आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सेटिंग पाउडर (Setting powder) का इस्तेमाल, फाउंडेशन को सेट करने में मदद करने के लिए और ऑयल की चमक को कंट्रोल करने के साथ, धब्बों और महीन रेखाओं को छिपाने के लिए भी किया जाता है। यदि सेटिंग पाउडर की मदद से आपको इन सभी प्रभाव को पाना नहीं आता है, तो इस गाइड में ऐसी कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने इस प्रॉडक्ट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पाउडर के एक प्रकार को चुनना (Choosing a Type of Powder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हल्के और पूरे कवरेज (coverage) लिए एक लूज पाउडर (loose powder) को चुनें: सेटिंग पाउडर या तो लूज या कॉम्पैक्ट (compact) हो सकते हैं, लेकिन लूज पाउडर में महीन कण होते हैं। ये महीन कण आपकी त्वचा पर हल्के महसूस होते हैं। यदि आप कंसीलर की दूसरी परत को लगाने के बजाय, अपने पाउडर की एक हल्की, एक जैसी परत को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो इस प्रकार के पाउडर को खरीदें । [१]
  2. प्रैस किया हुआ (Pressed) कॉम्पैक्ट पाउडर लूज पाउडर की तुलना में डेन्स या घना होता है, जो पूरे दिन के दौरान, क्विक टच-अप (quik touch up) के लिए बढ़िया होता है। यदि आप बहुत अधिक मात्रा में इसे लगाते हैं, तो यह जमा हुआ (cakey) लग सकता है। इसमें सिलिकॉन (silicones) और वैक्स (waxes) भी होते हैं जो आपको इरीटेट (irritate) कर सकते हैं, इसलिए यदि आपकी स्किन सेंसिटिव (sensitive) है, तो इसे इस्तेमाल न ही करना ठीक होगा। [२]
    • नॉर्मल (normal) या ड्राय (dry) स्किन वाले लोगों के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर, लिक्विड फाउंडेशन (liquid foundation) का एक बढ़िया विकल्प है।
  3. तेल की चमक को कम करने के लिए एक ट्रांस्लूसेंट सेटिंग पाउडर (Translucent Setting Powder) को चुनें: ट्रांस्लूसेंट पाउडर उस चमक को कम करने के लिए बहुत अच्छा है, जो त्वचा पर तेल के इकट्ठे होने के कारण होती है। यदि आप अपने कलर को एडजस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो यह तरीका आपके लिए सही हो सकता है, बल्कि इससे तेल को रोकने और कम करने से आपकी त्वचा की बनावट में सुधार हो सकता है। [३]
    • आपको इस प्रकार का पाउडर लूज या कॉम्पैक्ट रूप में मिल सकता है और इसे फाउंडेशन के ऊपर या अपनी त्वचा पर सीधे भी लगा सकते हैं।
  4. यदि आप अपनी त्वचा को टोन भी करना चाहते हैं, तो टिंटेड (tinted) सेटिंग पाउडर को चुनें: ट्रांस्लूसेंट पाउडर की तरह, टिंटेड पाउडर को भी लूज या कॉम्पैक्ट रूप में खरीदा जा सकता है और इसे भी अपनी बिना मेकअप की त्वचा पर या फाउंडेशन के ऊपर लगाया जा सकता है। हालांकि, टिंटेड पाउडर सिर्फ आपकी स्किन के तेल को कम करने के लिए काम करने के बजाय, आपकी त्वचा की टोन को चमकाने में और सही करने में भी मदद करता है। [४]
    • टिंटेड पाउडर खरीदते समय सही रंग को चुनना सुनिश्चित करें। यदि आपकी स्किन टोन ड्राय या नॉर्मल है, तो अपनी त्वचा की टोन से मिलते हुए टिंटेड पाउडर को खरीदें। यदि आपकी त्वचा तैलीय (ऑयली) है, तो 1/2 से 1 तक हल्के शेड को लें, क्योंकि पाउडर के तेल के संपर्क में आने पर ऑक्सीकरण होता है और इससे यह काला हो जाएगा।
  5. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ऐसे सेटिंग पाउडर को चुनें जिसमें टेल्कम भी हो: अलग-अलग प्रकार की त्वचा पर अच्छी तरह से काम करने के लिए, अलग-अलग प्रकार के सेटिंग पाउडर होते हैं। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो एक ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें जिसके इंग्रेडिएंट लेबल (ingredient label) पर टेल्कम भी शामिल हो। टेल्कम में तेल को सोखने वाले गुण होते हैं, इसलिए जिस पाउडर में टेल्कम होता है, वह अक्सर ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा और फायदेमंद विकल्प होता है। [५]
    एक्सपर्ट टिप

    Alicia D'Angelo

    मेकअप आर्टिस्ट और हेअर स्टाइलिस्ट
    एलिसिया डी'एंजेलो न्यूयॉर्क बेस्ड एक मेकअप आर्टिस्ट है। फिलहाल वह Dior Makeup, YSL Beauty और Pat McGrath Labs के अलावा Once Upon A Bride और Miss Harlequinn जैसे ब्राइडल कंपनी के लिए काम कर रही है। Today.com, New York Live, Forbes.com, VH1, MTV, Vevo, Entertainment Weekly, Refinery 29, and NYXCosmetics.com में उनके काम के बारे में उल्लेख किया गया है। उन्होंने विजुअल कम्युनिकेशंस की डिग्री FIDM- लॉस एंजिल्स से हासिल की है।
    Alicia D'Angelo
    मेकअप आर्टिस्ट और हेअर स्टाइलिस्ट

    एक्सपर्ट ट्रिक: ऑयल-कंट्रोलिंग (oil-controlling) या मैटीफाइंग (mattifying) पाउडर को अपनी आंखों के नीचे इस्तेमाल करने से बचें। ये पाउडर नमी को सोखते हैं, जिसके कारण आंख के आस-पास की नाजुक जगह अधिक झुर्रीदार और सूखी दिखाई देगी।

  6. अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो एक ऐसा पाउडर लें जिसमें हाइलूरोनिक एसिड (hyaluronic acid) शामिल हो: यह देखने के लिए कि क्या उनमें हायलूरोनिक एसिड है, अलग-अलग पाउडर के लेबल को चैक करें। अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो इसके लिए यह एक सही विकल्प है, क्योंकि हायलूरोनिक एसिड आपकी स्किन को हाइड्रेट और नम बनाएगा। [६]
  7. अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो सिलिका पाउडर के विकल्प को चुनें: यदि आपकी स्किन ज्यादा ऑयली या ड्राय नहीं है, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। चिकने रिजल्ट को सुनिश्चित करने के लिए, एक सिलिका पाउडर को अपने सेटिंग पाउडर के रूप में इस्तेमाल करें। ड्राय स्किन के लिए आमतौर पर सिलिका पाउडर भी अच्छी तरह से काम करता है, लेकिन ऑयली स्किन के प्रकारों के लिए इसकी सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि इससे यह बिल्ड-अप हो सकता है। [७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने पाउडर को लगाना (Applying Your Powder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    सबसे पहले आपका फाउंडेशन लगाएँ: यदि आप प्राइमर और कंसीलर को लगाना चाहती हैं या यदि आप अपने चेहरे को प्लेन करना चाहती हैं, तो उन्हें भी लगाना सुनिश्चित करें। सब कुछ अच्छी तरह से मिलाना सुनिश्चित करें। अभी आप अपने ब्लश, हाइलाइटर, ब्रॉन्ज़र और आई मेकअप को लगाने का इंतज़ार करें। [८]
    • कोई भी मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे को धोना और उस पर एक मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
    • तुरंत अगले कदम पर पहुँच जाएँ; जब आपका फाउंडेशन अभी भी नम ही हो, आपको तभी पाउडर भी लगा लेना चाहिए। [९]
  2. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    एक मेकअप स्पंज, एक पाउडर पफ या एक पाउडर ब्रश से अपने पाउडर को लगाएँ: आप अपने सेटिंग पाउडर को किस तरह से पूरा करना चाहते हैं, उसके आधार पर एक एप्लिकेटर (applicator) या पाउडर लगाने वाले टूल को चुनें। यदि आप पूरी तरह से कवर करने के लिए बहुत सारे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मेकअप स्पंज (makeup sponge) का विकल्प चुनें। यदि आपकी स्किन ऑयली है और आप वेलवेटी मैट (valvety matte) फिनिश चाहते हैं, तो आप पाउडर पफ (powder puff) को चुनें। आखिरी में, पाउडर ब्रश से इसे लगाकर एक नरम, चमकदार रंग प्राप्त करें। [१०]
  3. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    आपकी त्वचा को वैलवेटि निखार देने के लिए पाउडर की पर्याप्त मात्रा को लगाया जाना चाहिए, लेकिन इतना भी नहीं कि यह ज्यादा दिखाई दे। इसे पूरा करने के लिए, यह सुनिश्चित करें कि आपने ऐप्लिकेटर को पाउडर में डुबोकर और फिर अधिक पाउडर को हिलाकर निकाल दिया है, ताकि उस पर एक जैसा पाउडर लगा हो। [११]
    • ओस की तरह (dewy) या नम फिनिश देने के लिए पाउडर को हल्का लगाएँ।
    • यदि आपकी स्किन ऑयली है या यदि आप एक मैट फ़िनिश चाहते हैं, तो पाउडर को थोड़ी ज्यादा मात्रा में लगाएँ।
  4. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    एक नेचुरल, एक जैसा लुक पाने के लिए, अपने चेहरे के बाहरी किनारों से दूर रहें और अपने पाउडर के अधिकतर भाग को अपने टी-ज़ोन में, अपने माथे के निचले हिस्से में और अपनी नाक के उठाव के नीचे तरफ लगाएं। यह वह जगह है, जहाँ तेल सबसे अधिक जमा होता है। अपने चेहरे पर पाउडर का एक बहुत हल्का सा छिड़काव (dusting) करें और फिर जरूरत के अनुसार अपने टी-ज़ोन में थोड़ा और पाउडर लगाएँ। [१२]
    • अपने हेयरलाइन के आसपास का ध्यान रखें, क्योंकि पाउडर के आपके बालों में लग जाने पर उसे बाहर निकलने में मुश्किल हो सकता है।
  5. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    अपने फाउंडेशन को बनाए रखने के लिए एक प्रेस और रोल मोशन का इस्तेमाल करें: यदि आप मेकअप स्पंज या पाउडर पफ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने पाउडर को वाइपिंग मोशन (wiping motion) में न लगाएँ। इसके बजाय अपनी फाउंडेशन और कंसीलर को हटने से बचाने के लिए, धीरे से अपने चेहरे पर पाउडर को दबाएं और रोल करें। [१३]
    • ब्रश की सहायता से पाउडर हल्के से ही लगता है, इसलिए अगर आप अपने पाउडर को ब्रश से लगा रही हैं, तो आपको इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
  6. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    एक फ़्लफ़ी (fluffy) मेकअप ब्रश से मिलाने और बफ (buff) करने से पहले 1-2 मिनट का इंतजार करें: अपना पाउडर लगाने के बाद, इसे 1-2 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर रहने दें। इसे "बेकिंग" कहा जाता है और यह पाउडर को बेहतर तरीके से सेट करने में मदद कर सकता है। समय पूरा होने के बाद, एक बड़े, फ़्लफ़ी मेकअप ब्रश से सर्कुलर मोशन में अपने पूरे चेहरे पर जाएं ताकि सब कुछ अच्छी तरह से मिल जाए। [१४]
  7. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    एक बार जब आप अपने कवरेज (coverage) को पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने बचे हुए मेकअप को लगा सकते हैं। इसमें आपका ब्लश, ब्रोंजर , हाइलाइटर और कोई भी आंखों का मेकअप, जो आप करना चाहते हैं शामिल हैं। [१५]
    • आप इसे मिलाने के लिए या कलर को हल्का करने के लिए, अपने ब्लश के ऊपर थोड़ा सा पाउडर लगाकर कोशिश कर सकते हैं।
  8. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    पूरे दिन के दौरान इसे लगाने के लिए, काबुकी ब्रश (kabuki brush) का इस्तेमाल करें: टच-अप करने के लिए, प्रैस किए गए पाउडर में अपने काबुकी ब्रश को डुबाएं। बहुत अधिक पाउडर को लगाए बिना, इसे कुछ हिस्से को कवर करना चाहिए। इसके अलावा, इससे पाउडर को लगाना आसान होना चाहिए। [१६]
    • टच-अप करने के लिए पाउडर पफ का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि वे बहुत अधिक प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करते हैं और उसे अच्छी तरह से मिक्स नहीं करते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सेटिंग पाउडर को वैकल्पिक तरीके से इस्तेमाल करना (Using Setting Powder in Alternative Ways)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    अपना आईलाइनर ट्रांस्लुसेंट सेटिंग पाउडर से सेट करें: जबकि लिक्विड आईलाइनर पूरे दिन चल सकता है, क्रीम-बेस्ड पेंसिल आईलाइनर (cream-based pencil eyeliner) दिन के खत्म होने के साथ बहने लगता है। आप अपने आईलाइनर पर ट्रांस्लुसेंट सेटिंग पाउडर को एक पतले ब्रश से डस्ट (dust) करके, उसे अपनी जगह पर रखने में मदद कर सकते हैं। [१७]
    • यदि आप अपनी निचली पलक को लाइन करना पसंद करते हैं, तो पहले ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं, फिर आईलाइनर, इसके बाद और पाउडर को लगाएँ।
  2. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    अपनी मैट लिपिस्टिक को सेटिंग पाउडर की मदद से, लंबे समय तक चलने वाली बनाएँ: अपने लिप लाइनर और मैट लिपस्टिक को हमेशा की तरह लगाएँ। अधिक प्रॉडक्ट को हटाने और मोटा होने से से रोकने के लिए, इसे एक टिशू की मदद से सोखें। इसे सेट करने के लिए अपनी लिपस्टिक पर ट्रांस्लुसेंट सेटिंग पाउडर की एक पतली परत को डस्ट करने के लिए नरम, फ़्लफ़ी पाउडर ब्रश का इस्तेमाल करें। [१८]
    • ग्लॉसी या शिमरी (shimmery) लिपस्टिक पर पाउडर न लगाना ही सबसे अच्छा है, क्योंकि पाउडर लिपस्टिक को मोटा या भद्दा बना देगा।
  3. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    काजल और प्रैस किए गए ट्रांस्लुसेंट पाउडर से पतली पलकों को घना बनाएँ: पहले काजल की एक परत को लगाएँ, फिर एक आईशैडो ब्रश और ट्रांस्लुसेंट सेटिंग पाउडर से अपनी पलक को डस्ट करें। काजल की एक और परत को लगाएँ। [१९]
  4. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    किसी भी अधिक आइशैडो को सोखने के लिए अपनी आँखों के नीचे सेटिंग पाउडर से डस्ट करें: आईशैडो, आईलाइनर, या काजल लगाने से पहले, अपनी आंख के नीचे और अपने गाल की हड्डी (चीकबोन) के ऊपर के हिस्से पर पाउडर की मोटी परत को लगाएं। अपने आई मेकअप को खत्म करने के बाद, सेटिंग पाउडर को दूर करने के लिए एक साफ ब्रश का इस्तेमाल करें। लगाने के दौरान गिर गया शैडो सेटिंग पाउडर पर चिपका रहेगा, इसलिए उसे भी पाउडर के साथ में ब्रश करके हटा दें। [२०]
    • आमतौर पर इसके लिए एक ट्रांस्लूसेंट सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है, लेकिन आप टिंटेड सेटिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [२१]
  5. Watermark wikiHow to सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder)
    कंसीलर और ट्रांसलूसेंट पाउडर से अपनी पलकों पर ऑयल को कम करें: यदि आपकी पलकें ऑयली हैं, तो उन पर कुछ कंसीलर लगाएं। फिर, ट्रांस्लूसेंट सेटिंग पाउडर से उन्हें डस्ट करने के लिए एक आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें। इसे किसी भी एक्स्ट्रा तेल को सोखना चाहिए और आपकी आंखों को चमकाना चाहिए। [२२]
  6. ड्राय शैम्पू की जगह, सेटिंग पाउडर को इस्तेमाल करें: सेटिंग पाउडर न केवल आपकी त्वचा के एक्स्ट्रा तेल को, बल्कि आपके बालों के तेल को भी अच्छी तरह से सोखता है। यह बिल्कुल वही काम करता है, जो कि ड्राय शैम्पू करता है। यदि आपको, आपके बाल थोड़े चिपचिपे लग रहे हैं और आपके पास ड्राय शैम्पू नहीं है, तो जड़ों पर थोड़े से ट्रांस्लूसेंट सेटिंग पाउडर को छिड़कें। [२३]
    • अगर आपके बाल हल्के रंग के हैं, तो रेगुलर पाउडर का इस्तेमाल करें। यदि आपके बाल गहरे रंग के हैं, तो इन्हें चमकाने में मदद करने के लिए ब्रोंज टिंटेड पाउडर (bronze-tinted powder) का इस्तेमाल करें।
    • पूरी जड़ों में पाउडर को लगाने में मदद करने के लिए, उँगलियों की मदद से अपने बालों में कंघी करें।
  7. ट्रांस्लूसेंट पाउडर की मदद से, अपने हाथों और पैरों पर पसीने को कम करें: अपनी हथेलियों या अपने पैरों के नीचे के हिस्से के अधिक पसीने को सोखने में मदद करने के लिए, इन हिस्सों पर सेटिंग पाउडर को लगाएँ। [२४] अपने पैरों को घिसने से रोकने के लिए अपनी हील्स को पहनने से पहले एक पाउडर ब्रश या पाउडर पफ से सेटिंग पाउडर को अपने पैरों पर लगाएँ। [२५]

सलाह

  • अपनी आंखों के नीचे और अपनी नाक के चारों तरफ पाउडर को लगाने के लिए छोटे आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें। आप ब्लीच और पिंपल्स पर कंसीलर लगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। [२६]
  • फिनिशिंग पाउडर (finishing powder) और सेटिंग पाउडर में कन्फ़्यूज न हों। फिनिशिंग पाउडर वैकल्पिक है और इसे लाइनों को और पोर्स (pores) को भरने के लिए, सेटिंग पाउडर को लगाने के "बाद" लगाया जाता है। [२७]
  • अधिक ट्रांस्लूसेंट पाउडर जो अच्छी तरह से मिला नहीं है, फ्लैश या लाइट में दिखाई देगा। आप फ्लैश को चालू करके, सेल्फी लेकर देख सकती हैं। ज्यादा पाउडर वाली कोई भी जगह, आपके चेहरे पर हल्के धब्बे के जैसा दिखाई देगा। [२८]
  • अपने पाउडर को ठंडी, सूखी जगह पर रखें। इसे नम बाथरूम में न रखें, क्योंकि नमी पाउडर के कणों को इकट्ठा कर सकती है। [२९]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सेटिंग पाउडर
  • मॉइस्चराइज़र
  • फाउंडेशन
  • मेकअप एप्लीकेटर (मेकअप स्पंज, मेकअप ब्रश और/या पाउडर पफ)
  • ब्लश
  • ब्रोंजर
  • हाइलाइटर
  • आईलाइनर
  • लिपिस्टिक
  • टिशू
  • काजल
  • आइशैडो
  • कंसीलर
  1. http://www.seventeen.com/beauty/makeup-skincare/a39449/ways-youre-applying-face-powder-wrong/
  2. http://www.byrdie.com/laura-mercier-translucent-loose-setting-powder/slide3/
  3. http://www.seventeen.com/beauty/makeup-skincare/a39449/ways-youre-applying-face-powder-wrong/
  4. http://www.byrdie.com/laura-mercier-translucent-loose-setting-powder/slide3
  5. https://www.youtube.com/watch?v=RufyZms_2Xk&feature=youtu.be&t=31s
  6. https://www.xojane.com/beauty/makeup/the-difference-between-finishing-powder-and-setting-powder
  7. http://stylecaster.com/beauty/best-finishing-powder
  8. https://www.beautylish.com/a/vxqmv/six-ways-to-use-translucent-powder
  9. https://intothegloss.com/2013/11/keep-lipstick-on/
  10. https://www.beautylish.com/a/vxqmv/six-ways-to-use-translucent-powder
  11. https://theklog.co/how-to-apply-setting-powder/
  12. https://www.beautylish.com/a/vxqmv/six-ways-to-use-translucent-powder
  13. https://www.beautylish.com/a/vxqmv/six-ways-to-use-translucent-powder
  14. https://theklog.co/how-to-apply-setting-powder/
  15. https://www.beautylish.com/a/vxqmv/six-ways-to-use-translucent-powder
  16. https://theklog.co/how-to-apply-setting-powder/
  17. https://theklog.co/how-to-apply-setting-powder/
  18. https://www.xojane.com/beauty/makeup/the-difference-between-finishing-powder-and-setting-powder
  19. http://www.seventeen.com/beauty/makeup-skincare/a39449/ways-youre-applying-face-powder-wrong/
  20. http://www.seventeen.com/beauty/makeup-skincare/a39449/ways-youre-applying-face-powder-wrong/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?