आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने आपके बालों को डाइ किया है और आप उनके कलर से खुश नहीं हैं, तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं! ऐसे कुछ स्टेप्स हैं, जिनकी मदद से आप डाइ को हल्का कर सकते या निकाल भी सकते हैं। किसी ऐसे कलर को लगाए रखना, जो आपको पसंद ही नहीं से अच्छा है कि आप एक कलर रिमूवर का यूज करके डाइ को निकाल लें। फिर, आप अपने कलर को सही कर सकती हैं या फिर अपने बालों को ऐसा ही भी छोड़ सकती हैं। अगर आप परमानेंट हेयर डाइ को निकालने के किसी एक ऐसे तरीके की तलाश में हैं, जो धीरे-धीरे काम करे और नेचुरल हो तो अपने बालों को डिश सोप का यूज करके, विटामिन C शैम्पू, नींबू के रस या बेकिंग पाउडर से धो लें। समय के साथ, उनका कलर हल्का होता जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक कलर रिमूवर यूज करना (Using a Color Remover)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक कलर निकालने वाला प्रॉडक्ट खरीद लें: किसी लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर जाएँ और एक कलर रिमूवर खरीद लें। ये बालों के कलर मॉलिक्यूल को छोटा करके काम करते हैं, जिससे फिर उन्हें धोना आसान हो जाता है। [१]
    • अगर आपके बाल काफी लंबे हैं, तो आपको शायद 2 पैक खरीदने पड़ेंगे।
    • किसी भी कलर रिमूविंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू करने से पहले, हमेशा उसके मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को जरूर पढ़ लिया करें।
  2. 2
    पैकेज की 2 बॉटल को 30 सेकंड के लिए एक-साथ हिलाएँ: कलर रिमूवर पैकेज को खोलें और उसके अंदर लिक्विड की मौजूद 2 बॉटल को बाहर निकाल लें। 1 बॉटल में कलर रिमूवर रहेगा और दूसरी बॉटल में एक्टिवेटर रहना चाहिए। छोटे बॉटल वाले लिक्विड को बड़े वाले बॉटल में डाल दें और उसे बंद कर दें। 30 सेकंड के लिए दोनों को अच्छे तरह से हिलाएँ, ताकि मिक्स्चर पूरा मिल जाए। [२]
    • कुछ पैकेज शायद आपको दोनों बॉटल के कंटेन्ट को एक नॉन-मेटल बाउल में डालने और फिर लिक्विड के पूरे मिलने तक उसे अच्छी तरह से हिलाने की सलाह देते हैं।

    सलाह: क्योंकि आप केमिकल्स के साथ में काम कर रही हैं, इसलिए अच्छा होगा अगर आप अपने हाथों को बचाने के लिए विनाइल या लेटेक्स ग्लव्स पहन लें। आपको अपने कपड़ों और त्वचा को बचाने के लिए एक केप (cape) भी पहन लेना चाहिए।

  3. 3
    लिक्विड को अपने बालों में लगा लें: अगर आपके बाल लंबे हैं, तो क्लिप्स की मदद से उन्हें 3 से 5 भाग में बाँट लें। पतले लिक्विड को अपने बालों में डालें और उसे मसाज करें, ताकि हर एक सेक्शन पूरी तरह से लिक्विड से सेचुरेट हो जाए। क्योंकि ये लिक्विड काफी पतला रहता है, इसलिए आपको इसे इतना जल्दी-जल्दी लगाना होगा, ताकि ये आपकी उँगलियों के बीच में से न बह सके। [३]
    • अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप लिक्विड को सीधे अपने बालों में लगाकर शुरुआत कर सकती हैं।
    • अगर आप लिक्विड लगाते समय ज्यादा कंट्रोल चाहती हैं, तो उसे एक कटोरे में निकाल लें और उसमें एक ब्रश डुबोएँ। इस लिक्विड को ब्रश से अपने बालों की हर एक स्ट्रेंड पर उसके पूरे कोट होने तक लगाएँ।
  4. 4
    प्रॉडक्ट को 20 से 60 मिनट के लिए अपने बालों में लगा रहने दें: इसे लगाए रखने के लिए पैकेज पर दिए हुए टाइम को फॉलो करें, जो कि 20 और 60 मिनट के बीच में रहेगा। कलर स्ट्रिपर इस टाइम के दौरान आपके बालों से डाइ को निकाल देगा। [४]
    • लिक्विड को अपने चेहरे के ऊपर गिरने से रोकने के लिए, एक प्लास्टिक शावर कैप पहनने के बारे में सोचें।
  5. 5
    अपने बालों को 20 मिनट तक के लिए धोएँ और पानी डालें: अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएँ और फिर उनमें से शैम्पू से मसाज कर लें। शैम्पू को धो लें और फिर शैम्पू को वापस अपने बालों में मसाज करें। ऐसे ही पूरे 20 मिनट तक धोना और शैम्पू करते रहना जारी रखें। इस 20 मिनट के दौरान आप शायद 4 बार अपने बालों को धोएँगी। [५]
    • अपने बालों को अच्छी तरह से धोना और शैम्पू करना जरूरी होता है, क्योंकि यही है, जो आपके बालों से हेयर डाइ को निकालने वाला है।
    • आपके बालों के टाइप के लिए तैयार एक शैम्पू को चुनें और कलर-एन्हांसिंग या कलर को प्रोटेक्ट करने वाले शैम्पू का यूज करने से बचें। उदाहरण के लिए, अगर आपके बाल रूखे, बेजान हैं, तो फिर एक मॉइस्चराइजिंग शैम्पू चुनें।
  6. 6
    अपने बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए उन्हें 20 मिनट तक डीप-कंडीशन करें: अपने फेवरिट नॉर्मल या डीप कंडीशनर को अपने बालों पर कुछ मिनट के लिए मसाज करते रहें। फिर बालों पर एक शावर कैप लगा लें और कंडीशनर को गुनगुने पानी से धोने से पहले, उसे 20 मिनट के लिए अपने बालों में ही लगे रहने दें। [६]
    • अपने बालों में कंडीशनर लगाए रखकर एक हुडेड हेयर ड्रायर के नीचे बैठने के बारे में सोचें। ये कंडीशनर की पोषण देने की क्षमता को और आपके बालों के ऊपर होने वाले सभी फ़ायदों को बढ़ा देगा।
    • अगर आपके बाल खासतौर से रूखे या बेजान हैं, तो फिर अपने बालों को ब्लो ड्राय करने की बजाय, उन्हें हवा में ही सूखने दें। अपने बालों को हीट से सुखाने की वजह से उनके ऊपर और ज्यादा डैमेज पहुंचता है।
  7. 7
    अगर आप चाहें तो अपने बाकी के कलर को एडजस्ट कराने के लिए एक प्रोफेशनल के पास चले जाएँ: भले आप अपने घर में ही अपने बालों को दोबारा कलर करने की कोशिश कर सकती हैं, लेकिन अगर आप अभी भी अपने कलर को लेकर खुश नहीं हैं, तो ऐसे में एक सलून जाने के बारे में सोचें। किसी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से तब तक आपके कलर को ब्लेन्ड या हल्का करने के लिए कहें, जब तक कि आपको आपके पसंद का कलर नहीं मिल जाता। [७]
    • थोड़े पैसे बचाने के लिए, एक ब्यूटी सलून जाएँ और उनसे उनकी कलर करेक्टिंग सर्विस के बारे में पूछें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

घरेलू उपचार अपनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    पाउडर विटामिन C को शैम्पू में मिलाकर अपने बालों से कलर निकालें: विटामिन C की कुछ 12 गोलियों को पीसकर एक महीन पाउडर बना लें और उस पाउडर को आपके बालों को कवर करने के लिए नॉर्मली इस्तेमाल होने वाले शैम्पू की मात्रा के साथ मिला लें। विटामिन C शैम्पू को अपने बालों में मसाज करें और उसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर अपने बालों को धो लें और उन पर के कंडीशनर लगाएँ। [८]
    • विटामिन C बालों के क्यूटिकल्स को बढ़ा देगा। ये आपके हेयर डाइ को निकाल पाना ज्यादा आसान बना देगा।
    • अपने बालों से कलर को निकालने के ज्यादा असरदार तरीके के लिए, एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू का यूज करें, जो आपके बालों से रंग निकालने में मदद करेगा।
    • इस टेक्निक का यूज करते समय आपको अपने बालों को कई बार शैम्पू करना पड़ेगा, क्योंकि केवल एक बार शैम्पू करने के बाद में डाइ नहीं निकलने वाली है।
  2. 2
    एक कमर्शियल ऑप्शन के लिए अपने बालों को एक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से धो लें: एक ऐसा एंटी-डैंड्रफ शैम्पू खरीद लें, जिसमें एक एक्टिव इंग्रेडिएंट के रूप में सेलेनियम सल्फाइड मौजूद हो। अपने बालों को गीला कर लें और फिर उनमें शैम्पू को ऐसे लगा लें, ताकि आपके पूरे बाल शैम्पू से ढँक जाएँ। फिर गरम पानी का यूज करके शैम्पू को धोकर निकाल दें। [९]
    • एक बात का ख्याल रखें कि अगर आप बाद में अपने बालों को अच्छी तरह से कंडीशन नहीं करती हैं, तो एक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू आपके बालों को डैमेज भी कर सकता है।
    • सेलेनियम सल्फाइड अपने बालों में डीप क्लीनिंग के लिए अंदर जाएगा, जो आपके बालों को धीरे-धीरे और भी ज्यादा हल्का कर देगा।
    • फिर से, आपको अपने बालों से सारी डाइ को निकालने के लिए इस टेक्निक को कई बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. 3
    अपनी हेयर डाइ को धीरे-धीरे धोकर साफ करने के लिए एक डिश सोप का यूज करें: अपने फेवरिट डिश सोप को या माइल्ड, नेचुरल डिश सोप को चुनें। डिश सोप को अपने गीले बालों के ऊपर ठीक उसी तरह से मसाज करें, जैसे कि आप अपने नॉर्मल शैम्पू को किया करती हैं। फिर गरम पानी से उसे धोकर साफ कर लें। [१०]
    • गरम पानी आपके बालों से डाइ को लूज करने में मदद करेगा।
    • अपने बालों से पूरी डाइ को निकालने के लिए आपको इस टेक्निक को कई बार इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  4. 4
    अपने बालों से कलर निकालने के लिए उनमें एक बेकिंग सोडा पेस्ट लगाएँ: क्योंकि बेकिंग सोडा थोड़ा सा अब्रेसिव (घर्षण वाला) क्लींजिंग एजेंट होता है, इसलिए ये बालों से कलर निकालने के लिए एक अच्छी पसंद होता है। एक कटोरे में बेकिंग सोडा और एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू को मिला लें। फिर इसे पेस्ट को अपने पूरे बालों पर मसाज कर लें, ताकि आपके पूरे बाल इससे ढँक जाएँ। पेस्ट को धोने से पहले, इसे आपके बालों में कुछ 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। बेकिंग सोडा से अपने बालों को रूखा होने से बचाने के लिए बाद में एक कंडीशनर के साथ में पूरा करें। [११]
    • आप से जितना ज्यादा गरम पानी सहन हो सके, उतने गरम पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आपके बालों से कलर को बाहर निकालने में मदद करेगा।
    • कलर के निकलने से पहले आपको बेकिंग सोडा पेस्ट को कई बार अपने बालों में लगाना होगा।
  5. 5
    अपने बालों के कलर को धीरे-धीरे हल्का करने के लिए, उन्हें 1 घंटे के लिए नींबू के रस से ढँककर रखें: नींबू का रस बहुत ज्यादा एसिडिक होता है और ये आपके बालों से कुछ परमानेंट डाइ को निकाल देगा। अपने बालों को सोखने के लायक भरपूर नींबू का रस निकाल लें। फिर उसे गरम पानी से अपने बालों से धोकर निकालने के पहले, 1 घंटे के लिए छोड़ दें। [१२]
    • एक बात का ध्यान रखें कि अपने बालों के कलर में शायद एक बड़ा बदलाव देखने से पहले आपको इसे कुछ बार करना पड़ेगा।

    वेरिएशन: अपने बालों से कलर निकालने के एक आसान तरीके के लिए, नींबू के रस की बजाय एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों के pH लेवल के ऊपर कोई बदलाव नहीं आएगा।

सलाह

  • अपने बालों को सूखने से रोकने के लिए, जब आप घरेलू उपचार का इस्तेमाल करें, तब उनमें अच्छे से कंडीशनर का इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए, नींबू के रस को अपने बालों में लगाने से पहले उसमें थोड़ा सा कंडीशनर मिला लें।
  • आपके बालों में डाइ जितनी ज्यादा समय के लिए रहेगी, उसे निकाल पाना उतना ही मुश्किल रहेगा, इसलिए कोशिश यही रखें कि आप कलर को बदलने का फैसला करते ही कलर निकालने की कोशिश में लग जाएँ।

चेतावनी

  • अगर आपकी हेयर डाइ सच में परमानेंट है, तो शायद उसे निकाल पाना मुमकिन नहीं होगा, फिर चाहे आप इन्हीं मेथड्स का इस्तेमाल क्यों न कर लें।
  • क्योंकि आप केमिकल्स के साथ में काम कर रही हैं, इसलिए जरूरी है कि आप किसी एक अच्छी खुली हवा वाली जगह पर काम करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

कलर रिमूवर यूज करने के लिए

  • हेयरड्रेसर वाला केप (Hairdresser's cape)
  • कलर रिमूवर
  • शैम्पू
  • नॉन-मेटालिक बाउल
  • कंडीशनर
  • विनाइल या लेटेक्स ग्लव्स
  • शावर कैप, ऑप्शनल

घरेलू उपचार अपनाना

  • विटामिन C
  • डिश सोप
  • एंटी-डैंड्रफ शैम्पू
  • नींबू का रस
  • बेकिंग सोडा
  • विनाइल या लेटेक्स ग्लव्स
  • शावर कैप या प्लास्टिक रैप
  • नॉन-मेटालिक बाउल
  • टिंट ब्रश
  • शैम्पू
  • कंडीशनर
  • हेयर क्लिप्स
  • पुरानी शर्ट
  • पुरानी टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?