आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों के कलर को कुछ शेड हल्का करने के लिए डाई या ब्लीच का यूज करने से आपके बाल रूखे हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ, शहद को कई दशकों से एक लाइटनर होने के साथ, बालों की नेचुरल नमी और बैलेंस को रिस्टोर करने के लिए जाना जाता है। अपने बालों के कलर को शहद से हल्का करना और हल्के लुक को पाने के लिए, शहद को एक कंडीशनर की तरह यूज करना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक हनी लाइटनिंग ट्रीटमेंट का यूज करना (Using a Honey Lightening Treatment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि शहद बहुत चिपचिपी होती है, इसलिए उसमें थोड़ा सा पानी मिलाना, उसे थोड़ा लूज करने में और उसे बालों पर लगाना आसान बनाने में मदद करता है। एक बाउल में चार भाग शहद को एक भाग पानी या एप्पल साइडर विनेगर (जो एक कंडीशनर की तरह एक्ट करता है) के साथ अच्छे से मिलाएँ। [१]
    • अगर आप कुछ ज्यादा ही बड़े बदलाव चाहते हैं, तो आप मिक्स्चर में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड (hydrogen peroxide) की कुछ कैप्सूल्स भी मिला सकते हैं। ये आपके बालों के साथ में रिएक्ट करके, उनके कलर को कई शेड तक हल्का कर सकता है। अगर आपके बाल काले या ब्राउन हैं, तो पैरॉक्‍साइड का यूज न करें, नहीं तो इससे बाल ऑरेंज से हो जाएंगे।
    • रेड जैसी ब्लोंड कलर के लिए, मिक्स्चर में थोड़ा हिना पाउडर (मेहँदी), दालचीनी या कॉफी पाउडर मिला लें। [२] गुड़हल (hibiscus) की पंखुड़ियाँ मिलाने से भी एक स्ट्रॉबेरी ब्लोंड रंगत मिलती है। [३]
  2. अपने कपड़ों को बचाने के लिए, अपने कंधों पर एक टॉवल लपेट लें, फिर हनी मिक्स्चर को थोड़ा-थोड़ा करके अपने सिर पर डालें और अपनी उँगलियों से उसे मसाज करें। अपने बालों पर शहद डालना जारी रखें और जब तक कि आपके पूरे बाल शहद से कवर न हो जाएँ, तब तक उसे बालों पर मसाज करें।
    • इसके साथ ही, क्योंकि शहद बहुत चिपचिपी होती है और उसे साफ करना काफी मुश्किल का काम होता है, इसलिए आपको आपके बाथरूम को भी इसके दाग लगने से बचाने के लिए, फर्श पर टॉवल या वॉशक्लॉथ डालना होगा।
    • अगर आप शहद में रेडनिंग पाउडर (reddening powder) मिला रहे हैं, तो ऐसे कपड़े न पहनें या टॉवल यूज न करें, जिस पर शायद रेड कलर के दाग लग सकते हैं।
  3. अपने बालों को प्लास्टिक से कवर कर दें और शहद को लगा रहने दें: अपने बालों को कवर करने के लिए एक शावर कैप या फिर प्लास्टिक रैप्स (plastic wrap) की कुछ शीट्स का यूज करें। एक हल्का लुक पाने के लिए शहद को कम से कम 2 घंटे के लिए अपने बालों में लगा रहने दें। [४]
    • अगर आपके बाल काफी लंबे हैं, जिन्हें प्लास्टिक के अंदर रख पाना मुश्किल है, तो हनी ट्रीटमेंट के अपना काम करते समय, अपने बालों को क्लिप्स में घुमाकर उन्हें ऊपर पिन कर लें, फिर अपने क्लिप में पिन किए बालों पर एक प्लास्टिक लगा लें।
    • अगर आपने हनी मिक्स्चर में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड मिक्स किया है, तो मेटल क्लिप्स मत यूज करें।
    • हीट अप्लाई करने के लिए ब्लो ड्रायर का यूज करने की कोई जरूरत नहीं है। शहद रूम टेम्परेचर पर भी अच्छी तरह से काम करती है।
  4. ज्यादा लाइट रिजल्ट पाने के लिए हनी को रातभर के लिए अपने बालों पर लगा रहने दें: अगर आप शहद को इतनी देर के लिए लगाए रखते हाँ, तो ये एक डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट की तरह भी एक्ट करती है। बस एक शावर कैप लगाकर सोने का ख्याल रखें और अपने तकिये के ऊपर एक टॉवल लगा लें। [५]
    • अगर आपने मिक्स्चर में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड मिलाया है, तो शहद को रातभर के लिए मत लगाए रखें।
  5. उसे गुनगुने पानी से धोएँ, फिर हमेशा की तरह बालों पर शैम्पू और कंडीशनर करें। एक टॉवल से बालों को थपथपाकर सुखा लें और फिर या तो अपने बालन को हवा में सूखने दें या फिर उन्हें ड्रायर से सुखाएँ। आपके बालों का कलर अब शहद के जैसा हो गया होगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

हनी मैंटेनेंस कंडीशनर यूज करना (Using a Honey Maintenance Conditioner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आपकी पसंद के किसी भी कंडीशनर का यूज कर सकती हैं, बशर्ते इसकी खुशबू को शहद के साथ मिक्स होना चाहिए। एक बाउल में शहद और कंडीशनर को पूरा घुलने तक मिक्स करें। [६]
    • एक्सट्रा कंडीशनर को बाद में यूज करने के लिए कंडीशनर की किसी पुरानी बॉटल में रख दें।
    • बड़ी बैच बनाने के लिए, शहद और कंडीशनर के इसी रेशो का यूज करें।
  2. हर बार शैम्पू करने के बाद इसी कंडीशनर का यूज करें: आपके बालों को शैम्पू करने के बाद, हनी कंडीशनर को भी वैसे ही यूज करें, जैसे आप हमेशा करती हैं। इसकी जरा सी मात्रा को अपने बालों पर फैला लें और पूरा होने के बाद उसे धो लें।
    • इसके पूरा होने पर कंडीशनर को 5 से 10 मिनट के लिए बालों पर लगाए रखें।
    • ये मेथड उन बालों को रिफ्रेश करने के लिए अच्छी है, जिन्हें पहले लाइट किया गया है!
  3. अगर हनी कंडीशनर आपको चिपचिपा लग रहा है, तो उसे कम यूज करें: अगर आपके बाल धोने के बाद भी हमेशा चिपचिपे फील होते हैं, तो फिर अपने रेगुलर कंडीशनर की मात्रा को बढ़ा लें और हनी की मात्रा को कम कर दें। शावर से बाहर निकलने के पहले उसे अच्छे से धोने की पुष्टि कर लें।

सलाह

  • अगर आपके पास में शावर कैप नहीं है, तो आप एक प्लास्टिक ग्रोसरी बैग यूज कर सकते हैं और उसे अपने सिर के चारों तरफ लपेट सकते हैं, ये शायद सबसे अट्रेक्टिव लुक तो नहीं होगा, लेकिन ये अच्छी तरह से काम करेगा!
  • मिक्स्चर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाने से बड़े बदलाव देखने में कम समय लगेगा।
  • दालचीनी मिलाने से आपके बालों को लाल रंगत मिलेगी और नींबू का रस आपके बालों को तेजी से हल्का कर देगा।
  • शहद से आपके बालों को, पैरॉक्‍साइड और ब्लीच की तरह डैमेज नहीं पड़ेगा, लेकिन बालों को हल्का करने के लिए इन्हें केवल एक बार लगाना होता है, जबकि इसी रिजल्ट को पाने के लिए शहद को 10 से 15 बार लगाना होता है।
  • सही रिजल्ट्स देखने के पहले इसके कई एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ये पूरी नेचुरल रेमेडी, ब्लीच या डाई के विपरीत कई एप्लिकेशन के लिए सेफ है।
  • शहद को अच्छी तरह से धोने की पुष्टि कर लें।
  • अगर आप फर्श के ऊपर टॉवल यूज नहीं करना चाहते हैं और उसे पूरा स्टिकी हो जाने देते हैं, तो आप एक अनफ़ोल्ड किए ट्रेश बैग का यूज कर सकते हैं और उसे उस पूरे एरिया पर फैला सकते हैं।
  • आप इस प्रोसेस को ज्यादा तेज करने में मदद पाने के लिए मिक्स्चर में विटामिन C मिला सकते हैं।
  • शहद ब्राउन या ब्लोंड बालों के ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से काम करती है।
  • आप शहद को जितना ज्यादा समय तक अपने बालों में रखेंगे, आपके बाल उतने ही हल्के हो जाएंगे।

चेतावनी

  • अगर आपके बाल काले हैं, तो नींबू का रस मत यूज करें, क्योंकि इससे बालों का कलर ऑरेंज हो जाएगा। (बशर्ते, अगर आप भी ऐसा करना नहीं चाहते हैं।)

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

हनी लाइटनिंग ट्रीटमेंट

  • शहद
  • पानी या एप्पल साइडर विनेगर
  • प्लास्टिक शावर कैप या प्लास्टिक रैप
  • हेयर क्लिप्स

हनी मैंटेनेंस कंडीशनर

  • शहद
  • कंडीशनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?