आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
प्यार में डूबे जोड़ों के लिए शादी एक एक्साइटिंग उम्मीद होती है। मगर यह सब बहुत ओवरव्हेलमिंग तथा भयावना भी लग सकता है। यहाँ पर दिये हुये स्टेप्स को प्रोपोज़ करने, सेरिमनी की योजना बनाने तथा शादी करने के लिए ख़ुद को तैयार करने के लिए, पढ़िये।
चरण
-
सवाल पॉप करने के लिए पहले से ही योजना बना लीजिये: आपके प्रोपोज़ीशन से आपकी होने वाली पत्नी (आशा करते हैं) को चकित, ख़ुश, तथा/या थोड़ा चकरा जाना चाहिए। यह एक ऐसा रोमांटिक पल होता है जिसके लिए लोग जीवन भर इंतज़ार करते हैं, इसलिए पहले से थोड़ी प्लानिंग करके, यह सुनिश्चित कर लीजिये कि यह बिलकुल ठीक रहे। उचित जगह, समय और उस समय बोले जाने वाले शब्दों के संबंध में पहले से ही सोच लीजिये। आपको उन चीजों के संबंध में सोच लेना चाहिए जो आपका/की पार्टनर ख़ास तौर से एंजॉय करता/ती है – फेवरिट रैस्टौरेंट, एक्टिविटीज़, तथा/या संगीत – मगर चाहे किसी भी कारण से अक्सर उसका इस्तेमाल नहीं करता/ती है। शादी करने के लिए वास्तव में एक यादगार प्रोपोज़ीशन को सेट अप करने के लिए इनका इस्तेमाल बैकग्राउंड एलीमेंट्स के रूप में करिए। [१] X रिसर्च सोर्स
- बड़े, फ़ैन्सी शब्दों की तुलना में, छोटे, साधारण शब्द कहीं अधिक पावर कैरी करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बात का बहुत प्रभाव पड़े, तब आप जो भी कहने वाले हैं उसको सरल भाषा में और दिल से कहने का प्लान करिए।
-
एंगेजमेंट रिंग ख़रीदिए: चूंकि पूछने का काम आप कर रहे हैं, इसलिए समय से पहले ही अंगूठी लाने की ज़िम्मेदारी आपकी ही है। [२] X रिसर्च सोर्स सोचिए कि आपके पार्टनर की पसंद और नापसंद क्या है। अगर आपको आभूषणों को इग्ज़ामिन करना हो, तब वैसा करिए और उन जेम्स तथा रंगों को अवॉइड करिए जो आपके पार्टनर के वर्तमान कलेक्शन में या तो बहुत थोड़े ही दिखते हैं या दिखते ही नहीं हैं।
- अपने पार्टनर से स्पष्ट रूप से एंगेजमेंट रिंगस के बारे में पूछने में हिचकिचाइए नहीं, मगर यह सब वास्तव में रिंग ख़रीदना प्लान करने के बहुत पहले ही पूछ लीजिये, ताकि वह उसके बारे में भूल चुका/चुकी हो।
- यह मत सोचिए कि आपको एंगेजमेंट रिंग पर बहुत अधिक खर्च करना ही चाहिए। महत्वपूर्ण बात वह है जो यह रिंग सिंबोलाइज़ करती है। इसके अलावा, शादी अपने आप में ही आप के लिए भारी ख़र्च का कारण बनेगी।
-
अपने प्रेमी/प्रेमिका से शादी करने के लिए कहिए: रिंग को संभाल कर रखने के बाद, अपना दिन और रात एक साथ बिताना शुरू कर दीजिये। सबसे अच्छा व्यवहार बनाए रखिए और चीज़ों को ख़ुश और चमकीला रखिए। जब समय आए तब अपने पार्टनर के सामने एक घुटने पर झुकिए, अपनी रिंग निकालिए और अपनी बात कह डालिए। अगर सब कुछ अच्छा होगा तब आपको एक जोरदार “हाँ!” सुनाई पड़ेगा। [३] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपसे हो सके, तब पब्लिक में प्रोपोज़ करिए। आसपास में गवाहों के होने से आपके प्रेमी/प्रेमिका के लिए यह साबित होता है कि आप शादी करने के लिए तैयार हैं और आपको इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि किसको इसका पता है और किसको नहीं, और वे लोग क्या सोचते हैं। आपके आसपास के लोग भी, इस शो को पसंद करेंगे। [४] X रिसर्च सोर्स
-
शादी प्लान करने की शुरुआत करिए: जब वह रात बीत जाये और आप सफलतापूर्वक शादी के लिए एंगेज हो गए हों, तब प्लान बनाने तथा सेरिमनी और हनीमून की योजना बनाने में देर मत करिएगा। छोटी से छोटी सेरिमनी के लिए आपको समय और जगह की ज़रूरत तो पड़ेगी ही; अधिकांश लोगों के मन में एक उचित फॉर्मल सेरिमनी की चाहत होती है, चाहे धार्मिक हो या सिविल, जिसके लिए हर प्रकार की ईवेंट प्लानिंग स्किल्स और ढेर सारे पैसों की ज़रूरत होती है। अगर आप चाहते हों कि लोग शादी पर उपहार ले कर आयें, तब वेडिंग गिफ़्ट रजिस्टरी के लिए रजिस्टर कराना मत भूलिएगा। [५] X रिसर्च सोर्स
- अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ मिल कर शादी प्लान करिए। उसमें अपने पेरेंट्स तथा लीगल अभिभावकों को भी शामिल करिए। अधिकतर, वे लोग ख़ुशी से प्लान में सहायता करेंगे, तथा ईवेंट की कीमत में भी हाथ बंटाएंगे।
-
समय और जगह चुनिये: मोटे तौर पर नियम यही है कि एंगेजमेंट अनाउंस करने के तुरंत बाद, शादी मत करिए। उसकी जगह, थोड़ा समय एंगेज रह कर एंजॉय करिए। [६] X रिसर्च सोर्स अच्छी बात तो यही होगी कि आपके जीवन में यही एकमात्र ऐसा समय होगा जब आप एंगेज्ड होंगे। जब आप दोनों कोई दिन तय कर लें, तब ऐसे एक व्यक्ति की खोज करिए जो आधिकारिक रूप से आपकी शादी करा सके। पहले से कॉल कर लीजिये और एप्पोइंटमेंट सेट अप कर लीजिये; इससे उसे एक अच्छी चीज़ के होने की आशा हो जाएगी।
-
तैयार रहिए: सेरिमनी के स्थान पर समय से पहले ही पहुँच जाइए और अपने साथ कम से कम एक गवाह अवश्य लाइये। आप ड्रेस अप हो भी सकते हैं, और नहीं भी हो सकते हैं, जैसा आप चाहें: वहाँ पर आपको देखने वाले केवल आप दोनों, मास्टर ऑफ सेरिमनी, तथा आपका गवाह होंगे।
-
गठबंधन करिए: अधिकारी की लीड को फॉलो करिए तथा शपथों को एक्सचेंज करिए। जब आप यह सब कर चुकें, तब अपने स्पाउस को किस करिए। अधिकांश मामलों में, आप जिस दिन शादी करते हैं, उसी दिन शादी लाइसेन्स प्राप्त कर सकते हैं; फ़ीस तो प्रत्येक राज्य के अनुसार फ़र्क होती है, मगर आम तौर पर यह बहुत अधिक नहीं होती है। [७] X रिसर्च सोर्स लाइसेन्स से, आपको टैक्स तथा अन्य चीज़ों के लिए लीगल सबूत मिल जाता है। जब आपको एक बार यह मिल जाये, तब इसको रिन्यू कराना अनावश्यक होता है।
-
वेन्यू चुनिये: अधिकांश धार्मिक या सेमी-धार्मिक लोग चाहेंगे कि शादी किसी चर्च में ही हो। परंतु, अगर आप और आपका पार्टनर तय करते हैं कि सिविल सेरिमनी हो, तब भी ऐसा नहीं है कि आपके पास ऑप्शन्स नहीं होंगे। चैपेल्स और मीटिंग हाल्स किराये पर लेने के अलावा, आप शहर के पार्क, फ़ैमिली एस्टेट्स, और यहाँ तक कि क्रूज़ शिप्स भी वायेबल (viable) ऑप्शन हो सकते हैं। लोगों ने तो स्काईडाइविंग करते हुये भी शादी की है। अपने पार्टनर के साथ इन चीज़ों की कीमत तथा निजी वैल्यूज के संबंध में डिस्कस करिए और ऐसा वेन्यू चुनिये जो आप दोनों को सूट करता हो। [८] X रिसर्च सोर्स
-
कोई थीम चुनिये: ऐसे लोगों के लिए, जो मोटे तौर पर पारंपरिक चर्चेज़ से ही वफ़ादार रहते हैं, सेरिमनी की डिटेल्स आम तौर पर परंपरागत ही रहेंगी; बाकी दूसरों के लिए, यह समय है जबकि वे कुछ और भी चुन सकते हैं। याद रहे कि यहाँ पर अपनी पसंद या नापसंद से अधिक भी कुछ याद रखिएगा। यह एक गंभीर और जीवन को बदलने वाला ईवेंट होता है; इसलिए इसको ऐसे प्लान करिए कि वह आपकी उन वैल्यूज तथा विश्वासों के अनुरूप हो जो आपके हृदय में दृढ़ता से बैठी हुई हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कोई मज़ेदार फ़ैन्सीफ़ुल थीम चुनने में कोई पाबंदी है, मगर इस दिन के मोमेंटस नेचर (momentous nature) को मत भूलिएगा। [९] X रिसर्च सोर्स
- बाप-दादों की संस्कृति पर आधारित शादी मज़ेदार हो सकती है, विशेषकर तब, जबकि या तो दोनों ही पक्ष समान बैकग्राउंड शेयर करने वाले हों, अथवा बिलकुल ही अलग बैकग्राउंड्स से हों, मगर कंप्रोमाइज़ करने को तैयार हों। अगर आप चाहते हों कि सब कुछ बिलकुल आपकी वास्तविक पैतृक संस्कृति के अनुसार नहीं हो, तब आप थोड़ा बहुत नाटकीय हो सकते हैं। जैसे कि सेल्ट-आइरिश थीम वाली शादी में मैच करने वाले टॉर्क्स तथा रेशमी कपड़ों वाले हार्पिस्ट तक बिलकुल उचित हो सकते हैं।
- शेयर किए गए इंटरेस्ट्स तथा स्टाइल पर आधारित शादियाँ भी सभी सम्बद्ध लोगों के लिए फ़्लैशी तथा एंजॉय करने योग्य हो सकती हैं, चूंकि उनमें स्टैंडर्ड परंपराओं को आसान तरीकों से थोड़ा बहुत ट्विस्ट कर दिया जाता है ताकि एक उनको नया कलेवर दिया जा सके। मुख्य बात जिसका ध्यान रखना होता है, वह है कीमत: प्राचीन तरीके की शादी और एक वीडियो गेम थीम वाली शादी बिलकुल विपरीत लग सकती हैं, मगर दोनों ही सादी सेरिमनी की तुलना में अधिक कीमती हो सकती हैं।
-
किराये पर मदद प्राप्त कर लीजिये: इसका यह मतलब नहीं है कि आपको किसी प्रोफ़ेशनल, जैसे ईवेंट प्लानर की ज़रूरत होगी, मगर यदि आप उसे अफ़ोर्ड कर सकते हैं, तब बेहतर होगा। अन्यथा परिवार के सदस्यों और दोस्तों से पूछिये कि क्या वे ऐसे लोगों को जानते हैं जो सीटिंग व्यवस्था, फूलों की सजावट, स्ट्रीमर्स तथा मेज़ें लगाने और शादी से पहले की दूसरी चीज़ों को प्लान करने में सहायता कर सकते हैं। अधिक समय लेने वाले तथा जटिल कामों के लिए कुछ भुगतान करने का ऑफर करिए।]
- अपने सहायकों पर विश्वास करिए। अगर कोई प्रश्न होगा या समस्या आएगी, तब तो वे आपके पास आएंगे ही। उनके सिर पर चढ़े रहने की जगह कोई दूसरा काम ढूंढ लीजिये या उसमें मदद करिए।
-
जितनी जल्दी हो सके, सेट अप कर लीजिये: आम तौर पर आप शादी के दिन से पहले तो चीज़ों को सेटअप नहीं कर सकते हैं, मगर इसका मतलब यह नहीं कि आप पौ फटने से पहले ही उठ कर काम शुरू नहीं कर सकते हैं। कुछ चीज़ों में तो आप एक दिन या कुछ दिनों पहले से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं। अच्छा तो यह होगा कि अगर आपको यह ऑप्शन मिल सकता है, तब आप उसे ले लीजिये: शादी सेटअप करना बहुत थकाने वाला काम होता है। [१०] X रिसर्च सोर्स
-
फ़्लो के साथ बह जाइए: जब एक बार सेरिमनी शुरू हो जाएगी और शादी होने लगेगी, तब आप और होने वाला/वाली स्पाउस सबके ध्यान का केंद्र होंगे, न केवल उन लोगों के लिए जो वहाँ शामिल होंगे, बल्कि उनके लिए भी जो वहाँ से निकल रहे होंगे (आउटडोर शादी में) और देखेंगे कि क्या हो रहा है। यह समय नहीं है जबकि आप छोटी-मोटी ग़लतियाँ निकालें, किसी को नीचा दिखाएँ या अगर कोई चीज़ परफेक्ट से कम स्तर की हो तो उस पर अपसेट हो जाएँ। इसके स्थान पर आसपास के सभी लोगों के लिए, ख़ुद को एक शानदार उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करिए। उत्पन्न होने वाली समस्याओं और जटिलताओं के लिए माफ़ करने वाले बने रहिए। चाहे जो भी हो, सेरिमनी तथा रिसेप्शन के दौरान, मुस्कुराते हुये अपना कम्पोज़र बनाए रखिए। आपके पेरेंट्स और दोस्त इससे इम्प्रेस होंगे तथा ईवेंट को प्यार से याद रखेंगे।
सलाह
- अपनी शादी का लाइसेन्स लेने के लिए, आपकी शादी जिस राज्य में आपकी शादी हो रही हो, वहाँ के स्थानीय सरकारी कार्यालय में जाना मत भूलिएगा। [११] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपका नाम बदला हो, तब अपने सोशल सिक्यूरिटी कार्ड, [१२] X रिसर्च सोर्स ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, बैंक खाते, वोटर रजिस्ट्रेशन, और किसी भी अन्य डॉक्युमेंट या खाते में अपना नाम बदलवाना मत भूलिएगा।
रेफरेन्स
- ↑ https://lifehacker.com/how-to-propose-marriage-without-screwing-up-1826203644
- ↑ https://www.artofmanliness.com/articles/the-ultimate-guide-to-buying-the-perfect-engagement-ring/
- ↑ https://www.askmen.com/dating/curtsmith_150/179_dating_advice.html
- ↑ https://lifehacker.com/what-to-consider-before-proposing-in-public-1829259242
- ↑ https://www.realsimple.com/weddings/weddings-planning/wedding-planning-checklist
- ↑ https://www.huffpost.com/entry/how-to-enjoy-your-engagem_n_6448788
- ↑ https://www.thisisinsider.com/cost-of-marriage-license-by-state-2018-11# in-alabama-it-costs-40-80-to-get-a-marriage-license-1
- ↑ https://www.brides.com/story/how-to-choose-the-perfect-wedding-venue
- ↑ https://www.brides.com/story/wedding-themes-for-every-bridal-style