आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाऊ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कैसे, विंडोज मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल करके, CD की ऑडीयो (audio) फ़ाइल्स को, अपने कंप्यूटर मे, कॉपी या “रिप (rip”) करें, और इसी के साथ, कैसे विंडोज मीडिया प्लेयर का प्रयोग करके, फ़ाइल्स को सीडी पर कॉपी करें। इसको करने के लिए, आपके कंप्यूटर पर, विंडोज मीडिया प्लेयर और DVD डिस्क ड्राइव, दोनों ही अवश्य होनी चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सीडी को रिप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सीडी को अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे इन्सर्ट करें: जिस सीडी से आपको फ़ाइल्स को कॉपी करनी हैं, उसे अपने कंप्यूटर के डीवीडी प्लेयर मे, फेस-अप (face-up) पोजीशन मे रखें।
    • अगर आपके कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव में “DVD” नहीं है, तो यह उचित प्रकार की डिस्क ड्राइव नहीं है, और इसके द्वारा, सीडी को रिप या बर्न नहीं किया जा सकता है।
    • आपके सीडी इन्सर्ट करने के बाद, अगर विंडोज मीडिया प्लेयर खुलता है, तो आगे के दो स्टेप्स को छोड़ दें।
    • अगर एक ऑटोरन (autorun) विंडो या कोई अलग प्रोग्राम ओपन होता है, तो आगे बढ़ने से पहले, इसे क्लोज़ कर दें।
  2. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में, विंडोज लोगो (logo) को क्लिक करें। स्टार्ट मेन्यू पॉप अप करेगा।
  3. windows media player टाइप करें, फिर स्टार्ट मेन्यू में, सबसे ऊपर, Windows Media Player के ऑरेंज, नीले और सफ़ेद रंग वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
    • अगर आपको स्टार्ट मेन्यू में, सबसे ऊपर, विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिखाई देता है, तो यह आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल्ड (installed) नहीं है। विंडोज 10 के कुछ वर्जन्स (versions) मे, विंडोज मीडिया प्लेयर, इन्स्टाल्ड (installed) नहीं आता है, हालांकि clean-installing Windows 10, विंडोज मीडिया प्लेयर को आपके कंप्यूटर मे एड़ कर सकता है।
  4. विंडो पर, बाईं तरफ, सीडी के नाम पर क्लिक करें।
  5. अगर आप उस फोल्डर को बदलना चाहते हैं, जिसमे सीडी अपनी फाइल्स को कॉपी करता है, तो निम्नानुसार करें;
    • विंडो पर, सबसे ऊपर Rip settings पर क्लिक करें।
    • ड्राप-डाउन मेन्यू में, More options... पर क्लिक करें।
    • विंडो के ऊपरी-दाहिने तरफ, Change... पर क्लिक करें।
    • एक नया फोल्डर सिलैक्ट करें, फिर पॉप-अप विंडो मे, सबसे नीचे, OK पर क्लिक करें।
    • विंडो में, सबसे नीचे, OK पर क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: यह विंडो पर, सबसे ऊपर है। ऐसा करने से, विंडोज मीडिया प्लेयर, सीडी की फाइल्स को, आपके कंप्यूटर पर कॉपी करने के लिए प्रॉम्प्ट हो जाता है।
    • रिप होने में, प्रत्येक स्टैंडर्ड गाने के लिए, एक मिनट (या इससे ज्यादा) तक का समय लग सकता है।
    • रिप करने से सीडी को किसी भी समय रोकने के लिए, विंडो पर, सबसे ऊपर, Stop rip पर क्लिक करें।
  7. यह दिखाता है की सीडी से फाइल्स, आपके कंप्यूटर मे रिप हो गई हैं।
    • उस फ़ोल्डर को, जिसमे आपने सीडी को रिप किया है, ओपन करके, फिर कलाकार के नाम (या Unknown artist ) पर डबल-क्लिक और एल्बम (album) फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करके, आप सीडी की फ़ाइल्स को देख सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किसी सीडी को बर्न (burn) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ब्लैंक सीडी को अपने कंप्यूटर की DVD ड्राइव मे इन्सर्ट करे: यह बिलकुल नई CD-R या CD-RW होनी चाहिए (या एक बिलकुल नई DVD, अगर आप एक स्टोरेज CD बना रहे हैं, होनी चाहिए)।
    • अगर आपके कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव मे "DVD" नहीं है तो, यह उपयुक्त डिस्क ड्राइव नहीं है, और इसलिए, इसको सीडी को रिप या बर्न करने के लिए, इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
    • अगर सीडी इन्सर्ट करने पर विंडोज मीडिया प्लेयर खुलता है, तो अगले दो स्टेप्स को छोड़ दें।
    • अगर एक ऑटोरन विंडो या कोई अन्य प्रोग्राम ओपन होता है, तो आगे बढ़ने से पहले, इसे क्लोज़ कर दें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे बाएं कोने पर विंडोज लोगो (logo) पर क्लिक करें। स्टार्ट मेन्यू पॉप अप करेगा।
  3. windows media player टाइप करें, और फिर, स्टार्ट मेन्यू पर सबसे ऊपर, ऑरेंज, नीले और सफ़ेद रंग वाले Windows Media Player के आइकॉन पर क्लिक करें।
    • अगर आपको स्टार्ट मेन्यू पर सबसे ऊपर, विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिखता है, तो यह आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल्ड नहीं है। विंडोज 10 के कुछ वर्जन्स (versions) मे विंडोज मीडिया प्लेयर पहले से इन्स्टाल्ड (installed) नहीं होता है, हालांकि clean-installing Windows 10, विंडोज मीडिया प्लेयर को, आपके कंप्यूटर मे ऐड कर सकता है।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-दाहिने तरफ है।
  5. हालांकि , आप अक्सर विंडोज मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल, एक ऑडीयो सीडी बनाने के लिए करते हैं, जिसे आप कार या सीडी प्लेयर मे सुन सकते हों, लेकिन आप विंडोज मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल, एक डाटा स्टोरेज सीडी बनाने के लिए भी कर सकते हैं:
    • "Burn" सेक्शन मे सबसे ऊपर चेक लिस्ट (check list) आइकॉन "Burn options" पर क्लिक करें।
    • बजाने योग्य ऑडीयो सीडी बनाने के लिए Audio CD पर क्लिक करें या, फाइल स्टोरेज सीडी बनाने के लिए, Data CD or DVD पर क्लिक करें।
  6. आप 80 मिनट तक का ऑडीयो एक स्टैंडर्ड सीडी मे ऐड कर सकते हैं, इसलिए, मुख्य विंडो से, अपने पसंदीदा गानों पर क्लिक करके, ड्रैग (drag) करते हुए, "Burn" सेक्शन मे ले जाएँ।
    • अगर आप एक डाटा सीडी बना रहे हैं, तो आप सीडी मे, विडिओ और फ़ोटो को भी ऐड कर सकते हैं।
  7. बजाए जाने का क्रम सेट करने के लिए, गानों पर क्लिक और ड्रैग करते हुये, ऊपर या नीचे ले जाएँ।
    • डाटा सीडी बनाते समय, इस स्टेप को छोड़ दें।
  8. पर क्लिक करें: यह "Burn" सेक्शन में, सबसे ऊपर होता है। ऐसा करना से, विंडोज मीडिया प्लेयर, चुने हुए गानों (या फ़ाइल्स) को, सीडी पर बर्न करना शुरू करने के लिए प्रॉम्प्ट होगा। इस प्रोसैस के पूरा होने पर, सीडी आपके कंप्यूटर से इजेक्ट (eject) हो जाएगी।
    • बर्निंग की प्रक्रिया कई मिनट लेगी यह सीडी फार्मेट के चयन और आप कितने गाने बर्न कर रहे हैं इसपर निर्भर करता है।


टिप्स

  • रिप्ड (ripped) सीडी फ़ाइल्स को स्टोर करने के लिए फ़ोल्डर सिलैक्ट करने के समय, आप एक बेस (base) फोल्डर (जैसे, Desktop ) को चुन सकते हैं, फिर पॉप-अप विंडो के बाईं तरफ, Make New Folder पर क्लिक करके, एक नए फ़ोल्डर को बना कर, उसे स्टोरेज लोकेशन बनाने के लिए, क्लिक कर सकते हैं।

चेतावनी

  • बर्ण्ड (burned) सीडी बेचना पायरेसी (piracy) माना जाता है, जो अधिकतर क्षेत्रों मे अवैध है।


संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?