PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको अपने क्षेत्र में ब्लॉक वेबसाइट को खोलने का तरीका सिखाएगी। वेबसाइट ब्लॉक करने के कुछ सामान्य कारणों में स्कूल या काम पर प्रतिबंध, साथ ही क्षेत्रीय प्रतिबंध जैसे, कि YouTube वीडियो पर पाए जाने वाले प्रतिबंध शामिल हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

सामान्य तरीकों का इस्तेमाल करना (Using General Tricks)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप जिस साइट तक पहुंचना चाहते हैं, वो आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे कंप्यूटर पर विशेष रूप से ब्लॉक है, तो आप वेबसाइट के मोबाइल वर्जन, आईपी एड्रेस से या Google Translate का उपयोग करके उस तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, उन मामलों में जिनमें आप उन वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकते हैं, जो आपके इंटरनेट कनेक्शन द्वारा ब्लॉक हैं, तो आपको एक वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग करना होगा।
    • VPN को उन कंप्यूटर पर इन्स्टाल करना मुश्किल हो सकता है जिन्हें मॉनिटर किया जाता या कंट्रोल किया जाता है (जैसे कि लाइब्रेरी, स्कूल, या ऑफिस वाले कंप्यूटर); यदि आप काम के लिए अपने पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, तो आप अपने अपने वायरलेस नेटवर्क का उपयोग करके एक वीपीएन इन्स्टाल कर सकते हैं।
  2. उस वेबसाइट के मोबाइल वर्जन का उपयोग करने का प्रयास करें जिसे आप एक्सेस करना चाहते हैं: अधिकांश वैबसाइट जैसे कि फेसबुक और यूट्यूब, एक मोबाइल विकल्प प्रदान करती हैं जिसे वैबसाइट के एड्रेस के "www." सेक्शन और वैबसाइट के नाम के बीच में एक "m." टाइप करके एक्सेस किया जा सकता है। कई ब्लॉक सर्विसेज ब्लॉक साइट के मोबाइल वर्जन पर अवरोधन लागू नहीं करती हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप अपने ब्राउज़र में "https://www.m.facebook.com/" पर जाकर फेसबुक वेबसाइट के मोबाइल वर्जन तक पहुंच सकते हैं।
  3. नियमित एड्रेस के बजाय वेबसाइट के आईपी एड्रेस की तलाश करें: आप वैबसाइट के आईपी एड्रेस का पता कर सकते हैं, जो अधिकांश प्रमुख कंप्यूटर प्लेटफॉर्म पर एक रॉ न्यूमरिकल एड्रेस होता है, जहां से आप अपने ब्राउज़र के URL बार में ठीक वैसे ही IP एड्रेस एंटर कर सकते हैं, जैसे आप एक नॉर्मल एड्रेस के लिए सर्च (जैसे, "https://www.google.com/") करने के लिए करते हैं।
    • ये तरीका सभी वेबसाइट के लिए काम नहीं करता है; कुछ सर्विस अपने आईपी एड्रेस को छुपाती हैं और अन्य कई आईपी एड्रेस का उपयोग करती हैं जो हमेशा विश्वसनीय नहीं होते हैं।
    • यदि आप किसी ऐसे कंप्यूटर पर कमांड प्रॉम्प्ट (विंडोज) या टर्मिनल (मैक) प्रोग्राम का उपयोग नहीं कर सकते हैं जिसमें साइट प्रतिबंध/ब्लॉक हैं, तो आप उस साइट का आईपी एड्रेस खोजने के लिए एक अप्रतिबंधित नेटवर्क पर एक व्यक्तिगत कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं जिसे आप एक्सेस करना चाहते हैं और फिर उस एड्रेस का इस्तेमाल प्रतिबंधित कंप्यूटर पर कर सकते हैं।
  4. वेबसाइट के एड्रेस को छिपाने के लिए Google Translate का उपयोग करें: यह विधि हमेशा काम नहीं करती है, लेकिन ये प्रॉक्सी साइट या पोर्टेबल ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के लिए एक आसान विकल्प प्रदान कर सकती है:
    • अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में https://translate.google.com/ पर जाएँ।
    • बाएं टेक्स्ट फ़ील्ड में अपने वेबसाइट का एड्रेस टाइप करें।
    • सबसे दाईं ओर स्थित बॉक्स में वेबसाइट की असली भाषा के अलावा किसी अन्य भाषा का चयन करें।
    • सबसे दाईं ओर स्थित बॉक्स में वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करें।
    • यदि वेबसाइट तुरंत लोड नहीं होती है, तो पेज के बाईं ओर "Go to [Website]" लिंक को क्लिक करें।
    • अगर पूछा जाए, तो Translate क्लिक करें।
    • अपनी साइट को ब्राउज़ करें।
  5. आर्काइव पेज को ब्राउज़ करने के लिए वेबैक मशीन (Wayback Machine) का उपयोग करें: वेबैक मशीन साइट्स आपको साइट पर आए बिना किसी वेबसाइट के पुराने वर्जन को ब्राउज़ करने की अनुमति देती हैं। यदि आप अपने Facebook फ़ीड को देखना चाहते हैं तो ये आपके काम नहीं आएगा, लेकिन आप ब्लॉक रिसर्च सोर्स और इस तरह की दूसरी समीक्षा के लिए Wayback Machine का उपयोग कर सकते हैं।
    • अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में https://archive.org/web/ पर जाएँ।
    • पेज में सबसे ऊपर टेक्स्ट फ़ील्ड में वेबसाइट का एड्रेस एंटर करें।
    • BROWSE HISTORY क्लिक करें
    • एक कैलेंडर डे चुनें।
    • रिजल्ट्स को रिव्यू करें।
  6. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) एक सब्स्क्रिप्शन सर्विस है जो हमेशा सक्रिय रहती है और विभिन्न देशों या स्थानों में कई सर्वर पर इंटरनेट ट्रैफ़िक को निर्देशित करने का काम करती है। यह प्रक्रिया आपकी इंटरनेट एक्टिविटी को इसे देखने वाले अन्य लोगों से प्रभावी रूप से छुपा सकती है ताकि आप उन साइट तक पहुंच सकें और सर्विसेज का उपयोग कर सकें, जो आमतौर पर आपके एरिया में ब्लॉक रहती हैं।
    • अधिकांश वीपीएन सर्विसेज के लिए एक पैड सब्स्क्रिप्शन की आवश्यकता होती है, हालांकि, कुछ वीपीएन सर्विसेज—जैसे हॉटस्पॉट शील्ड—के मुफ्त वर्जन भी हैं।
    • अपनी वीपीएन सर्विस को छिपा रखने के लिए, आपके ऑनलाइन रहते समय इसे पूरे समय के लिए सक्रिय रहना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 5:

ProxFree Proxy का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://www.proxfree.com/ पर जाएँ।
    • अगर इस साइट को आपके कंप्यूटर पर ब्लॉक किया गया है, तो फिर HideMe proxy का इस्तेमाल करके देखें।
  2. ये पेज में सबसे नीचे कहीं पर, पैडलॉक आइकॉन के सामने रहता है।
  3. जिस वैबसाइट को आप एक्सेस करना चाहते हैं, उसके एड्रेस को एंटर करें।
    • आप चाहें तो "Server Location" ड्रॉप डाउन बॉक्स से इस्तेमाल करने के लिए और एक दूसरे देश के नाम पर क्लिक करके एक अलग देश को चुन सकते हैं।
  4. क्लिक करें: ये सर्च बार के सामने मौजूद एक नीला बटन होता है। ऐसा करने से आपकी वैबसाइट के लिए सर्च होना शुरू हो जाएगी।
    • यदि आप किसी ऐसे देश का चयन करते हैं जो स्पष्ट रूप से आपके IP एड्रेस की लोकेशन से बाहर है, तो सर्च परिणामों को प्रदर्शित होने में कुछ सेकंड से लेकर मिनट तक का समय लग सकता है।
  5. एक बार वेबसाइट लोड हो जाने पर, आप इसे हमेशा की तरह उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट के लोड होने का समय सामान्य से काफी धीमा हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

HideMe Proxy इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://hide.me/en/proxy पर जाएँ।
    • अगर ये साइट आपके कंप्यूटर पर ब्लॉक है, तो फिर ProxySite proxy का इस्तेमाल करके देखें।
  2. पेज के बीच में दिए गए "Enter web address" टेक्स्ट बॉक्स में ब्लॉक वेबसाइट का पता टाइप करें।
    • आप चाहें तो "Proxy location" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करके और दिखाई देने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में एक नए देश का चयन करके किसी दूसरे देश सर्वर का उपयोग कर सकते हैं।
  3. क्लिक करें: ये टेक्स्ट बॉक्स के नीचे मौजूद एक पीली बटन है। ऐसा करने से आपकी वैबसाइट लोड होना शुरू हो जाएगी।
  4. एक बार वेबसाइट लोड हो जाने पर, आप इसे हमेशा की तरह उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट के लोड होने का समय सामान्य से काफी धीमा हो सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ProxySite Proxy इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.proxysite.com/ पर जाएँ।
    • अगर ये साइट आपके कंप्यूटर पर ब्लॉक है, तो फिर आप एक दूसरी प्रोक्सी साइट के लिए सर्च कर सकते हैं या फिर एक पोर्टेबल ब्राउज़र इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकते हैं।
  2. पेज के सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में ब्लॉक किए वैबसाइट के एड्रेस को टाइप करें।
    • आप "US Server" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करके और दिखाई देने वाले मेनू में एक अलग देश का चयन करके किसी दूसरे देश के सर्वर का उपयोग कर सकते हैं।
  3. क्लिक करें: यह टेक्स्ट फ़ील्ड के दाईं ओर एक नारंगी बटन है। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट लोड होना शुरू हो जाएगी।
  4. एक बार वेबसाइट लोड हो जाने पर, आप इसे हमेशा की तरह उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट के लोड होने का समय सामान्य से काफी धीमा हो सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

एक पोर्टेबल ब्राउज़र का इस्तेमाल करना (Using a Portable Browser)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ इंटरनेट ब्राउज़र बिल्ट-इन प्रॉक्सी के साथ आते हैं जो आपको वेब प्रतिबंधों को बायपास करने की अनुमति देते हैं। ये ब्राउज़र आमतौर पर सीमाओं वाले कंप्यूटरों पर डाउनलोड करने योग्य नहीं होते हैं, लेकिन कुछ ब्राउज़र विकल्पों में "पोर्टेबल" वर्जन होते हैं; आप अपने ब्राउज़र का पोर्टेबल वर्जन फ्लैश ड्राइव पर इन्स्टाल कर सकते हैं, और फिर उस फ्लैश ड्राइव के माध्यम से इसे एक सीमित कंप्यूटर पर चला सकते हैं।
    • पोर्टेबल ब्राउज़र को अपने फ्लैश ड्राइव पर इन्स्टाल करने के लिए आपको अप्रतिबंधित नेटवर्क पर पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग करने की आवश्यकता हो सकती है।
    • यदि आप जिस कंप्यूटर का उपयोग पोर्टेबल ब्राउज़र खोलने के लिए करना चाहते हैं, उस कंप्यूटर पर USB कनेक्शन अस्वीकार कर दिया गया है तो आप उस कंप्यूटर पर पोर्टेबल ब्राउज़र का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
  2. इसे कंप्यूटर के किसी एक USB पोर्ट में प्लग करें।
    • फिर से, यह संभव है कि आपको एक अप्रतिबंधित नेटवर्क (जैसे आपके होम कंप्यूटर) पर व्यक्तिगत कंप्यूटर से इस स्टेप का पालन करना होगा।
  3. अपने ब्राउज़र में https://www.torproject.org/download/download-easy.html.en पर जाएँ।
  4. क्लिक करें: ये पेज में बीच में मौजूद एक पर्पल बटन है।
  5. उस फ़ोल्डर पर जाएँ जिसमें डाउनलोड की गई फ़ाइल है, फिर ऐसा करें:
    • फ़ाइल को सिलेक्ट करने के लिए उसे क्लिक करें।
    • फ़ाइल को कॉपी करने के लिए Ctrl + X (Windows) या Command + X (Mac) दबाएँ और उसे उसकी मौजूदा लोकेशन से हटा दें।
    • विंडो के बाईं ओर मौजूद फ्लैश ड्राइव के नाम पर क्लिक करें।
    • फ्लैश ड्राइव की विंडो पर एक खाली जगह पर क्लिक करें।
    • फ़ाइल को अपनी फ्लैश ड्राइव पर पेस्ट करने के लिए Ctrl + V (Windows) या Command + V (Mac) दबाएँ।
  6. इसके लिए:
    • Windows - Tor EXE फ़ाइल पर डबल क्लिक करें, एक लेंग्वेज चुनें और OK क्लिक करें, Browse... क्लिक करें, अपनी फ्लैश ड्राइव का नाम चुनें और OK क्लिक करें और Install क्लिक करें। बॉक्स को अनचेक करें और काम पूरा होने पर Finish क्लिक करें।
    • Mac - Tor DMG फ़ाइल पर डबल क्लिक करें, अगर जरूरत हो, तो डाउनलोड को वेरिफ़ाई करें और स्क्रीन पर आने वाले अतिरिक्त निर्देशो का पालन करें।
  7. अब जैसे कि फ्लैश ड्राइव पर Tor इन्स्टाल हो चुका है, आप टोर को प्रतिबंधित कंप्यूटरों पर बिना इसके इंस्टॉलेशन के खारिज किए जाने की चिंता के चला सकते हैं।
  8. अपनी फ्लैश ड्राइव को प्रतिबंधित कंप्यूटर पर लगाएँ: इसे वही कंप्यूटर होना चाहिए, जिस पर आप एक ब्लॉक वैबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं।
  9. इसके लिए:
    • यदि आपने पहले से अपनी फ्लैश ड्राइव को ओपन नहीं किया है, तो अब करें।
    • "Tor Browser" फोल्डर पर डबल क्लिक करें।
    • "Start Tor Browser" आइकॉन पर डबल क्लिक करें।
  10. क्लिक करें: ये Tor लॉन्च कर देगा, जो फायरफॉक्स के एक पुराने वर्जन की तरह दिखेगा।
  11. Tor वैल्कम पेज के बीच में मौजूद टेक्स्ट बॉक्स का इस्तेमाल करें। क्योंकि Tor एक बिल्ट-इन प्रोक्सी खोल देता है, इसलिए अब आप किसी भी साइट पर विजिट कर पाएंगे।
    • एक बात का ध्यान रखें कि क्योंकि आपका ब्राउज़र ट्रेफिक अलग अलग सर्वर पर से रूट हो रहा है, इसलिए साइट का लोड होने का टाइम थोड़ा ज्यादा रहेगा।

सलाह

  • पोर्टेबल ब्राउज़र शायद अपने खुद के वीपीएन का इस्तेमाल करने के अलावा वैबसाइट को बायपास करने का सबसे सिक्योर तरीका होता है।

चेतावनी

  • यदि आप ब्लॉक वेबसाइट को बायपास करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको दंडित किए जाने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप स्कूल से अस्थायी निलंबन/निष्कासन या रोजगार की समाप्ति हो सकती है।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
यूजरनेम बनाएँ
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
किसी का इमेल पता खोजें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
किसी को ईमेल भेजें
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,४३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?