आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक फ़ेसबुक फ़ैन पेज (Facebook Fan Page) बनाना, अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का, लोगों तक जानकारी पहुँचाने का, अपने बैंड के लिए सपोर्ट पाने का या और भी कई तरीके से विज्ञापन करने का एक बहुत अच्छा तरीका है। यदि आप एक फ़ेसबुक फ़ैन पेज बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए चरणों से शुरुआत करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने पेज की सेटिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना यूज़रनेम और पासवर्ड टाइप करें। यदि आप का पहले से कोई फ़ेसबुक अकाउंट नहीं है, तो फ़ैन पेज बनाने के लिए आप को एक अकाउंट बनाना होगा।
    • पहले से फ़ेसबुक अकाउंट होना मददगार साबित होगा, क्योंकि आप को इस का इस्तेमाल करना अच्छे से आता होगा और पहले से इतने फ्रेंड्स होंगे, जिन्हें आप अपने पेज के लिए फ़ैन बनने के लिए इन्वाइट कर सकते हैं।
  2. अपने पेज के दांई तरफ के कोने में मौजूद सेटिंग्स गियर पर क्लिक करें: आप इसे अपने पेज के दांई ओर पा सकते हैं।
    • "Advertising" पर क्लिक करें।
    • स्क्रीन के बाईं ओर "Step 1: Build Your Facebook Page" के अंतर्गत "Create a Page" पर क्लिक करें।
  3. आप किस प्रकार का पेज बनाना चाहते हैं, उसे चुनें। यहाँ पर पेज के 6 प्रकार मौजूद हैं:
    • Local business or place: यदि आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो आप को अपने बिज़नेस या स्थान के प्रकार को चुनना होगा।
    • Company, organization or institution: यदि आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो आप को अपनी कंपनी, ऑर्गनाइज़ेशन या इन्स्टिट्यूट के प्रकार को चुनना होगा और इसे अपनी कंपनी के नाम में टाइप करना होगा।
    • Brand or product: इस विकल्प के लिए, आप को अपने प्रॉडक्ट के प्रकार को चुन कर, प्रॉडक्ट नेम के साथ टाइप करना होगा।
    • Artist, band, or public figure: इस विकल्प के लिए, आप जिस भी आर्टिस्ट या म्युज़ीशियन के प्रकार को प्रमोट कर रहे हैं, उस को चुनना और इसे उस के नाम के साथ लिखना होगा।
    • Entertainment: इस श्रेणी में आप को मनोरंजन के प्रकार के साथ-साथ उस का नाम भी चुनना होगा।
    • Cause or community name: इस विकल्प के लिए, आप को मनोरंजन के प्रकार का नाम लिखकर उसे चुनना होगा।
      • इन सभी श्रेणियों के लिए, आप को आगे बढ़ने से पहले "Agree to Facebook Pages Terms" क्लिक करना होगा।
  4. उचित श्रेणी और सारी जानकारी प्रदान करने के बाद, आप अपने पेज के लिए कुछ जानकारी दर्ज करने के काबिल हो जाएँगे।
  5. आप अपने कंप्यूटर या किसी वेबसाइट पर से भी फोटो अपलोड कर सकते हैं। एक ऐसी फोटो चुनें, जिस का सीधा संबंध आप के बिज़नेस से हो।
    • "Save Photo" पर क्लिक करें।
  6. इस चरण में आप अपने बिज़नेस की कुछ विशेष जानकारी दर्ज करेंगे। आप को वेबसाइट के साथ-साथ इस की सारी जानकारी भी दर्ज करनी होगी, इस से आप की प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होगी।।
    • आप किसी और लिंक को भी इस से जोड़ सकते हैं, जैसे अपने ऑर्गनाइज़ेशन का ट्विटर (Twitter) पेज।
    • आप का पेज किसी असली सेलेब्रिटी या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है या नहीं, इस पर क्लिक करें।
    • "Save Info" पर क्लिक करें।
  7. तय करें, कि आप एड (विज्ञापन) को एनेबल करना चाहते हैं या नहीं: आप अपने पेज पर विज्ञापन को एनेबल करना चाहते हैं या नहीं, इस का चयन करें। यह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचने का एक अच्छा तरीका है, लेकिन यदि आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो इस के भुकतान के लिए आप को अपनी क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी प्रदान करना होगी।
    • एड को एनेबल करने के लिए "Enable Ads" पर क्लिक करें, या फिर आगे जाने के लिए "Skip" पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने पेज को अच्छा बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पेज पर ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्रदान करें: अब जबकि आप ने अपना फ़ेसबुक पेज बना लिया है, तो आप को इसे बनाए रखने के लिए जितनी ज़्यादा हो सके जानकारी प्रदान करना होगी। यहाँ पर इस की कुछ जानकारी दी गईं है:
    • पहले, अपने पेज को लाइक करें।
    • अपने फैंस को ज़्यादा जानकारी देने के लिए एक स्टेटस अपडेट पोस्ट करें। कमेंट बॉक्स में अपना स्टेटस लिखें और फिर "Post" पर क्लिक करें।
    • अपने ऑर्गनाइज़ेशन की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्रदान करने के लिए, जितनी ज़्यादा फोटो अपलोड कर सकें, अपलोड करें। "Photos" पर क्लिक करें। एक बार यह आप को एक नये पेज पर ले जाए, तो "Add photos" पर क्लिक करें और फिर आप अपने कंप्यूटर से जिन भी फोटो को अपलोड करना चाहते हैं, उन्हें चुनें।
    • एक कवर फोटो अपलोड करें: दाएँ तरफ, जहाँ पर आप का कवर फोटो होना चाहिए वहाँ पर "Add a cover" पर क्लिक करें और फिर "Upload Photo" पर क्लिक करें। अपने पेज के लिए एक फोटो चुनें।
  2. अपने पेज को एडिट करने, ऑडियंस बनाने और मदद की तलाश करने के लिए, एडमिन पैनल इस्तेमाल करें: अपने पेज को अच्छा बनाने के लिए, तीन उपश्रेणियों का उपयोग करें। और ये उपश्रेणियाँ हैं:
    • "Edit Page": यदि आप इस पर क्लिक करते हैं, तो आप अपने पेज को अपडेट कर सकते हैं, नोटिफिकेशन मैनेज कर सकते हैं, एक्टिविटी लॉग का उपयोग और प्रतिबंधित यूज़र्स की लिस्ट भी देख सकते हैं।
    • "Build Audience": यदि आप इस टैब पर क्लिक करते हैं, तो आप अपने ईमेल संपर्कों को, फ़ेसबुक फ्रेंड्स को इन्वाइट कर सकते हैं, अपना पेज शेयर कर सकते हैं या फिर अपने पेज के लिए एक विज्ञापन भी बना सकते हैं।
    • "Help":यदि आप के पास अभी भी अपने पेज से संबंधी कोई सवाल हैं, तो आप हेल्प सेंटर पर भी जा सकते हैं या फिर इस की शुरुआत करने के लिए कुछ सलाह भी पा सकते हैं।
    • अपने पेज की सारी जानकारी भरने के बाद, आप को सिर्फ़ "Build an Audience" विकल्प का उपयोग करना चाहिए।

सलाह

  • अपने सारे दोस्तों को अपने इस पेज के बारे में बताएँ। खुद को बहुत ज़्यादा प्रमोट किए बिना भी आप अपनी कंपनी के लिए लोगों की दिलचस्पी उत्पन्न कर सकते हैं।
  • फ़ेसबुक फ़ैन पेज पर एक लिंक एड करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?