आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत सारे लोगों ने यह झेला है कि कोई भी ऊनी गारमेंट्स (garments) या ऊनी कपड़े को धोने पर वे एकदम छोटे हो जाते हैं | आपके ऊनी कपड़े भी इस तरह तेजी से सिकुड़ते हैं, तो यहाँ पर कुछ तरीके हैं, जिनसे ऊनी कपड़ों को स्ट्रेच (stretch) कर के उनके सही साइज में बदल सकते हैं | ऊनी कपड़ों को कंडीशनर और बेबी शैम्पू के साथ गरम पानी में डुबाएँ, फिर उन्हें बाहर निकालकर हाथों से हल्के-से स्ट्रेच करने से वे अपने सही साइज में वापिस आ जाते हैं | इसमें 20 मिनिट से भी कम समय लगता है, और आपके सिकुड़े हुये ऊनी कपड़े फिर से अपने नॉर्मल साइज में आकर एकदम नए जैसे दिखने लगते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

कंडीशनर से कपड़े धोएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक साफ बर्तन या बाल्टी लें और उसमें पर्याप्त मात्रा में गुनगुना पानी भरें, और उसमें आपके सिकुड़े हुये स्वेटर या ऊनी कपड़े अच्छे से डुबा दें | यदि आपके पास ऊनी कपड़ों को डुबाने के लिए बड़ा बर्तन नहीं है, तो उसकी जगह आप साफ सिंक (sink) का उपयोग कर सकते हैं | [१]
  2. कपड़े धोने वाले पानी में ¼ से ⅓ कप (59.14 से 78.85 मिली) हेयर कंडीशनर या बेबी शैम्पू मिलाएँ | कंडीशनर या बेबी शैम्पू को हाथों से अच्छी तरह पानी में घोलें |. [२]
    • कंडीशनर या बेबी शैम्पू दोनों ही कपड़े के ऊन को लूज कर देते हैं, जिससे ऊन फैल जाता है |
  3. सिकुड़े हुये ऊनी कपड़े को मिक्स में डूबा रहने दें: आपने कंडीशनर या बेबी शैम्पू पानी में डालकर जो मिक्स तैयार किया है, उसमें सिकुड़े हुये ऊनी कपड़े डालें, और 10-30 मिनिट तक उन्हें डूबे रहने दें | ध्यान से देख लें कि ऊनी कपड़े पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं | [३]
  4. बेसिन या सिंक में से ऊनी कपड़े बाहर निकाल लें, और उन्हें हल्के से निचोड़कर अतिरिक्त पानी को बाहर निकाल दें, और मिक्स को फेक दें | [४]
    • ऊनी कपड़ों को पानी से नहीं धोएँ, क्योंकि उनमें बचा हुआ कंडीशनर या बेबी शैम्पू, कपड़ों को स्ट्रेच करने में मदद करेगा |
  5. एक टेबल या काउंटर के ऊपर साफ टॉवल बिछाएँ और उसके ऊपर गीले ऊनी कपड़े को फैला दें | अब टॉवल को एक साइड से दूसरी साइड तक ऐसे रोल करें कि ऊनी कपड़ा उसके अंदर रोल हो जाए | इसके बाद टॉवल को खोल दें और कपड़े को निकाल लें | [५]
    • टॉवल में ऊनी कपड़े को रोल करने से उसका अतिरिक्त पानी टॉवल सोख लेता है |
  6. एक और ड्राइ टॉवल फैलाएँ, और इसके ऊपर सिकुड़े हुये ऊनी कपड़े को रखें | अब अपने हाथों से कपड़े के एक-एक सेक्शन को हल्के से स्ट्रेच करें | आप देखेंगे कि ऊनी कपड़ा अच्छा फैल गया है, जैसा पहले था | [६]
  7. ऊनी कपड़े को ऊपर से नीचे और दोनों साइड स्ट्रेच करें: ऊनी कपड़े के थोड़ा-सा स्ट्रेच करने के बाद उसके ऊपर और नीचे वाले भाग को खींचें | इस प्रक्रिया को दोहराते रहें, अब ऊनी कपड़े के दोनों साइड्स को खींचें | इसी प्रकार ऊनों कपड़े को खींच कर पूरा स्ट्रेच कर लें जब तक कि वह अपने वास्तविक आकार में नहीं आ जाता |
  8. जब ऊनी कपड़े स्ट्रेच करने के बाद अपने वास्तविक साइज में आ जाते हैं, तो इन्हें आरके ड्राइ टॉवल में सूखने के लिए रख दें | आप कंडीशनर और शैम्पू से ऊनी कपड़ों को धोने से निश्चिंत रहें, इससे कपड़ों के रंग में कोई नुकसान नहीं होगा | [७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

विनेगर और पानी का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. व्हाइट विनेगर के 1 भाग में 2 भाग पानी को एक साफ बाल्टी या सिंक में मिलाएँ | सुनिश्चित करें कि सिकुड़े हुये ऊनी कपड़े को पूरी तरह से डुबाने के लिए आपका लिक्विड पर्याप्त है | [८]
  2. लिक्विड (liquid) में ऊनी कपड़े को 25 मिनिट के लिए डुबा दें: सिकुड़े हुये ऊनी कपड़े को विनेगर और पानी के मिक्स में डुबा दें और लिक्विड के आवेग को बढ़ाने के लिए उसे अच्छे से गोल घुमा दें | इसके बाद कपड़े को 25 मिनिट के लिए ऐसे ही डूबा रहने दें | [९]
  3. 25 मिनिट के बाद ऊनी गारमेंट को मिक्स से बाहर निकालकर हल्के हाथों से निचोड़ें, जिससे अतिरिक्त पानी निकल जाए | अब इसको एक साफ सूखे हुये टॉवल में रखकर दबाएँ, जिससे उसमें बचा हुआ पानी निकल जाए | [१०]
  4. सिकुड़े हुये ऊनी कपड़े को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर अपने हाथों से तब तक स्ट्रेच करें जब तक पूरा गारमेंट स्ट्रेच न हो जाए | गारमेंट को ऊपर से नीचे और दोनों साइड्स में पूरा स्ट्रेच करें जब तक यह वापिस अपने वास्तविक साइज में न आ जाए | [११]
  5. जब आपका ऊनी गारमेंट अपने वास्तविक साइज में आ जाए, तब इसे कपड़े सुखाने वाले स्टैंड में लटकाकर हवा में सुखाएँ | सूखने के बाद आपका ऊनी गारमेंट या कपड़ा बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा | [१२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ऊनी कपड़े को स्ट्रेच करें और पिन लगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऊनी कपड़े को नल के नीचे भिगाएँ या उस के ऊपर गुनगुना पानी डालकर उसे गीला करें, लेकिन पानी इतना नहीं डालें कि वह डूब जाए | ऊनी कपड़ा गीला होने पर उसके धागे लूज हो जाते हैं, जिससे यह आसानी से स्ट्रेच हो जाता है | [१३]
    • इस मेथड (method) को तभी करें जब पहले वाली दोनों मेथड से कम न बने, क्योंकि इसमें आपके ऊनी कपड़े के खराब होने की संभावना होती है |
  2. टेबल या काउंटर पर दो सूखे टॉवल आजू-बाजू बिछाएँ | अब दोनों टॉवल के किनारों को टेबल या काउंटर के साथ पिन से सेट कर दें या कोई भारी चीज से दबा दें, जिससे ये इधर-उधर हिले नहीं और अच्छी तरह फिट रहे | [१४]
  3. ऊनों कपड़े को छोटे सेक्शन लेकर हाथों से स्ट्रेच करें, इसके बाद ऊपर से नीचे और उसके दोनों साइड्स को स्ट्रेच करें | [१५]
  4. ऊनी कपड़े के निचले भाग को टॉवल पर रख कर सुई से जोड़ दें | अब गारमेंट के ऊपरी भाग को खींचें और इसे स्ट्रेच करने के लिए टॉवल के साथ सुई से पिनअप कर दें | इसी तरह ऊनी कपड़े को सभी तरफ से सुई से पिनअप करें | [१६]
    • पिन लगाने से आपके ऊनी कपड़े में छेद हो सकते हैं, इसलिए इस प्रक्रिया को करने में सावधानी बरतें |
  5. ऊनी कपड़े को सूखने के लिए छोड़ दें, इसके बाद पिन निकालें: ऊनी गारमेंट को ऐसे ही पिन लगा हुआ सूखने के लिए छोड़ दें | जब यह पूरी तरह सूख जाए, तो सावधानी से सभी सुई निकाल दें | आपका गारमेंट फिर से पहले जैसा फैलकर अपने शेप में आ जाएगा | [१७]

सलाह

  • बेबी शैम्पू और कंडीशनर ऊनी कपड़े की स्ट्रेचिंग के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला और अच्छा तरीका है, इसलिए इसको आजमाना बेहतर होता है |
  • आप देखते हैं कि यदि आपके कपड़े में ज्यादा खिंचाव नहीं आया है, तो आप इस प्रक्रिया को पुनः आजमा सकते हैं, इसे कुछ बार करने से आपके ऊनी कपड़े में बदलाव दिखने लगेगा |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बेबी शैम्पू या कंडीशनर
  • विनेगर
  • साफ टॉवल
  • सिलाई वाली सुइएँ

संबंधित लेखों

कपड़ों के फीके पड़े रंग को वापस पाएँ (Restore Faded Clothes)
काले जीन्स के फीके पड़े रंग को वापस नया जैसा करें
कपड़े तह करें
अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल तरीके से पहनें (Style a Short Dress, Fashion Tips)
कपड़े की इलास्टिक के खिंचाव को कम करें
अपने चाँदी के जेवर साफ़ करें
किसी जीन्स को अपनी कमर पर फिट करें
जीन्स के लिए माप लें (Measure for Jeans)
एक शर्ट को तह करें
नकली लीवाइज़ (Levis) की पहचान करें
असली कश्मीरी पशमीना शॉल पहचानें (Pure Kashmiri Pashmina Shawls ko Pahchane in Hindi)
बिना इस्तरी (आयरन) के कपड़ों की सिलवटें निकालें
अपने जीन्स के क्रॉच होल को ठीक करें (Fix the Crotch Hole in Your Jeans)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?