आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाऊ आपको सिखाएगा कि कैसे रीज़न लॉक्ड यूट्यूब वीडियो देखें, जो "video is unavailable in your country" एरर दिखाते हैं | ऐसा करने में ऑनलाइन प्रॉक्सी सर्विस या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सर्विस द्वारा आपके कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन का IP एड्रेस हाईड करना शामिल होता है | यदि आपके देश द्वारा सेंसर किया गया यूट्यूब कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं, इसके लिए VPN का उपयोग सामान्यतः गैर क़ानूनी है इसलिए रिकमेंड नहीं किया जाता है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

ProxFree उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र में इस https://www.proxfree.com/youtube-proxy.php पर जायें | ये साईट विशेषकर यूट्यूब कंटेंट को अनब्लॉक करने के लिए डेडिकेटेड है |
  2. ये पेज के बॉटम में होता है |
  3. इससे ड्राप डाउन मेनू आयेगा |
  4. ड्राप डाउन बॉक्स में लिस्टेड कंट्रीज़ से, कोई एक जो आपके अपनी कंट्री से अलग हो, को सेलेक्ट करें |
    • उदाहरण के लिए यदि कोई वीडियो यूनाइटेड स्टेट्स में ब्लॉक है तो किसी यूरोपियन कंट्री को सेलेक्ट करने का प्रयास करें |
  5. the "Server Location" सेक्शन के ऊपर एड्रेस बार में youtube.com टाइप करें और फिर PROXFREE पर क्लिक करें |
  6. पेज के टॉप में सर्च बार में जिस चैनल या वीडियो को आप देखना चाहते हैं उसका नाम टाइप करें और फिर "सर्च" आइकॉन पर क्लिक करें, जो कि सर्च बार के राईट साइड में है |
    • सुनिश्चित करें कि आपने "YouTube" लोगो के राईट साइड में सर्च बार का उपयोग कर रहे हैं ना कि एड्रेस बार का जिसमे आपने youtube.com एंटर किया था |
  7. जिस वीडियो को आप देखना चाहते हैं उसको क्लिक करें, ये ओपन होना चाहिए और प्ले होना चाहिए |
    • यदि वीडियो अभी भी ब्लॉक्ड है तो "IP Address Location" ड्राप डाउन बॉक्स में नयी कंट्री डालकर चलाने का प्रयास करें |
    • यदि सभी उपलब्ध कंट्री में ब्लॉक्ड है तो आपको दूसरी विधि VPN के उपयोग से उपयोग करने की आवश्यकता होगी |
विधि 2
विधि 2 का 2:

VPN के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क आपको एक अलग आईपी एड्रेस के पीछे अपने कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को छिपाने की अनुमति देता है, जो आपको ब्लॉक्ड या प्रतिबंधित कंप्यूटर या सिस्टम पर वीडियो देखने की अनुमति दे सकता है | हालांकि, यदि आपका वीपीएन का एड्रेस यूट्यूब वीडियो के लिए ब्लॉक लिस्ट पर है, तो भी आप रीजन-लॉक्ड कंटेंट को देखने में सक्षम नहीं होंगे | [१]
    • यदि आपके पास पहले से वीपीएन है जो आपको रीजन कस्टमाइज करने की अनुमति देता है, तो आप उस रीजन में बदल सकते हैं जिसमें यूट्यूब वीडियो देख सकें |
    • यदि आपके पास अभी तक वीपीएन नहीं है तो प्राप्त करें जो आपको अपने रीजन को बदलने की अनुमति देगा |
  2. यदि आपके पास आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क इनस्टॉल नहीं है तो खरीदें और इनस्टॉल करें |
    • NordVPN और ExpressVPN अच्छे वीपीएन आप्शन हैं |
  3. यदि आपका वीपीएन डेस्कटॉप प्रोग्राम या मोबाइल एप्लीकेशन है तो प्रोग्राम या एप ओपन करें और वीपीएन पर टोगल करें, इससे वीपीएन आपके कर्रेंट इन्टरनेट लोकेशन के लिए एक्टिवेट हो जायेगा |
    • प्रत्येक वीपीएन में थोडे अलग एक्टिवेशन स्टेप होते हैं इसलिए अपने वीपीएन ऑनलाइन सपोर्ट पेज पर कंसल्ट करें यदि आप नहीं जानते हैं, कि कैसे इनेबल करना है |
    • आपके सेलेक्टेड वीपीएन पर निर्भर है कि आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर वीपीएन सेट या कॉन्फ़िगर करना पड़ सकता है |
  4. यदि आपके पास वीपीएन है जो आपको रीजन, जहाँ से आप कनेक्ट कर रहे हैं, को सेलेक्ट करने की अनुमति देता है तो जहाँ आप हैं उसके अलावा अन्य कोई कंट्री सेलेक्ट करे, इससे आई पी एड्रेस सुनिश्चित होगा जो आपके ब्लॉक्ड कंट्री से नहीं होगा |
    • आप पहले कई कंट्री को ट्राई करना पड़ सकता है जब तक कि आपको वह नहीं मिल जाये जहाँ आपका कंटेंट ब्लॉक ना हो |
  5. आपके डेस्कटॉप ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जायें या मोबाइल पर यूट्यूब आइकॉन पर टैप करें |
  6. जब तक आपके वीपीएन की रीजनल लोकेशन के लिए वीडियो अलॉउ रहेगा आप बिना किसी परेशानी के वीडियो या चैनल दिखता रहेगा |
    • यदि आपको वीडियो या चैनल नहीं मिलता है तो कंट्री चेंज करना होगी और पेज रिफ्रेश करना होगा |
  7. वीडियो ओपन करने उस पर क्लिक या टैप करें, जिसको आप देखना चाहते हैं यदि आपके वीपीएन की रीजनल लोकेशन के लिए वीडियो अलॉउ रहेगा तो आप वीडियो या चैनल आसानी से देखने में समर्थ होंगे |
    • यदि आप अभी भी वीडियो नहीं देख पा रहे हैं तो वीपीएन की रीजनल सेटिंग्स एडजस्ट करें |

सलाह

  • कई वीडियो जो कि U.S. में "region-locked" हैं वो वास्तव में केवल U.S. के IP एड्रेस के लिए ही होता है इसका मतलब बाकि IP एड्रेस उनको देखने में समर्थ होते हैं |

चेतावनी

  • जब आप फ्री VPN या प्रॉक्सी यूज़ कर रहे हैं तो अपने यूट्यूब अकाउंट इनफार्मेशन को एंटर करना अवॉयड करें |

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?