आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने अपने बालों को ब्लैक डाइ किया है, लेकिन आपको वो उतने अच्छे नहीं लग रहे जैसे आप चाहते थे? क्या आपने अपने बालों को काला कर लिया है, जबकि अब आप उन्हें ब्राउन करना चाहते हैं?, बेकार बात ये है कि क्योंकि सीधे एक नया कलर करने के बाद भी पुराना कलर नहीं हटेगा, इसलिए आप पहले कलर को हल्का किए बिना सीधे अपने बालों को ब्लैक से ब्राउन में नहीं डाइ कर सकते हैं। जैसे ही आप कलर को निकाल लेते हैं, फिर आप डाइ करने के लिए अपने ब्राउन के शेड को चुन सकते हैं और उसे डाइ कर सकते हैं। फिर चाहे आपने अभी आपके बालों को डाइ किया है या फिर आप उन्हें काफी लंबे समय से डाइ किया है, यहाँ पर कुछ मेथड दी गई हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों के कलर को ब्लैक से ब्राउन में बदल सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

शैम्पू से डाइ को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक सही प्रॉडक्ट चुनें: ऐसे दो तरह के शैम्पू हैं, जो आपके बालों के कलर को बाहर निकालने में मदद करेंगे। क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू (Clarifying shampoo) में काफी कलर निकालने वाले इंग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं और डैंड्रफ शैम्पू भी आपके बालों से कलर निकालने में मदद करते हैं। इस तरह के शैम्पू आपके बालों से कलर निकालने में मदद करेंगे और आपके बालों को उनके असली कलर में लाने में मदद करेंगे। आप एक ऐसे कंडीशनर को भी चुन सकते हैं, जो कलर से ट्रीट किए बालों के लिए सेफ न हो। ये न केवल आपके बालों को डैमेज होने से रोकने में मदद करेगा, बल्कि आपके बालों से ज्यादा से ज्यादा कलर को निकालने में भी मदद करेगा।
    • बस इतना ध्यान रखें कि आप जिस शैम्पू का यूज कर रही हैं, वो कलर से ट्रीट किए बालों के लिए सेफ न हो, जैसे कि एक सौवे डेली क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू (Suave Daily Clarifying Shampoo)। यहाँ पर जरूरी है कि बालों से कलर निकले, इसलिए आपको अपने बालों के कलर को प्रोटेक्ट नहीं करना है। [१] [२]
  2. 2
    अपने बालों में झाग बनाएँ: अपनी गर्दन के चारों तरफ एक टॉवल लपेटकर बाथरूम में बैठ जाएँ। अपने बालों के क्यूटिकल्स को खोलने के लिए, अपने बालों को आप से जितना सहन हो सके, उतने गरम पानी से गीला कर लें। अपने बालों पर शैम्पू से मसाज करें, उसे अपने स्केल्प से लेकर सिरों तक लेदर बनाएँ। इतना ध्यान रखें कि आपने अपने पूरे बालों के ऊपर शैम्पू लगा लिया है, ताकि हर जगह से एक-बराबर कलर निकल सके। जब आप शैम्पू को लेदर करें और फैलाएँ, तब एक्सट्रा फ़ोम को हटाते जाएँ।
    • फ़ोम के साथ में ब्लैक हेयर डाइ के कलर को निकल आना चाहिए। बस इतना ध्यान रखें कि आप इसे अपनी आँखों में न जाने दें।
    • इस स्टेप में अपने बालों को अच्छी तरह से स्क्रब करने की पुष्टि कर लें। आपको आपके बालों को जितना हो सके, उतना ज्यादा शैम्पू से सेचुरेट करना है। [३]
  3. 3
    अपने बालों को गर्माहट दें: अब जैसे कि बाल पूरे शैम्पू से सेचुरेट हो गए हैं, इन्हें एक शावर कैप से या प्लास्टिक बैग से ढँक लें। एक हेयर ड्रायर लें और अपने बालों को एक-बराबर रूप से हीट दें। बालों को हीट देते समय ध्यान रखें कि आप कैप के मटेरियल को न पिघला लें। जैसे ही आप अपने पूरे सिर को ढँक लेते हैं, फिर शैम्पू को 15 से 20 मिनट के लिए अपने बालों में लगे रहने दें।
    • अगर आप हीटेड ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो फिर आप उसी के नीचे बैठ सकते हैं।
    • अगर आपके बाल काफी लंबे हैं, तो फिर आपको आपके बालों को क्लिप करना होगा, ताकि वो शावर कैप में अच्छे से फिट आ जाएँ। [४]
  4. 4
    धोएँ और फिर से दोहराएँ: जैसे ही 20 मिनट पूरे हो जाएँ, अपने बालों को अच्छे से धो लें। बहुत थोड़ा सा और शैम्पू लेकर अपने बालों पर झाग करें और दो और बार बालों को धो लें। ऐसा करने से शैम्पू करने और हीट देने की प्रोसेस के दौरान लूज हुआ, बालों में जमा एक्सट्रा कलर निकल जाएगा लेदर के बीच में हीट देने और इंतज़ार करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। [५] [६]
  5. 5
    अपने बालों को कंडीशन करें और हीट दें: अपने बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक कंडीशनर से कवर कर दें। हेयर ड्रायर लें और पूरे सिर को एक बार फिर से हीट दें। अपने बालों पर 25-30 मिनट के लिए कंडीशनर पर रहने दें। फिर, क्यूटिकल लेयर को सील करने और नमी को रोकने में मदद के लिए ठंडे पानी से उसे अच्छे से धो लें।
    • ध्यान रखें कि आप इस स्टेप को छोड़ नहीं रही हैं। ये शैम्पू आपके बालों से तेल को निकाल लेते हैं और उन्हें रूखा और बेजान बना देते हैं। तुरंत कंडीशन करना इस प्रोसेस के दौरान होने वाले किसी भी डैमेज को रिपेयर करने में मदद करेगा। [७]
  6. 6
    दोहराएँ: पहले ट्रीटमेंट के बाद, आपके बालों को अब थोड़ा हल्का नजर आना चाहिए और अब उनमें ज्यादा कालापन नहीं दिखना चाहिए। आप शायद उनमें डाइ करने से पहले रहे उनके नेचुरल कलर को भी देख सकती हैं। पहली बार बाल धोने पर, उनमें से पूरी ब्लैक डाइ को निकाल पाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए आपको इस प्रोसेस को कई बार इसी तरह से दोहराना होगा। जैसे ही आपको ऐसा कलर मिल जाए, जो ठीक हल्का हो चुका हो, फिर उसे अपने पसंद के ब्राउन से डाइ कर लें।
    • ट्रीटमेंट्स के बीच में अपने बालों को एक दिन का ब्रेक देने की कोशिश करें। [८]
    • ये मेथड आपके नेचुरली डार्क बालों को हल्का नहीं कर देगी। शैम्पू केवल आपके बालों में एड किए कलर को निकालेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कलर निकालने वाली क्रीम की मदद से डाइ निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    कलर निकालने वाले प्रॉडक्ट्स चुनें: आपके सामने कई तरह के अलग-अलग कलर रिमूविंग प्रॉडक्ट्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। कुछ कलर हल्का करने के लिए और कुछ कलर निकालने के लिए उपलब्ध हैं। एक ऐसा प्रॉडक्ट चुनें, जो आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगा हो या फिर जो आपकी खास जरूरतों को पूरा करता हो।
    • L'Oreal Color Zap के जैसे कुछ कलर रिमूवर्स में पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि Effasol जैसे दूसरे प्रॉडक्ट को उनमें ब्लीच जैसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके बनाया गया होता है। आप Pravana जैसी किसी ब्रांड से एक कलर रिमूवल किट भी इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
    • एक बात का ध्यान रखें कि कलर रिमूवर्स आपके काले बालों को वापस उनके नेचुरल कलर में नहीं बदलेंगे। जैसे ही आप उन्हें इस्तेमाल कर लें, उसके बाद में आपके बाल ज्यादा ऑरेंज या यलो ब्लोंड कलर जैसे लगेंगे। [९]
  2. 2
    कलर रिमूवर लगाएँ: कल रिमूवर्स दो अलग-अलग प्रॉडक्ट में आते हैं, जिसमें एक पाउडर होता है और एक एक्टिवेटर। ब्लैक को निकालने के लिए, आपको इन दोनों प्रॉडक्ट को एक-साथ मिक्स करना होगा। इनके अच्छी तरह से मिक्स होने के बाद, मिक्स्चर को अपने बालों में लगाएँ। अपने पूरे बालों को सेचुरेट करने की पुष्टि कर लें। बालों पर एक शावर कैप लगा लें और फिर 15-60 मिनट का इंतज़ार करें। [१०]
    • अगर आपके बाल मोटे या लंबे हैं, तो आपको एक बॉक्स से ज्यादा की जरूरत पड़ेगी।
    • क्योंकि इनमें पेरोक्साइड रहता है, इसलिए इनमें से एक अजीब सी महक आएगी। इन्हें इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आपकी बाथरूम में अच्छी हवा आती है और आपने ऐसे कपड़े नहीं पहन रखे हैं, जिनके खराब होने पर आपको तकलीफ हो।
    • आपको हमेशा शैम्पू को उसके बॉक्स के ऊपर दी हुई डाइरैक्शन के अनुसार ही मिक्स करना चाहिए।
  3. 3
    अपने बालों को धोएँ और कंडीशन करें: जैसे ही आप इंतज़ार कर लें, फिर अपने बालों को धोकर प्रॉडक्ट को पूरा निकाल दें। जैसे ही सारा प्रॉडक्ट निकल जाए, फिर पेरोक्साइड के द्वारा बालों के ऊपर होने वाले डैमेज को कम करने के लिए एक डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें। कंडीशनर को धो लें और उसे सूखने दें। कलर को अब इतना हल्का हो जाना चाहिए कि आप उन पर अपनी पसंद की ब्राउन डाइ से कलर कर सकें। [११]
    • अगर एक बार इस्तेमाल करने के बाद कलर नहीं निकला है, तो आपको इस स्टेप को फिर से दोहराना पड़ेगा। कुछ कलर रिमूवर्स एक दिन में तीन बार तक इस्तेमाल करने के लिए सेफ होते हैं। किट के साथ में आए हुए इन्सट्रक्शन को देखकर एक बार सुनिश्चित जरूर कर लें कि आप उसे एक से ज्यादा बार इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं।
    • इस प्रॉडक्ट को केयर के साथ में इस्तेमाल करने की पुष्टि कर लें। केमिकल्स ब्लीच के जितने स्ट्रॉंग तो नहीं होते हैं, लेकिन ये आपके बालों के ऊपर नेगेटिव असर डाल सकते हैं। अगर आपके बाल पहले से ही रूखे या बेजान हैं, तो इस ट्रीटमेंट को ट्राय करने से पहले उन्हें कंडीशन करने की पुष्टि कर लें। [१२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

विटामिन C की मदद से डाइ निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    इंग्रेडिएंट्स को ले आएँ: इस मेथड के लिए, आपको पिल (गोली), केप्सूल या पाउडर के फॉर्म में विटामिन C की जरूरत पड़ेगी। आपको आपके पसंद के शैम्पू की एक बॉटल, एक कंघी, एक टॉवल और शावर कैप की भी जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके पास में केप्सूल पिल्स हैं, तो आपको उनमें से विटामिन C पाउडर निकालने के लिए उन्हें तोड़ना होगा। अगर आपके पास में पिल्स हैं, तो आपको उन्हें पीसकर उनका पाउडर तैयार करना होगा। आप ऐसा अपने हाथ से या फिर ग्राइंडर या ब्लेंडर का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। [१३]
  2. 2
    पेस्ट मिक्स कर लें: आपको आपके शैम्पू के साथ में विटामिन C मिक्स करना होगा। एक नॉन मेटल बाउल में 1 चम्मच विटामिन C का माप करें। उसमें 2 चम्मच अपना शैम्पू मिला लें। उन दोनों को एक-साथ मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। अगर पेस्ट बहुत पतला हुआ, तो पेस्ट के गाढ़ा होने तक उसमें और विटामिन C मिला लें। [१४]
    • अगर आपके बाल लंबे या मोटे हैं, तो आपको इस रेसिपी को डबल या ट्रिपल करने की जरूरत पड़ेगी। आपको अपने पूरे बालों को मिक्स्चर से सेचुरेट करने के लिए भरपूर पेस्ट की जरूरत पड़ेगी।
  3. 3
    अपने बालों में झाग बनाएँ: अपनी गर्दन के चारों तरफ एक टॉवल लपेटकर बाथरूम में बैठ जाएँ। अपने बालों को गुनगुने पानी से पूरा गीला कर लें और एक्सट्रा पानी को निकाल लें। पेस्ट लें और अपने बालों पर जड़ों से लेकर सिरे तक लेदर करें। इसे अपने बालों के सभी हिस्सों पर फैलाने के लिए एक कंघी का इस्तेमाल करें। जैसे ही आपको लगे कि आपने अपने सारे बालों को ढँक लिया है, फिर उनके ऊपर शावर कैप लगा लें। एक घंटे के लिए लगा रहने दें। [१५] [१६]
    • अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं, तो आपको उन्हें शावर कैप में रखने से पहले उन्हें क्लिप करने की जरूरत पड़ेगी, ताकि वो ऊपर बने रहें।
  4. 4
    धोएँ, कंडीशन करें और फिर से दोहराएँ: एक घंटा बीतने के बाद, अपने बालों को अच्छे से धोकर उनमें से पूरे लेदर को अच्छे से धो लें। उन्हें सूख जाने दें। जैसे ही ये अच्छी तरह से सूख जाएँ, अपने बालों को एक डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट के साथ कंडीशन करके इस प्रोसेस के दौरान निकलने वाली नमी को वापस रोक लें। अगर आपके बालों में थोड़ा काला रह गया है, तो कुछ दिनों के बाद फिर से इसी प्रोसेस को दोहराएँ। जैसे ही आप अपने बालों से सारा काला रंग निकाल लें, फिर आप आपकी पसंद के ब्राउन शेड से उन्हें डाइ कर सकते हैं।
    • हालांकि, एक बार फिर से इस प्रोसेस को दोहराने के पहले सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने बालों को कुछ समय का ब्रेक दिया है। विटामिन C में मौजूद एसिड आपके बालों को डैमेज के लिए कमजोर बना देता है, इसलिए फिर से शुरुआत करने से पहले कुछ समय का इंतज़ार करने से आपके बालों को उनके नेचुरल ऑइल को दोबारा पाने का मौका मिल जाएगा। [१७]
विधि 4
विधि 4 का 4:

दूसरे विकल्पों को जानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    सलून जाएँ: अगर आपको अपने घर में अपने बालों के ऊपर काम करने में मुश्किल होती है, तो आप एक सलून में एक प्रोफेशनल कलरिस्ट से कंसल्ट कर सकते हैं। कलरिस्ट को बालों की देखभाल और उनके मेंटेनेंस के बारे में आप से ज्यादा जानकारी होती है और उन्हें ये भी मालूम होता है कि डाइ करने के बाद में होने वाले डैमेज को किस तरह से ट्रीट किया जाना चाहिए। एक सलून एक्सपर्ट आपके बालों के प्रकार को निर्धारित करेगा, आपके बालों को हो सकने लायक किसी भी परेशानी के बारे में जानेगा और साथ ही बहुत कम डैमेज के साथ आपके बालों को कलर करने के लिए एक हेयर ट्रीटमेंट भी तैयार करेगा।
    • ये विकल्प थोड़ा सा महंगा हो सकता है, इसलिए इसमें होने वाले खर्च से भी अवगत रहें। उन्हें आपके बालों से कलर को निकालना पड़ेगा और फिर डाइ करना पड़ेगा, इसलिए आपको इन दोनों ही प्रोसेस के लिए उन्हें पे करना पड़ेगा। [१८]
  2. 2
    एक ब्यूटी स्कूल ट्राय करें: अगर आप अपने बजट के अंदर एक सलून के ही जैसे ट्रीटमेंट की तलाश कर रहे हैं, तो फिर अपने एरिया के ब्यूटी स्कूल की तलाश करें। ये भी नॉर्मल सलून की ही तरह आपके बालों पर कम खर्च में ट्रीटमेंट करेंगे और आमतौर पर आपके बालों पर अच्छा काम भी करते हैं। हालांकि, ये लोग अभी ट्रेनिंग ले रहे होते हैं, इसलिए वो आपके बालों के साथ में क्या कर रहे हैं, उसकी जानकारी रखें, ताकि आपको पता रह सके कि वो वही कर रहे हैं, जो आप चाहते हैं। [१९]
    • क्योंकि ये लोग स्टूडेंट्स होते हैं, इसलिए एक मॉडल की तरह इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार रहें।
    • अपने दिन को फ्री रखें, क्योंकि इस प्रोसेस में कुछ घंटों का समय लगेगा।
  3. 3
    इंतज़ार करें: अगर इनमें से कोई भी मेथड आपको ठीक नहीं लग रही है, तो आप हमेशा अपनी ब्लैक डाइ के हल्का होने के बाद बालों को ब्राउन से डाइ करने का इंतज़ार कर सकती हैं। इस प्रोसेस में शायद ज्यादा समय लग सकता है, लेकिन ये प्रभावी है। आप चाहें तो अपनी डाइ को तेजी से हटाने के लिए एक ऐसे शैम्पू का यूज कर सकते हैं, जिसे डाइ किए बालों के लिए न तैयार किया गया हो। जैसे ही ये काफी हल्का हो जाए, फिर आप बालों को अपने पसंद के ब्राउन कलर से डाइ कर सकते हैं।
    • आपने डेमी-परमानेंट कलर का इस्तेमाल किया है या एक सेमी-परमानेंट कलर का, उसके आधार पर, ये समयसीमा कुछ हफ्तों से लेकर कई महीनों तक भी बढ़ सकता है।

सलाह

  • काफी सारे लोग आपको बालों को ब्लीच करने की सलाह देते हैं, लेकिन इसकी वजह से आपके बालों के ऊपर बहुत ज्यादा डैमेज होता है। इस ऑप्शन को जितना हो सके, उतना अवॉइड करने की कोशिश करें।
  • जब आप कलर रिमूवल और सुखाने की प्रोसेस से गुजरें, तब अपने बालों की मजबूती के लिए टाइम लें और डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट को करें। अपने बालों को कलर करने का सबसे रिस्की भाग ये होता है कि ये शायद टुकड़ों में भी बंट सकते हैं।
  • आपके द्वारा चुनी हुई डाइ करने या बालों के कलर को बदलने की मेथड आपके बालों को स्टेट से प्रभावित हो सकती है। अगर आपके बाल डैमेज हुए, तो आपको पता लगाना होगा कि अपने बालों को किसी दूसरे कलर से डाइ करने की वजह से कहीं उन्हें और ज्यादा डैमेज तो नहीं होगा। अगर आपके बाल हेल्दी हैं, तो आपको उस ट्रीटमेंट की वजह से आपके बालों के ऊपर पड़ने वाले तनाव के बारे में सोच लें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?