आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके पास वॉटर कूलर या वॉटर डिस्पेंसर है, तो आपको उसे रेगुलरली साफ करने की आवश्यकता ज़रूर होगी। हर पानी की बोतल बदलते समय, या हर छह सप्ताह में, जो भी पहले हो, उस समय वॉटर डिस्पेंसर को साफ करने की सलाह मैनुफैक्चरर देते हैं। अपने वॉटर कूलर को मेंटन करने के लिए उसमें स्वच्छ पानी रखना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। अच्छी बात यह है कि, डिस्पेंसर को धोने में पानी, ब्लीच या विनेगर के साथ-साथ थोड़े समय की आवश्यकता होगी। [१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

सलूशन तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले ही आप ब्लीच या विनेगर सलूशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह स्टेप हर सलूशन के लिए समान ही रहेगी। हैंडल वाली बाल्टी का या आसानी से मैनेज होने वाली बाल्टी का इस्तेमाल करना उचित रहेगा। ब्लीच सलूशन बाल्टी के बाहर फर्श पर या आपके कपड़ों पर न गिरें, इस बात का ध्यान रखना महत्त्वपूर्ण है।
  2. Watermark wikiHow to वॉटर डिस्पेंसर साफ करें (Clean a Water Dispenser)
    हर 3.80 लीटर पानी के लिए 1 बड़ा चम्मच आपके द्वारा चुना गया ब्लीच मिलाएं। यदि हो सकें, तो बिना खुशबू वाला ब्लीच का इस्तेमाल करें, क्योंकि अंत में वॉटर डिस्पेंसर को साफ करने के बाद उसमें कोई खुशबू नहीं रहेगी।
    • सलूशन को धीरे-धीरे मिलाएं। यदि आपके पास उपलब्ध है, तो डिस्पोजेबल ग्लोव्ज को पहन लें (ऐसा करना ज़रूरी नहीं है, यह केवल सावधानी बरतने के लिए है)। इस कार्य के लिए किसी बड़े सिंक या जगह का इस्तेमाल करें जहाँ यदि कुछ सलूशन गिर भी जाएं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। [२]
  3. Watermark wikiHow to वॉटर डिस्पेंसर साफ करें (Clean a Water Dispenser)
    मिश्रण तैयार करने के लिए, आपको केवल अनडाइलुटेड विनेगर और एक बाल्टी की आवश्यकता होगी। विनेगर की खुशबू को कम करने के लिए सलूशन में एक या दो बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाने के बारे में सोचें। तीन भाग पानी में एक भाग सफेद विनेगर मिलाएं। इसलिए यदि आप 3.80 लीटर पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 1.26 लीटर (5 1/3 कप) सफेद विनेगर का इस्तेमाल करें। यदि आप सलूशन में नींबू का रस मिलाने वाले हैं, तो पानी और विनेगर सलूशन तैयार करने के बाद नींबू का रस मिलाएं।
    • एहतियात के तौर पर यह जान लें कि कुछ भी कीटाणुरहित करने के लिए क्लोरीन ब्लीच के मुकाबले विनेगर का इस्तेमाल लगभग 80 से 90 प्रतिशत ही प्रभावकारी साबित होता है। चूंकि बोतल में रखे पानी में बैक्टीरिया बहुत कम होते हैं, लेकिन यदि वॉटर डिस्पेंसर को सही तरीके से सैनिटाइज़ नहीं किया गया है तो यह संभव है कि समय के साथ-साथ बैक्टीरिया का मात्रा भी बढ़ती जाएगी। [3]
विधि 2
विधि 2 का 2:

डिस्पेंसर की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्विच बोर्ड से वॉटर कूलर को अनप्लग करें और बोतल को डिस्पेंसर से निकाल लें: सुनिश्चित करें कि उसी आउटलेट में, या उस जगह के आस-पास जहाँ आपने अपना वाटर कूलर साफ करने का विचार किया है, वहाँ कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्लग इन नहीं है। इससे पानी के साथ इलेक्ट्रिसिटी का संपर्क होने की थोड़ी भी संभावना नहीं रहेगी।
  2. Watermark wikiHow to वॉटर डिस्पेंसर साफ करें (Clean a Water Dispenser)
    वॉटर कूलर के अंदरूनी भाग को साफ करने के लिए एक स्पंज को क्लीनिंग सलूशन से गिला करें: 2 से 5 मिनट तक क्लीनिंग सलूशन को डिस्पेंसर में लगा रहने दें (लेकिन इससे अधिक नहीं ताकि डिस्पेंसर को कोई नुकसान न पहुँचे), फिर डिस्पेंसर के टैप से सलूशन को एक अलग कंटेनर में निकाल लें (यदि डिस्पेंसर में दो टैप लगे हैं, तो कूल टेम्परेचर वाले टैप का इस्तेमाल करें)। कंटेनर में इकट्ठा हुए सलूशन को सिंक में डाल दें।
  3. Watermark wikiHow to वॉटर डिस्पेंसर साफ करें (Clean a Water Dispenser)
    डिस्पेंसर के अंदर वाले रिजर्वायर (reservoir) अर्थात पानी की टंकी को चार बार पानी से भरें और ठंडे पानी वाले टैप से बाल्टी में निकालें। पूरी तरह से यह सुनिश्चित कर लें कि रिजर्वायर (reservoir) में ब्लीच या विनेगर का स्वाद शेष नहीं है। [4]
  4. Watermark wikiHow to वॉटर डिस्पेंसर साफ करें (Clean a Water Dispenser)
    ड्रिप ट्रे को बाहर निकालें और अच्छी तरह रगड़कर साफ करें: ट्रे और स्क्रीन (यदि मौजूद हैं तो) दोनों को ही नल के पानी से अच्छी तरह से धो लें और फिर दोबारा डिस्पेंसर में लगा दें। ट्रे और स्क्रीन दोनों के ही तंग भागों में नमी न रहें इसलिए याद से इन्हें अच्छी तरह से सुखा लें।
  5. अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें और नए बोतल को तौलिए से सुखा लें: बोतल का दोबारा इस्तेमाल करने से पहले याद से अपने हाथों को धो लें।
  6. Watermark wikiHow to वॉटर डिस्पेंसर साफ करें (Clean a Water Dispenser)
    ढक्कन निकालकर नए बोतल को डिस्पेंसर में फिक्स करें: सुनिश्चित कर लें कि बोतल कस कर फिक्स हो गई है, और बोतल के ऊपरी तरफ उठने वाले एयर बबल्स को देखें। इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि बोतल डिस्पेंसर में कसकर फिक्स हो गई है या नहीं।
  7. वॉटर डिस्पेंसर ठीक से काम कर रहा है इसकी जाँच करें: एक ग्लास को पानी से भरें, यदि आपके डिस्पेंसर में हॉट और कोल्ड के लिए दो टैप लगे हैं, तो दोनों ही नल से पानी निकालें। पानी को पीकर जाँच लें कि उसमें कोई अनावश्यक स्वाद तो नहीं बचा है। [5]

सलाह

  • यदि आप चाहे तो ब्लीच या विनेगर की जगह उचित एंटी-बैक्टिरीयल डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। उचित प्रकार का डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से डिस्पेंसर अच्छी तरह से सैनिटाइज़ हो जाएगा। परंतु डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने पर डिस्पेंसर को साफ करने के लिए उसे चार बार से भी अधिक बार धोना पड़ेगा ताकि उसमें साबुन के अवशेष न रहें।

चेतावनी

  • पानी को डिस्पेंसर में 30 दिन से अधिक न रहने दें। अन्य खाद्य पदार्थ की तरह ही, डिस्पेंसर की बोतल के पानी में भी बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। भले ही शुरुआत में यह थोड़े प्रमाण में होते हैं, लेकिन समय के साथ यह बढ़ जाते हैं।
  • अन्य व्यक्तियों के पीने के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए, स्पिगॉट (spigots – डिस्पेंसर के टैप में लगा हुआ चूड़ी वाला हिस्सा) को छूने से बचें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?