आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

साँप का मिलना, दुनिया के कई हिस्सों में बहुत ही आम बात है, और अगर आपके पास में एक बहुत बड़ा यार्ड है, जिसमें कई तरह के प्लांट्स और इन्सेक्ट्स रहा करते हैं, तो फिर आपका उन से सामना होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी। साँपों की उपस्थिति ईकोसिस्टम के हैल्दी होने का संकेत होता है, लेकिन अपने यार्ड में इनका होना, खासकर जहरीले साँपों के मामले में काफी परेशानी वाली बात है और ये खतरनाक भी है। घर के अंदर मौजूद बिना-विष वाले साँपों के लिए, आप वैसे तो उन्हें अकेला भी छोड़ सकते हैं और फिर वो खुद ही बाहर निकलने का अपना रास्ता निकाल लेगा। अगर आप साँपों को निकालने के लिए और भी आसान (हैंड्स-ऑन) अप्रोच इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर आप साँप को बाहर के डोर की ओर भेजने के लिए एक पुश ब्रूम (झाड़ू) का यूज करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घर के अंदर से साँप को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको साँप के जहरीले होने डर है, तो फिर एनिमल कंट्रोल को कॉल कर लें: अगर आप साँप को हैंडल करने को लेकर अनकम्फ़र्टेबल हैं, फिर भले आपको उसके जहरीले नहीं भी होने का भरोसा क्यों न हो, फिर भी उसका अकेले और खुद से सामना करने का सवाल ही नहीं उठता। उसे पकड़ने के लिए और लेकर जाने के लिए एनिमल कंट्रोल को कॉल करें। जहरीले बाइट्स (दंश) वाले साँपों को हमेशा ही एनिमल कंट्रोल एम्प्लोयी या वाइल्डलाइफ ट्रेपर जैसे किसी प्रोफेशनल के द्वारा ही हैंडल किया जाना चाहिए। [१]
    • साँप को एक रूम में बंद करने की कोशिश करें। मान लीजिए, अगर आप उसे लौंड्री रूम में देखते हैं, तो डोर को बंद कर दें और साँप को बाहर आने से रोकने के लिए डोर के नीचे एक टॉवल फैला लें।
    • अब जब तक एनिमल कंट्रोल साँप को न पकड़ ले, तब तक बच्चों और पैट्स को उस एरिया से दूर रखें।
  2. साँप को अकेला छोड़ दें और उसे खुद से बाहर निकलने का रास्ता ढूँढने दें: ज़्यादातर साँपों को अगर टाइम और मौका दिया जाए, तो वो खुद ही घर से बाहर निकलने का रास्ता निकाल लेते हैं। अगर आप अपने गैरेज में या फिर बाहर की तरफ मौजूद किसी रूम में साँप को देखते हैं, तो फिर अंदर की ओर जाने वाले डोर को बंद कर दें और बाहर की ओर वाले डोर को खोल दें, ताकि साँप बाहर निकल सके। [२]
    • साँप को काफी जल्दी निकल जाना चाहिए। ये साँप को डराने वाली और उसे आपके घर में ही किसी बहुत मुश्किल जगह में छिपने वाली जगह में भेजने वाली कई तरह की हैंड्स-ऑन अप्रोच से कहीं ज्यादा आसान और भरोसेमंद मेथड होती है।
  3. बिना जहर वाले साँप को एक बड़े ट्रेश केन में ब्रश करके डाल दें: अगर आप खुद ही साँप को हैंडल करने को लेकर कम्फ़र्टेबल फील कर रहे हैं, तो फिर इस कॉमन रिमूवल मेथड को ट्राइ करके देखें: पहले तो एक बड़े ट्रेश केन को इसके साइड को साँप वाले ही रूम की ओर करके रख दें। फिर साँप को ट्रेश केन में लेकर जाने के लिए एक पुश ब्रूम यूज करें। एक बार जब साँप ट्रेश केन में पहुँच जाए, केन को ऊपर की ओर उठा दें और ऊपर की लिड को ज़ोर से लगा लें। [३]
    • एक बार साँप ट्रेशकेन में पहुँच जाए, फिर साँप को कहीं लकड़ियों में या अपने घर से दूर किसी एरिया में ले जाएँ। केन को उसके साइड पर सेट कर दें, लिड को आराम से निकाल लें और साँप को बाहर निकलने का वक़्त दें।
    • अगर हो सके, तो अपने किसी फ्रेंड, फ़ैमिली मेम्बर या फिर पड़ोसी से मदद की मांग करें। कुछ और लोगों की मदद से ये प्रोसेस और भी आसान बन जाएगी और जल्दी भी हो जाएगी।
  4. अगर आपको अपने घर की छत, गैरेज, बेसमेंट में या फिर किसी और जगह पर साँप के होने का शक है, तो फिर इन एरिया की दीवार के साथ में एक ट्रेप बिछा दें। साँप इस ट्रेप के ऊपर से या इसमें से गुजरेंगे और फँस जाएंगे। फिर आप—या कोई एनिमल कंट्रोल—इस ट्रेप में फँसे हुए साँप को सावधानी से निकाल पाएगा और उसे बाहर कहीं बाहर छोड़ देगा। [४]
    • अगर आप बिना जहर वाले साँप को पकड़ लेते हैं, तो ट्रेप को एक बकेट में रख दें और उसे बाहर या फिर बाहर के ऐसे किसी एरिया में छोड़ आएँ, जहां आप उसे छोड़ना चाहते हों। साँप को ट्रेप से लूज होने में मदद के लिए, उसके ऊपर वेजिटेबल ऑइल डाल दें और उसे कहीं दूर जाने दें।
    • साँप के फँसे होने की जांच करने के लिए ट्रेप को रोजाना चेक किया करें। अगर आप बहुत ज्यादा वक़्त तक इंतज़ार करेंगे, तो भूख की वजह से साँप मर जाएगा।
  5. अगर आपको साँप के बिना जहर के होने का पूरा भरोसा है, तो उसे उठा लें और निकाल दें: एक्सट्रा प्रोटेक्शन के लिए मोटे यार्ड ग्लव्स पहन लें। साँप के सिर पर एक लकड़ी स्लाइड करें और दूसरे हाँथ से उसके शरीर के आधे हिस्से को पकड़ लें। आप चाहें तो साँप के सिर के पीछे ज़ोर से पकड़कर भी उसे उठा सकते हैं। [५]
    • साँप को पकड़ने से पहले, उसके बिना जहर वाले होने की पुष्टि कर लें। अगर आपको जरा भी शक है, तो उसे बिल्कुल मत टच करें।
    • याद रखें, आप साँप के जितना ज्यादा करीब होंगे, आपके हर्ट होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

घर के बाहर मौजूद साँप को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप बिना जहर वाले साँप का सामना कर रहे हैं, तो फिर साँप को खुद से ही आपकी प्रॉपर्टी को छोड़ने देना, सबसे आसान मेथड होगी। आउटडोर्स स्नेक्स कोई सीरियस प्रॉब्लम नहीं देते हैं और अपने वक़्त से ये खुद ही चले जाते हैं। हालांकि, अगर आपके घर में बच्चे या पैट्स हैं, तो फिर उन्हें साँप से दूर रखें। यहाँ तक कि बिना जहर के साँप भी बहुत दर्दभरी बाइट्स दे सकते हैं। [६]
    • अगर आप आपके घर के आसपास बार-बार साँप देखते हैं, तो फिर सिर्फ एक साँप को निकालने की बजाय, प्रिवेंटिव मेंटेनेंस (इनकी रोकथाम) करना आपकी चिंता का विषय होना चाहिए।
  2. अगर आप किसी बिना जहर के साँप को अपने घर के आसपास घूमता हुए देखते हैं और आप उसे किसी दूसरी जगह पर भेजना चाहते हैं, तो कभी-कभी आपको उसे सिर्फ उसका रास्ता दिखाने की जरूरत होती है। जब तक कि साँप आपके घर से दूर न चला जाए और आपके यार्ड से बाहर न निकल जाए, तब गार्डन होज का यूज करते हुए, उसे हल्के से स्प्रे करें। [७]
    • गार्टर स्नेक्स (Garter snakes) और ऐसे ही दूसरे साँप जो आपकी समझ में बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं हैं, वो इस रिमूवल मेथड के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे।
  3. पूल स्किमर (pool skimmer) के जरिए पानी से साँप को निकालें: अगर आप अपने पूल में साँप को देखते हैं, तो आप एक पूल स्किमर यूज करके या फिर किसी दूसरी मेश नेट के जरिए उसे बहुत सावधानी से उठा सकते हैं। [८] छोटे, बिना जहर वाले साँप को भी पूल स्किमर की मदद से पेशो या घाँस पर से उठाया जा सकता है। उनके रिब्स के टूटने के रिस्क से बचने के लिए कोशिश करें, कि आप उन्हें बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न पकड़ें।
    • साँप को अपने यार्ड के पीछे के हिस्से पर या फिर पास में मौजूद जंगली एरिया में ले जाएँ और वहाँ पर उसे छोड़ दें।
  4. आउटडोर स्नेक ट्रेप्स आमतौर पर प्लास्टिक बॉक्स होते हैं, जो साँपों को अपनी तरफ खींचने वाले एक तरह के सब्सटेन्स या महक से भरे हुए होते हैं। एक बार जैसे ही साँप ट्रेप में चला जाए, फिर बॉक्स का शेप उसे बाहर आने से रोक देता है। इन्हें अपनी प्रॉपर्टी के उन एरिया पर सेट करें, जहां पर आपने कई बार साँपों को देखा है। [९]
    • जब आप साँप को पकड़ लें, फिर उसे किसी जंगली इलाके में ले जाएँ और छोड़ दें।
    • आपके घर में घुसे साँप के ऊपर जहरीले स्नेक ट्रेप्स यूज करने से बचें। सानो भी ईकोसिस्टम का एक बहुत जरूरी हिस्सा होते हैं और उन्हें मारने के बजाय बहुत आराम से निकाल दिया जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इन्हें दोबारा आने से रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साँप को आमतौर पर लंबी घाँस और झाड़ियों में रहना अच्छा लगता है, इसलिए घास को रेगुलरली काटना और झाड़ियों को ट्रिम करना, आपके यार्ड को साँपों के लिए कम आकर्षक बना देगा। अपने लॉंन को साफ करें और पेड़ की गिरी हुई किसी भी ब्रांच, खाली जगहों को या ऐसी किसी भी जगह को हटा दें, जहां पर साँप के रहने की संभावना हो। [१०] अपने यार्ड को साँपों के घर बनने से बचे हुए होने की पुष्टि करने के लिए इन उपायों का इस्तेमाल करें:
    • लकड़ियों के ढेर और लकड़ियों को ग्राउंड से कम से कम 2 feet (0.6 m) दूर रखें, और कम्पोस्ट और मल्च पाइल्स को अपने घर से दूर रखें।
    • झाड़ियों को और ऐसी ही दूसरी लंबी वनस्पतियों को हटाने का विचार करें, जहां पर साँप के होने की संभावना ज्यादा हो।
  2. साँप चूहे, क्रिकेट्स और दूसरे इन्सेक्ट्स को खाते हैं। अगर आप इनकी संख्या को कम करने के लिए कदम उठा लेते हैं, तो साँप अपने खाने की तलाश में किसी और जगह चले जाएंगे। अपने बैकयार्ड में मौजूद किसी भी तरह के होल्स को ब्लॉक करने के लिए मिट्टी और पत्थरों का यूज करें। [११] अपने यार्ड को पेड़ से गिरे हुए बर्डसीड्स, बेरीज, नट्स बगैरह से और कचरे बगैरह के ढेर से फ्री रखें। ये चूहों और इन्सेक्ट्स के फूड सोर्स होते हैं।
    • अपनी प्रॉपर्टी में ट्रेप्स सेट करके और दूसरी रिमूवल मेथड्स का यूज करके चूहों और इन्सेक्ट्स को दूर रखें। चूहों और क्रिकेट्स से छुटकारा पाने के और भी तरीके तलाश कर लें।
  3. अपने घर में क्रेक्स और होल्स बगैरह की जांच करके, साँपों को अपने घर में आने से रोक लें। मिले क्रेक्स को कौल्क या एक्स्पांडिंग फ़ोम से सील कर दें। अपने घर के विंडोज और डोर्स के भी सील होने की पुष्टि कर लें। अपनी चिमनी, वेंट्स और ऐसी ही दूसरी जगहें, जहां से साँप अंदर आ सकते हैं, पर स्क्रीन्स बिठा दें। [१२]
    • साँपों को आने से रोकने के लिए, स्क्रीन्स की ग्रिड में ¼ इंच (0.6 cm) से बड़ी ओपनिंग नहीं होना चाहिए।
  4. अपने घर और यार्ड के आसपास स्नेक रिपेलेंट अप्लाई कर लें: स्नेक रिपेलेंट आमतौर पर एक लिक्विड के रूप में बेचे जाते हैं, जिसे आप अपने घर की बाहरी दीवार पर स्प्रे कर सकते हैं या फिर एक पाउडर, जिसे आप अपने पूरे यार्ड में फैला सकते हैं। ये रिपेलेंट्स एनवायरनमेंट फ्रेंडली होते हैं और ये आपके पैट्स को या आपके लॉंन को कोई नुकसान नहीं पहुँचाते हैं। [१३]
    • कई तरह के कमर्शियल स्नेक रिपेलेंट्स आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर्स में या गार्डन सेंटर में मिल जाएंगे। आप चाहें तो काफी सारे बड़े रिटेलर्स से ऑनलाइन भी स्नेक रिपेलेंट्स खरीद सकते हैं।
  5. एक क्विक, DIY सोल्यूशन के लिए अपना खुद का रिपेलेंट तैयार करें: एक बराबर मात्रा में रॉक साल्ट और क्रश किए हुए गार्लिक को मिला लें और उसे अपने घर के एंट्रेन्स पर, गार्डन में और हर उस जगह पर फैला दें, जहां से आप साँपों को हटाना चाहते हैं। अगर आपके घर में इनकी तादाद बहुत ज्यादा है, तो फिर एक समान मात्रा में सल्फर और मोथ क्रिस्टल मिलाकर एक स्ट्रॉंग होममेड सोल्यूशन बना लें। [१४]

सलाह

  • लोगों के द्वारा उनके घर और यार्ड्स में देखे जाने वाले ज़्यादातर साँप जहरीले नहीं होते हैं। वो बहुत ही कभी ही बाइट करते हैं और अगर वो कर भी लेते हैं, तो इनकी बाइट से आपके शरीर में पॉइजन इंजेक्ट नहीं होता।
  • आपके एरिया में पाए जाने वाले सबसे कॉमन साँपों के बारे में रिसर्च कर लें। आपके द्वारा उनकी पहचान किए जाने और उनके जहरीले होने या न होने की पहचान कर पाने की पुष्टि कर लें।
  • अगर आप अपने यार्ड में बिना जहर के साँप को देखते हैं, तो उसे रहने दें। ज़्यादातर साँप हानिकारक नहीं होते हैं और ये आपके यार्ड में मौजूद क्रिकेट्स और रोडेंट्स जैसे पेस्ट की पॉप्यूलेशन को कंट्रोल करके, आपके यार्ड के एनवायरनमेंट को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
  • ज़्यादातर गार्डनर्स फलों और सब्जियों को दूसरे कीड़ों से बचाने के लिए और अपने यार्ड की देखभाल करने के लिए, अपने यार्ड में एक या दो साँप को देखकर खुश हो जाते हैं।

चेतावनी

  • जब तक आपको साँप के खतरनाक न होने की पुष्टि न हो जाए, तब तक उसे अपने हाँथ से मत हैंडल करें।
  • ग्लू ट्रेप में किसी भी एनिमल को मत छोड़ें। एनिमल के किसी भी खतरे में नहीं होने की पुष्टि करने के लिए, उसे बार-बार चेक करते रहें। एनिमल शायद अपने फेस को ग्लू में फँसा सकते हैं और सफ़ोकेट हो सकते हैं या फिर बाहर निकलने की कोशिश के चलते अपनी स्किन को खींच लेते हैं।
  • बिना जहर वाले स्नेक बाइट्स से, जहरीले साँप के काटने की अपेक्षा ज्यादा खून निकलता है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके सलाइवा में एक ऐसा सब्सटेन्स पाया जाता है, जो ब्लड क्लोट बनने से रोक लेता है और अक्सर ये कई बार काटा करते हैं।
  • अगर आपको जहरीले साँप ने काटा है, तो किसी के उस साँप की प्रजाति के बारे में जानकारी होने की पुष्टि कर लें। अगर आप उसे नहीं पहचान पा रहे हैं, तो फिर तीन आइडेंटिफ़ाइंग मार्कर्स को देखें, जैसे उसका साइज़ (लंबाई और चौड़ाई), कलर और उसके सिर का शेप। ये आपको ट्रीटमेंट में काफी मदद करेगा, क्योंकि इसके चलते डॉक्टर भी आपको बाइट के लिए एक सही एंटी-वेनम प्रोवाइड कर सकेंगे।
  • ध्यान रखें: कुछ देशों में एनिमल कंट्रोल्स सिर्फ डोमेस्टिक एनिमल्स को ही हैंडल किया करते हैं और साँप के लिए आपकी मदद नहीं कर सकेंगे। ऐसे मामले में साँप को हटाने के लिए आपको एक वाइल्डलाइफ ट्रेपर की या फिर पेस्ट कंट्रोल की मदद लेना होगी। [१५]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०,२९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?