आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने कभी भी मेटल की किसी चीज को नए पेंट से नया लुक देने का सोचा है या फिर बस यूं ही मेटल सर्फ़ेस को पेंट करने का सोचा है, तो ये काम पूरी तरह से किए जाने के लायक है। इसे करना असल में थोड़ा आसान भी है! और भी बेहतर, बार-बार इस्तेमाल की जाने वाली मेटल की चीजों के उनके पिछले पेंट कलर को मेंटेन रखने की कोई जरूरत नहीं होती है, जो सभी तरह के इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट को तैयार करने के रास्तों को खोल सकता है। अगर आप मेटल पर पेंट करने से पहले उसे तैयार कर लेते हैं, आप इस काम को और भी आसानी से पूरा कर सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सर्फ़ेस को तैयार करना (Stripping The Surface)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट और रस्ट (Rust) पार्टिकल्स के साथ काम करना हानिकारक हो सकता है, इसलिए एक ऐसे अच्छे हवादार एरिया को चुनें, जहां आप आपके मेटल प्रोजेक्ट के नीचे एक ड्रॉप शीट (drop sheet) रख सकें। काम करते समय ग्लव्स और डस्ट मास्क (dust mask) जरूर पहनें।
    • काम करते समय पेंट, डस्ट और रस्ट पार्टिकल्स को बार-बार साफ करते रहने के लिए अपने पास में एक गीला कपड़ा भी रखें। ये आखिरी तक उनके साथ में काम करते रहने की बजाय, कहीं ज्यादा सेफ होता है।
    • अगर आपके द्वारा निकाले जा रहे पेंट में लैड (lead) होने की कोई भी उम्मीद है, तो आपकी सेफ़्टी के लिए डस्ट मास्क का इस्तेमाल करना और भी जरूरी हो जाता है।
  2. Watermark wikiHow to मेटल पर पेंट करें (Paint Metal)
    मेटल पर से पेंट को निकालने के लिए एक वायर ब्रश का यूज करें, काम करते समय गीले कपड़े से डस्ट और पेंट पार्टिकल्स को साफ करने का ध्यान रखें। [१] अगर आप चाहें, तो आप पेंट निकालने के लिए सैंडपेपर का यूज कर सकते हैं।
    • एक कोंबिनेशन अप्रोच हमेशा बेस्ट होती है – वायर ब्रश के साथ में बड़ी सर्फ़ेस के पेंट को निकालना ज्यादा तेजी से काम करेगा और फिर सभी किनारों और दरारों में पहुँचने के लिए सैंडपेपर का यूज करें।
    • वायर ब्रश अटेचमेंट के साथ एक कॉर्डलेस ड्रिल (cordless drill) भी एक अच्छा ऑप्शन होता है और साथ ही अगर आप बड़े सर्फ़ेस एरिया से पेंट निकाल रहे हैं, तो अच्छा भी रहता है। ड्रिल्स ऑपरेट करते समय प्रोटेक्टिव ईयर मफ़्स (ear muffs) पहनना न भूलें। [२]
  3. एक गीले कपड़े से सारी पेंट डस्ट को साफ कर लें और कपड़े को अलग कर दें। बचे हुए पेंट के बड़े हिस्से को स्क्रेप या कुरेदकर निकाल दें। सारे लूज पेंट, गंदगी, ग्रीस और कंकड़ी बगैरह को साफ करते हुए, अपने मेटल को अच्छी तरह से रगड़ने के लिए एक फ्रेश कपड़े का यूज करें।
    • फिर चाहे सर्फ़ेस साफ ही क्यों न दिख रही हो, फिर भी इस स्टेप को मत छोड़ें। आपको उस सर्फ़ेस के ऊपर कोई भी निशान या धब्बा नहीं रखना है या आप से जहां तक हो सके, उसे उतना ज्यादा साफ कर लें।
    • अपने मेटल को अच्छी तरह से साफ नहीं करने की वजह से आपका किया पेंट बेकार दिखेगा। पेंट मेटल के ऊपर अच्छी तरह से नहीं चिपकेगा और आसानी से निकल आएगा।
    • आपकी नई पेंट की हुई सर्फ़ेस के ऊपर का ऑइल, जो शायद सीधी आँखों से दिखे या न भी दिखे, अगर उसे न निकाला जाए तो ये शायद आपके पेंट जॉब को बेकार कर सकता है। नए तैयार किए मेटल को साफ करने के लिए एक सिम्पल डिटर्जेंट सलुशन का यूज करें। [३]
  4. Watermark wikiHow to मेटल पर पेंट करें (Paint Metal)
    मेटल को तब सैंड करें, जब तक कि ये स्मूद नहीं हो जाता: इससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी, कि आपका पेंट जॉब लंबे समय तक टिका रहेगा। सैंड करने के बाद, चिपकी हुई किसी भी गंदगी को निकालने के लिए, अपने मेटल को एक आखिरी बार एक गीले कपड़े से साफ कर लें
विधि 2
विधि 2 का 3:

सर्फ़ेस को प्राइम करना (Priming The Surface)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर मेटल में रस्ट या जंग लगी है, तो पहले एक ज़िंक-क्रोमेट (zinc-chromate) प्राइमर का इस्तेमाल करें: आपको इसे रेगुलर प्राइमर लगाने के पहले करना होगा, लेकिन केवल तभी जब अगर आप जंग लगे मेटल के साथ में काम कर रहे हैं। अगर आपके मेटल में जंग लगी है, तो पहले एक नॉर्मल ऑइल-बेस्ड प्राइमर के साथ में शुरुआत करें, जिसे नीचे बताया गया है। एप्लिकेशन के पहले, कोई भी लूज जंग को स्क्रेप करके निकाल लें और बची हुई पपड़ी या अवशेष को साफ करके हटा दें। जंग के निकल जाने के बाद, फुल-बॉडी प्राइमर इस्तेमाल करने के पहले, मेटल को ज़िंक-कोटेड प्राइमर से कोट कर दें।
    • इस तरह के प्रॉडक्ट्स यूज करने के तुरंत बाद में आपको आपकी सर्फ़ेस को फुल-बॉडी प्राइमर से प्राइम करना होगा, इसलिए इन्हें तब तक मत लगाएँ, जब तक कि आप प्राइम करने के लिए तैयार न हो जाएँ।
    • ज़िंक-क्रोमेट एक कोरोसिव रजिस्टेंस सब्सटेन्स (corrosive resistant substance) है। आप इसे पहले स्प्रे करते हैं, क्योंकि आप इसे सर्फ़ेस को जंग से बचाने के लिए, उसके सबसे करीब पाना चाहते हैं। इस सब्सटेन्स को लगाने के बाद, आपको तुरंत बाद में रेगुलर "फुल-बॉडी" प्राइमर को लगाना होगा, ताकि ज़िंक-क्रोमेट पहली लेयर की तरह बना रहे। ये फुल-बॉडी प्राइमर के लिए एक अधेसिव की तरह भी कम करता है। [४]
  2. Watermark wikiHow to मेटल पर पेंट करें (Paint Metal)
    आपके प्राइमर और पेंट के एक-दूसरे के साथ में कंपेटिबल होने की पुष्टि कर लें। आप एक्रिलिक पेंट (जो मेटल के ऊपर सबसे अच्छी तरह से काम करता है) का यूज करेंगे, इसलिए आपको एक ऐसा ऑइल-बेस्ड प्राइमर चुनना होगा, जो एक्रिलिक पेंट के साथ में कंपेटिबल हो। ऐसे प्राइमर प्रॉडक्ट्स की तलाश करें, जिन्हें खासतौर पर मेटल के लिए बनाया गया हो, क्योंकि ये सर्फ़ेस के ऊपर चिपकेगा।
    • ज़्यादातर प्राइमर्स एक स्प्रे केन में आते हैं, जिसे आसानी से यूज किया जा सकता है, लेकिन अगर आप इसे लगाने के लिए ब्रश यूज करने का फैसला करते हैं, तो इस तरह के इस्तेमाल के लिए मेटल प्राइमर बकेट या बाल्टी या केन में भी आते हैं।
    • प्राइमर आपकी सर्फ़ेस को तैयार करता है, ताकि पेंट अच्छी तरह से चिपक सके, लेकिन ये किसी भी कलर और टेक्सचर को भी स्मूद करने में मदद करता है, जिसे आप निकाल नहीं पाए थे।
  3. Watermark wikiHow to मेटल पर पेंट करें (Paint Metal)
    प्राइमर को मेटल की सर्फ़ेस के ऊपर तब तक एक-बराबर रूप से स्प्रे करें, जब तक कि ये पूरी तरह से ढँक नहीं जाता। अगर आप बाहर कम कर रहे हैं, तो हवा वाले दिन में प्राइमर स्प्रे न करें। प्राइमर को यूज करने से 2 मिनट पहले, उसे शेक करना या हिलाने की सलाह दी जाती है। [५]
  4. क्योंकि मेटल काफी तेजी से ऑक्सीडाइजेशन के प्रभाव में आ जाता है, इसलिए एक डबल कोट प्राइमर सही होगा। न केवल ये पेंट को सर्फ़ेस पर चिपकने में मदद करेगा, बल्कि ये मेटल को समय के प्रभाव और एलीमेंट्स के एक्सपोजर के प्रति कम कमजोर भी बनाएगा।
    • जंग, खासतौर पर, प्राइमर के सही इस्तेमाल के सतह में खत्म हो जाती है।
  5. Watermark wikiHow to मेटल पर पेंट करें (Paint Metal)
    सूखने का समय प्रॉडक्ट से प्रॉडक्ट के अनुसार अलग होता है, इसलिए आप ज्यादा जानकारी के लिए उसके केन को चेक कर लें। एक्रिलिक पेंट बेहतर रहेंगे और अगर आपने इन्हें एक पूरी तरह से सुखाए प्राइमर के ऊपर लगाया है, तो ये ज्यादा समय तक भी टिके रहेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेंट करना (Applying Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मेटल पर पेंट करें (Paint Metal)
    ब्रश या पेंट स्प्रेयर (paint sprayer) से एक्रिलिक पेंट की एक कोट लगाएँ: स्प्रे पेंट एक ऑप्शन होता है, लेकिन इस टाइप का पेंट मेटल के ऊपर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है। मेटल के ऊपर पेंट को एक-बराबर लगा दें।
    • अगर आप ब्रश यूज कर रहे हैं, तो ब्रिसल्स को पेंट से ज्यादा मत भर लें, क्योंकि इससे बहुत गंदगी फैल सकती है और इससे बहुत ज्यादा मोटा पहला कोट लगेगा।
  2. आप जिस प्रॉडक्ट का यूज कर रहे हैं, उसके सूखने में लगने वाले टाइम का पता लगा लें। अगर आप पहले कोट को सूखने नहीं देंगे, तो पेंट ज्यादा देर तक नहीं रह पाएगा। अच्छी बात ये है कि ज़्यादातर एक्रिलिक पेंट जल्दी से सूख जाते हैं, इसलिए अगर आप इसे सही टाइम से यूज करेंगे, तो आप इस पूरे काम को एक दिन में पूरा कर लेंगे।
  3. सर्फ़ेस के ऊपर एक्रिलिक पेंट की दूसरी कोट लगाएँ: पेंट को ज्यादा से ज्यादा एक-बराबर रूप से लगाने की पुष्टि कर लें। एक कोट इस बात की पुष्टि कर देगा कि कंप्लीट होने के बाद आखिर में मिला प्रोजेक्ट अपनी तरफ से सबसे अच्छा दिखेगा। ये मेटल को एक्सट्रा प्रोटेक्शन भी प्रोवाइड करेगा और ज्यादा लंबे समय तक बना रहेगा।
    • अगर पेंट के पहले कोट के साथ में ऐसा करना मुमकिन हो, तो उसे अच्छी तरह से सूख जाने दें और फिर दूसरे कलर के साथ में एक सेकंड कोट भी लगाएँ। ये मेथड लेटर्स लिखने (lettering) के लिए या फिर किसी ऑब्जेक्ट के लोगो को अप्लाई करने के लिए परफेक्ट होती है।
    • एक्रिलिक पेंट वॉटर-रजिस्टेंस होता है, जिसका मतलब कि अलग-अलग इफ़ेक्ट्स पाने के लिए कई सारी लेयर्स को अप्लाई किया जा सकता है।
    • जब मल्टीपल लेयर्स अप्लाई करें, तब आपको दूसरी लेयर अप्लाई करने के पहले, पेंट की हर एक लेयर को पूरी तरह से सूखने देना चाहिए।
  4. मेटल ऑब्जेक्ट यूज करना शुरू करने से पहले, पेंट की फ़ाइनल कोट को 36-48 घंटे के लिए सूखने दें: अगर हो सके, इसे किसी ऐसी जगह पर पेंट करें, जहां पर आप उसे मूव किए बिना, पेंट होने के बाद उसे छोड़ सकें। ये आपकी फिनिश्ड सर्फ़ेस को गलती से डैमेज होने से बचा लेगा।

सलाह

  • अगर एल्यूमिनियम पेंट कर रहे हैं, तो उसे पेंट करने के खास इन्सट्रक्शन की तलाश कर लें।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?