आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बालों की चोटी बनाना बहुत आसान और मजेदार काम है। जैसे ही आप बालों की बेसिक चोटी बनाना सीख जाती हैं, फिर आप दूसरी टाइप की, कुछ ज्यादा मुश्किल स्टाइल वाली चोटी भी बना सकती हैं। ये गाइड आपको एक बेसिक चोटी बनाने का तरीका सिखाएगी। ये आपको ऐसी कुछ मुश्किल स्टाइल भी बनाना सिखाएगी, जिसमें एक बेसिक चोटी भी शामिल होती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक स्टैंडर्ड चोटी बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों के सिरों से शुरू करके और फिर धीरे-धीरे जड़ों तक जाकर बालों की कंघी कर लें। [१] अगर आपके बाल बहुत फ्रिजी या रूखे हैं, तो उनमें थोड़ा सा तेल या स्मूदिंग क्रीम लगा लें।
  2. अपनी नेप पर (जहां पर बाल और गर्दन मिलती है) अपने बालों को तीन एक-बराबर भाग में बाँट लें: अब आपके पास में एक राइट या दायाँ भाग, एक मिडिल या बीच वाला भाग और एक बायाँ या लेफ्ट भाग रहेगा। लेफ्ट सेक्शन को अपने लेफ्ट हाथ में पकड़ें और राइट सेक्शन को अपने दाएँ हाथ में। [२]
    • अगर आप दो चोटी, अपने सिर के दोनों साइड एक-एक चोटी बनाना चाहती हैं, फिर अपने बालों को बीच से नीचे तक बाँट लें। चोटी बनाना शुरू करने के लिए एक साइड चुनें। उस साइड के बालों को तीन सेक्शन में बाँट लें। एक स्लीक, चिक लुक के लिए अपनी चोटी को अपने कान के ठीक पीछे रखने की कोशिश करें।
  3. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    राइट सेक्शन अब मिडिल सेक्शन बन जाएगा। जो पहले मिडिल सेक्शन हुआ करता था, अब वो राइट में आ जाएगा।
  4. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    लेफ्ट सेक्शन अब मिडिल सेक्शन बन जाएगा। जो पहले मिडिल सेक्शन हुआ करता था, अब वो लेफ्ट बन जाएगा।
  5. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    इसी तरह से राइट और लेफ्ट साइड्स को बदलते रहकर चोटी बनाना जारी रखें: बाहर के सेक्शन को हमेशा मिडिल के ऊपर से लेकर निकालें। अब जब तक कि आपके पास में आखिर में बालों का बस कुछ इंच लंबा हिस्सा नहीं रह जाता, तन तक इसी तरह से राइट और लेफ्ट के बीच में बदलते रहें।
    • चोटी को टाइट या सिक्योर बनाने के लिए सेक्शन्स को टाइट खींचें। अगर चोटी बहुत लूज हुई, तो वो खुल जाएगी। आप जब चाहें तब अपनी हथेली के बीच में मसाज करके अपनी चोटी को लूज कर सकती हैं।
    • जब आप चोटी बनाएँ, तब अपनी उँगलियों से अपने बालों को स्मूद करते जाएँ। ये आपकी चोटी को नीट या साफ रखने में मदद करेगा।
  6. आप आपकी चोटी को जितना चाहें उतना लंबा या छोटा बना सकती हैं। ज़्यादातर लोग बालों के 1 से 2 इंच (2.54 से 5.08 सेंटीमीटर) हिस्से को बिना गूथे या बिना चोटी बनाए छोड़ते हैं; लेकिन अगर आप चाहें तो इससे ज्यादा भाग भी खुला रख सकती हैं। अपने एक हाथ से अपनी चोटी के एक सिरे को पकड़कर सिक्योर रखें और अपनी हेयर टाई को अपनी चोटी के आसपास बांध लें। बस इतना ध्यान रखें कि हेयर टाई को अच्छे से टाइट बांध लिया है; अगर ये ज्यादा लूज हुई, तो आपको इसे कुछ और बार लपेटना पड़ेगा।
    • आपके बालों के कलर: ब्लैक, ब्राउन या बेज/ब्लोंड कलर से मैच करती हेयर टाई का यूज करने की कोशिश करें।
    • अगर आपके बाल डार्क रेड हैं, तो एक ब्राउन हेयर टाई का यूज करें। अगर आपके बाल हल्के लाल हैं, तो बेज कलर की हेयर टाई का यूज करें।
    • अगर आप दो चोटी बना रही हैं, तो पूरी प्रोसेस को आपके सिर के दूसरे साइड भी दोहराएँ।
  7. अपनी चोटी के आखिर में एक रिबन या अच्छी हेयरक्लिप का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें: आप अपनी चोटी के आखिर में एक रिबन को एक बो (bow) बनाकर बांध सकती हैं। आप चाहें तो एक सिल्क फ्लावर भी लगा सकती हैं या फिर एक खूबसूरत हेयर क्लिप भी लगा सकती हैं। ये अपनी एक सिम्पल चोटी को डेकोरेट करने का एक अच्छा तरीका है। शुरुआत करने के लिए यहाँ पर कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • अगर गर्मियों का मौसम है, तो फिर एक सिल्क हिबिस्कस या ऑर्किड को अपनी चोटी में लगाकर एक ट्रोपिकल लुक पाने की कोशिश करें।
    • बारिश में, ब्रोंज, लेदर या लकड़ी से बनी क्लिप का इस्तेमाल करके देखें।
    • अगर ठंड का मौसम है, तो एक क्लियर राइन्स्टोन (स्फटिक) वाली एक डेलीकेट सिल्वर क्लिप का यूज करें। आप चाहें तो रेड और ग्रीन रिबन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं या फिर एक ब्लू और व्हाइट रिबन भी लगा सकती हैं।
    • अगर वसंत का मौसम है, तो फिर डेलीकेट फ्लावर, पेस्टल कलर या ब्राइट कलर के रिबन ही यूज करें।
    एक्सपर्ट टिप

    Ndeye Anta Niang

    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और ब्रैडर
    डे एण्टा निआंग एक हेयर स्टाइलिस्ट, मास्टर ब्रैडर, और AntaBraids की संस्थापक हैं जो न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक ट्रेवलिंग ब्रेडिंग सर्विस है। डे को ब्रेडिंग बॉक्स ब्रैड्स, सेनेगलिस ट्विस्ट्स, क्रोकेट ब्रैड्स, फॉक्स ड्रेड लोकेशंस, गॉडेस लोक्स, किंकी ट्विस्ट्स, और लैक्शेस ब्रैड्स सहित अफ्रीकी बालों में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। डे अफ्रीका में अमेरिका जाने वाली अपनी जनजाति की पहली महिला थीं और अब वह पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही अफ्रीकी बहादुरों के अपने ज्ञान को साझा कर रही हैं।
    Ndeye Anta Niang
    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और ब्रैडर

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: कलरफुल अफ्रिकन या फ्लोरल प्रिंट्स वाली ब्रेडिंग स्ट्रिप्स बनाकर देखें, फिर उन्हें अपनी चोटी में लगा लें। आप चाहें तो उसमें फेदर, लेदर, मेटालिक एक्सेसरीज़ या फिर अपनी पसंद की किसी दूसरी चीज को भी लगा सकती हैं।

विधि 2
विधि 2 का 3:

फ्रेंच चोटी बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अपने बालों पर कंघी कर लें, ताकि ये स्मूद और फ्रिज फ्री रहें। सिरों से शुरुआत करें और फिर जड़ों तक पहुँच जाएँ। अगर आपके बाल फ्रिजी या रूखे हैं, तो उनमें थोड़ा सा तेल या स्मूदिंग क्रीम लगा लें
  2. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अपने सिर के पीछे अपने थोड़े बालों को एक हाफ-अप, हाफ-डाउन पोनीटेल (थोड़े बाल ऊपर एक चोटी में और थोड़े नीचे) में इकट्ठा कर लें: अपने बालों को ठीक अपनी आइब्रो के लेवल से इकट्ठा करना शुरू करें। आप सबसे पहले बालों के इसी हिस्से की चोटी बनाना शुरू करेंगी।
  3. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    बालों के इस भाग को तीन एक बराबर हिस्से में बाँट लें: आपके द्वारा बाँटे हुए हर एक सेक्शन को स्मूद कर लें, ताकि ये आपकी चोटी में साफ दिखें। दाएँ भाग को अपने दाएँ हाथ में पकड़ने और बाएँ भाग को अपने बाएँ हाथ में रखें।
    • आप चाहें तो हर एक सेक्शन को अलग-अलग रखने के लिए मिनी क्लॉ क्लिप (claw-clips) भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    राइट सेक्शन को मिडिल के ऊपर से क्रॉस करें, ताकि ये अब मिडिल सेक्शन बन जाए। फिर, लेफ्ट सेक्शन को नए मिडिल सेक्शन के ऊपर से क्रॉस करें। आपको ज्यादा आगे तक स्टैंडर्ड चोटी बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • अगर आप एक डच (Dutch) या रिवर्स फ्रेंच चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर राइट/लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन के ऊपर की बजाय, नीचे से क्रॉस करें। इससे आपकी चोटी पर "एक उठा हुआ" लुक मिलेगा।
  5. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    बालों के छोटे से हिस्से या लट को राइट सेक्शन में मिलाएँ: अपनी हेयरलाइन से बालों की एक ½ से 1 इंच (1.27 से 2.54 सेंटीमीटर) चौड़ी लट लें। इसे दाएँ भाग में मिला लें। अब ये दाएँ भाग का ही एक हिस्सा बन जाएगी।
  6. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अब मोटे हुए दाएँ भाग को बीच वाले भाग के ऊपर से क्रॉस करें: राइट सेक्शन अब मिडिल बन जाएगा। जो पहले मिडिल सेक्शन हुआ करता था, अब वो बाहर की तरफ हो जाएगा।
    • अगर आप एक डच (Dutch) या रिवर्स फ्रेंच चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर राइट/लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन के ऊपर की बजाय, नीचे से क्रॉस करें।
  7. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    बालों के एक बहुत छोटे से हिस्से को लेफ्ट सेक्शन में मिलाएँ: अपनी हेयरलाइन से बालों की एक ½ से 1 इंच (1.27 से 2.54 सेंटीमीटर) चौड़ी लट लें। इसे बाएँ भाग में मिला लें। अब ये बाएँ भाग का ही एक हिस्सा बन जाएगी।
  8. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अब मोटे हुए बाएँ भाग को नए बीच वाले भाग के ऊपर से क्रॉस करें: लेफ्ट सेक्शन अब मिडिल बन जाएगा। जो पहले मिडिल सेक्शन हुआ करता था, अब वो बाहर की तरफ हो जाएगा।
    • अगर आप एक डच (Dutch) या रिवर्स फ्रेंच चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर राइट/लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन के ऊपर की बजाय, नीचे से क्रॉस करें।
  9. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अब जब तक कि आप आपकी गर्दन के नेप तक नहीं पहुँच जाती, तब तक फ्रेंच चोटी बनाना जारी रखें: बालों को मिडिल के ऊपर/नीचे से क्रॉस करने से पहले उनकी एक पतली स्ट्रेंड को राइट और लेफ्ट सेक्शन को में मिलाते रहना जारी रखें।
    • हर एक सेक्शन को ऊपर से क्रॉस करने के बार स्मूद करते जाएँ। इससे आपको एक साफ-सुथरी चोटी मिलेगी।
    • इस समय पर चोटी को जितना हो सके, उतना टाइट रखने की कोशिश करें।
  10. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    तय करें कि आप किस तरह से अपनी चोटी को पूरा करना चाहती हैं: जब आप आपके नेप तक के बालों पर पहुँच जाएँ, फिर आप आपकी फ्रेंच/डच चोटी को एक हेयर इलास्टिक से बांध सकती हैं या फिर स्टैंडर्ड चोटी बनाना जारी रख सकती हैं।
    • अगर आप चोटी बनाने का फैसला करती हैं, तो अपनी चोटी को जितना हो सके, उतना टाइट रखें। आप चाहें तो इसे लूज दिखाने के लिए बाद में इसे थोड़ा सा बिखेर सकती (muss) हैं।
  11. फिर चाहे आप अपनी चोटी को नेप पर खत्म करने का सोच रही हैं या फिर अपने बालों के आखिरी कुछ इंच/सेंटीमीटर तक चोटी करना चाहती हैं, आपको उसे बांधना तो पड़ेगा ही। एक ऐसी हेयर टाई चुनें, जो आपके बालों के कलर से मैच करती हो, और फिर उसे अपनी चोटी के आखिर में इतनी बार लपेट लें, ताकि वो खिसककर बाहर न निकले।
  12. अपनी चोटी को बांधने के बाद, उसके चारों तरफ एक रिबन बांधकर देखें: ये आपकी हेयर टाई को छिपाने में मदद करेगा। आप एक हेयरक्लिप या सिल्क फ्लावर भी लगा सकती हैं। यहाँ पर शुरुआत करने के लिए कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • सीजन से इन्स्पिरेशन लें। गर्मियों के दौरान अपनी चोटी में एक सिल्क हिबिस्कस या ऑर्किड को लगाकर देखें। बारिश में लेदर से बनी हेयरक्लिप लगाएँ।
    • हॉलिडे से इन्स्पिरेशन लें। अगर हेलोवीन का टाइम है, तो अपनी चोटी के आखिर में एक ऑरेंज और ब्लैक बो (bow) लगा लें। अगर आप चाहें तो अपने बो के सेंटर में एक स्पाइडर (नकली मकड़ी) को भी चिपका सकती हैं।
    • अपने आउटफिट के साथ डेकोरेशन मैच करें। अगर आपने एक एलीगेण्ट डार्क ब्लू इवनिंग गाउन को सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहना है, क्लियर/व्हाइट क्रिस्टल के साथ एक डेलीकेट सिल्वर हेयरक्लिप अच्छी दिखेगी।
    • डेकोरेशन को मौके के हिसाब से मैच कर लें। अगर आप एक स्कूल रेली या स्पोर्ट्स इवेंट अटेण्ड करने वाली हैं, तो फिर अपनी चोटी में ऐसा रिबन लगाएँ, जो आपकी स्कूल या आपकी फेवरिट टीम के कलर से मैच करता हो।
विधि 3
विधि 3 का 3:

छोटी साइड चोटी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साइड पार्ट को अपनी आइब्रो से ऊपर रहना चाहिए। आप इसी भाग से चोटी करना शुरू करके अपोजिट टेंपल तक जाएँगी।
    • ये साइड ब्रेड छोटे बालों की स्टाइल के लिए अच्छी काम करती है। [३]
  2. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अपने साइड पार्ट और हेयरलाइन से बालों के छोटे से भाग को लें: एक पतली, हैड-बैंड स्टाइल ब्रेड के लिए, एक 1 इंच (2.54 centimeters) चौड़ा भाग लें। [४] एक चौड़ी, बोहो-स्टाइल ब्रेड के लिए एक 2 इंच (5.08 centimeters) चौड़ा भाग लें। [५]
  3. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अपने एक हाथ से दो बाहरी सेक्शन को पकड़ें और बीच के भाग को दूसरे हाथ से पकड़ें।
  4. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अपनी हेयरलाइन के करीब का एक भाग लें और उसे अपने मिडिल सेक्शन पर क्रॉस कर दें। फिर पार्ट के करीब से एक हिस्सा लें और उसे नए मिडिल सेक्शन पर से क्रॉस कर दें। इन दो बार क्रॉस करने के बाद, आप फ्रेंच ब्रेड बनाने को तैयार हैं। आपको इससे ज्यादा स्टैंडर्ड चोटी बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • इस मेथड से आपको एक स्मूद, फ्लेट फ्रेंच चोटी मिलेगी। अगर आप एक डच या रिवर्स फ्रेंच चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर राइट/लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन के ऊपर की बजाय, नीचे से क्रॉस करें।
  5. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    बालों की पतली स्ट्रेंड को आपकी हेयरलाइन के सबसे करीबी भाग में मिलाएँ: हेयरलाइन से स्ट्रेंड लें। इसे भी सेक्शन के बराबर ही मोटाई का या थोड़ा पतला रहना चाहिए। इस लट को हेयरलाइन सेक्शन में मिला दें। आपके हेयरलाइन सेक्शन को अब मोटा हो जाना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    मिडिल सेक्शन के ऊपर हेयरलाइन सेक्शन को क्रॉस करें: ये अब नया मिडिल सेक्शन होगा। अगर आप एक डच या रिवर्स फ्रेंच चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर राइट/लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन के ऊपर की बजाय, नीचे से क्रॉस करें।
  7. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अपने साइड पार्ट में सबसे करीब से एक पतली सी स्ट्रेंड को सेक्शन में मिलाएँ: साइड पार्ट से एक स्ट्रेंड लें। इसे भी सेक्शन के बराबर ही मोटाई का या थोड़ा पतला रहना चाहिए। इस लट को साइड पार्ट सेक्शन में मिला दें। आपके साइड पार्ट सेक्शन को अब मोटा हो जाना चाहिए।
  8. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    साइड पार्ट सेक्शन को नए मिडिल सेक्शन पर से क्रॉस करें: ये अब सबसे नया मिडिल सेक्शन बन जाएगा। अगर आप एक डच या रिवर्स फ्रेंच चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर राइट/लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन के ऊपर की बजाय, नीचे से क्रॉस करें।
  9. स्ट्रेंड मिलाना और सेक्शन के ऊपर से क्रॉस करते रहना जारी रखें: चोटी को अपने कान और साइड पार्ट के बीच में रखने की कोशिश करें। जब आप चोटी बनाएँ, तब सेक्शन्स को जितना हो सके, उतना टाइट रखने की कोशिश करें। साथ में अपने बालों को स्मूद भी करते जाएँ। इससे आखिर में एक स्मूद, साफ चोटी बन जाएगी। आप चाहें तो इसे लूज दिखाने के लिए बाद में इसे थोड़ा सा बिखेर सकती (muss) हैं।
    • अगर आप एक डच या रिवर्स फ्रेंच चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर राइट/लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन के ऊपर की बजाय, नीचे से क्रॉस करना न भूलें।
  10. Watermark wikiHow to बालों की बेसिक चोटी बनाना सीखें (Do a Basic Hair Braid)
    अगर आप एक पतली, डेलीकेट चोटी के ऊपर काम कर रही हैं, तो आप उसे ठीक अपने कान के ऊपर खत्म कर सकती हैं, इसे भी ठीक एक स्टैंडर्ड चोटी की तरह पूरा करें और एक क्लियर इलास्टिक से बांध लें। अगर आप एक मोटी, बोहो-स्टाइल चोटी पर काम कर रही हैं, तो आप फ्रेंच चोटी करना जारी रख सकती हैं, ताकि ये आपके सिर के चारों ओर ही बंध जाए। इसे करने के तरीके को जानने के लिए पढ़ते जाएँ।
  11. जब आप आपकी गर्दन की नेप से 1 इंच (2.54 सेंटीमीटर) दूर रहें, तब चोटी बनाना रोक दें: जब तक कि आप अपनी गर्दन की दूसरी साइड पर नहीं पहुँच जाती, तब तक अपने सिर के पीछे हॉरिजॉन्टली फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें। इस समय, आप अपने बालों को एक हेयर टाई से बांध सकती हैं। आप इसे स्टैंडर्ड तरीके से चोटी करना भी जारी रख सकती हैं और जब आप अपने बालों के 1 से 2 इंच (2.54 से 5.08 centimeters) दूर हों, तब चोटी करना बंद कर दें। [६]
  12. अपनी चोटी को बांधने के बाद उसके आखिर में डेकोरेशन एड करने के बारे में सोचें: न केवल ये आपके हेयर टाई को छिपा देगा, बल्कि ये आपकी चोटी को ज्यादा इंट्रेस्टिंग दिखाने में भी मदद करेगा। यहाँ पर शुरुआत करने के लिए कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • एक बोहो लुक के लिए अपनी चोटी में एक सिल्क फ्लावर लगाएँ। फूल जितना बड़ा होगा, उतना ही बेहतर रहेगा।
    • बाकी की चोटी को घुमाकर एक जूड़ा बना लें और उसे बॉबी पिन से सिक्योर कर लें। फिर आप एक ओर्नेट हेयर कोम्ब अपने जूड़े में लगा सकती हैं।
    • अगर आपने एक मिनी साइड जूड़ा किया है, तो फिर आखिर में थोड़ी लेदर लेस बाँधें और फिर एक बोहो या एल्विश लुक के लिए बाकी के बालों को लूज रहने दें।

सलाह

  • अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप अपनी चोटी के आखिर में एक लंबा, बड़ा सा रिबन लगाकर अपनी चोटी को बड़ा दिखा सकती हैं। [७]
  • अगर आपके बाल लंबे, कर्ली हैं, तो आप एक खूबसूरत, टेक्सचर्ड चोटी पा सकती हैं। अगर आपके चेहरे के आसपास के बाल निकले हैं, तो उन्हें स्ट्रेट करके कुछ वेराइटी एड करने का सोचें। [८]
  • चोटी अक्सर गंदे, बिना धुले बालों में ज्यादा समय तक रहती हैं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, चोटी बनाने से पहले बालों को धोएँ नहीं। आपके बालों का नेचुरल ऑइल स्टाइल को बनाए रखने में मदद करेगा। [९]
  • अगर आपके बाल बहुत स्मूद या चिकने हैं, तो इनमें ज्यादा समय तक चोटी नहीं रह पाएगी।चोटी बनाना शुरू करने से पहले बालों में एक स्टाइलिंग मूज लगाकर देखें। [१०]
  • चोटी बनाने में बहुत प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है। अगर आपकी पहली चोटी सही न बने, तो इसकी वजह से हताश न हो जाएँ।
  • दो आईने, एक आपके सामने और एक आपके पीछे, यूज करने का सोचें, ताकि आप चोटी बनाते समय अपने सिर के पीछे के भाग को भी देख सकें।
  • जैसे ही आप सिम्पल चोटी बनाना सीख जाएँ, फिर आप खुद को फ्रेंच चोटी या डच चोटी, जो बेसिकली एक 'अपसाइड डाउन' फ्रेंच चोटी ही है, बनाने का चैलेंज दे सकती हैं। आप चाहें तो चार स्ट्रेंड वाली चोटी भी बना सकती हैं।
  • अगर हो सके, तो किसी फ्रेंड के बालों पर प्रैक्टिस करके देखें।
  • चोटी बनाने के वीडियो भी देखें (यूट्यूब चैनल MakeUpWearables अच्छा है, हालांकि कभी-कभी कुछ मुश्किल चोटी भी बनाएँ, ताकि आप खुद को भी चैलेंज दे सकें।)
  • पतले और मोटे बालों के ऊपर चोटी बनाने की प्रैक्टिस करने की पुष्टि कर लें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?