आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लकड़ी के ऐसे निशान, जो काफी डार्क हों, ये फर्नीचर के या कमरे के पूरे के पूरे अपीयरेंस को प्रभावित कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से आप उसके कलर को आपकी पसंद के अनुसार हल्का कर सकते हैं। लकड़ी को केमिकल्स से ब्लीच करना, उसके कलर को हल्का करने का सबसे प्रभावी तरीका होता है। अगर आप कलर को बहुत ज्यादा एडजस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो फिर स्टील वूल और मिनरल स्पिरिट्स भी लकड़ी के रंग को काफी हद तक हल्का कर सकते हैं। नहीं तो, अगर आपके सामने ऐसा स्टेन है, जो बहुत ज्यादा डार्क है, तो आप इसे लगाने के पहले घोलकर इसके कलर को चेंज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लकड़ी को ब्लीच करना (Bleaching the Wood)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस लकड़ी को लाइट करना चाहते हैं, उस पर फिनिश स्ट्रिपर (finish stripper) लगाएँ और उसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें: एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें, ताकि आप किसी भी नुकसानदेह फ्यूम्स या गैस को अपने अंदर न ले जाएँ और खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए सेफ़्टी ग्लासेस और ग्लव्स पहनें। एक नेचुरल ब्रिसल वाले 2 इंच या 5 cm पेंटब्रश को फिनिश स्ट्रिपर में डुबोएँ और उसे उस लकड़ी पर पेंट करें, जिसे आप लाइट करना चाहते हैं। सुनिश्चित करें कि आप उस एरिया को एक-समान कवरेज दे रहे हैं, ताकि ये लकड़ी को पूरी तरह से स्ट्रिप कर पाए। स्ट्रिपर को सर्फ़ेस पर करीब 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, ताकि इसे सेट होने का टाइम मिल जाए। [१]
    • अगर आप लकड़ी के फर्श को ब्लीच कर रहे हैं, तो आप केमिकल स्ट्रिपर लगा सकते हैं या एक सैंडर यूज कर सकते हैं।
  2. एक प्लास्टिक स्क्रेपर की मदद से लकड़ी से फिनिश को स्क्रेप करके निकालें: स्क्रेपर को लकड़ी के पीस पर एक 45 डिग्री के एंगल पर रखें और पुराने फिनिश को निकालने के लिए उस पर भरपूर प्रैशर डालें। लकड़ी के ग्रेन के साथ में आगे बढ़ें, ताकि आप उस पर स्क्रेच या फिर नजर वाले निशान छोड़ने से बच जाएँ। जब तक कि आप पुराने फिनिश को निकाल नहीं लेते, तब तक लकड़ी की सर्फ़ेस को स्क्रेप करते रहें। [२]
    • आपके काम की जगह पर एक कपड़ा बिछा लें, ताकि आप पुरानी फिनिश को आसानी से कलेक्ट करके और उसे फेंक सकें।
    • अपनी फिनिश को स्क्रेप करने से भी लकड़ी पर से कुछ स्टेन को निकाला जा सकता है।

    सलाह: लकड़ी को गीला करें और देखें अगर उसका कलर चेंज हुआ हो। अगर वहाँ पर कोई ऐसा स्पॉट है, जो बाकी की लकड़ी से हल्का या डार्क है, तो वहाँ पर अभी भी थोड़ी फिनिश बची होगी।

  3. जब आप आपकी लकड़ी को ब्लीच करना चाहें, तब आप या तो एक माइल्ड ट्रीटमेंट के लिए ऑक्सैलिक एसिड (oxalic acid) यूज कर सकते हैं या फिर एक ज्यादा स्ट्रॉंग ट्रीटमेंट के लिए 2 भाग लकड़ी ब्लीच सलुशन यूज कर सकते हैं। जब आप ब्लीच मिक्स करें, तब अपने सेफ़्टी ग्लासेस और ग्लव्स पहनें, ताकि आपको जरा भी इरिटेशन न हो। अगर ऑक्सैलिक एसिड यूज कर रहे हैं, तो पैकेज पर दिए डाइरैक्शन के अनुसार क्रिस्टल्स को पानी में मिक्स करें। अगर आप 2 भाग ब्लीच यूज कर रहे हैं, तो ब्लीच के दोनों भाग को एक-समान मात्रा में एक छोटे बाउल में मिलाएँ और उन्हें एक-साथ मिलाएँ। [३]
    • ऑक्सैलिक एसिड स्टेन को हल्का सा लाइट कर देता है और ये नेचुरली लाइट वुड्स के ऊपर बेहतर तरीके से काम करता है।
    • एक 2 भाग ब्लीच सलुशन ज़्यादातर कलर को हटा देता है और ये आपकी डार्क लकड़ी के नेचुरल कलर को भी हल्का कर सकता है।
    • दोनों ही टाइप के ब्लीच या तो ऑयल-बेस्ड या वॉटर-बेस्ड स्टेन के ऊपर काम करेंगे।
    • वुड ब्लीच और ऑक्सैलिक एसिड को आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर से या होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं।
  4. लकड़ी पर ब्लीच की पतली परत को लगाने के लिए एक 2 इंच या 5 cm पेंटब्रश का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि आप लकड़ी की पूरी सर्फ़ेस पर इसे पतला लगा रहे हैं, ताकि ये एक-समान रूप से हल्की हो सके। ब्लीच लगाने के बाद, लकड़ी का कलर और स्टेन को चेंज करने के लिए इसे करीब 30 मिनट या और देर के लिए लगा रहने दें। [४]
    • अगर आप लकड़ी के फर्श पर ब्लीच लगा रहे हैं, तो ब्लीच सलुशन को पूरी सर्फ़ेस पर फैलाने के लिए एक मॉप का इस्तेमाल करें।
  5. ब्लीच को 30 मिनट के बाद एक व्हाइट विनेगर सलुशन से न्यूट्रलाइज करें: एक बड़े कटोरे या बाल्टी में व्हाइट विनेगर और गरम पानी की एक-समान मात्रा को मिलाएँ और उसे एक-साथ मिलाएँ। एक क्लीनिंग क्लॉथ को सलुशन में डुबोएँ और उसे निचोड़कर एक्सट्रा लिक्विड को निकाल लें। लकड़ी की सर्फ़ेस को विनेगर सलुशन से पोंछकर रिएक्शन को होने से और स्टेन को और हल्का होने से रोकें। [५]
    • लकड़ी के कलर के पसंद आने पर ब्लीच को आप जब भी चाहें तब न्यूट्रलाइज कर सकते हैं।
  6. एक और क्लीनिंग क्लॉथ को नल के नीचे रखकर ज्यादा से ज्यादा गरम पानी से गीला करें। उसे निचोड़कर एक्सट्रा पानी को निकालें और फिर अपने लकड़ी को पोंछकर साफ करें। सर्फ़ेस पर बचे हुए ब्लीच और विनेगर को हटाने के लिए हर जगह को अच्छी तरह से पोंछें। [६]
    • अगर आप लकड़ी के फर्श पर काम कर रहे हैं, तो फर्श को साफ करने के लिए साफ पानी के साथ मॉप यूज करें।
  7. लकड़ी को एक ठंडी, सूखी जगह पर रखें, ताकि उसका पानी भाप बन के उड़ सके और आपको स्टेन का फ़ाइनल कलर नजर आ सके। अगले दिन लकड़ी को चेक करके देखें कि आप उसके कलर से खुश हैं या नहीं। अगर नहीं, तो लकड़ी पर एक बार फिर से पहले की ही तरह ब्लीच ट्रीटमेंट लगाएँ और अगले दिन चेक करके देखें कि उसका कलर हल्का हुआ है या नहीं। [७]
    • आपकी लकड़ी पर केवल 2 से 3 ब्लीच ट्रीटमेंट ही यूज करें, क्योंकि इससे ज्यादा की वजह से लकड़ी का कलर शायद डल या ग्रे दिखना शुरू हो सकता है।
  8. जब आप ब्लीच ट्रीटमेंट को लकड़ी पर यूज करते हैं, तब इससे थोड़ा ग्रेन मटेरियल निकल जाएगा, इसलिए उसे सैंड करना, आपके लकड़ी के पीस को लेवल करने में मदद करेगा। 180 ग्रिट सैंडपेपर से लकड़ी की ग्रेन की ही डाइरैक्शन पर प्रैशर अप्लाई करें, ताकि आपको कोई भी स्क्रेच नजर न आए। जब तक कि लकड़ी का पीस छूने पर स्मूद न लगने लगे, तब तक सैंडपेपर यूज करते रहना जारी रखें। [८]
  9. अपनी लकड़ी के लिए पॉलीयुरेथेन फिनिश (polyurethane finish) की तलाश करें और उसे मिक्स करने के लिए अच्छे से मिलाएँ। लकड़ी की ग्रेन की डाइरैक्शन को फॉलो करते हुए, पॉलीयुरेथेन की एक पतली कोट को लकड़ी पर लगाने के लिए नेचुरल ब्रिसल्स वाले एक 2 इंच या 5 cm पेंटब्रश का यूज करें। पॉलीयुरेथेन को फैलाने के बाद, अपने पेंटब्रश को लंबे स्ट्रोक्स में उसी एरिया पर खींचते हुए उस पर मौजूद बुलबुले या असमान एप्लिकेशन को हटाएँ। [९]
    • पॉलीयुरेथेन के केन को शेक न करें, क्योंकि ये आपकी लकड़ी पर हवा के बुलबुले बना सकता है और फिनिश को बर्बाद कर सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्टील वूल से स्टेन को हटाना (Lifting Stain with Steel Wool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टील वूल को लकड़ी पर ग्रेन की ही डाइरैक्शन में रगड़ें: 0000 स्टील वूल के एक पीस को गरम पानी में गीला करें और एक्सट्रा पानी को निचोड़कर निकाल दें। आप जिस लकड़ी को लाइट करना चाहते हैं, उस पर हल्के प्रैशर और लकड़ी की ग्रेन की डाइरैक्शन में लंबे पीछे और सामने वाले स्ट्रोक्स में इसे अप्लाई करें। स्टील वूल से रगड़ने वाली स्ट्रिप्स को ओवर्लेप नहीं करने का ध्यान रखें, क्योंकि आप बहुत ज्यादा स्टेन या मटेरियल को निकाल देंगे। स्टील वूल किसी भी छोटे स्टेन को और फिनिश को निकालकर लकड़ी को लाइट कर देगी। [१०]
    • केवल एक सुपर फ़ाइन (0000) या एक्सट्रा फ़ाइन (000) स्टील वूल ही यूज करें, क्योंकि मोटे स्टील वूल से आप बहुत ज्यादा मटेरियल को निकाल देंगे।

    चेतावनी: ग्रेन के विपरीत न रगड़ें, क्योंकि ऐसा करने से आपको लकड़ी पर स्क्रेच नजर आएंगे।

  2. लकड़ी के स्टेन को हटाने के लिए लकड़ी को मिनरल स्पिरिट्स से पोंछकर देखें: मिनरल स्पिरिट्स को हैंडल करते समय सेफ़्टी ग्लासेस और ग्लव्स पहनें, क्योंकि इसकी वजह से आपको स्किन या आँखों में इरिटेशन हो सकती है। मिनरल स्पिरिट से एक शॉप क्लॉथ को गीला करें और थोड़े स्टेन को लिफ्ट करने के लिए उसे लकड़ी के ग्रेन के साथ में पोंछें। आपको लकड़ी उसके बाकी के स्टेन से हल्की होती हुई दिखाई देगी। इसी तरह से एरिया को पोंछते रहना जारी रखें और पहले वाले कपड़े के खराब होने पर उसे चेंज करते जाएँ। [११]
    • एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें, क्योंकि मिनरल स्पिरिट्स से नुकसानदेह वेपर्स निकल सकती हैं।
    • शॉप को क्लॉथ को फेंकने के पहले उसे अच्छी तरह से सूख जाने दें, क्योंकि इसकी वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।
    • स्टील वूल और मिनरल स्पिरिट्स ऑयल-बेस्ड स्टेन के ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं, लेकिन ये वॉटर-बेस्ड स्टेन के ऊपर भी भी थोड़ा काम करेंगे।
  3. जब तक कि आप लकड़ी के कलर से खुश नहीं हो जाते, तब तक स्टील वूल और मिनरल स्पिरिट्स के बीच में बदलते रहें: वापस स्टील वूल यूज करें और उससे लकड़ी की सर्फ़ेस को एक बार फिर से आराम से रगड़ें। स्टील वूल यूज करने के बाद, एरिया को एक बार फिर से मिनरल स्पिरिट्स से पोंछकर थोड़े स्टेन को हटाएँ और कलर को लाइट करें। जब तक कि आप लकड़ी के कलर से खुश नहीं हो जाते, तब तक इसी तरह से काम करना करी रखें। एक्सट्रा मिनरल स्पिरिट्स को हटाने के लिए लकड़ी को एक आखिरी बार साफ कपड़े से पोंछें। [१२]
    • मिनरल स्पिरिट्स और स्टील वूल केवल स्टेन के कलर को हल्का सा लाइट करेंगे, इसलिए बदलाव देखने के लिए आपको शायद कई बार इन्हें यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एप्लिकेशन के पहले स्टेन को घोलना (Diluting Stain before Application)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसा “नेचुरल” वुड स्टेन ले आएँ, जिसमें ठीक वैसा ही स्टेन हो, जिसे आप लाइट कर रहे हैं: नेचुरल वुड स्टेन एक ट्रांसपेरेंट मीडियम है, जिसे आप स्टैंडर्ड स्टेन के साथ में मिक्स करके इसे पतला और कलर को लाइट कर सकते हैं। पहले से मौजूद स्टेन को चेक करके देखें, कि ये ऑयल- या वॉटर-बेस्ड है, ताकि आपको पता रहे कि आपको कौन से नेचुरल स्टेन को खरीदना है। आपके पास में पहले से मौजूद स्टेन के ही जैसा थोड़ा नेचुरल स्टेन ले आएँ, ताकि आप एक-समान मात्रा में मिक्स कर पाएँ। [१३]
    • अगर आपको नेचुरल वुड स्टेन नहीं मिल रहा है, तो आप ऑयल बेस्ड स्टेन के लिए मिनरल स्पिरिट्स का या वॉटर-बेस्ड स्टेन के लिए पानी का यूज कर सकते हैं।
  2. आप जिस स्टेन को लाइट करना चाहते हैं, उसे और नेचुरल वुड स्टेन को एक-समान मात्रा में मिलाएँ: एक खाली पेंट केन या और दूसरे सील होने वाले मेटल कंटेनर का यूज करके अपने स्टेन को मिक्स करें। अपने स्टेन और नेचुरल स्टेन की जरा सी मात्रा को कंटेनर में डालें और एक पेंट स्टिरर से उसे अच्छी तरह से मिक्स करें। जब तक कि ये दोनों एक-साथ अच्छी तरह से नहीं मिल जाते तब तक के लिए स्टेन को मिक्स करते रहें, नहीं तो ये धब्बेदार नजर आएगा। [१४]
    • खाली पेंट के केन को आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  3. कलर को देखने के लिए लकड़ी के किसी बेकार पीस के ऊपर स्टेन को टेस्ट करें: पेंटब्रश के सिरे को आपके द्वारा अभी मिक्स किए स्टेन में डुबोएँ और एक्सट्रा को पेंट केन की रिम पर पोंछकर हटा दें। स्टेन को लकड़ी के एक ऐसे बेकार पीस के ऊपर फैलाएँ, जिस पर ठीक वैसा ही स्टेन है, जिसे आप बाद में स्टेन करने वाले हैं और उसे एक शॉप क्लॉथ की मदद से लकड़ी में रगड़ें। लकड़ी पर मौजूद एक्सट्रा स्टेन को पोंछकर साफ करें और स्टेन के कलर को देखकर नेचुरल वुड से कंपेयर करके देखें कि आपको वो ठीक से लाइट हुआ लग रहा है या नहीं। [१५]
    • जब आप पहली बार स्टेन को मिक्स करते हैं, तब मिलने वाला कलर शायद उसके सूखने के बाद के कलर से एकदम अलग हो सकता है। इसे रातभर के लिए लगा रहने दें, ताकि आप देख सकें कि उसके सूखने के बाद ये लकड़ी पर कैसा दिखेगा।

    सलाह: आपने जिस स्टेन को अभी घोला है, उसके ठीक सामने की लकड़ी पर ओरिजिनल स्टेन कलर लगाएँ। इस तरह से आप उन दोनों को साइड तौर पर कंपेयर करके देख पाएंगे कि वो कितना लाइट हुआ है।

  4. अगर आप कलर को और भी हल्का करना चाहते हैं तो थोड़ा और नेचुरल स्टेन मिक्स करें: अगर आप आपके स्टेन को और लाइट करना चाहते हैं, तो उसमें एक बार में आधा कप या 120 ml नेचुरल स्टेन मिलाएँ और एक स्टिर स्टिक से उसे एक-साथ मिक्स कर लें। अपने बेकार लकड़ी के पीस के ऊपर स्टेन को टेस्ट करके देखें कि ये कैसा दिख रहा है और अगर आपको जरूरत लगे, तो उसे मिक्स करते रहना जारी रखें। नहीं तो केन का ढक्कन लगा दें, ताकि आप उसे बाद में यूज कर सकें। [१६]
    • आप कितना नेचुरल स्टेन एड कर रहे हैं, उसका ट्रेक रखें, ताकि आगे जाकर आप फिर से वैसा ही कलर तैयार कर पाएँ।
    • अगर आपका स्टेन बहुत हल्का हो जाता है, तो उसमें 1⁄4–1⁄2 कप या 60 से 120 ml ओरिजिनल स्टेन और मिला लें।

सलाह

  • आप चाहें तो स्टेन को एक 120-ग्रिट सैंडपेपर से सैंड करके स्टेन को हटा सकते हैं और स्टेन को फिर से अप्लाई कर सकते हैं।

चेतावनी

  • मिनरल स्पिरिट्स या ब्लीच के साथ में काम करते समय एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें, क्योंकि इनसे नुकसानदेह वेपर्स निकल सकती हैं।
  • स्ट्रॉंग केमिकल्स यूज करते समय सेफ़्टी ग्लासेस और ग्लव्स पहनें, क्योंकि इनसे इरिटेशन हो सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

लकड़ी को ब्लीच करना

  • फिनिश स्ट्रिपर (Finish stripper)
  • पेंटब्रश
  • सेफ़्टी ग्लासेस
  • ग्लव्स
  • प्लास्टिक स्क्रेपर
  • ऑक्सैलिक एसिड या 2-भाग वुड ब्लीच
  • स्पंज
  • व्हाइट विनेगर
  • क्लीनिंग क्लॉथ
  • 180-ग्रिट सैंडपेपर
  • पॉलीयुरेथेन फिनिश (Polyurethane finish)

स्टील वूल से स्टेन को हटाना

  • 0000 स्टील वूल
  • सेफ़्टी ग्लासेस
  • ग्लव्स
  • शॉप क्लॉथ
  • मिनरल स्पिरिट्स

एप्लिकेशन के पहले स्टेन को घोलना

  • नेचुरल वुड स्टेन
  • वुड स्टेन
  • मेजरिंग कप्स
  • पेंट केन
  • स्टिर स्टिक
  • पेंटब्रश
  • बेकार लकड़ी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?