आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गणित में रेखाएं हर जगह हैं है, भले ही आप बीजगणित लें या ज्यामिति। यदि आप जानते हैं कि एक रेखा की प्रवणता अर्थात ढलान (slope) को कैसे प्राप्त करना है, तो बहुत सी चीज़ें आपके लिए साफ़ हो जाती हैं, जैसे कि दो रेखाएं समानांतर हैं या लम्बवत, वे एक दूसरे को काटेंगी कि नहीं और बहुत से दूसरे विचार है। किसी रेखा की प्रवणता को प्राप्त करना बेहद आसान है। एक रेखा की ढलान को ज्ञात करने के कुछ आसान तरीकों के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

प्रवणता-सूत्र

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रवणता की परिभाषा के अनुसार यह सरल रेखा के किन्ही दो बिन्दुओं के बीच की उच्चता (उर्ध्वाधर दूरी) और क्षैतिज दूरी का अनुपात होती है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ढलान के लिए हल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निश्चित कीजिये कि ये सरल रेखा हो। जो रेखा सीधी नहीं है, उसका ढलान आप नहीं जान सकते।
  2. किन्हीं दो निर्देशांकों (coordinates) को चुनें जिनसे वह रेखा गुजरती है: निर्देशांक x और y बिंदु हैं, जिन्हें इस प्रकार ( x , y ) से लिखा जाता है। जब तक कि दोनों बिंदु एक ही रेखा पर हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने किन बिन्दुओं को लिया है।
  3. यह चुनें कि आपके समीकरण में कौन से बिंदुओं के निर्देशांक प्रधान हैं: जब तक कि वे पूरे हिसाब में समान हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किनको चुना है। प्रधान निर्देशांक होंगें x 1 और y 1 । अन्य निर्देशांक x 2 और y 2 होंगे।
  4. y-निर्देशांकों को शीर्ष पर और x-निर्देशांकों को आधार पर रखकर समीकरण बना लीजिये।
  5. y-निर्देशांकों के परिणाम को x-निर्देशांकों के परिणाम से विभाजित करें: अगर संभव हो तो इस संख्या को पूर्णांक में बदल लें।
    • रेखाएं जो बाएं से दायें जाती हैं, वे हमेशा घनांक संख्या होती हैं, भले ही वे भिन्नात्मक (fractions) हों।
    • रेखाएं जो नीचे बाएं से दायें जाती हैं, वे हमेशा ऋणात्मक संख्या होती हैं, भले ही वे भिन्नात्मक (fractions) हों।

उदाहरण

  1. दी हुई रेखा है: AB
  2. निर्देशांक हैं : A - (-2, 0) B - (0, -2)
  3. (y 2 -y 1 ): -2-0=-2; उर्ध्वाधर दूरी = -2
  4. (x 2 -x 1 ): 0-(-2)=2; क्षैतिज दूरी = 2
  5. रेखा AB की प्रवणता = (उर्ध्वाधर/क्षैतिज) = -1.

सलाह

  • एक बार प्रधान बिन्दुओं के निर्देशांक (dominant point's coordinates) चुन लेने के बाद इसमें her-फेर न करें वरना आपको गलत उत्तर मिलेगा।
  • आपने रेखा सूत्र में "m" को प्राप्त कर लिया है, ये है, s: y=mx+b, जिसमें "y" किसी दिए गए बिंदु का y-निर्देशांक है, "m" प्रवणता या ढलान है, "x" x-निर्देशांक हैं जो किसी दिए हुए बिंदुके लिए y-निर्देशांक के समकक्ष है, और "b" y-अवरोधन (intercept) है।
  • आप अपने स्कूल की किताब में भी ढूँढ़ सकते हैं या शिक्षक से पूछ सकते हैं।

चेतावनी

  • प्रवणता सूत्र का दूरी के सूत्र, रेखा समीकरण या मध्यबिंदु सूत्र जैसे किसी भी अन्य फ़ॉर्मूले के साथ घालमेल न करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ग्राफ़ पेपर (संभवतः)
  • निर्देशांक तल (कोआर्डिनेट प्लेन), या दो दिए गए निर्देशांकों से बनी रेखा
  • ढलान फ़ॉर्मूला
  • पेन्सिल और कागज़, रूलर, कैलकुलेटर
  • रेखा
  • x-निर्देशांक
  • y-निर्देशांक

संबंधित लेखों

फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
भाग करें (Division Kaise Kare)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,६९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?