आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
विंडोज कंप्यूटर में पासवर्ड सेट करना आपकी अपेक्षा के अनुसार एक त्वरित और आसान तरीका है जिससे आपकी फाइलों की सिक्योरिटी में अत्यंत बढ़ोतरी होती है। आपके फाइलों की सिक्योरिटी अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है, और आप इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए अपने फाइलों को सुरक्षित करना सीखेंगे।
चरण
-
स्टार्ट मेनु पर क्लिक करें: यह आइकन आपको स्क्रीन के निचली बाएं कोने में दिखाई देगा।
-
3Accounts टैब पर क्लिक करें।
-
4Sign-in Options पर क्लिक करें।
-
5Add टैब पर क्लिक करें: यह टैब पासवर्ड सेक्शन के नीचे मौजूद होता है।
-
6अपना नया पासवर्ड एंटर करें: यह विंडोज आपको अपना पासवर्ड और पासवर्ड हिंट सेट करने की अनुमति देता है।
- New password बॉक्स में जो पासवर्ड आप सेट करना चाहते हैं, उसे टाइप करें, फिर Reenter password बॉक्स में उसी पासवर्ड को पुनः टाइप करें।
- Password hint बॉक्स में पासवर्ड के लिए कोई हिंट टाइप करें। जब भी आपका पासवर्ड गलत हो जाता है, तो यह हिंट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। इस बॉक्स में कुछ ऐसा लिखें जो आपको पासवर्ड भूल जाने पर याद दिलाने में मदद कर सके कि आपने कौन सा पासवर्ड सेट किया था। ध्यान रहें कि पासवर्ड हिंट बॉक्स आपके पासवर्ड को उजागर न करें।
-
7Next टैब पर क्लिक करें: यह टैब खोले गए नीले बॉक्स में निचली तरफ मौजूद होता है।
-
8Finish टैब पर क्लिक करें: अब आपका विंडोज पासवर्ड सेट हो गया है। जब भी आप लॉग-इन करेंगे तब आपको सेट किया गया पासवर्ड एंटर करने की आवश्यकता होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:
Ctrl + Alt + Delete का इस्तेमाल करना (Using Ctrl + Alt + Delete)
-
Ctrl + Alt + Del प्रेस करें।
-
पासवर्ड बदलने के लिए Change a password टैब पर क्लिक करें।
-
अपना पुराना पासवर्ड एंटर करें: यदि आपने अब तक कोई पासवर्ड सेट नहीं किया है, तो इस बॉक्स को खाली छोड़ दें।
-
नए पासवर्ड को टाइप करें: आपको पासवर्ड को दो बार एंटर करने की आवश्यकता होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सकें की आपने पासवर्ड गलत एंटर नहीं किया है।
-
Submit टैब पर क्लिक करें: यह एक ऐरो (arrow) है जो Confirm password box के अंत में आपको दिखाई देगा।
-
OK टैब पर क्लिक करें: अब आपके कंप्यूटर में पासवर्ड सेट हो चुका है। जब भी आप लॉग-इन करना चाहेंगे, आपको इस पासवर्ड को एंटर करने की आवश्यकता होगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:
कंप्यूटर मैनेजमेंट का इस्तेमाल करना (Using Computer Management)
-
My Computer पर राइट क्लिक करें और Manage ऑप्शन को चुनें।
-
Local Users and Groups ऑप्शन को चुनें।
-
Users फोल्डर पर डबल क्लिक करें: इस फोल्डर पर डबल क्लिक करने पर आपको दाहिनी तरफ के विंडो में यूजर लिस्ट नजर आएगी।
-
किसी यूजर (user) पर राइट क्लिक करें और पासवर्ड सेट करें।
-
Proceed टैब पर क्लिक करें।
-
New Password बॉक्स और फिर Confirm Password बॉक्स में नए पासवर्ड को एंटर करें: पासवर्ड लिखने के बाद OK टैब पर क्लिक करें।
-
पासवर्ड सेट करने की प्रक्रिया समाप्त करने के लिए OK टैब पर क्लिक करें: अब आपके कंप्यूटर के लिए नया पासवर्ड सेट हो गया है।
सलाह
- सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड हैक करने योग्य न हो अर्थात यह पूरी तरह से सिक्योर हो।
चेतावनी
- खासकर, एक सिक्योर हैकर द्वारा, विंडोज अकाउंट के पासवर्ड को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। लेकिन BitLocker एनेबल करने से पासवर्ड को रिमूव करना अधिक मुश्किल हो जाता है।