना चाहिए।
  4. गुड़हल की अधिकांश प्रजातियों के लिए सीधी धूप की ज़रूरत होती है लेकिन कुछ वेरायटीज को थोड़ी कम धूप मिलनी चाहिए। अगर पौधे की पत्तियां भूरी या झुलसी हुई दिखाई दें तो पौधे को एक ऐसी जगह पर मूव करें जहाँ कम धूप या रोशनी हो।
  5. गुड़हल की खास वैरायटी की ज़रूरत के अनुसार उसमें पानी डालें। उदाहरण के तौर पर -
    • सर्दियों में चाइनीज़ गुड़हल (Hibiscus rosa-sinensis) को केवल इतना पानी देने की ज़रूरत होती है कि मिट्टी सूख न जाये। लेकिन मैलो कल्टिवर (Hibiscus moscheutos) को मध्यम स्तर की नमी की ज़रूरत होती है।
    • मालियों को ये बात मालूम होनी चाहिए कि मैलो टाइप के पौधे बहुत ज्यादा सूखेपन या बहुत ज्यादा पानी को सहन नहीं कर पाते हैं।

सलाह

  • यहाँ पर कुछ टिप्स दी गयी हैं जो आपको पौधों को ठंडक के महीनों में जीवित रखने में मदद करेंगी। मालियों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि हार्डी टाइप के गुड़हल 5 (-28.9 से -23.3 C या -20 से -10 F) से ऊँचे नंबर वाली ज़ोन्स में सर्दियों में बाहर जीवित रह सकते हैं लेकिन कुछ क्षेत्रों में वे जमीन तक मर सकते हैं (उनकी जड़ें जीवित रह सकती हैं)। ट्रॉपिकल गुड़हल के पौधों को केवल 9 (-6.7 से -1.1 C या 20 से 30 F) या 10 (-1.1 से 4.4 C या 30 से 40 F) नंबर से ऊँचें नंबर वाली ज़ोन्स में बाहर छोड़ना चाहिए।
  • US के कृषि विभाग या USDA ने औसत वार्षिक न्यूनतम तापमान (average annual minimum temperature) के आधार पर प्लांट हार्डीनेस मैप (plant hardiness map) तैयार किया है। उसमें टेम्प्रेचर के अनुसार सब जगहों को ज़ोन्स में विभाजित किया गया है। हर ज़ोन अपनी बगल वाली ज़ोन से 10 डिग्री ज्यादा ठंडी (या ज्यादा गरम) होती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?