आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नमी और गरमाई के संपर्क में आने से लकड़ी फूल जाती या उसका शेप बिगड़ जाता है। आप फूली हुई लकड़ी की दूसरी साइड पर अतिरिक्त नमी या गरमाई अप्लाई करके उसे दोबारा पहले जैसा फ्लैट बना सकते हैं और किसी चीज के शेप को ठीक कर सकते हैं। आमतौर पर लकड़ी के छोटे-मोटे बदलावों को गरमाई और नमी से ठीक किया जा सकता है। लेकिन अगर शेप ज्यादा बिगड़ा हुआ हो तो आपको लकड़ी पर दबाव भी डालने की ज़रूरत होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आयरन यूज़ करें (Using an Iron)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    एक या दो बड़े टॉवल्स को गीला करें। उनको लकड़ी के चारोंओर लपेटें। ध्यान रखें कि लकड़ी का फूला हुआ हिस्सा टॉवल्स से पूरी तरीके से ढक जाये।
    • अगर आप काफी बड़े टॉवल यूज़ करें जो लकड़ी की पूरी चीज को ढक सकें, तो अच्छा है। ऐसे टॉवल या पुराने कपड़े चुनें जो आयरन की गरमाई को सहन कर सकते हों।
    • टॉवल्स को गीला करने के लिए अच्छी तरीके से पानी से भिगोयें और फालतू पानी को निचोड़कर हटायें। उनको गीला होना चाहिए लेकिन उनमें से पानी नहीं टपकना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    लपेटी हुई लकड़ी को एक आयरन करने के बोर्ड या किसी दूसरी फ्लैट और सख्त सरफेस पर रखें। फूला हुआ "बुलबुला" (bubble) ऊपर की ओर होना चाहिए।
    • अवतल या अंदर की ओर दबी हुई सरफेस को नीचे होना चाहिए।
    • आप लकड़ी को जिस सरफेस पर रखेंगे उसे सख्त और दृढ़ होना चाहिए। उसे आयरन की तेज़ गरमाई को सहने लायक होना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    एक स्टीम आयरन को ऑन करें और उसकी टेम्प्रेचर की सेटिंग को सबसे हाई पॉइंट पर सेट करें।
    • आयरन को 2 से 5 मिनट तक गरम होने दें।
    • ध्यान रखें कि आयरन स्टीम के साथ काम करने के लिए बनी होनी चाहिए। हम आपको एक ड्राई आयरन को यूज़ करने की सलाह नहीं देंगे।
  4. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    आयरन को ढकी हुई लकड़ी के एक किनारे पर दबाएं। फिर लकड़ी के पूरे फूले हुए हिस्से पर बराबर से दबाव डालते हुए उसे धीरे-धीरे पूरी सरफेस पर स्लाइड करें। [१]
    • आयरन को हर एक जगह पर 5-10 सेकंड के लिए पकड़े रहें फिर दूसरी जगह पर स्लाइड करें।
    • हर जगह को हल्का सा दूसरी जगह के साथ ओवरलैप करना चाहिए ताकि आप लकड़ी की पूरी चीज पर आयरन कर सकें।
    • किसी भी समय पर आयरन को यूँ ही न छोड़ें, उस पर ध्यान रखें। अगर आपका ध्यान आयरन पर नहीं होगा तो वह टॉवल और उसके नीचे की लकड़ी को जला सकती है।
  5. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    लकड़ी को चेक करके देखें कि उसका शेप ठीक हुआ है या नहीं। अगर शेप ठीक हो गया हो तो आप अपना काम रोक दें। यदि लकड़ी का कुछ हिस्सा फूला हुआ हो तो आप प्रक्रिया को दोहराएं जब तक उसका शेप बिलकुल ठीक हो जाये।
    • जब लकड़ी का फूला हुआ हिस्सा फ्लैट हो जाये, आप आयरन को ऑफ करें और लपेटे हुए टॉवल्स को हटायें। लकड़ी को यूज़ करने से पहले पूरी तरीके से सूख जाने दें।
    • अगर लकड़ी बहुत ज्यादा फूल गयी होगी तो हो सकता है कि ये तरीका काम न करे। यदि दो-तीन बार कोशिश करने के बाद लकड़ी पर कोई असर न हो तो आप कोई दूसरा तरीका आजमायें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

धूप का उपयोग करें (Using Sunlight)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    कई बड़े टॉवल्स को गीला करें और फूली हुई लकड़ी के चारोंओर लपेटें ताकि वह पूरी तरीके से ढक जाये।
    • इस काम के लिए आप टॉवल्स, शीट्स, या पुराने कपड़े यूज़ कर सकते हैं। आप चाहें जो भी मटेरियल यूज़ करें, ध्यान रखें कि वह नमी को रोक सके और इतना बड़ा हो कि पूरी फूली हुई लकड़ी उससे ढक जाये।
    • टॉवल्स को नल के नीचे पकड़ें और पानी को उनके ऊपर बहने दें जब तक वे तर हो जाएँ। फिर उन्हें निचोड़कर फालतू पानी हटायें। जब आप मटेरियल को लकड़ी पर लपेटें तो उसे गीला होना चाहिए पर उसमें से पानी नहीं टपकना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    लपेटी हुई लकड़ी को एक ऐसी जगह पर रखें जो गरम हो और जहाँ उसे दिन में खूब ज्यादा सीधी धूप मिले। उसे इस तरह रखें कि उसका अवतल या अंदर की ओर दबा हुआ हिस्सा नीचे हो और उत्तल या बाहर की ओर फूला हुआ हिस्सा ऊपर हो। [२]
    • आप चाहें तो लकड़ी के नीचे एक प्लास्टिक की शीट या प्लास्टिक तिरपाल (plastic tarp) रखें ताकि उसके आसपास की जगह पानी से गीली न हो।
    • ये तरीका गरम और सूखे मौसम में अच्छा काम करता है। हो सकता है कि ये ठंडे या गीले माहौल में, या जब बादल छाये हों तब काम न करे।
    • सबसे अच्छे परिणाम के लिए आप लकड़ी को एक सख्त सरफेस पर रखें जैसे कि घर या गैराज के सामने की सड़क या छत पर रखें। आप उसे अपने लॉन पर भी रख सकते हैं लेकिन जब आप लकड़ी को नरम सरफेस पर रखेंगे तो हो सकता है कि ये प्रक्रिया ज्यादा असरदार न हो।
  3. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    लकड़ी कितनी फूली हुई है इसके मुताबिक आपको उसे 2 से 4 दिन तक धूप में रखना पड़ेगा। उन दिनों में आप टॉवल्स पर बार-बार थोड़ा-थोड़ा पानी स्प्रे करते रहें ताकि लकड़ी गीली रहे।
    • जैसा कि पहले बताया गया है, मटेरियल को गीला होना चाहिए पर उसमें से पानी नहीं टपकना चाहिए।
    • धूप ढकी हुई लकड़ी को गरम करेगी और उसे टॉवल्स में से नमी सोखने के लिए प्रोत्साहित करेगी। जैसे-जैसे सरफेस नमी को सोखेगी, लकड़ी वापस अपने फ्लैट शेप में आने लगेगी।
  4. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    उसे तब तक सूखने दे जब तक फूला हुआ हिस्सा फ्लैट हो जाये: लकड़ी को कितना नुकसान पहुंचा है उसके मुताबिक इस प्रक्रिया को पूरा होने में कई दिन लग सकते हैं। उसे रोज चेक करें। जब लकड़ी का शेप ठीक हो जाये तो आप लपेटे हुए टॉवल्स को हटायें और लकड़ी को सूखने दें।
    • शाम को आप लकड़ी को घर के अंदर लायें। रात भर उसे किसी गरम जगह पर इस तरह रखें कि उसका अंदर की ओर दबा हुआ हिस्सा नीचे हो।
    • अगर दो-चार दिन बाद आपको उसमें सुधार नज़र न आये तो आप कोई दूसरा तरीका अपनायें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दबाव यूज़ करें (Using Pressure)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    पेपर टॉवल्स की कई शीट्स को गीला करें और उनको लकड़ी के अंदर की ओर दबे हुए हिस्से पर फैलाएं।
    • इस काम के लिए पेपर टॉवल्स सबसे अच्छे हैं। लेकिन आप पतला स्टीम करने वाला टॉवल या स्टैंडर्ड पेपर भी यूज़ कर सकते हैं। आप इनमें से कोई भी मटेरियल लें जिसे आप गीला कर सकें और जो इतना बड़ा हो कि आप उससे लकड़ी के पूरे फूले हुए हिस्से को ढक सकें।
    • पेपर टॉवल्स को पानी से भिगोयें और उनको निचोड़कर फालतू पानी हटायें। आप जब मटेरियल को लकड़ी पर लपेटें तो उसे गीला होना चाहिए लेकिन उसमें से पानी नहीं टपकना चाहिए।
    • इस विधि को यूज़ करते समय आपको गीले पेपर टॉवल्स को केवल लकड़ी के अंदर की ओर दबे हुए हिस्से पर फैलाना चाहिए। आप नमी को इस साइड पर फोकस करके लकड़ी को वापस अपनी फ्लैट पोज़ीशन में जाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। ऐसा करने पर लकड़ी की अंदर की ओर दबी हुई साइड ज्यादा नमी को सोख लेगी और बाहर की ओर फूली हुई साइड सूख जाएगी।
  2. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    लकड़ी और गीले पेपर टॉवल्स के चारोंओर प्लास्टिक रैप की कई परतें लपेटें। प्लास्टिक रैप को कसके लपेटना चाहिए ताकि वह अपनी जगह पर ठहरा रहे।
    • ऐसा करने से प्लास्टिक वाष्पित होने की प्रक्रिया को धीमा कर देगा और पेपर टॉवल्स व लकड़ी ज्यादा समय तक नम रहेंगे।
    • ध्यान रखें कि आप जिस साइड में पेपर टॉवल्स रखें है केवल उसी को न ढकें, बल्कि प्लास्टिक रैप से लकड़ी की सब साइड्स को ढकें।
  3. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    लकड़ी को एक क्लैंप में रखकर क्लैंप को थोड़ा सा ज़रूरत से ज्यादा कसें जब तक लकड़ी का फूला हुआ हिस्सा फ्लैट होने लगे। [३]
    • क्लैंप को सावधानी से कसें। अगर आप उसे बहुत ज्यादा कस देंगे तो हो सकता है कि लकड़ी फ्लैट होने के बजाय टूट जाये।
  4. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    लपेटी हुई लकड़ी को क्लैंप में लगा रहने दें और उसे एक गरम जगह पर एक हफ्ते के लिए छोड़ दें।
    • रोज चेक करें और अगर आप देखें कि लकड़ी को नुकसान पहुँच रहा है तो उसे क्लैंप में से हटायें।
    • पहले हफ्ते में आप उसे ज्यादा से ज्यादा गरम जगह पर रखें। आदर्श रूप से उस जगह का टेम्प्रेचर 65 °C (149 °F) होना चाहिए। लेकिन अगर इतनी ज्यादा गरमाई बनाये रखना मुमकिन न हो तो आपका जो भी कमरा सबसे गरम हो वहां पर लकड़ी को रखें। उससे भी आपका काम बन जायेगा।
    • आप लकड़ी को सीधी धूप (direct sunlight) में, एक हीट लैंप (heat lamp) या इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट (electric blanket) के नीचे, या वॉर्मर मैट (warmer mat) पर रखकर ज्यादा गरम रख सकते हैं। रोज कम से कम 6 से 8 घंटे तक लकड़ी को गरमाई के संपर्क में रखें।
  5. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    एक हफ्ते के बाद लकड़ी को क्लैंप में से निकालें और प्लास्टिक रैप व पेपर टॉवल्स को उसके ऊपर से हटायें।
    • इस समय आपको लकड़ी को पूरी तरीके से सूखने देना चाहिए।
    • चेक करें कि शेप में कितना सुधार हुआ है: अगर फूली हुई लकड़ी फ्लैट हो जाती है तो आप उसे सूखने के बाद यूज़ कर सकते हैं। आपको उसके ऊपर अतिरिक्त दबाव डालने की ज़रूरत नहीं है।
  6. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    उसके बाद भी अगर लकड़ी पूरी तरीके से फ्लैट न हो तो लकड़ी को दोबारा क्लैंप में फिट करें। उसे इस तरह 2 से 3 हफ्ते तक सूखने दें।
    • इस स्टेप में टेम्प्रेचर थोड़ा कम होगा तो भी ठीक है। लेकिन 25 °C (77 °F) का टेम्प्रेचर आदर्श है।
    • इसके अलावा, इस स्टेप के दौरान कमरे की हवा को सूखा होना चाहिए। आप लकड़ी को एक नम कमरे में न रखें।
  7. Watermark wikiHow to लकड़ी के बिगड़े हुए शेप को ठीक करें (Unwarp Wood)
    जब लकड़ी पूरी तरीके से सूख जाएगी तो आप उसे क्लैंप में से हटाकर तुरंत यूज़ कर सकते हैं।
    • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी अगर आपकी लकड़ी का शेप ठीक न हो तो हो सकता है कि उसको बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है और उसे ठीक करना संभव नहीं है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

आयरन यूज़ करें

  • गीले टॉवल्स
  • आयरन करने का बोर्ड (Ironing board)
  • स्टीम आयरन (Steam iron)

धूप का उपयोग करें

  • गीले टॉवल्स
  • स्प्रे बॉटल
  • प्लास्टिक तिरपाल (Plastic tarp)

दबाव यूज़ करें

  • पेपर टॉवल्स
  • प्लास्टिक रैप (Plastic wrap)
  • क्लैंप
  • हीट लैंप (Heat lamp)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?