आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप लाइब्रेरी में वॉलेंटेयर (volunteering) करना चाहते हैं या जॉब करना चाहते हैं तो आपको लाइब्रेरी की बुक्स को अलमारी में रखने के बारे में जानकारी होनी चाहिए | सभी लाइब्रेरीज में बुक्स डेवी डेसीमल सिस्टम (dewey decimal system) या लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस क्लासिफिकेशन सिस्टम (the library of congress classification system) के अनुसार रखी जाती हैं | हालाँकि कई यूनिवर्सिटीज और विशिष्ट लाइब्रेरीज लाइब्रेरी के कांग्रेस क्लासिफिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं जबकि कई पब्लिक लाइब्रेरीज, एलेमेंट्री और हाई स्कूल्स में उनकी बुक्स को डेवी डेसीमल सिस्टम के अनुसार रखा जाता है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

बुक्स को डेवी डेसीमल सिस्टम के अनुसार अलमारी में रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस सिस्टम को सीखना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि यह लॉजिकली आर्गनाइज्ड है और दशमलव बनाने (decimal base) पर आधारित होता है | हालाँकि, प्रत्येक बुक को एक केटेगरी नंबर (पूरा एक नंबर जैसे 800), एक कटर नंबर (cutter number) या नंबर्स (दशमलव के दायीं ओर की संख्या) दिये जाते हैं | आपको लाइब्रेरी की बुक्स की स्पाइन पर कई सारे नंबर दिखाई देंगे और ये कॉल नंबर की तरह लगते हैं | यह सिस्टम दस क्लासेज में विभाजित होता है जो फिर से और दस सबकेटेगरी में बंटे होते हैं और इनमे से प्रत्येक सबकेटेगरी में दस सबडिवीज़न होते हैं | डेवी डेसीमल सिस्टम की दस मुख्य क्लासेज हैं: [१]
    • 000—कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन और जनरल वर्क्स
    • 100—दर्शनशास्त्र (Philosophy) और मनोविज्ञान (psychology)
    • 200—धर्म (Religion)
    • 300—समाजशास्त्र (Social Sciences)
    • 400—भाषा
    • 500—विज्ञान (Science)
    • 600—प्रोद्योगिकी और व्यावहारिक ज्ञान (Technology and applied science)
    • 700—कला और मनोरंजन (Arts and recreation)
    • 800—साहित्य (Literature)
    • 900—इतिहास और भूगोल (History and geography)
  2. याद रखें, कॉल नंबर्स का मकसद एक ही सब्जेक्ट्स की सभी किताबों को एकसाथ रखना है और इन्हें कम से कम दो भागों में रखा जाता है जैसे: क्लास नंबर (000 से 900) और कटर नंबर | क्लास नंबर सम्पूर्ण नंबर होता है जबकि कटर नंबर दशमलव लागाने के बाद लिखा जाता है | [२]
  3. क्लासिफिकेशन तोड़ने का अनुभव लें:G [३] यहाँ 1861 से 1900 के बीच लिखे गये इंडियन फिक्शन लिटरेचर की बुक्स को रखने या खोजने के बारे में एक छोटा सा उदाहरण दिया जा रहा है | (लिटरेचर के लिए विस्तृत क्लासिफिकेशन है- “800”) |
    • “8” के बाद दूसरा नंबर देखें | नंबर “1” दर्शाता है कि इस किताब को “इंडियन लिटरेचर इन जनरल” के रूप में और भी क्लासिफाइड किया गया है | “8” के बाद का दूसरा नंबर और भी डिवीज़न को दर्शाता है जैसे 811 एक भारतीय कविता है, 812 भारतीय ड्रामा है, 813 इंडियन फिक्शन, 814 भारतीय निबंध हैं और इसी तरह आगे हैं |
    • दशमलव पॉइंट के बाद पहले नंबर को देखें; यह नंबर दर्शाता है कि और भी क्लासिफिकेशन हो सकते हैं | इसीलिए, “813.4” के कॉल नंबर वाली किताब का मतलब है कि यह इंडियन फिक्शन बुक है जिसे 1861 और 1900 के बीच लिखा गया था | निश्चित ही, जितने ज्यादा नंबर होंगे, उतने ही स्पेसिफिक सब्जेक्ट होंगे |
विधि 2
विधि 2 का 2:

लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस क्लासिफिकेशन सिस्टम के अनुसार बुक्स रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज्ञान के अलग-अलग एरिया का इस्तेमाल करने के लिए लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस के 20 क्लासिफिकेशन्स सीखें: प्रत्येक क्लास वर्णमाला के अक्षर से समबन्धित होता है | [४]
    • A सामान्य कार्य (General Works)
    • B दर्शन-धर्म-मनोविज्ञान (Philosophy-Religion-Psychology)
    • C इतिहास (Civilization)
    • D इतिहास ( इंडिया के अलावा)
    • E भारतीय इतिहास
    • F लोकल इंडियन हिस्ट्री
    • G भूगोल और एंथ्रोपोलॉजी (Geography and Anthropology)
    • H समाजशास्त्र (Social Sciences)
    • J राजनीतिशास्त्र (Political Science)
    • K कानून (Law)
    • M संगीत (Music)
    • N ललित कला (Fine Arts)
    • P भाषा और भाषा विज्ञान (Language and Linguistics)
    • Q विज्ञानं और गणित (Science and math)
    • R औषधि या वैद्यशास्त्र (Medicine)
    • S कृषि (Agriculture)
    • T तकनीकी (Technology)
    • U सैन्य विज्ञान (Military Science)
    • V नौसैनिक विज्ञान (Naval Science)
    • Z ग्रन्थसूची और पुस्तकालय विज्ञान (Bibliography and Library Science)
  2. अक्षर और नंबर्स के कॉम्बिनेशन के इस्तेमाल से प्रत्येक क्लास कैसे सबक्लासेज में सबडिवाइड हो जाती है, इसके बारे में और अधिक पढ़ें: डेवी डेसीमल सिस्टम के अनुसार, किसी कॉल नंबर में जितने ज्यादा अक्षर और नंबर्स होते हैं, उतना ही स्पेसिफिक क्लासिफिकेशन होता है और इसे इस बुक्स को खोजना या रखना भी काफी आसान हो जाता है | [५] LC कॉल नंबर “PS3537 A426 C3 1951,” दर्शाता है कि यह जे.डी. सेलिंगर द्वारा लिखी गयी बुक “Catcher in the Rye,” है जो 1951 में पब्लिश हुई थी (कॉल नंबर में दिए गये आखिरी के चार नंबर के अनुसार) |

सलाह

  • दोनों सिस्टम में दिए गये कॉल नम्बर्स को हमेशा बाएं से दायें और ऊपर से नीचे की ओर पढ़ा जाता है |
  • सभी लाइब्रेरी बुक्स, भले ही किसी भी सिस्टम से क्लासिफाइड की गयी हों, आमतौर पर ऊपर से नीचे और बाएं से दायें ओर रखी जाती हैं |

चेतावनी

  • किसी भी नए लाइब्रेरी एम्प्लाइज या स्वयंसेवक से यह उम्मीद नहीं की जाती कि उन्हें पूरे डेवी डेसीमल या लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस क्लासिफिकेशन सिस्टम की जानकारी हो लेकिन इतना सुनिश्चित जरुर किया जाता है कि उन्हें कम से कम 10 मुख्य क्लासिफिकेशन और प्रत्येक क्लासिफिकेशन के पहले 10 सबडिवीज़न मालूम हों |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,२०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?