आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका कंप्यूटर किसी वायरस से प्रभावित है, या फिर आप कोई प्रोग्राम इंस्टाल नहीं कर पा रहे, तो सेफ मोड में विंडोज को शुरू कर, आप जरुरी फाइल रन कर सकते हैं। इस मोड में आप बहुत सारे समस्याओं का निवारण कर पाएंगे, जो साधारण विंडो में करना काफी मुश्किल होता है। सेफ मोड को लोड करना काफी आसान और सीधा होता है, जानने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया देखें।

  1. सेफ मोड सबसे जरुरी फाइल और ड्राईवर को लोड कर काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करने में जो भी सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं होती, वे सेफ मोड में लोड नहीं होते। अगर कंप्यूटर को बूट करने में कोई समस्या या मशीन के काम में कुछ अजीब सा लगे तो, आप कंप्यूटर को सेफ मोड में चालू कर समस्या का निवारण कर सकते हैं।
  2. CDs, DVDs, फ्लॉपी डिस्क और USB ड्राइव में मौजूद डिवाइस को बूट करने से पहले कंप्यूटर से निकाल लें।
  3. आप दो तरीकों से कंप्यूटर को रिबूट कर सकते हैं। F8 बटन को लगातार दबाकर आप एडवांस स्टार्टअप मेनू को खोल और कंप्यूटर को रिबूट कर सकते हैं, या फिर विंडोज को सीधे तौर पर सेफ मोड में रिबूट होने दें। अगर आप विंडोज को लोड नहीं कर पा रहे, तो पहला विकल्प उपयुक्त होगा। अगर विंडोज आम तौर पर काम कर रहा हो, तो दूसरे विकल्प का प्रयोग करें।
    • पहले विकल्प के लिए, कंप्यूटर शुरू होते ही “F8” बटन दबाएँ। विंडोज स्प्लैश स्क्रीन आने से पहले बटन दबाएँ। स्प्लैश स्क्रीन खुल जाने पर, आपको कंप्यूटर दुबारा चालू करना पड़ेगा।
    • दुसरे विकल्प के लिए, कंप्यूटर को विंडो से सेफ मोड में बूट होने दें। ऐसा करने के लिए, रन डायलॉग (विंडो कीय और R) को एक साथ दबाकर खोलें और “msconfig” लिखें। इससे सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन बॉक्स खुल जायेगा, बूट टैब पर क्लिक कर, “सेफ बूट” बॉक्स पर चेक करें। आप यहाँ से किस प्रकार का सेफ मोड चाहते हैं, चुन सकते हैं। सबसे सामान्य विकल्प मिनिमल और नेटवर्किंग होता है। जानने के लिए नीचे पढ़ें।
  4. F8 बटन दबाने के बाद, आपको “एडवांस बूट आप्शन” में ले जाया जायेगा। आपको तीन प्रकार से सेफ मोड लोड करने का विकल्प प्राप्त होगा। विंडो को सीधे तौर से बूट करने पर, आपको यह विकल्प प्राप्त नहीं होगा।
    • सेफ मोड: चयन नहीं पता होने पर, यह विकल्प सबसे उपयुक्त होता है। इस विकल्प में विंडोज 7 चालू करने योग्य सबसे कम ड्राईवर लोड होते हैं। इस विधि में आप इन्टरनेट से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे। इस प्रकिया में सबसे कम विकल्प मौजूद होते हैं।
    • नेटवर्किंग के साथ सेफ मोड: पहले प्रक्रिया की ही तरह इनमें सारे ड्राईवर, नेटवर्किंग संबंधी विकल्पों के साथ लोड होंगे। अगर आपको इन्टरनेट की आवश्यकता हो और आप किसी समस्या का निवारण इन्टरनेट के माध्यम से करना चाहते हों, तो ये विकल्प चुनें।
    • कमांड प्रोम्प्ट के साथ सेफ मोड: इस मोड में आपको कमांड प्रोम्प्ट सबसे पहले प्राप्त होगा। कमांड फाइल से समस्या के निवारण के लिए यह विधि सबसे उपयुक्त है। इसमें विंडो का ग्राफ़िक लोड नहीं होता।
  5. अगले स्क्रीन में आपको लोड किए गए सारे फाइल नजर आयेंगे। फाइल लोड होने तक कुछ भी नहीं करें, वरना इस प्रक्रिया में रुकावट आ सकती है। स्क्रीन फ्रीज होने पर, अंत में लोड हुए फाइल का नाम याद रखें और इन्टनेट पर इसका निवारण ढूंढे।
  6. लोग इन स्क्रीन आने पर, अपने एडमिनिस्ट्रेटर एकाउंट से लोग इन करें। अगर आपके कंप्यूटर में एक ही एकाउंट है, तो उसट्रबलशूटिंगमे एडमिनिस्ट्रेटर की सुविधा मौजूद होगी। एक एकाउंट और पासवर्ड नहीं होने पर आप खुद ही लोग इन हो जायेंगे।
  7. आपको सेफ मोड स्क्रीन के हर कोने में लिखा नजर आएगा। एंटी वायरस और मालवेयर को इनस्टॉल करने का ये सबसे उपयुक्त तरीका है।
    • सेफ मोड में काम हो जाने पर, कंप्यूटर को रिबूट कर विंडोज 7 के शुरुआती सेशन में लायें।
    • अगर आप सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन बॉक्स की मदद से कंप्यूटर को बूट कर रहे हैं, तो सेफ मोड दुबारा खोलना और “सेफ बूट” विकल्प पर से सही का निशान हटाना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर, कंप्यूटर दुबारा सेफ मोड में ही शुरू होगा।

टिप्स

  • वायरस को स्कैन करने वाले सॉफ्टवेर सेफ मोड में तेजी से काम करेंगे।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?