PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ में आप सीखेंगे कि किस तरह यूट्यूब पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलें। आपका यूट्यूब अकाउंट आपके गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है। इसलिए आप अपनी यूट्यूब की प्रोफाइल पिक्चर गूगल पर एडिट करके चेंज कर सकते हैं। आप अपने गूगल अकाउंट को यूट्यूब वेबसाइट पर खोल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कंप्यूटर की मदद से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाएं: आप कंप्यूटर पर या फिर Mac पर अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र चुन सकते हैं।
    • अगर आप यूट्यूब पर लॉग इन नहीं हैं, तो वेबसाइट के ऊपरी दाएं भाग में Sign In पर क्लिक करें और अपनी उस ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें जो यूट्यूब और गूगल अकाउंट से जुड़ी हुई है।
  2. आपकी प्रोफाइल पिक्चर यूट्यूब वेबसाइट के ऊपरी दाएं भाग में एक गोलाकार इमेज (image) में होगी। उस पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक ड्रॉप डाउन (drop down) मेन्यू खुल जाएगा।
    • अगर आपने अपने गूगल अकाउंट के लिए कोई प्रोफाइल पिक्चर नहीं चुनीं है, तो उस जगह पर आपका पहला फोटो एक रंगीन गोले में दिखेगा।
  3. सेटिंग का ऑप्शन ड्रॉप डाउन (drop down) मेन्यु के बीच में एक गियर आइकन के साथ होगा या फिर आपके नाम के नीचे गियर की तरह दिखेगा। सेटिंग का ऑप्शन कैसा दिखेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने यह पेज कहां खोला है।
  4. यह ऑप्शन सेटिंग मेन्यु (setting menu) में आपके अकाउंट के नाम और प्रोफाइल आइकन (profile icon) के सामने होगा। यह आपको आपके गूगल अकाउंट के "About Me" पेज पर ले जाएगा।
  5. आपकी प्रोफाइल पिक्चर पेज के ऊपर एक गोले में नज़र आएगी। उस पर एक कैमरे का आइकन बना होगा। इस पर क्लिक करने से एक "Pick a photo" नाम का मेन्यू खुल जाएगा।
  6. फोटो खींचे या फिर Upload photo पर क्लिक करें:अगर आपके पास पहले से ही कोई फोटो Google Photos या फिर Google Drive पर मौजूद है, तो आप इनमे से कोई फोटो अपनी प्रोफाइल पिक्चर के लिए चुन सकते हैं और अगर आपको कोई नई प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करना है, तो Upload photo पर क्लिक करें।
  7. अगर आपने "Upload photo" पर क्लिक कर दिया है, तो एक फाइल ब्राउज़र खुल जाएगा। अपने कंप्यूटर पर कोई फोटो ढूंढने के लिए फाइल ब्राउज़र (file browser) का इस्तेमाल करें, फोटो चुनने के लिए उस पर क्लिक करें और अपने फाइल ब्राउज़र के निचले दाएं भाग में मौजूद Open ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से फोटो अपलोड होकर पॉप अप (Pop Up) में दिखने लगेगा।
  8. यह "Pick a photo" नाम के पॉप-अप (pop-up) मेन्यू के ऊपरी दाएं भाग में होगा। यह यूट्यूब (YouTube) सहित सारे गूगल एप्स पर आपकी नई प्रोफाइल पिक्चर लगा देगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मोबाइल की मदद से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब एप का आइकन में एक सफेद रंग का त्रिकोण होता है, जिसके आस-पास लाल रंग का गोला होता है, जो टीवी को दर्शाता है। यूट्यूब एप खोलने के लिए होम स्क्रीन पर मौजूद इस एप के आइकन पर क्लिक करें।
  2. आपकी प्रोफाइल पिक्चर यूट्यूब एप के ऊपरी दाएं भाग में एक गोल घेरे में होगी। यह अकाउंट मेन्यू को दर्शाता है।
  3. आपकी प्रोफाइल पिक्चर अकाउंट मेन्यू के ऊपर एक गोल दायरे मे होगी।
  4. यह गियर की तरह दिखने वाला आइकन होता है, जो पेज पर मौजूद बैनर के नीचे और आपके अकाउंट के नाम के दाएं ओर होता है।
  5. इस पर क्लिक करने से "Pick a photo" मेन्यु सामने आ जाएगा।
  6. आप अपने कैमरे से नया फोटो खींच सकते हैं या फिर गैलरी या कैमरा रोल (Camera Roll) में से कोई तस्वीर चुन सकते हैं। फोटो खींचने या फिर फोटो को चुनने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    • फोटो खींचें
      • Take a photo पर टैप करें।
      • तस्वीर खींचने के लिए अपने कैमरा एप का इस्तेमाल करें। (यूट्यूब को कैमरा इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए आपको Allow पर टेप करना होगा।)
      • अब Ok या Use Photo पर टैप करें।
      • फोटो को वर्ग के बीच में लाएं।
      • अब Save या फिर Use Photo पर टैप करें।
    • फोटो चुनें
      • Choose from your photos पर टैप करें।
      • फोटो पर टैप करके उसको चुनें।
      • फोटो को वर्ग के बीच में लाएं।
      • फिर Save या Use Photo पर टैप करें।

सलाह

  • यूट्यूब प्रोफाइल इमेज का न्यूनतम साइज 250 पिक्सल्स x 250 पिक्सल्स होना चाहिए। [१]

चेतावनी

  • यूट्यूब पर आपकी बड़ी चौकोर तस्वीर "cover art" कहलाती है। आप इस पर क्लिक करके इसको बदल भी सकते हैं, मगर यह तस्वीर कोमेंट (comment) के सामने या फिर वीडियो अपलोड होने के बाद नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगी।
  • अगर आप यूट्यूब पर कोई नया चैनल बना रहे हैं, तो आपको Google की नीतियों से सहमत होना होगा। जैसे कि आप अपनी लॉग इन इंफॉर्मेशन को किसी से साझा नहीं कर सकते, YouTube पर प्रतियोगिता करने या चैनल का बार-बार नाम बदलने की अनुमति नहीं होती।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
यूजरनेम बनाएँ
मूवी डाउनलोड करें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
टोरेंट डाउनलोड करें
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
लड़की से फ़ेसबुक पर चैट करें
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?