आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक राइटर के लिए अपनी बुक को पब्लिश करना, शायद उसे लिखने से भी कहीं ज्यादा मुश्किल काम लग सकता है। लेकिन सही गाइडेंस के साथ, सब कुछ करना मुमकिन है! अपनी बुक को पब्लिश करने के लिए, इसे किसी एजेंट या पब्लिशर के पास लेकर जाने से पहले, इसके सही शेप में होने की पुष्टि कर लें। एक बुक को पब्लिश करने के लिए काफी सारी रिसर्च, दृढ़ता और पेशेंस (धैर्य) की जरूरत पड़ती है, लेकिन जब आप आपके किए गए काम को प्रिंट में देखेंगे, तब आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिल जाएगा। अगर आप आपकी बुक को पब्लिश करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी बुक को पब्लिश करने के लिए तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें, कि आपको एक मैनुस्क्रिप्ट (manuscript) की जरूरत है या फिर एक प्रपोज़ल (proposal) की: फिक्शन राइटर्स को एक फुल-लेंथ मैनुस्क्रिप्ट तैयार करना पड़ती है, वहीं नॉन-फिक्शन राइटर्स को इसकी जगह पर एक सॉलिड बुक प्रपोज़ल (प्रस्तावना) लिखना होता है। आपको क्या लिखना है, की जानकारी होना एक तो आपका वक़्त बचा लेगा और वहीं जब आप आपके किए हुए काम को दुनिया के सामने पेश करेंगे, तब ये आपको और भी प्रोफेशनल दिखने में मदद करेगा।
    • ज़्यादातर फिक्शन राइटर्स एक मैनुस्क्रिप्ट तैयार करने से पहले ही अपनी बुक को पब्लिश करने की कोशिश करते हैं — कोई फायदा नहीं होता। अगर आप एक अनुभवी राइटर हैं, जो एक लिटरेरी एजेंट के साथ में मिलकर काम कर रहे हैं, तो बस कुछ ही चैप्टर्स या फिर एक प्रपोज़ल भी आपको कांट्रैक्ट दिला सकता है, लेकिन ऐसे ज़्यादातर लोग, जो फिक्शन बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, उन्हें पब्लिकेशन स्टेज तक जाने से पहले बुक को पूरा 100% कंप्लीट करना चाहिए।
    • अगर आप नॉन-फिक्शन लिख रहे हैं, तो फिर आपको पहले एक कंप्लीट हुए बुक प्रपोज़ल की जरूरत पड़ेगी। अगर आप एक फिटनेस बुक या कुकबुक लिख रहे हैं, तो फिर आपको प्रपोज़ल पर ध्यान देना होगा। अगर आप एक ज्यादा लिटरेरी नॉन-फिक्शन पर काम कर रहे हैं, तो फिर आपको ज्यादा सैंपल चैप्टर्स पर या कुछ मामलों में पूरी मैनुस्क्रिप्ट तैयार करना पड़ सकती है।
    • अगर आपको लगता है, कि आपकी लिखी हुई नॉनफिक्शन के लिए सिर्फ एक प्रपोज़ल की जरूरत है, तो फिर स्टेप 6 तक स्किप कर दें और आपको एक लिटरेरी एजेंट हायर करना है या फिर सीधे पब्लिशिंग हाउस जाना है, के बीच में फैसला करें।
    • अगर आप एक एकेडमिक टेक्स्टबुक लिख रहे हैं, तो आखिरी सेक्शन तक स्किप कर दें और फिर सीधे पब्लिशर को कांटैक्ट कर के अपनी बुक को पब्लिश करने के बारे में सीखें।
  2. अपनी बुक को रिवाइज करना, उसे पूरा करने से भी कहीं ज्यादा मुश्किल काम हो सकता है। एक बार जब आप अपनी बुक के सॉलिड ड्राफ्ट को तैयार कर लेते हैं, फिर चाहे ये कोई हिस्टॉरिकल नॉवेल हो या फिर एक थ्रिलर, आपको इसे रिवाइज करना ही होता है, ताकि इसे किसी एजेंट या पब्लिशिंग एजेंट के पास लेकर जाने से पहले ये सही शेप में आ जाए। यहाँ पर अपनी बुक को रिवाइज करते वक़्त, आपके लिए ध्यान में रखने लायक बातें दी हुई हैं:
    • अपनी बुक के भरपूर इंगेजिंग (लोगों को थामे रखे वाली) होने की पुष्टि कर लें। हालांकि जरूरी नहीं, कि सारी बुक को स्पाइ (जासूसी भरी) नॉवेल या फिर पेज टर्नर ही होना चाहिए, बस अपने रीडर्स के शुरुआत से ही बने रहने की और उनके पास में उन पेज को बदलने के पीछे की कोई वजह होने की पुष्टि कर लें।
    • बहुत ज्यादा शब्दों का यूज करने से बचें। ज़्यादातर एजेंट्स का कहना है, कि वो शायद ही कभी किसी नॉवेलिस्ट की ऐसी पहली बुक को स्वीकार करते हैं, जिसमें 100,000 से ज्यादा शब्दों का यूज हुआ हो।
    • आपके अपने पॉइंट (मुख्य बिन्दु) को पेश करने की पुष्टि कर लें। फिर भले आप एक रोमांस नॉवेल लिख रहे हों या फिर साइंस फिक्शन, बस आपको बुक के आखिर में अपने उद्देश्य तक पहुँचना चाहिए और अपने मैसेज को पहुंचा देना है।
    • जहां तक हो सके, अपने विचारों के स्पष्ट होने की पुष्टि कर लें। आपके विचार शायद आपके लिए एकदम स्पष्ट हो सकते हैं, लेकिन क्या वो आपके एवरेज रीडर को कनफ्यूज करेंगे? बेशक, आपकी बुक शायद एक खास तरह की आडियन्स के लिए टार्गेट की हुई हो सकती है, लेकिन उस आडियन्स (जैसे कि कॉलेज स्टूडेंट्स या नर्सेस) को स्पष्ट रूप से आपके विचारों को समझते आना चाहिए।
  3. एक बार जब आपको लगने लगे, कि आपका काम अब सच में पूरा हो चुका है, फिर आपका अपनी बुक के पब्लिकेशन के लिए तैयार होने की पुष्टि करने के लिए, कुछ फीडबैक लेना जरूरी हो जाता है। आपको वो एकदम परफेक्ट लग सकती है, लेकिन फिर भी उसमें कुछ न सुधार की जगह मौजूद हो सकती है। किसी एजेंट या पब्लिशर के पास ले जाकर बुक के रिजेक्ट होने से तो अच्छा है, कि आप अपने साथी राइटर्स या भरोसेमंद प्रोफेशनल्स से फीडबैक की मांग कर लें। अगर आप ड्राफ्टिंग प्रोसेस की एकदम शुरुआत में ही फीडबैक की मांग कर लेंगे, तो शायद आप अपने ऊपर भार सा महसूस कर सकते हैं, इसलिए किसी भी तरह की मदद की मांग करने से पहले, अपने बुक सच में रेडी होने की पुष्टि जरूर कर लें। यहाँ आपकी बुक के लिए फीडबैक पाने के कुछ तरीके दिए हुए हैं:
    • अपने किसी साथी राइटर से पूछें: एक ऐसा फ्रेंड, जिसे लिखने के बारे में जानकारी है, वो आपको बुक में क्या काम करेगा और क्या नहीं, के बारे में कुछ न कुछ जरूर बता सकता है।
    • पढ़ने के शौकीन रीडर से पूछें। एक ऐसा इंसान, जो बहुत ज्यादा पढ़ा करता है, वो आपको बता सकता है, कि आपकी बुक एक पेज टर्नर (पेज पलटने लायक) थी या फिर वो पहले चैप्टर के बाद ही सो गए थे।
    • किसी ऐसे इंसान से पूछें, जिसे आपके सब्जेक्ट के बारे में मालूम हो। अगर आप बिजनेस, साइंस या फिर कुकिंग जैसी किसी फील्ड के बारे में एक नॉन-फिक्शन लिख रहे हैं, तो आप असल में इसके बारे में जानते हैं या नहीं, जानने के लिए इस फील्ड में एक्सपर्ट किसी इंसान से पूछें।
    • अपने लिखे हुए को एक राइटिंग वर्कशॉप को सबमिट कर दें। फिर भले आपकी आपके एरिया में अपने फ्रेंड्स के साथ एक इनफॉर्मल राइटर की वर्कशॉप हो या फिर आप एक राइटिंग कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहे हों, अपने काम के एक चैप्टर को किसी एक वर्कशॉप में सबमिट करने से आपको एक बार में कई सारे नजरियों के बारे में जानकारी दे सकता है।
    • अगर आप क्रिएटिव राइटिंग में एक M.A. या M.F.A. प्रोग्राम में हैं, तो फिर आपके पास में क्लासमेट्स से लेकर फ़ैकल्टी तक, फीडबैक पाने के लिए काफी सारे रिसोर्सेज होंगे।
    • एक जाने-माने एडिटर की तलाश करें और फिर उन से एक मैनुस्क्रिप्ट इवेल्यूएशन के बारे में पूछें। ये शायद जरा महँगा हो सकता है, लेकिन किसी सही इंसान से पूछना, आपको आपकी बुक के रेडी होने के बारे में जानकारी पाने में मदद कर सकता है।
    • अपनी बुक के लिए अच्छे और बुरे, दोनों ही तरह के फीडबैक लेना मत भूलें। ऐसा नहीं है, कि हर किसी को आपकी बुक से प्यार ही होने वाला है और इसमें कोई बुराई भी नहीं। अपने भरोसेमंद लोगों से कंस्ट्रक्टिव फीडबैक लेना जरूरी है, लेकिन इस बात को भी समझ लें, कि शायद आपको हर एक विचार से फायदा नहीं मिलने वाला है। अच्छे फीडबैक पाने का मतलब, इसे देने वाले इंसान के बारे में मालूम होना होता है।
  4. अपनी बुक को, आपको मिले हुए फीडबैक के हिसाब से रिवाइज करें। आपको इससे पछतावा नहीं होगा। आपको मिले हुए फीडबैक को ग्रहण करने के लिए कुछ वक़्त लें और फिर अपने काम पर लग जाएँ।
    • हालांकि, आपके रिवीजन को, आपको एक सही दिशा में लेकर जाना चाहिए, फिर भी आपको आपके ड्राफ्ट को और भी मजबूती देने के लिए, और भी फीडबैक की मांग करना चाहिए।
    • जब आपने आपकी मैनुस्क्रिप्ट को फिर से रिवाइज कर लिया हो, फिर उसे कुछ हफ्तों या कुछ महीनों के लिए अपने से दूर रख दें। फिर उसे बाहर निकालें और फिर उसके एक सही आकार में होने की पुष्टि करने के लिए, एक फ्रेश नजरिए से उसे देखें।
    • आखिर में, अपनी बुक को कॉपी एडिट करें। एक बार जब सारे बड़े, मुख्य हिस्सों के ऊपर आपने ध्यान दे दिया गया हो, फिर अपनी मैनुस्क्रिप्ट के ग्रामेटिकल और पंक्चुएशन एरर्स से फ्री होने की पुष्टि करें। इस तरह की गलतियाँ आपके काम को अनप्रोफेशनल दिखाएंगी और आपके रीडर्स को आपके हार्ड वर्क की तारीफ करने से भी रोके रखेगी।
  5. एक बार जब आपको लगने लगे, कि आपकी बुक पूरी तरह से रेडी हो चुकी है, फिर आपको उसे कुछ इस तरह से फ़ारमैट करना होगा, जो आपकी तलाश के एजेंट्स या पब्लिशर्स की जरूरतों को पूरी करती हो। यहाँ पर आपके द्वारा फॉलो किए जाने लायक कुछ नियम भी होते हैं, लेकिन आपको अपनी मैनुस्क्रिप्ट के द्वारा उन पब्लिशर्स और एजेंट्स के स्टैंडर्ड्स के पूरे किए जाने की पुष्टि करने के लिए, उनकी गाइडलाइंस के ऊपर सर्च करने के लिए, उनकी वेबसाइट्स को चेक कर लेना चाहिए। यहाँ पर कुछ चीज़ें दी हुई हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं:
    • अपनी मैनुस्क्रिप्ट को हमेशा डबल-स्पेस करें।
    • अपनी मैनुस्क्रिप्ट के लेफ्ट और राइट साइड में वन-इंच का मार्जिन जरूर छोड़ें।
    • फ़ैन्सी फोंट्स से दूर रहें। Times New Roman को यूज करने के हिसाब से सबसे अच्छा फॉन्ट माना जाता है। Courier, या ऐसे फॉन्ट, जो टाइपराइटर की तरह दिखते हैं, इन्हें किसी खास जगह पर यूज किया जाना चाहिए, लेकिन TNR को यूज करना, सबसे सही रहता है।
    • अपने पेज को नंबर दें। अपनी मैनुस्क्रिप्ट के पेजेस को टॉप राइट-हैंड साइड पर, लास्ट नेम और पेज नंबर के पहले टाइटल के साथ में नंबर करें।
      • जैसे कि: "Roy/WHITE SKY/1"
    • एक कवर पेज रखें। कवर पेज में ये शामिल होना चाहिए:
      • आपका नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और एड्रेस को पेज के लेफ्ट-हैंड साइड पर नजर आना चाहिए।
      • आपके नॉवेल के टाइटल को, आपके नाम के साथ कैपिटलाइज और पेज के सेंटर में होना चाहिए। उदाहरण: एक लाइन में "WHITE SKY" और इसके ठीक नीचे, "a novel by Rohan Roy" लिखा होना चाहिए।
      • आपके वर्ड काउंट को पेज के बॉटम में सेंटर्ड होना चाहिए। आप करीब 5,000 वर्ड्स तक राउंड कर सकते हैं। आप "करीब 75,000" वर्ड्स तक लिख सकते हैं।
  6. तय करें, कि आप लिटरेरी एजेंट की मदद लेना चाहते हैं या सीधे पब्लिशर के पास जाना चाहते हैं: हालांकि किसी लिटरेरी एजेंट के साथ काम करना सच में बहुत चेलेंजिंग हो सकता है, लेकिन अपनी बुक को पब्लिश करने के लिए, सीधे किसी पब्लिशिंग हाउस को कांटैक्ट करना और ज्यादा मुश्किल होता है।
    • सीधे किसी एक पब्लिशर के साथ काम करने का एक बेनिफिट ये होता है, कि आपको बिचौलिये के रूप में किसी एजेंट को यूज (या पे) नहीं करना पड़ता है। इसका नुकसान ये है, कि पब्लिशिंग हाउस सबमिशन स्क्रीन के लिए एजेंट्स पर भरोसा करता है, इसलिए अगर आपके पास में एजेंट नहीं होगा, तो वो शायद आपकी तरफ भी कम ही ध्यान देंगे।
    • आप चाहें तो पहले एक लिटरेरी एजेंट की मदद ले सकते हैं और इससे काम न होने पर, फिर पब्लिशर के पास जा सकते हैं। हालांकि, अगर आपके काम को बहुत सारे लिटरेरी एजेंट्स के द्वारा रिजेक्ट किया गया हो, तो इसके पब्लिशर्स के द्वारा रिजेक्ट किए जाने के चांस और ज्यादा बढ़ जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

लिटरेरी एजेंट की मदद से अपनी बुक को पब्लिश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बार जब आप अपनी बुक को एजेंट के पास लेकर जाने को रेडी हो जाते हैं, फिर आपको आपके लिए पनाह की तलाश करने के लिए मार्केट रिसर्च करना होगी। आपके फील्ड या जॉनर में मौजूद बुक्स की तलाश करें और फिर देखें, कि इस तरह की बुक्स कितनी अच्छी तरह से बिक रही हैं और आपकी फील्ड में कितने बड़े नाम मौजूद हैं। अगर आपकी बुक किसी एक जॉनर में फिट नहीं आ रही है, तो फिर अपनी बुक से मेल खाती हुई दूसरे टाइप की बुक्स की तलाश कर लें।
    • एक बार आप मार्केट रिसर्च कर लेते हैं, फिर आप बड़ी आसानी से आपकी बुक को डिस्क्राइब करने के तरीकों को तलाश सकेंगे। ये क्या एक साइंस फिक्शन, लिटरेरी या फिर हिस्टॉरिकल है? क्या ये एक साइंस फिक्शन और एक हिस्टॉरिकल नॉवेल है? क्या ये एक लिटरेरी या फिर एक यंग एडल्ट नॉवेल से बढ़कर है? आपके पास में मौजूद बुक के टाइप की जानकारी होना, आपके लिए सही एजेंट से कांटैक्ट करने में मदद करेगा।
  2. अब जैसे कि आपको मालों हो चुका है, कि आप को किस तरह के एजेंट के साथ में काम करना है, फिर अब आपके लिए आपको रिप्रेजेंट करने वाले परफेक्ट एजेंट की तलाश करने का वक़्त है। आइडियल एजेंट को आपके मटेरियल के साथ कनैक्ट करना चाहिए, उसे आपके काम में दिलचस्पी होना चाहिए और उसे आपके साथ मिलकर आपकी बुक को रिवाइज करने में और बुक को पब्लिशर को बेचने में मदद करना चाहिए। आपके एजेंट के, आपके ही जॉनर में बुक्स सेल किए जाने की पुष्टि कर लें, वरना उसके साथ काम करना, सिर्फ आपके वक़्त की बरबादी ही होगा। यहाँ पर आपके लिए अच्छे एजेंट की तलाश करने के तरीके दिए हुए हैं:
    • लिटरेरी एजेंट के लिए मशहूर गाइड को पढ़ें। [१] ये बुक आपको हजारों लिटरेरी एजेंट्स के बारे में बताएगी और साथ ही ये भी बताएगी कि वो किस खास जॉनर में निपुणता रखते हैं, वो हर साल कितने नए क्लाइंट्स लिया करते हैं और वो कितनी सेल्स करते हैं।
    • पब्लिशर के मार्केटप्लेस को चेक करें। हालांकि आपको साइट के ऊपर फुल एक्सेस पाने के लिए के महीने के लिए लगभग Rs.2000 तक का भुगतान करना पड़ सकता है, लेकिन आपको कम से कम ये तो मालूम हो जाएगा, कि किस एजेंट ने अभी हाल में ही सेल की है, उन्होने किस तरह की बुक्स सेल की हैं और कौन सबसे ज्यादा बुक्स सेल कर रहा है। [२]
    • Query Tracker चेक करें: ये साइट आपको बताएगी, कि कौन से एजेंट्स किसी भी सवाल का फौरन जवाब देते हैं और ऐसे कौन हैं, जो बहुत कभी या महीनों तक भी कोई जवाब नहीं दिया करते हैं। इस साइट के आंकड़े दूसरे राइटर्स द्वारा बताए गए हैं, इसलिए डेटा सेट पूरा नहीं है, लेकिन फिर भी ये आपको इस बारे में एक अच्छा संकेत दे सकता है, कि कुछ एजेंट कैसे ग्रहणशील भी हो सकते हैं। ये साइट आपको ये भी बताती है, कि कौन सा एजेंट किस जॉनर में माहिर है। [३]
    • अलग-अलग एजेंट्स की वेबसाइट्स को चेक करें। जब आप किसी ऐसे एजेंट को पा लेते हैं, जो आपके लिए फिट लग रहा है, फिर सबमिशन पॉलिसी के बारे में ज्यादा इन्फोर्मेशन पाने के लिए और वो किस जॉनर और क्लाइंट को रिप्रेजेंट करते हैं, के बारे में जानने के लिए उनकी वेबसाइट को चेक करें।
    • पुष्टि कर लें, कि एजेंट अनचाहे सबमिशन को भी एक्सेप्ट करता है। अगर आपका उनके साथ में कनैक्शन नहीं होगा, तो आपको इसी तरीके से सबमिट करना पड़ेगा।
    • कोन-आर्टिस्ट (नकली आर्टिस्ट) के एक एजेंट की तरह पोस्ट करने के ऊपर नजर रखें। कोई भी मशहूर एजेंट कभी भी आप से आपकी मैनुस्क्रिप्ट को देखने की रीडिंग फीस की माँग नहीं करेगा। एजेंट आपकी बुक को बेचने में कामयाब होने के बाद ही पैसे लेगा। एजेंट की अच्छी रेटिंग्स के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए Preditors & Editors चेक करें।
  3. जब आपको आपका आपके हिसाब का — या ठीक-ठाक एजेंट मिल जाए — फिर अब आपके लिए अपने क्वेरी लेटर को तैयार करने का वक़्त है। आपका क्वेरी लेटर आपको, एजेंट के साथ में इन्ट्रोडूस करने का एक मौका होता है, ताकि एजेंट आपकी बुक को देख सके और आपको बुक के लिए एक बहुत संक्षिप्त सारांश (ब्रीफ़ सिनोप्सिस) दे सके। अगर एजेंट की तरफ से कोई जवाब आने में बहुत ज्यादा वक़्त लग रहा है, तो एक बार में कुछ ही कांटैक्ट (जब तक वो ऐसे सबमिशन की पर्मिशन देते हों) करें और फिर बैठकर इंतज़ार करें। क्वेरी लेटर को इस तरह के फ़ारमैट में होना चाहिए: [४]
    • पहला पैराग्राफ: आपकी बुक का एक इण्ट्रोडक्शन और एजेंट में आपकी रुचि। यहाँ पर पहले पैराग्राफ में यूज की जाने वाली बातें दी हुई हैं:
      • पहले कुछ एक या दो ऐसे वाक्यों के साथ में शुरुआत करें, जिससे एजेंट को आपकी बुक के सब्जेक्ट के बारे में "हल्की सी जानकारी" मिल जाए। इसे स्पेसिफिक, ओरिजिनल और थामे रखने लायक होना चाहिए।
      • फिर, एजेंट को अपनी बुक के जॉनर के बारे में बताएं, फिर चाहे ये मल्टी-कलचरर हो, यंग एडल्ट्स हो या फिर हिस्टॉरिकल हो। ये कई तरह की केटेगरी में आ सकता है। आपको पहले ही पैराग्राफ में वर्ड काउंट भी मेंशन करना होगा।
      • एजेंट को बताएं, कि आखिर आपने उन्हें ही क्यों चुना। क्या वो आपके जॉनर की काफी सारी बुक्स को रिप्रेजेंट करते हैं या फिर क्या वो ऐसे काफी सारे लेखकों को रिप्रेजेंट करते हैं, जिनका काम भी आपके काम से मेल खाता है? क्या आपका उस एजेंट के साथ में कोई पर्सनल कनैक्शन है? अगर ऐसा है, तो उसे भी मेंशन करें।
    • दूसरा पैराग्राफ: आपकी बुक की एक सिनोप्सिस। यहाँ पर सिनोप्सिस में यूज की जाने वाली बातें दी हुई हैं:
      • आपकी बुक में क्या होता है और कौन सी थीम्स हाइलाइट हुई हैं, को डिस्क्राइब करें। जहां तक हो सके, अपनी इस डिसक्रिप्शन को एकदम सटीक और पकड़ बनाए रखने लायक बनाने की पुष्टि कर लें।
      • मुख्य किरदार कौन हैं, असली दाँव क्या है और क्यों ये बुक इतनी जरूरी है, दिखाएँ।
      • आप इसे एक या ज्यादा से ज्यादा दो पैराग्राफ में ही कर सकते हैं।
    • तीसरा पैराग्राफ: आपके बारे में संक्षिप्त जानकारी। अगर आपने कभी कोई अवार्ड जीता हो और आपकी बुक किस तरह से पर्सनली आपकी लाइफ से जुड़ती है, ये सब एजेंट को बताएँ।
    • चौथा पैराग्राफ: एजेंट को बताएँ, फुल मैनुस्क्रिप्ट या सैंपल चैप्टर्स (अगर आप नॉन-फिक्शन लिख रहे हैं) रिक्वेस्ट पर उपलब्ध है और आपकी सही इन्फोर्मेशन दें। वक़्त निकालकर आपके काम को देखने के लिए, उस एजेंट को धन्यवाद करें।
    • सारी डाइरैक्शन्स को सावधानी से फॉलो करें। अगर एजेंट आउटलाइन या सैंपल चैप्टर्स की माँग भी करता है, तो उन्हें भी साथ में भेज दें।
  4. अगर आपको एजेंट की ओर से कोई ऑफर मिलता है, तो अगर आपको ठीक लगे — एक कांट्रैक्ट साइन कर लें: अगर एजेंट को आपका वेरी लेटर पसंद आया हो, तो फिर वो आपको कुछ सैंपल चैप्टर्स या फिर पूरी मैनुस्क्रिप्ट भेजने के लिए भी बोल सकता है। अगर इसके बाद भी वो एजेंट आपके काम से प्यार कर बैठता है, तो फिर आपको शायद वो मिल सकता है, आप जिसकी आशा में हैं: रिप्रेजेंटेशन का एक ऑफर! लेकिन एजेंट के साथ में साइन करने से पहले, आपको पहले उसके वही एजेंट होने की पुष्टि करना होगा, जिसके बारे में आप काफी वक़्त से सोच रहे हैं।
    • एजेंट से फोन पर बात करें। अगर आप से हो सके, तो एजेंट से खुद भी मिल लें। अगर आप उसके घर के आसपास रहते हैं, तो आपके लिए ये और भी आसान हो सकता है, क्योंकि इससे आपको और उस एजेंट को भी मिलने आने में कोई तकलीफ नहीं होगी। इस इंसान के केरेक्टर के बारे में और वो आपकी बुक को लेकर कितना एक्साइटेड है, के बारे में समझ लें।
    • अपने अंदर से आने वाली आवाज पर भरोसा करें। अगर आपको कहीं से भी ऐसा लगता है, कि एजेंट बहुत बिजी है, वो आपके फोन को रखने को तैयार रहता है या फिर वो आपके काम को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड नहीं है, तो फिर उसके साथ साइन मत करें। आपके लिए एजेंट की तलाश जारी रखना, अपनी बुक को किसी गलत इंसान के हाँथों सौंप देने से तो बेहतर ही होगा।
    • पूछें, अगर आप एजेंट के कुछ क्लाइंट्स से बात कर सकते हैं। एक अच्छा एजेंट आपको अपने कुछ क्लाइंट्स का नाम देने में बहुत खुश होगा, ताकि आप उनके साथ चैट कर सकें और आपको उस एजेंट के आपके लिए अच्छा होने या न होने का एक आइडिया भी मिल जाएगा।
    • अपनी रिसर्च को एक बार फिर से चेक कर लें। उसके साथ आगे बढ़ने से पहले पुष्टि कर लें, कि उस एजेंट ने सेल्स की हैं, और उसकी क्लाइंट लिस्ट काफी अच्छी है।
    • अपने कांट्रैक्ट को सावधानी से पढ़ लें। एक बार आप देख लें, कि आपका कांट्रैक्ट स्टैंडर्ड लग रहा है और एजेंट को आपकी डोमेस्टिक सेल्स का करीब 15% और आपकी फ़ॉरेन सेल्स का 20% मिलता है और आपको उस एजेंट के साथ साइन करना ठीक लगता है, तो अपने कांट्रैक्ट को साइन कर दें, उसे मेल में रख लें और अपने काम की खुशी मनाएँ।
  5. फिर चाहे आपका एजेंट आपकी बुक से बहुत खुश है, फिर भी आपको अपनी बुक के मार्केट में जाने के लिए रेडी होने से पहले, अपनी बुक को हमेशा एक बार, दो बार और यहाँ तक कि तीन बार भी रिवाइज करना चाहिए। आपको वर्ड काउंट कम करने, अपने नरेटर को ज्यादा सार्थक बनाने और आपके एजेंट के पास आपके लिए मौजूद किसी भी सवाल का जवाब देने लायक काम करने हो सकते हैं।
    • याद रखें, कि बुक अभी भी आपकी है और आपको आपके एजेंट के कहने पर उसे पूरी तरह से बदलने की कोई जरूरत नहीं है। केवल वही बदलाव करें, जिन्हें लेकर आप कम्फ़र्टेबल हों।
  6. एक बार आपका एजेंट आपकी मैनुस्क्रिप्ट को लेकर खुश हो जाता है और आपके पास में बुक का पैकेज तैयार हो जाता है, फिर आपका एजेंट इसे पब्लिशर के पास ले जाएगा। अब क्योंकि आपकी बुक की किस्मत आपके हाँथ से निकल जाएगी, इसलिए ये और भी ज्यादा दिल दुखाने वाला काम रहेगा। आपके एजेंट आपकी बुक को कई अलग-अलग पब्लिशर्स के भरोसेमंद एडिटर्स की लिस्ट को दिखाएगा, और अगर आप लकी हुए, तो इसके बाद आप सीधे किसी पब्लिकेशन हाउस के एडिटर के साथ डील कर रहे होंगे!
    • एक ऐसा कांट्रैक्ट साइन करें, जिसमें आप और पब्लिकेशन हाउस शामिल हो।
  7. अब जैसे कि आपकी बुक सेल हो चुकी है, आप पब्लिशिंग हाउस के साथ साइन करेंगे और फिर वहाँ मौजूद एडिटर्स के साथ बुक को रिवाइज करने के ऊपर काम करना जारी रखेंगे। आप उस वाट तक काम करेंगे, जब तक कि राइटिंग ठीक वैसी नहीं हो जाती, जैसी कि उसे होना चाहिए और पब्लिश करने के दूसरे पहलू तय नहीं हो जाते, जैसे कि बुक कैसे रिलीज होगी और उसका कवर कैसा दिखेगा, बगैरह।
    • लेकिन आप सिर्फ हाँथ पर हाँथ रखे, पब्लिकेशन डेट का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। आपके लिए करने लायक बहुत सारे काम मौजूद हैं!
  8. जैसे ही आपकी बुक के पब्लिश होने का काम पूरा हो जाता है, फिर अब आपको अपनी बुक को मार्केट करने के लिए अपनी कमर कसनी होगी, फिर चाहे ये पब्लिसिटी से हो, आपकी वेबसाइट के जरिए, फेसबुक, इनफॉर्मल रेडिंग्स और अपने मुँह से बोलकर हो। अपनी बुक के मार्केट में आने के बाद, उसकी सेल्स को हाइ बनाने के लिए आप से जो बन सके वही करें।
    • अपनी बुक की एडवरटाइज़िंग करना बंद मत कर दें — खासकर उसके पब्लिश हो जाने के बाद तो बिल्कुल भी नहीं। आप चाहें तो कुछ वक़्त के लिए अपनी इस काबिलियत का स्वाद चख सकते हैं, लेकिन याद रखें, कि अपनी बुक को प्रमोट करना, उसे लिखने जितना ही जरूरी होता है!
विधि 3
विधि 3 का 4:

पब्लिशर से डाइरैक्टली कांटैक्ट करके अपनी बुक को पब्लिश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पब्लिकेशन हाउस के द्वारा क्वेरी लेटर्स एक्सेप्ट किए जाने या फिर उनके सिर्फ एजेंट के ही द्वारा ही सिफ़ारिश को एक्सेप्ट किए जाने के बारे में, अलग-अलग पब्लिशिंग हाउस की वेबसाइट्स को चेक करें। काफी सारे पब्लिशिंग हाउस केवल उसी काम को एक्सेप्ट करते हैं, जिसे किसी एजेंट के द्वारा उन तक लाया गया हो।
    • ऐसे पब्लिशर्स की तलाश करें, जो न सिर्फ बिना एजेंट के सबमिशन को एक्सेप्ट करते हैं, बल्कि जो आपके द्वारा लिखी जाने वाली बुक के टाइप में भी माहिर हों।
  2. पब्लिशिंग हाउस को लिखे जाने वाले क्वेरी लेटर की प्रोसेस भी ठीक एक एजेंट को कांटैक्ट करने की प्रोसेस जैसी ही होती है। आपको अपनी बुक के साथ ही अपने आप को भी इन्ट्रोडूस करना होता है और आपके काम की एक डीप सिनोप्सिस भी प्रोवाइड करना होती है।
    • अगर पब्लिशिंग हाउस आपके लेटर से इम्प्रेस होता है, तो फिर आपको आपकी मैनुस्क्रिप्ट के सारे पार्ट्स या फिर पूरी मैनुस्क्रिप्ट ही भेजने के लिए बोला जाएगा।
  3. अगर आपकी बुक को एक्सेप्ट कर लिया जाता है, तो फिर एक मशहूर पब्लिशिंग हाउस के साथ में साइन कर लें: अगर पब्लिशिंग हाउस आपके काम से इम्प्रेस हो जाता है, तो फिर आपको एक ऑफर दिया जाएगा। कांट्रैक्ट को बहुत सावधानी से देखें और अगर वो आपकी डिमांड्स को पूरा करता हो, तो उसे साइन कर दें।
  4. किसी एडिटर के साथ मिलकर अपनी बुक को तब तक रिवाइज करते रहें, जब तक कि ये पब्लिकेशन के लिए रेडी नहीं हो जाती।
  5. जब आप आपकी बुक के रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हों, तब अपनी पहचान के हर इंसान — और आपकी बिना पहचान वाले लोगों के साथ अपनी बुक की मार्केटिंग करें। एक बार जब आपकी बुक पब्लिश हो जाती है, फिर आपको आपकी बुक को एडवरटाइज़ करना जारी रखना होगा। आप आपके पब्लिकेशन की खुशी जरूर मना सकते हैं, लेकिन याद रहे, कि मार्केटिंग कभी नहीं रुकना चाहिए।
    • अपनी बुक को ब्लॉग, इंटरव्यू के जरिए और अपनी बुक से पढ़ते हुए प्रमोट करें।
    • अपनी बुक को एडवरटाइज़ करने के लिए एक फेसबुक फ़ैन पेज और वेबसाइट बनाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी बुक को खुद ही पब्लिश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके साथ में काम करने वाली कंपनी के साथ में एक अकाउंट तैयार कर लें।
  2. अपनी बुक को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) या इसी तरह के किसी प्रोग्राम में लिखें: ज़्यादातर सेल्फ-पब्लिशिंग कंपनीज़ को आपकी बुक की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फ़ाइल को अपलोड करना होता है।
  3. hardcover) को चुनें।
  4. आपकी बुक को खुद से पब्लिश करने के लिए जरूरी स्टेप्स के पूरे हो जाने के बाद, उसे दूसरे लोगों के द्वारा खरीदने के लिए उपलब्ध करा दें।
    • अपनी बुक के लिए पेमेंट मेथड की चोईस देना मत भूलें, ताकि आपको आपकी सेल हुई हर एक बुक के लिए पेमेंट मिल सके।
  5. पहले अपने फ्रेंड्स और फैमिली को बताकर शुरुआत करें। ऐसा करने से आपकी बुक के दूसरों के द्वारा भी खरीदे जाने के चांस बढ़ जाएंगे। अपनी बुक को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का यूज करें।

सलाह

  • एक नए राइटर की तरह, आप शायद कई बार रिजेक्ट भी होंगे। इसकी वजह से कभी भी अपनी चाह पर कोई असर न पड़ने दें। ऐसे न जाने कितने ही महान राइटर्स हैं, जिन्हें एक्सेप्ट किए जाने से पहले, कई बार रिजेक्ट किया गया। ऐसे बहुत कम राइटर्स हैं, जिन्हें अपनी पहली बुक से पब्लिशिंग सक्सेस मिली है। एक सच्चा राइटर लिखना खी नहीं छोड़ता है, फिर चाहे उसकी बुक पब्लिश हुई हो, या नहीं।
  • अगर आप किसी एजेंट या पब्लिकेशन की मदद नहीं तलाश पा रहे हैं, तो फिर आपको सेल्फ-पब्लिशिंग के बारे में सोचना चाहिए।
  • अपनी बुक को किसी एजेंट या पब्लिशर के पास लेकर जाने से पहले, बुक के किसी एक हिस्से को पब्लिश करके देखें। ये आपको एक राइटर के तौर पर स्वीकार किए जाने के योग्य बना देगा और ऐसा भी दिखाएगा, कि आपकी बुक काफी मशहूर है।
  • साथ ही, ऐसी किसी भी पब्लिशिंग कंपनी को लेकर सावधान रहें, जो आप से फीस की मांग करती हैं। इस तरह के पब्लिशर अक्सर वैनिटी प्रैस होते हैं।
  • हमेशा किसी विश्वसनीय बुक पब्लिशिंग प्रोफेशनल के साथ ही काम करें। ऐसा कोई भी लिटरेरी एजेंट, जो आपकी बुक को पढ़ने के लिए फीस की मांग करता है, वो विश्वसनीय नहीं होता।
  • एजेंट नहीं मिला? Macmillan पर जाकर TOR Publishing को देखें। Submissions Guidelines सेक्शन पर जाएँ और फिर उनकी गाइडेंस से उन्हें अपने सब्स्क्रिप्शन सेंड करें। दूसरे पब्लिशर्स भी इसी तरह के सिस्टम का यूज करते हैं; उन से पूछें।
  • अगर आप एक लिटरेरी एजेंट के साथ में नेटवर्क बनाना चाहते हैं, तो किसी राइटिंग कॉन्फ्रेंस को अप्लाई करें, जहां आप आपकी बुक में मदद देने लायक एजेंट्स से मिल और उन्हें अप्रोच कर सकें। बस आपके द्वारा इसे केवल तभी किए जाने की पुष्टि कर लें, जब ये स्वीकार करने योग्य हो।
  • अगर आपका बजट कम है, तो अपने एरिया में किसी पब्लिशर की तलाश करें, ताकि आपको उन से मिलने के लिए ट्रैवल न करना पड़े। अगर आपका कोई फ्रेंड है, जो पब्लिशिंग कंपनी के पास ही रहता है, तो फिर आपको उनके साथ ही रुक जाना चाहिए! ऐसा करने से आपके होटल का खर्च कम हो जाएगा और फिर आप उन से आपकी बुक के पब्लिश (संभावना तो यही है) होने के दौरान भी मिल सकेंगे।

चेतावनी

  • ऐसे न कितने ही बुरे लिटरेरी एजेंट्स और बुक पब्लिशर्स मौजूद हैं। बस आपके द्वारा किसी के भी साथ बिजनेस करने से पहले, उसके बारे में भरपूर रिसर्च किए जाने की पुष्टि जरूर कर लें। ऐसे किसी भी एजेंट के साथ में कांट्रैक्ट मत साइन करें , जो आप से रीडिंग फीस की माँग करता है!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,४१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?