आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रैप ड्रेस (wrap dress) एक पॉपुलर, क्लासिक फ़ैशन आइटम है, क्योंकि ये आपके फिगर को एक खूबसूरत लुक दे सकती है। इसके अलावा, ये एक ऐसी ड्रेस है, जिसे दिन और रात, दोनों के लिए पहना जा सकता है। रैप ड्रेस को पहनना शायद थोड़ा कन्फ़्यूजिंग लग सकता है, लेकिन इसमें परेशान होने वाली बात नहीं! रैप ड्रेस को आप उसके बेल्ट (ड्रेस में मौजूद बंध) से और सेफ़्टी पिन से बांध सकते हैं और ये करना उतना मुश्किल नहीं है, जितना आपको लग रहा है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

साथ में जुड़े बेल्ट के साथ रैप ड्रेस को बांधना (Tying a Wrap Dress with Attached Strings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    ड्रेस को ऐसे पहनें, जैसे आप एक जैकेट को पहनते हैं: अपने दाएँ हाथ को उठाएँ और उसे ड्रेस के आर्म होल (arm hole) में डालें। फिर, अपने बाएँ हाथ को जैकेट के बाएँ छेद में डालें। ये ठीक एक लाइट कार्डिगन को पहनने के जैसा है। सामने के दो पैनल आपके साइड में लटकते रहेंगे। [१]
  2. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    ड्रेस के बाएँ साइड को अपने शरीर के सामने पूरे में लपेटें: इसे अपने शरीर के सामने टाइट खींचें, ताकि ये आपकी चेस्ट (chest) को ज्यादा से ज्यादा से कवर कर ले। अगर आपको ये ठीक नहीं लग रहा है, तो फेब्रिक को हल्का सा खींचकर, अपने शरीर पर इसकी फिटिंग को एडजस्ट करें।
  3. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    ड्रेस को खोलें और दाएँ तरफ सीम यानि किनार पर छेद की तलाश करें: अपने ड्रेस के दाएँ तरफ को खुला रखने के लिए अपनी ड्रेस को खुला रखने के लिए अपने दाएँ हाथ से ड्रेस के दाएँ तरफ को पकड़ें और सीम में एक छोटे छेद की तलाश करें। ये वो जगह है, जहां से आप लंबे वाले बेल्ट को अंदर डालेंगे। ध्यान दें कि आपकी ड्रेस में लंबा वाला बेल्ट बाएँ हाथ की तरफ है और छोटा वाला बेल्ट दाएँ हाथ की तरफ है।
    • आप जिस छेद में से धागा अंदर डालेंगे, उसे आमतौर पर अपनी आर्मपिट (काँख) के 15 cm या 6 इंच नीचे पाया जा सकता है। [२]
  4. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    बाएँ तरफ के लंबे वाले बंध को दाएँ तरफ के छेद में से डालें: लंबे बंध के सिरे को (जो ड्रेस के बाएँ पैनल में जुड़ा है) छेद में से डालें और उसे अपने दूसरे हाथ से खींचें। ऐसा करने से ड्रेस वेस्टलाइन (waistline) पर कस जाएगी। इसे इतना खींचें कि ये टाइट हो जाए, लेकिन कम्फ़र्टेबल रहे। [३]
  5. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    ड्रेस के बाएँ साइड को अपने शरीर के दाएँ साइड पर ऊपर से खींचें: ड्रेस के आधे बाएँ भाग को, ड्रेस के आधे दाएँ भाग को कवर करते हुए, अपने शरीर के ऊपर से निकालने के लिए अपने बाएँ हाथ का इस्तेमाल करें। अगर आपको लगता है कि ड्रेस आपकी चेस्ट पर काफी नीचे फिट है, तो नेकलाइन को धीरे से थोड़ा ऊपर खींच लें।
  6. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    लंबे वाले धागे को अपनी पीठ पर लपेटें और सिक्योर करने के लिए उसे बांध दें: आपने छेद में से जिस धागे को खींचा है, उसे तब तक अपनी पीठ पर पूरे में से घुमाकर लाएँ, जब तक कि ये दूसरे धागे से मिल नहीं जाती। एक बेसिक, अच्छे बो (bow) को बनाने के लिए ड्रेस के आधे दाएँ तरफ जुड़े हुए छोटे वाले धागे के साथ में लंबे धागे को बाँधें
    • सुनिश्चित करें कि गांठ काफी मजबूत है, क्योंकि ये ही जो आपकी ड्रेस को खुलने से रोके रखेगी! [४] और भी बेहतर होगा अगर आप इस गांठ को दो बार बांध लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

रैप ड्रेस को सेफ्टी पिन से सिक्योर करना (Securing a Wrap Dress with Safety Pins)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    ड्रेस के आधे बाएँ हाथ को अपनी चेस्ट के सामने से लपेटें: ड्रेस को अपने शरीर पर टाइट रखते हुए दाएँ तरफ बाँधें। अपनी नेकलाइन को एडजस्ट करने के साथ, सुनिश्चित करें कि ड्रेस से आपको ठीक वैसा ही कवरेज मिल रहा है, जैसा आप चाहती हैं। [५]
    • रैप ड्रेस तब और भी बेहतर लग सकती हैं, जब आपका बस्ट (bust) यानि ब्रेस्ट का उभार बड़ा हो, क्योंकि एक शार्प नेकलाइन बस्ट को छोटा दिखाने में मदद कर सकती है।
  2. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    ड्रेस के आधे बाएँ भाग को दाएँ तरफ की अंदर की सीम में पिन करें: एक मीडियम-साइज सेफ़्टी पिन यूज करके ड्रेस के बाएँ साइड को अपनी दाईं आर्मपिट के अंदर इनर सीम से जोड़ दें। पिन को फेब्रिक के दोनों पीस में से, अंदर की तरफ से लंबा अंदर डालें। पिन सीधे सीम पर लगी रहेगी। [६] ऐसा करना, ड्रेस को नीचे खिसकने से रोके रखता है।
    • अपनी कमर के सबसे छोटे हिस्से को उभार देने के लिए, अपनी पिन को सीम में (अपनी आर्मपिट के नजदीक और अपनी बस्टलाइन के ठीक नीचे) ऊंचा करके डालें। [७]
  3. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    अब आप ड्रेस के बाएँ साइड को दाएँ साइड के साथ कवर कर सकते हैं। ड्रेस के आधे दाएँ भाग को अपनी चेस्ट के सामने से लाएँ, ताकि सीम आपके मिडसेक्शन के साइड में आ जाए। [८]
  4. Watermark wikiHow to रैप ड्रेस बाँधें (Tie a Wrap Dress)
    ड्रेस को सिक्योर करने के लिए दूसरी सेफ़्टी पिन या एक बेल्ट का इस्तेमाल करें: जब ड्रेस ठीक से टाइट हो जाए (लेकिन टाइट होने के साथ कम्फ़र्टेबल भी रहे), फिर ड्रेस के दाएँ साइड को एक सेफ़्टी पिन से सिक्योर कर लें। पिन को अपनी नाभि के साथ पेरेलल रखें। वैकल्पिक रूप से, कुछ ड्रेस के साथ एक बेल्ट जैसा कपड़ा रहता है, जिसे आप अपनी कमर के चारों तरफ लपेट सकते हैं और एक गांठ में बांध सकते हैं।
    • आपकी रैप ड्रेस पर शायद साइड में छोटे लूप रह सकते हैं, जिनमें से आप एक बेल्ट डाल सकते हैं या बांध सकते हैं। [९]
    • अगर ऐसा नहीं है, तो एक ऐसा बेल्ट ले आएँ, जो आपकी ड्रेस की स्टाइल से मैच करे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

रैप ड्रेस के साथ एसेसरी एड करें (Accessorizing a Wrap Dress)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पैटर्न को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए म्यूटेड टोन के साथ एसेसरी चुनें: ब्यूटीफुल ब्राइट कलर या प्रिंट में आने वाली रैप ड्रेस को ऐसी एसेसरी के साथ बैलेंस करें, जो थोड़ा ज्यादा न्यूट्रल हो। न्यूड, ग्रे और ब्राउन के शेड्स अक्सर ठीक काम करते हैं। [१०]
  2. और फॉर्मल लुक के लिए अपनी ड्रेस को हील्स के साथ पेयर करें: अपनी रैप ड्रेस को ड्रेस अप करने के लिए, स्ट्रेपी या चंकी ओपन-टो हील (open-toed heels) पहनें। ये आपके पैरों को लंबा दिखाने का भी काम कर सकता है। ब्लैक, ब्राउन या न्यूड हील्स अक्सर कलर्ड या पैटर्न वाले ड्रेस के साथ में बेहतर तरीके से फिट होती हैं। [११]
  3. अपनी ड्रेस को और भी केजुअल बनाने के लिए, फ्लेट्स या स्नीकर्स पहनें: वैकल्पिक रूप से, अगर आप किसी केजुअल ओकेशन के लिए रेडी हो रही हैं, तो बैले-स्टाइल फ्लैट या स्नीकर्स चुनें। क्लीन, व्हाइट स्नीकर्स ब्राइट कलर के रैप ड्रेस के साथ में ज्यादा अच्छी दिखती हैं।
  4. अगर मौसम ठंडा है, तो साथ में एक हल्का जैकेट या कार्डिगन एड करें: अगर मौसम ठंडा है, कि केवल रैप ड्रेस को नहीं पहना जा सकता है, तो खुद को गरम रखने के लिए, इसके साथ में एक हल्का जैकेट या कार्डिगन पहनें। एक ऐसी जैकेट चुनें, जो आपके रैप ड्रेस के कलर को कॉम्प्लिमेंट करे।
    • उदाहरण के लिए, एक ब्लू जीन जैकेट शायद एक यलो रैप ड्रेस के साथ में अच्छी दिखेगी।
  5. लुक में एड करने के लिए 2 से ज्यादा ज्वेलरी का इस्तेमाल न करें: ऐसी एसेसरी चुनें, जिनकी वजह से आपकी ड्रेस पर से ध्यान अलग न होता हो — खासतौर से अगर आपकी ड्रेस पैटर्न वाली है। छोटा नेकलेस रैप ड्रेस से मिलने वाली गहरी नेकलाइन के साथ में बहुत अच्छे से पेयर होता है और सिम्पल रिंग या ब्रेसलेट नेकलेस को अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, आपको शायद ज्वेलरी के लिए इयरिंग, नेकलेस और रिंग पहनने की जरूरत न पड़े। 3 में से एक चुनें और सुनिश्चित करें कि आपकी चुनी हुई चीजें किसी न किसी तरह से मैच कर रही हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    Kathi Burns, CPO®

    इमेज कंसल्टेंट
    केथी बर्न्स, एक इमेज कंसल्टेंट, बोर्ड सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल ऑर्गनाइज़र (CPO) और addSpace To Your Life! नाम के कंसल्टिंग बिज़नेस के फाउंडर हैं। उनके कंसल्टिंग बिज़नेस का मिशन है कि लोगों की, अपने जीवन को कंट्रोल करने, उसमें परिवर्तन करने और उसे ऑर्गनाइज़ करने में, सहायता की जाये, ताकि वे अपनी बाहरी और निजी इमेज को मजबूत बनाने में महारथ हासिल कर सकें। केथी के पास ऑर्गनाइज़ करने का, 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उनके काम को बेटर होम एंड गार्डेन्स, एनबीसी न्यूज़, गुड मॉर्निंग अमरीका, तथा एंटरप्रेन्यूर में फीचर किया जा चुका है। उसके पास ओहायो यूनिवर्सिटी से BS की डिग्री है।
    Kathi Burns, CPO®
    इमेज कंसल्टेंट

    जब आप रैप ड्रेस पहनें, तब अपने फेवरिट स्टेटमेंट नेकलेस को शो ऑफ करें। रैप ड्रेस में आमतौर पर V-गला होता है, इसलिए इस तरह की ड्रेस के लिए सबसे अच्छा नेकलेस वो होगा, जो आपके गले के बीच के भाग पर, V के सीधे ऊपर आता हो। न केवल ये बहुत खूबसूरत लुक है, साथ ही अगर आप एक इन्टरेस्टिंग डिजाइन की एसेसरी चुनते हैं, तो ये लोगों के साथ बात शुरू करने का एक अच्छा टॉपिक भी बन सकता है!

सलाह

  • अगर आपकी रैप ड्रेस के साथ जुड़े हुए बेल्ट लूप हैं, तो ध्यान रखें कि अपनी ड्रेस को धोने से पहले उन बेल्ट को निकाल दें। बेल्ट को लगे छोड़ देने की वजह से धोने के दौरान ये लूप बहुत आसानी से फट सकते हैं। [१२]
  • अपनी कमर के साइज के हिसाब से रैप ड्रेस न खरीदें, क्योंकि रैप ड्रेस में कमर के साइज को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। ध्यान रखें कि आप जो ड्रेस खरदीते हैं, वो आपकी चेस्ट और हिप्स पर कम्फ़र्टेबल है। [१३]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?