PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

टेक्स्ट पर लड़की से बातें करना चाहते हैं, मगर समझ में नहीं आ रहा है कि शुरुआत कहाँ से करें? यह मार्गदर्शक आप ही के लिए है।

विधि 1
विधि 1 का 1:

लड़की के साथ टेक्स्ट वार्तालाप शुरू करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्वयं ही उससे यह, प्राप्त करने का प्रयास करिए; किसी ऐसे व्यक्ति से टेक्स्ट पाना अटपटा लग सकता है जब यह समझ ही में न आए कि उसको यह नंबर मिला कहाँ से है। आसान तरीका तो यह है कि उससे किसी मज़ाकिया तस्वीर या विडियो का ज़िक्र किया जाये और फिर उससे कहा जाये, “मैं आपको लिंक/ फोटो टेक्स्ट कर दूंगा। मगर ठहरिए, मेरे पास तो फ़ोन नंबर है ही नहीं! क्या मैं आपसे ले सकता हूँ?” बिलकुल लापरवाह बने रहिए और इसको किसी बड़ी बात जैसा मत लगने दीजिये, और अधिक संभावना यही है कि वह निश्चिंत हो कर दे सकेगी।
    • यदि वह आपको अपना फोन नंबर नहीं देना चाहती है तब कहीं और से अथवा किसी और से, उसको प्राप्त करने का प्रयास मत करिए। यह केवल उसकी सीमाओं के सम्मान करने का प्रश्न है। शायद आपको तब तक प्रतीक्षा करनी चाहिए जब तक कि आप उसको व्यक्तिगत रूप से कुछ और अधिक नहीं जान पाते हैं।
  2. सीधे सादे हाय का प्रत्युत्तर कठिन होता है, और आलस्यपूर्ण एवं उबाऊ लग सकता है। कोई प्रश्न पूछिये, या केवल इतना पूछिये की वह कैसी है।
    • प्रश्न तो, वैसे भी अच्छे विकल्प होते हैं, क्योंकि उनका उत्तर अपेक्षित होता है। यदि आप उससे पूछें कि अँग्रेजी में क्या गृह कार्य मिला है, तो केवल हाय का उत्तर देने के स्थान पर उसको पता होगा कि उससे किस उत्तर की अपेक्षा है।
    • खुले प्रश्न, आम तौर पर सीधे सादे “हाँ या नहीं” उत्तर वाले वाले प्रश्नों से बेहतर होते हैं, क्योंकि वहाँ पर आपके पास कहने को कुछ होता है। जैसे कि, “क्या आपको हास्य फिल्में पसंद हैं?” का एक शब्द में उत्तर मिलेगा, जबकि “आपको किस प्रकार की फिल्में पसंद हैं?” का उत्तर संभवतः लंबा, और ब्योरेवार होगा, जिससे वार्तालाप आगे बढ़ सकेगा।
  3. जैसे कि, यदि उस रात्रि, स्कूल का कोई कार्यक्रम होने वाला हो, तब आप पूछ सकते हैं कि, “क्या आप आज रात्रि में उस खेल/ नाटक/ नृत्य में जा रही हैं?”
  4. यदि आपको पता हो कि उसे कोई विशिष्ट संगीतज्ञ, टी वी कार्यक्रम, या मूवी पसंद है, तब उसके बारे में पूछिये! पूछिये कि पिछले सोपान के संबंध में उसका क्या विचार है, या कि उसे उस संगीतज्ञ से किसी गाने के संबंध में कुछ कहने की इच्छा है। इससे उसको पता चलेगा कि आपको उसमें इतनी रुचि है कि आपको उसकी आस्थाओं तक की परवाह है और आप उसकी पसंद नापसंद का भी ध्यान रखते हैं।
    • ये विषय इसलिए भी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि लोग अपने प्रिय संगीतज्ञ या टी वी कार्यक्रमों के प्रति वास्तव में भावुक होते हैं। उनको, उनके बारे में बातें करना, उन्हें देखना और उनके संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने में अच्छा लगता है। किसी ऐसे से मिलना, जिसकी रुचियाँ आपसे मेल खाती हों, वास्तव में बहुत उत्तेजक हो सकता है।
    • यदि आप किसी विषय पर असहमत हों, तो घबराइए मत! “किशोर कुमार का कौन सा गीत सर्वश्रेष्ठ है” इस पर एक छोटी सी मज़ाकिया बहस, न केवल हास्यप्रद और मनोरंजक होगी, बल्कि एक दूसरे को जानने में सहायक भी हो सकती है। बस उसका अपमान मत करिए या इस बीच में कुछ तुच्छ बातें मत कह बैठिए।
  5. इतना मासूम रहते हुये भी स्माइली चेहरे मज़ेदार और छेड़ छाड़ वाले हो सकते हैं, कि यह भी नहीं लगेगा कि आप बहुत धृष्ट और ढीठ हैं। बस एक स्माइली चेहरा भेजिये और उसका ध्यान उस पर जाएगा ही।
    • परंतु यदि आपको वास्तव में समझ में नहीं आ रहा हो कि स्माइली चेहरे का प्रयोग कैसे किया जाये, तो शुरुआत में टेक्स्ट के अंत में एक ऐसे चेहरे को चिपकाने से शुरुआत करिए, “क्या आपने ‘भाभी जी घर पर हैं’ का नया सोपान देखा? वह वास्तव में बढ़िया था”
    • आम तौर पर, आँख मारते हुये चेहरे अधिक सांकेतिक होते हैं और इनका प्रयोग छेड़ छाड़ वाले टेक्स्ट और द्विअर्थी संवादों में किया जाता है। जब भी आप स्माइली देखें तब आँख मारने वाला चेहरा मत भेजिये, क्योंकि यह अनुपयुक्त और भ्रामक होगा।
  6. अब जब आपका वार्तालाप सही ढंग से चल निकला है, तब सुनिश्चित करिए कि वह ठीक ठाक चलता भी रहे!

सलाह

  • यदि ऐसा लगे कि उसे रुचि नहीं है (अर्थात उत्तर देने में बहुत अधिक देरी होती हो, कभी कभी कभी प्रत्युत्तर नहीं भी देती हो, या घिसे पिटे और एक शब्द वाले जवाब दे), तो टेक्स्ट भेजना बंद कर दीजिये। यदि वह आपसे बात नहीं करना चाहती है, तब आप अपना समय नष्ट कर रहे हैं। टेक्स्ट करने के लिए किसी अन्य आकर्षक लड़की को ढूंढ निकालिए ।
  • वैसे तो छेड़ छाड़ आकर्षक हो सकती है, मगर चिढ़ और घृणा पैदा करने वाली भी। छेड़ छाड़ करते समय उसके प्रत्युत्तरों पर ध्यान दीजिये। यदि वह भी वापस छेड़ छाड़ वाले संदेश भेजती है और प्रत्युत्तर जल्दी देती है, तब यह अच्छा लक्षण है। यदि उसकी दिलचस्पी नहीं प्रतीत होती है, या वह कुछ चिन्तित लगती है, तब धीमे पड़ जाइए और वापस थोड़ी बहुत बात चीत के स्तर पर ही आ जाइए।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
फ़ोन सेक्स करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोन पर बातचीत जारी रखें (Keep a Phone Conversation Going with Your Girlfriend)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,९६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?